*एसआईआर भविष्य सुरक्षित करने वाला दस्तावेज-संजय राय*
*राष्ट्र की सुरक्षा व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एसआईआर जरुरी-संजय राय*
*शिक्षक-स्नातक एमएलसी समेत यूपी चुनाव-2027 में मिलेगी बंपर जीत- संजय राय***********************
*प्रदेश महामंत्री ने बैठक कर SIR को लेकर की बिंदुवार समीक्षा***********सुलतानपुर,विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अन्तिम चरण को सफल बनाने के लिए रविवार को प्रदेश महामंत्री संजय राय ने भाजपा जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व अभियान से जुड़े हुए पदाधिकारियों की बैठक ली।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने एसआईआर को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सिलसिलेवार समीक्षा की।
उन्होंने कहा हम सब 11 दिसम्बर तक सभी कार्य स्थगित कर अभियान में पूरी ऊर्जा व ताकत से जुटे। उन्होंने कहा एसआईआर केवल मतदाता सूची का काम नही है।यह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा पार्टी का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे तथा बोगस मतदाताओं को सूची से बाहर किया जाए।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा राष्ट्र की सुरक्षा व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एसआईआर जरुरी है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा आगामी शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव समेत 2027 यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक बार फिर ऐतिहासिक व बंपर जीत मिलेगी।उन्होंने कहा 11 दिसम्बर के बाद जब ड्राफ्ट प्रकाशित होगा उसके बाद छूटे व 18 साल पूरा करने वाले मतदाताओं को जुड़वाने व बोगस मतदाताओं को सूची से बाहर करने का अभियान भी चलाना होगा।जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा बूथ विजय के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण आवश्यक है।
भाजपा मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि आनन्द द्विवेदी के संचालन में आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,संदीप सिंह,डॉ प्रीति प्रकाश, विजय रघुवंशी, आलोक आर्या, विवेक सिंह, सुनील वर्मा,जगदीश चौरसिया,मनोज मौर्य, राजेश सिंह,राजित राम,अरूण जायसवाल, संजय सोमवंशी,चन्दन नारायन सिंह, डॉ रामजी गुप्ता, रेखा निषाद, सुमन राव कोरी,रामेन्द्र प्रताप सिंह,इन्द्रदेव मिश्रा, रीना जायसवाल, विजय लक्ष्मी शुक्ला, प्रदीप शर्मा, राहुल भान मिश्रा,राम अभिलाष सिंह, राजेश चतुर्वेदी रोहित यादव आदि मौजूद रहे।

*राष्ट्र की सुरक्षा व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एसआईआर जरुरी-संजय राय*
सुलतानपुर,विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अन्तिम चरण को सफल बनाने के लिए रविवार को प्रदेश महामंत्री संजय राय ने भाजपा जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व अभियान से जुड़े हुए पदाधिकारियों की बैठक ली।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने एसआईआर को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सिलसिलेवार समीक्षा की।
उन्होंने कहा हम सब 11 दिसम्बर तक सभी कार्य स्थगित कर अभियान में पूरी ऊर्जा व ताकत से जुटे। उन्होंने कहा एसआईआर केवल मतदाता सूची का काम नही है।यह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा पार्टी का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे तथा बोगस मतदाताओं को सूची से बाहर किया जाए।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा राष्ट्र की सुरक्षा व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एसआईआर जरुरी है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा आगामी शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव समेत 2027 यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक बार फिर ऐतिहासिक व बंपर जीत मिलेगी।उन्होंने कहा 11 दिसम्बर के बाद जब ड्राफ्ट प्रकाशित होगा उसके बाद छूटे व 18 साल पूरा करने वाले मतदाताओं को जुड़वाने व बोगस मतदाताओं को सूची से बाहर करने का अभियान भी चलाना होगा।जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा बूथ विजय के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण आवश्यक है।
भाजपा मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि आनन्द द्विवेदी के संचालन में आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,संदीप सिंह,डॉ प्रीति प्रकाश, विजय रघुवंशी, आलोक आर्या, विवेक सिंह, सुनील वर्मा,जगदीश चौरसिया,मनोज मौर्य, राजेश सिंह,राजित राम,अरूण जायसवाल, संजय सोमवंशी,चन्दन नारायन सिंह, डॉ रामजी गुप्ता, रेखा निषाद, सुमन राव कोरी,रामेन्द्र प्रताप सिंह,इन्द्रदेव मिश्रा, रीना जायसवाल, विजय लक्ष्मी शुक्ला, प्रदीप शर्मा, राहुल भान मिश्रा,राम अभिलाष सिंह, राजेश चतुर्वेदी रोहित यादव आदि मौजूद रहे।

एक दिन पहले पटना पुस्तक मेले के दूसरे दिन शाम 6 बजे व्यास मंच पर किया गया। लेखक-संपादक प्रभात रंजन के नेतृत्व में शुरू किए गए,इस पुरस्कार का यह दूसरा साल है और इस साल का पुरस्कार युवा लेखक मिथिलेश प्रियदर्शी को उनके कहानी संग्रह लोहे का बक्सा और बन्दूक के लिए दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ लेखक हृषीकेश सुलभ,विशिष्ट अतिथि के रूप में कथाकार शशि भूषण द्विवेदी जी की माता जी शिवकुमारी द्विवेदी एवं परिवार की ओर से उनके भाई बृजभूषण द्विवेदी,किरण द्विवेदी,समृद्धि शानवी,अवधेश पांडे, सुमन पांडे,प्रत्यक्षा और पुरस्कार समिति के संयोजक गिरिराज किराडू के साथ ही पुरस्कृत लेखक मोथिलेश प्रियदर्शी उपस्थित थे।
इस पहल की सराहना करते हुए हृषीकेश सुलभ ने समकालीन कहानी की महत्ता के साथ ही वर्तमान समय में शशिभूषण द्विवेदी की ब्रह्महत्या जैसी कहानियों की प्रासंगिकता पर अपनी बात कही। वहीं प्रत्यक्षा ने कहानी के देस-काल और उसके पढ़े जाने को लेकर अपने विचार रखे। गुरुराज किराडू ने पुरस्कार के लिए कृतियों के चयन और पूरी प्रक्रिया के बारे में बताते हुए पुरस्कृत कृति को चुने जाने के कारण साझा किए। इस परिचर्चा के संचालन नरेंद्र कुमार ने भी मिथिलेश को कहानियों पर अपनी बात कहते हुए समकालीन युवा लेखकों का जिक्र किया।
विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए श्रीमती शिवकुमारी द्विवेदी जी द्वारा सभी को शुभ आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं समस्त आयोजक मंडल को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी गई। सभी अतिथियों के वक्तव्यों के बाद पटना के ही नाद ग्रुप द्वारा कबीर गायन की प्रस्तुति हुई। इसके बाद दिल्ली के युवा शायर अभिषेक कुमार अम्बर ने पटना और अजीमाबाद के संदर्भों को लेकर तैयार की गई शायरान प्रस्तुति से दर्शकों और उपस्थित श्रोताओं का दिल जीता। जानकीपुल की ओर से धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रोहिणी कुमारी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
सुल्तानपुर,संघ शताब्दी वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के
शताब्दी वर्ष मे स्वयंसेवको द्वारा मनाये जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी मे
हिन्दू सम्मेलन का आयोजन सुलतानपुर नगर की संत रविदास बस्ती (बिनोवापुरी) के एस०के०एम० पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे सम्पन्न हुआ।
हिन्दू सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे श्री नर्मदा प्रसाद जी(अधिकारी दूरसंचार) ने भेदभाव को दूर कर सभी को भाई-भाई के भाव से रहकर देश के सामाजिक संरचना को मजबूत करने का आह्वान किया,वेदांती आश्रम गोलाघाट के महंत पूज्य देवेन्द्राचार्य जी ने कहा कि समस्त हिंदू समाज को संगठित होकर धर्म की रक्षा-धर्मो रक्षति रक्षति: को ध्यान मे रखकर करना चाहिए। वरिष्ठ समाज सेवक श्री शत्रुघ्न निषाद जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे धार्मिक स्थल हमारी संस्कृति व संस्कार के पालक व पोषक रहे हैं | मातृ शक्ति प्रतिनिधि श्री मति सरोज देवी ने महिलाओं को लव जिहाद जैसे षडयंत्रों से सावधान रहने की सीख प्रदान की। मुख्य वक्ता आदरणीय विभाग प्रचारक सुलतानपुर विभाग श्रीमान श्रीप्रकाश जी ने कहा कि संघ शताब्दी वर्ष मे पंच परिवर्तन का संकल्प हम सभी के घरो मे दिखना चाहिए, पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्व का भाव व नागरिक कर्तव्य पर ध्यान व पालन राष्ट्र को पुन: परम वैभव अवश्य प्रदान करेगा। हिन्दू समाज के सभी घटक देश व धर्म के महत्वपूर्ण तथा अभिन्न अंग है, सभी हिन्दू चाहे वह किसी भी जाति,मत, पंथ, सम्प्रदाय के हो भारत माता के पुत्र होने के नाते सहोदर भाई है, कोई भी हिन्दू पतित नहीं है, पूज्यनीय बाला साहब देवरस जी का उदाहरण देकर कहा है कि यदि छूआछूत पाप नहीं है तो कुछ भी पाप नहीं है। हिन्दू संस्कृति विश्व का मंगल व कल्याण चाहती है। कार्यक्रम का संचालन श्री सदाशिव जी, कुलसचिव द्वारा किया गया।
हिन्दू सम्मेलन समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार नाथ, उपाध्याय श्री मदन सिंह, श्री ज्ञान प्रकाश, महामंत्री श्री चंद्रभूषण व मंत्री श्री रामचरित जी के साथ श्री गनपत दयाल (जी०डी०), सभासद श्री अरूण तिवारी, डॉक्टर अभिषेक के साथ साथ बस्ती के 175 सज्जन वृंद ने कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया, हनुमान चालीसा व भारत माता की आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण कर सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
थाना करौदीकलां पुलिस टीम द्वारा 5 नफऱ NBW सम्बन्धित फौ0वाद सं0 916/25 अन्तर्गत धारा 323/504 भा0द0वि0 तथा फौ0वाद सं0 937/25 धारा 323/504/ 506 भा0द0वि थाना करौंदीकला सुलतानपुर से सम्बन्धित 5 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय जनपद सुलतानपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।**************
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1.मनोज गोस्वामी पुत्र महन्थ गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी सुत कपिल गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी पुत्र मनोज गोस्वामी 4.इन्द्रदेव पुत्र रामपति गोस्वामी निवासीगण ग्राम शुकुलउमरी थाना चांदा सुलतानपुर गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः- 1.उ0नि0 शिव जनम यादव चौकी प्रभारी गारवपुर थाना चांदा सुलतानपुर 2.हे0का0 उमेश त्रिवेदी थाना चांदा सुलतानपुर 3.का0 गुलशन कुमार थाना चांदा सुलतानपुर*****
थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज मय हमराह फोर्स के एनबीडब्लू सम्बन्धित फौ0वाद सं0 4998/25 अ0सं0 575/2020 धारा 452/352/323/336/34 भादवि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर के सम्बन्धित वारण्टी
1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली
2. दानिश अली पुत्र रईश अली 22 वर्ष निवासीगलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार वारण्टी- 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली निवासीगण ग्राम हरखी दौलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- 1.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज 2.हे0का0 हरेन्द्र कुमार सिंह 3.का0 शैलेन्द्र यादव*****************
थाना कादीपुर पुलिस टीम उ0नि0 सगीर मुहम्मद मय हमराह का0 अमन कटियार के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश नामित वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वांछित अभियुक्त उपरोक्त को कादीपुर सुलतानपुर रोड से रणवीर राजकुमार इण्टर कालेज बरवारीपुर को जाने वाले मोड़ के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0489/2025 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
सुल्तानपुर,महिला थाना प्रभारी द्वारा 2 जोड़े की कराई गयी विदाई,पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह सुल्तानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में महिला थाना पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक,हंसमती,मय टीम के प्रयासों से पति पत्नी के मध्य चल रहे विवाद को समझा बुझाकर पति के साथ विदाई कराई गई।
यह प्रकरण काफी समय से विवादित चल रहा था किंतु आज सारे मतभेदों को भुलाकर दंपति आपस में एक साथ रहने के लिए दोनों राज़ी हो गए। दोनो परिवारों ने धन्यवाद देते हुए महिला थाना का आभार व्यक्त किया।
सुल्तानपुर,जीआरपी रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान बरामद बैग को किया गया बैग स्वामी के सुपूर्द। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 व पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/झपटमारी/जहर खुरानी/मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामिया/वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना जीआरपी सुलतानपुर के कुशल नेतृत्व में प्लेटफार्म नं0-1,2,3,4 सर्कुलेटिंग एरिया तथा टिकट विन्डों आदि व सुलतानपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चैकिग के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म न-1 पर एक बैग जिसमें एक लैपटॉप व इस्तेमाल के कपडे थे लावारिस हालत मे रखा हुआ मिला। आस-पास बैग मालिक को तलाश किया गया,तो कोई नही मिला बैग को लाकर थाना पर रखा गया। कुछ देर के बाद रिंकू सिंह पुत्र अरविन्द कुमार सिंह नि0 ग्रा0 सबई पोस्ट करेबन जिला सुलतानपुर ने थाने पर उपस्थित आकर कहा कि वह बैग मेरा है जो मेंरा भाई ट्रेन सद्भावना एक्स0 से दिल्ली से सुलतानपुर तक की यात्रा कर रहे थे व जल्दीबाजी में रेलवे स्टेशन सुलतानपुर पर छूट गया था। रिंकू सिंह उपरोक्त को बैग देकर थाने से सकुशल रुखसत किया गया। रिंकू सिंह उपरोक्त द्वारा जीआरपी पुलिस सुलतानपुर की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
सुल्तानपुर,बीते शनिवार को थाना चांदा क्षेत्रान्तर्गत एक घटना में अमन यादव नाम व्यक्ति को मारपीट कर उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई थी,जिसमें पुलिस कार्रवाई करते हुए मयंक और शिवम् दो अभियक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अन्य फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।
आज बीती रात अलसुबह में सूचना मिली की इस घटना में संलिप्त 2 अपराधी भागने के प्रयास में है। तभी पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँच कर घेराबन्दी करने लगी,तभी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी,जिसमे जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने गोली चलाई तो एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते मौके से फरार हो गया। घायल अभियुक्त को पुलिस ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है।
जिसका इलाज चल रही है और जिसकी पहचान दीपक यादव उर्फ राका के रूप में हुई है और अन्य फरार अभियुक्तो की तलाश अभी जारी है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने दी है।
सुल्तानपुर,धीरे-धीरे करवट लेते मौसम ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है लेकिन स्वच्छता जागरूकता के लिए अपना तन-मन-धन समर्पित कर देने वाले गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान पे इसका कोई असर नहीं है,वही संकल्प वही जोश वही जुनून और लोग उनकी बात समझ रहे हैं।
इसका सुकून,रविवार 7 दिसंबर को अचानक से ठंड बढ़ गई थी लेकिन फिर भी 6:30 बजे सभी गोमती मित्र सीताकुंड धाम पहुंचकर साफ सफाई में लग गए और 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद पूरा धाम तट यहां तक की नदी के अंदर से भी जलधारा के प्रवाह को बाधित करने वाली वस्तुओं को निकाल बाहर एक किनारे कर दिया गया था। श्रमदान के बाद शाम को होने वाली मां गोमती की तैयारी की गई।
श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,ओम प्रकाश कसौधन,मुन्ना सोनी,रामु सोनी,सच्चिदानंद सिंह सोनू,अर्जुन यादव,अरुण अग्रहरी,रामू सोनी,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
52 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1