करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर में एक दिवसीय विपणन प्रशिक्षण संपन्न
प्रखंड ईचाक अंतर्गत करियातपुर पंचायत स्थित करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर में आज एक दिवसीय व्यापक विपणन प्रशिक्षण एवं उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लस्टर से जुड़े सभी सदस्य एवं कारीगर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि डी.डी.एम., नाबार्ड, श्रीमती रिचा भारती तथा विशिष्ट अतिथिगण हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री उमेश प्रताप, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड (CMEGP) के जिला उद्यमी समन्वयक श्री श्रीश त्रिपाठी, एवं जन जागरण केंद्र के निदेशक श्री अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।
प्रशिक्षण में P5 के टेक्निकल एक्सपर्ट निशांत एवं तनवीर द्वारा विशेष सत्र संचालित किए गए।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ऑनलाइन मार्केटिंग, लोगो डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता विकास, एवं व्यवसाय विस्तार से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण एजेंसी जन जागरण केंद्र द्वारा कारीगरों को आधुनिक विपणन रणनीतियों की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई तथा ऑन-द-स्पॉट कुछ कारीगरों का विभिन्न ई-मार्केटप्लेस पर पंजीकरण भी कराया गया।
क्लस्टर की क्रियान्वयन एजेंसी मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक श्री श्रीश त्रिपाठी ने क्लस्टर के सदस्यों को आधुनिक विपणन आवश्यकताओं, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म—अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मीशो, ओएनडीसी एवं इंडिया हैंडमेड—की उपयोगिता से अवगत कराया। बताया गया कि करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर एमएसएमई मंत्रालय की स्फूर्ति योजना अंतर्गत झारखंड का पहला क्लस्टर है, जिसमें ब्रास एवं ब्रॉन्ज के बर्तन निर्माण का कार्य 265 कारीगरों द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर जन जागरण केंद्र के निदेशक श्री अजय कुमार सिंह ने उद्यमिता की मूल अवधारणाओं, व्यवसाय स्थापना व विस्तार की प्रक्रिया, तथा डिजिटल माध्यमों की भूमिका पर कारीगरों को प्रेरित किया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि हजारीबाग प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री उमेश प्रताप ने कारीगरों को यूपी के मुरादाबाद मॉडल से प्रेरणा लेने तथा करियातपुर के ब्रास उत्पादों को आधुनिक डिजिटल एवं ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सुझाव दिया।

प्रखंड ईचाक अंतर्गत करियातपुर पंचायत स्थित करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर में आज एक दिवसीय व्यापक विपणन प्रशिक्षण एवं उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लस्टर से जुड़े सभी सदस्य एवं कारीगर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हजारीबाग: उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
हजारीबाग। ज़िले की पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। केरेडारी थाना क्षेत्र के चुंदरु जंगल में विशेष टीम ने छापामारी कर आलोक गिरोह से जुड़े चार अपराधियों—अर्जुन करमाली, समीर कुमार, राहुल कुमार और निखिल विश्वकर्मा—को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।
केरेडारी: केरेडारी थान क्षेत्र के केरेडारी बड़की पोखर छठ तालाब के समीप आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।भुक्तभोगी केरेडारी गांव निवासी जोधि राणा, प्रभु राणा,शिबन राणा और सूरज साव,नरेश राणा शामिल है।घटना के संदर्भ में बताया गया कि बिजली की शार्ट शर्किट से आग लगी है, मचान में रखे सभी के पूआल व कुटिया,आलू,लहसुन के अलावे आम एवं अमरूद का पेड़ भी जल गया, हल्ला होने पर ग्रामीण जुट गए पर आग की लपेटे इतनी तेज थी की ग्रामीण नही बुझा सके अंततः ग्रामीणों ने केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल एवं मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो को दी तब सीबी कोल माईनस एवं केडी कोल माइंस एवं बड़कागांव से कुल तीन फायर बिग्रेड आया तब आग पर काबू पाया गया।
हजारीबाग। झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ (स्वर्गीय राम अवतार सिंह) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट रविवार को ऊर्जा, उत्साह और युवा उमंग का प्रतीक बन गया। हजारीबाग झील परिसर से शुरू हुई दौड़ इस्लामिया स्कूल के मैदान में संपन्न हुई, जहां खिलाड़ियों की प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना ने सभी का मन मोह लिया।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का चौतिसवां जत्था रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय मंदिरों में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।
हजारीबाग | वार्ड नंबर 02 के मतदाताओं के लिए फ़हीमा स्कूल चौक, अल्फ़लाह कॉलोनी स्थित अल्फ़लाह हेल्प डेस्क पर रविवार को एक महत्वपूर्ण वोटर लिस्ट मैपिंग शिविर आयोजित किया गया। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चले इस शिविर में बीएलओ सुनीता देवी ने मतदाताओं की मैपिंग प्रक्रिया को सहज और सुचारू रूप से पूरा किया।
हजारीबाग। झारखंड की मिट्टी, यहां की भाषा और समाज की सच्चाई को केंद्र में रखकर बनी खोरठा फिल्म ‘द रेपिस्ट – अन्याय का चेहरा’ महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और अन्याय की कड़ी हकीकत को सामने लाती है। फिल्म यौन उत्पीड़न, गैंगरेप और दुष्कर्म जैसे गंभीर मुद्दों पर सीधी चोट करती है।
केरेडारी: चट्टी बारियातू कोल माइनिंग प्रोजेक्ट ने अपनी सीएसआर पहल के तहत बिरहोर कॉलोनी में 100 कंबलों का वितरण किया ! ताकि बिरहोर समुदाय को ठंड के मौसम में राहत मिल सके! कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रबंधन ने कहा कि स्थानीय जनता का सहयोग और कल्याण उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। पिछले वर्ष भी परियोजना ने चट्टी बारियातू, पागर, जोरदाग और पेटू के ग्रामीणों को 3500 कंबल तथा बिरहोर समुदाय को 100 कंबल प्रदान किए है ! जिससे हजारों लोगों को ठंड से सुरक्षा मिली! इस वर्ष की पहल के साथ परियोजना ने सामाजिक उत्तरदायित्व और संवेदनशील समुदायों के उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। स्थानीय निवासियों ने इस सहयोग के लिए परियोजना टीम का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी पहलें लगातार जारी रहेंगी।
1 hour and 27 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k