आचार्य चाणक्य पुरस्कार से सम्मानित किए गए डॉ रामबोध पांडे

मुंबई की संस्था द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित

प्रतापगढ़। जनपद के पट्टी तहसील स्थित आसपुर देवसरा ब्लॉक अंतर्गत  पूर्व माध्यमिक विद्यालय, धौरहरा में एक्सेस फॉर चेंज इनिशिएटिव फाउंडेशन, एनजीओ, मुंबई के तत्वावधान में संस्था के डायरेक्टर महाराष्ट्र राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक भारत आर पांडेय तथा संस्था के संस्थापक एवं सीईओ ,डायरेक्टर अभिषेक भारत पांडेय के संयोजन तथा नियोजन में बृहत पैमाने पर राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय शिक्षाविदों, समाजसेवियों के सम्मान सत्कार समारोह तथा जरूरत मंद व्यक्तियों में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम इंटरमीडिएट कॉलेज ऐलाही के पूर्व प्राचार्य, प्रबंधक श्याम शंकर पांडेय ने किया ,अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह " मोती सिंह" के मीडिया प्रभारी प्रतिनिधि विनोद पांडेय तथा मुख्य अतिथि के गौरवशाली पद को पूर्व ब्लॉकप्रमुख तथा प्राचार्य श्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने सुशोभित किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी के पूर्व प्रो. डॉ. के .पी सिंह, महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह, कवि रामजी मिश्र "चित्रकार ",कवि राजेंद्र प्रसाद पांडेय "गड़बड़", वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कवि दिनेश चंद्र त्रिपाठी, कवि जयराम राही, कवि पत्रकार मनोज यादव, कवि हमदम " प्रतापगढ़ी " ने सत्कार समारोह में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान किया। सर्वप्रथम व्यास पीठ पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती पूजन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की गुणवंत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजक आयोजन समिति द्वारा व्यासपीठ पर उपस्थित अतिथियों का परिचय तथा शाल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका अभिनंदन तथा स्वागत किया गया। विशेष सत्कार के रूप में साहित्य भूषण, राष्ट्रीय शिक्षाविद एवं नाटककार, कवि तथा उत्कृष्ट साहित्यकार ,पूर्व प्राचार्य डॉ रामबोध पांडेय को आचार्य चाणक्य पुरस्कार, सम्मान तथा विशिष्ट स्मृति चिह्न, शाल,श्रीफल, पुष्पों की माला प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन, गुण गौरव तथा सत्कार एवं सम्मान किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय, वरिष्ठ नागरिक एवं कुशल समाजसेवी त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, आदर्श ग्राम प्रधान तिवीपुर श्रीमती रीता शारदाप्रसाद द्विवेदी ,ग्राम प्रधान धौरहरा श्रीमती विभा मिश्रा, ग्राम प्रधान कबीरपुर श्रीमती नीलम जयप्रकाश सिंह ,पूर्व प्रधान रमेश बहादुर सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक चेतराम गुप्ता, मुंबई के पत्रकार अविनाश पांडे तथा हरिश्चंद्र पाठक सहित अन्य गणमान्य विभूतियों एवं सम्मानित पत्रकार बंधुओं का शाल,स्मृति चिन्ह, पुष्पों की माला प्रदान कर उनका सत्कार ,सम्मान तथा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समारोह के अंतर्गत 50 जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों को कम्बल वितरित कर उनका भी लाल गुलाब प्रदानकर सत्कार एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में  प्रतापगढ़ जनपद , पट्टी तहसील तथा आसपुर देवसरा ब्लॉक के तमाम जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत सदस्य ,ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित विभिन्न सेवाओं में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों , कर्मचारियों, समाजसेवियों तथा गणमान्य महानुभावों, किसानों तथा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सक्रिय सहभाग रहा।

कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पादन में पूर्व प्रधान दिनेश कुमार पांडेय, पूर्व प्रधान अयोध्या यादव, समाजसेवी विपिन पांडेय, राजबहादुर वर्मा, राजनाथ वर्मा, हरिकेश वर्मा, अंबिका तिवारी, शैलेश पांडे, अमरेंद्र मिश्र, पवन तिवारी, सोनू प्रजापति का सहयोग तथा उल्लेखनीय योगदान रहा । सत्कार ,सम्मान तथा पारितोषिक एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय ने किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रवक्ता देवआसरे त्रिपाठी, प्रवक्ता रमेश चंद्र तिवारी, प्रवक्ता राकेश तिवारी समेत अनेक लोगों का समावेश रहा। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजक तथा संस्था के डायरेक्टर भारत राजदेव पांडेय ने शालीनतापूर्वक व्यक्त किया।

पचास हजार का इनामी मोहम्मद रुकसार गिरफ्तार, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद

प्रतापगढ़ जनपद के थाना पट्टी में दर्ज गंभीर धाराओं के मुकदमे में वांछित और 50,000 के इनामी अभियुक्त मोहम्मद रुक्सार को एसटीएफ टीम ने जनपद सुल्तानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। रुक्सार के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और 800 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

प्रतापगढ़ का रहने वाला है रुक्सार

अभियुक्त रुक्सार पुत्र मोईन खान, निवासी ग्राम पूरे देवजानी, थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह थाना पट्टी में दर्ज मुकदमे में वांछित था। घटना 17 जून की है, जब रुक्सार ने अपने साथियों के साथ मिलकर इखलाक और अन्य के साथ मारपीट और गालीगलौज की थी, जिसकी एफआईआर अल्ताफ अहमद ने दर्ज कराई थी।एसटीएफ को इनामी अपराधियों की गतिविधियों की लगातार सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में डीएसपी धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में उ.नि. अतुल चतुर्वेदी सहित एक टीम गठित कर जानकारी जुटाई जा रही थी।

गिरफ्तारी से बचने के लिए बाहर भागने की फिराक में था अभियुक्त

मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने सोमवार की शाम करीब 17:15 बजे, सर्विस लेन, निदुरा अंडरपास, थाना जयसिंहपुर, सुल्तानपुर के पास से उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में रुक्सार ने जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि वह फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बाहर भागने की फिराक में था। उसके खिलाफ अब थाना जयसिंहपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रतापगढ़ में बारात के दौरान हुए विवाद में दो युवकों की मौत

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात बारात में हुए विवाद में दो युवकों को लाठी डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया गया। इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। डीजे पर नाचने के दौरान विवाद हुआ।

बारात में डांस के दौरान चेन छिनैती की बात को लेकर शराब के नशे में धुत बारातियों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में पंजाब से रिश्तेदार के यहां बरात में शामिल होने आए युवक समेत दो की मौत हो गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस पूछताछ के लिए बारात पक्ष के पंद्रह लोगों को थाने ले गई है। पुलिस की मौजूदगी में विवाह की रस्म पूरी कराई गई।

लालगंज कोतवाली के चकौडिय़ा गांव निवासी विदेशी गौतम की बेटी अनीता की शादी लीलापुर के तिना गिरधर सहाय के दुखी गौतम के बेटे मनोज कुमार से तय थी। शनिवार को बारात चकौडिय़ा आई थी। रात 11 बजे के करीब द्वारचार के लिए बाराती नाचते गाते रवाना हुए। इसी बीच नशे में धुत बारातियों में डांस के दौरान विवाद होने लगा।

डांस के दौरान ही बारातियों को एक पक्ष दूसरे पर चेन छिनैती का आरोप लगाने लगा। इसी बात को लेकर बारातियों के दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दूल्हे के रिश्तेदार सुल्तानपुर के देलियावां मुसाफिरखान निवासी पवनदीप (25)पंजाब के जालंधर निवासी इंद्रप्रीत सिंह (32) एवं पचीस वर्षीय विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी पर आधी रात लालगंज कोतवाली नीरज कुमार यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए भिजवाया। बाद में घायल पवनदीप की जिला अस्पताल एवं इंद्रप्रीत प्रयागराज एसआरएन पहुंचने पर मौत हो गई। इधर पुलिस करीब पंद्रह बारातियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है।

बारातियों में मारपीट के चलते शादी रुक गई। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी कराई गई। रात भर गांव में अफरातफरी का माहौल बना रहा। रविवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्ष पश्चिमी संजय राय मौक पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई और पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।