वैश्विक शांति,मानवता और सामाजिक कार्यों के लिए दिग्गजों का सम्मान
मुंबई। सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं मानव सेवा में अग्रणी संजय जीवनलाल शाह को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एम्बेसडर ऑर्गनाइजेशन (इहरो) तथा इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी- यूनाइटेड किंगडम द्वारा वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित 'आनरेरी कौसा पीस डिप्लोमैट' सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान वैश्विक शांति, मानवता और सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में उनके निरंतर और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। संजय शाह को यह सम्मान तमाम गणमान्यों से खचाखच भरे मेयर हाॅल, अंधेरी पश्चिम में श्री 1008 महामंडलेश्वर भगवती नंदा नंदगिरी, कुंभमेला किन्नर अखाड़ा, हरिद्वार, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अविनाश साकुंडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अफसर कुरैशी व
इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी - यूनाइटेड किंगडम के इंटरनेशनल सेक्रेटरी टाॅम वाशिंगटन की विशिष्ट मौजूदगी में प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री जैन धार्मिक शिक्षण संघ की महिला उपाध्यक्ष अल्पाबेन शाह को महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार व समाजसेवी तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय को ग्लोबल लीडरशिप अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही मुंबई मनपा के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार, बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसीडेंट आनंद जे गुप्ता व राजस्थान फाउंडेशन के मुंबई चैप्टर अध्यक्ष गणपत कोठारी भी ग्लोबल लीडरशिप अवाॅर्ड से सम्मानित किए गए। गौरतलब हो कि संजय शाह ने पिछले कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सहयोग, मानव अधिकार, धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों तथा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। कठिन परिस्थिति में समाज को सहारा देने का उनका प्रयास और शांति-सौहार्द को बढ़ावा देने की उनकी पहल अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी प्रशंसा योग्य मानी गई है। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अविनाश साकुंडे ने कहा कि संजय शाह समाज में मानवीय मूल्यों, सेवाभाव और शांति के संदेश को मजबूती से स्थापित कर रहे हैं। उनका काम प्रेरणादायी है और वे अंतर्राष्ट्रीय सम्मान के योग्य है। यह सम्मान प्रमाणपत्र 3 दिसंबर 2025 को इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी (यू.के.) के लंदन कार्यालय से जारी किया गया। इंटरनेशनल सेक्रेटरी टाॅम वाशिंगटन ने कहा कि 'आनरेरी पीस डिप्लोमैट' का सम्मान उन व्यक्तित्वों को दिया जाता है, जो विश्व में शांति, करुणा, सद्भाव और मानवता का संदेश फैलाते हैं। संजय शाह का कार्य वैश्विक समाज के लिए प्रेरणा है। बता दें कि संजय शाह को मिला यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मुंबई एवं गुजरात के समाज में गर्व और आनंद का विषय बना हुआ है। विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और धार्मिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान मानव सेवा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते योगदान का प्रतीक है। कार्यक्रम में फिल्म निर्माता रमेश गोयल, फिल्म अभिनेता अली खान, परिमंडल 12 के पुलिस उपायुक्त महेश चिमटे, सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेखा कपिले, मोटिवेशनल स्पीकर व ट्रेनर प्रज्ञा बाघमारे, फिल्म अभिनेत्री सुश्री अंशु शेख, फिल्म अभिनेत्री दीप्ति तिवारी, फिल्म निर्देशक अंजन गोस्वामी व अनीता अंजन गोस्वामी, फिल्म अभिनेता दिनेश कौशिक, फिल्म निर्माता व निर्देशक एम आर खान, कोटक बैंक की सीनियर ब्रांच मैनेजर प्रियंका बोईते समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। बता दें कि इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेसडर आर्गनाइजेशन वर्तमान में विश्व के 12 प्रमुख देशों में अन्याय पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है।
1 hour and 59 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k