उपायुक्त ने किया हजारीबाग संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण, अधिकारियों को मिले निर्देश
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह आज प्रातः संप्रेक्षण गृह पहुंचे एवं संपूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, परिसर की स्वच्छता, बच्चों के रहन सहन की स्थिति तथा सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया।
उपायुक्त ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से वॉच टॉवर पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, कक्षाओं एवं शौचालयों की स्थिति, हॉस्टल की साफ–सफाई तथा बच्चों की सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि हॉस्टल की खिड़कियों में मच्छरों से बचाव हेतु जालियां अनिवार्य रूप से लगाई जाएं तथा परिसर में दो-लेयर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने स्टोर रूम, पेयजल आपूर्ति तथा होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि संप्रेक्षण गृह में 16 वर्ष एवं 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को अलग-अलग हॉस्टल में आवासित किया जाए, ताकि बेहतर अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संप्रेक्षण गृह के प्रभारी को सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्परता से लागू करने तथा बच्चों के हित में उत्तम वातावरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती सुनीता कुमारी,जिला बाल सुरक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार मौजूद थे।

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह आज प्रातः संप्रेक्षण गृह पहुंचे एवं संपूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, परिसर की स्वच्छता, बच्चों के रहन सहन की स्थिति तथा सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया।
हजारीबाग -जिले के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा आगामी 5 दिसंबर, शुक्रवार को निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आरोग्यम अस्पताल परिसर में आयोजित होने वाले इस शिविर में हृदय संबंधी सभी महत्वपूर्ण जांचें ईसीजी,ब्लड शुगर,बीपी एवं एवं पल्स की जांच पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शिविर में हृदय से संबंधित रोगों का इलाज निशुल्क किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित है। शिविर का संचालन अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा और डॉ. रवि रंजन के मार्गदर्शन में किया जाएगा, जिससे मरीजों को सटीक जांच और उचित परामर्श प्राप्त हो सके। अस्पताल का उद्देश्य है कि हजारीबाग क्षेत्र के लोग समय रहते अपने हृदय स्वास्थ्य की जांच कर सकें और संभावित जोखिमों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठा सकें। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हृदय रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में समय पर जांच और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने 40 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों सहित सभी लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की। अस्पताल के प्रशासक जय सिंह ने बताया कि आरोग्यम अस्पताल लगातार जनहित से जुड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। निःशुल्क हृदय जांच शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करना और हृदय से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक बनाना है। अस्पताल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे स्वयं शिविर में शामिल हों और अपने परिजनों, पड़ोसियों व परिचितों को भी इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें, ताकि हजारीबाग जिले में स्वस्थ हृदय और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
हजारीबाग रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला के आयोजन दिन बुधवार को संपन्न हुआ। जिसमें पहला दिन 651 और दुसरा दिन 672 जरूरतमंदों का मुफ्त उपचार किया गया। स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 1323 जनों का मुफ्त जांच एवं इलाज किया गया। इसमें निः शुल्क सेवाओं में डॉक्टर परामर्श, बी.पी.जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, मुफ्त दवा, दंत जांच, नेत्र जांच, शुगर एवं हीमोग्लोबिन जांच, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्श, एक समय का भोजन एवं अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच में भारी छूट दी गई। बड़ी संख्या में बच्चे, महिला एंव पुरूष जरूरतमंद पहुंचे एवं स्वास्थ्य मेला का भरपूर लाभ उठाया।
हजारीबाग जिले के बड़कागांव केरेडारी सीमा पर स्थित एनटीपीसी के सिकरी साइट कार्यालय के समक्ष कर्णपुरा माइनिंग संवेदक संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया! धरना प्रदर्शन के दौरान कर्णपुरा कोल माइनिंग संवेदक संघ के लोगों ने एनटीपीसी प्रबंधन के ऊपर स्थानीय विस्थापित प्रभावित संवेदकों को उपेक्षा करने का आरोप लगाया! साथ हीं स्थानीय संवेदकों को नजरअंदाज कर बिहार उत्तरप्रदेश उड़ीसा समेत अन्य प्रदेशों के संवेदकों को टेंडर प्रक्रिया में मिलीभगत कर लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया है! इस दौरान धरना पर बैठे संवेदकों ने एनटीपीसी प्रबंधन के मनमानी रवैया के विरोध में जमकर नारेबाजी किया और कहा कि कर्णपुरा कोल माइनिंग संवेदक संघ द्वारा एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस चट्टी बरियातू कोल माइंस केरेडारी कोल माइंस और बादम कोल माइंस प्रबंधन को लिखित ज्ञापन सौंपकर स्थानीय विस्थापित प्रभावित संवेदकों को टेंडर प्रक्रिया में प्राथमिकता देने की बात कही! मांगे पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी जारी किया है!
आज दिनांक 03.12.2025 को हजारीबाग जिले में विश्व दिव्यांगता दिवस बड़े उत्साह एवं संवेदनशीलता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण तथा उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं एवं विशेष विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति कार्य को व्यवस्थित एवं पारदर्शी तरीके से संचालित करने हेतु आज दिनांक 03.12.2025 को आपूर्ति विभाग, हजारीबाग द्वारा नगर भवन, हजारीबाग में स्टेकहोल्डरों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हजारीबाग: आज (बुधवार) को समाहरणालय, हजारीबाग के सभागार में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व अभिलेख, भूमिधारण, किरायेदारी अधिकार एवं वन क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर केंद्रित एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला भू-राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित विभिन्न अधिनियमों के तहत लंबित मामलों की समीक्षा तथा उन पर विचार-विमर्श के लिए आहूत की गई।
पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।
हजारीबाग रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास, मिशन ट्रस्ट से रेव्ह. दादू टुटी, रेनॉल्ड्स जॉय, अतुल तिर्की, अभिमलिक सूरिन एवं ट्रस्टी निपम खलखो सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k