दिव्यांग बच्चों का मुख्य विकास अधिकारी ने उत्साहवर्धन किया

फर्रुखाबाद l ब्रह्मदत्त स्टेडियम में जिला स्तरीय "विश्व दिव्यागता दिवस" कार्यक्रम का आयोजन बसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा अन्तर्गत किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधि‌कारी विनोद कुमार गौड़ ने उपस्थित होकर दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा कि यह दिन आप के लिए याद‌गार रहेगा l क्योंकि स्वछत में ही स्वस्थ मन रहना है कार्यक्रम के आयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि मैं जनपद में नया हूँ यदि कोई बच्चों के लिए कार्यक्रम होगा उसमें मैं पूरा सह‌योग करुगा l हमेशा मेरी इच्छा यही रहेगी कि दिख्यांग बच्चे भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें ।

इस दौरान राज कुमार यादव ने कहा कि बच्चों हित में बजट कभी भी आड़े नहीं आने दिया जाएगा l विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों में कमालगंज ब्लाक के छात्र जगमोहन ने दोनो हाँथ न होने पर भी अपने पैर से सुलेख लिखकर उपस्थित जन समुदाय को हतप्रभ कर दिया l यह छात्र शिक्षक अखिलेश कुमार वाजपेई की यूनिट का है l शिक्षक राज‌कुमार ने बच्चों को प्रतिभाग कराया l

इसी प्रकार शमसाबाद से वीरेन्द्र यादव व राजेपुर से श्रीकांत मिश्र व अनुज और बढपुर से अजय कुशवाहा, सरिता मिश्र, रुचि राठौर, अमित, ज्ञान सिंह, रामवीर, अवधेश, जानकी प्रसाद, जयप्रकाश, अतुल कार्यक्रम आयोजन में प्रभारी जिला समन्वयक जितेन्द्र सिंह व शिक्षक रोहित ने अपना पूर्ण सहयोग किया lकार्यक्रम संचालन अनुपम शुक्ल, आकाश रवि गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया l विकास खण्ड राजेपुर के राजीव श्रीवास्तव ने राजेपुर से प्रदर्शन हेतु बच्चों को प्रतिभाग हेतु शिक्षक कार्यक्रम के समापन तक उपस्थित रहे। इस दौरान 28 वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता 2025 में जनपद भर के जिला कीडा प्रभारी संजीव कटियार ने नेतृत्व करते हुए कई प्रतियोगिता सम्पन्न करायी है। अतुलकटियार, अरुण यादव, कुलदीप भारत, संजीव घादव, आलोक , मनीष कुमार सुभाष यादव ने सहयोग किया इस आयोजन में जनपद भर के संगठन के जिलाध्यक्ष पीयूष कटियार प्राथमिक शिक्षक संघ से भूपेश पाठक, अवनीश चौहान, रा संघ से संजय तिवारी आप अरेवा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, जू' हा शिसंक जिलाध्यक्ष अभिनय मिश्र व बीरेन्द्र तिवारी, प्रवेश कटियार, मजहर मोहम्मद खान उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया।

भारत माता नव दुर्गा मन्दिर के दान पात्रों के ताले तोड़कर चोर हजारों रुपए चुरा कर ले गए


फर्रुखाबाद l पुलिस लाइनरोड और पुलिस अधीक्षक आवास के बीच स्थित भारत माता नवदुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए दानपात्र से चढ़ावे की धनराशि चुरा ले गए हैं। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवदिया निवासी मंदिर के पुजारी पवन मिश्रा बीती शाम मंदिर के गेट पर ताला लगाकर विवाह संपन्न कराने चले गए थे। मंदिर के अंदर कमरे में शंभू चेतन ब्रह्मचारी लेटे हुए थे। चोर रात मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के आठ दान पात्रों के ताले तोड़कर चढ़ावा के रुपए निकाल कर ले गए हैं l

उन्होंने कहा कि रात मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के आठ दान पात्रों के ताले तोड़कर चढ़ावा के रूपये निकाल ले गए। मंदिर में हनुमान, गणेश जी व श्री कृष्ण, शंकर जी, मंदिर काली जी, ब्रह्मा विष्णु एवं महेश व शंकर जी, शनि देवता के मंदिर है। सभी मंदिरों के गेट पर दान पत्र रखे थे जिनमें ताला लगा था।

शंभू चेतन ब्रह्मचारी ने बताया कि वह सुबह करीब 5.30 बजे जागे तभी उनको चोरी के बारे में जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे, चोर जाते समय बाहर से मेन गेट के फाटक में अंदर वाली कुंडी लगा गए थे। उन्होंने बताया की शनि देवता एवं शंकर जी का मंदिर बाहर सड़क के किनारे है। ब्रह्मा जी विष्णु जी एवं महेश का मंदिर दो मंजिले भवन में है, बाकी मंदिर नीचे तल पर हैं। ब्रह्मचारी शंभू चैतन्य बताया की नीचे स्थित सभी मंदिरों के दान पात्रों के रुपए प्रतिमाह निकाल कर इस दानपात्र में रखे जाते हैं l उन्होंने बताया कि मंदिर बाहर सड़क के किनारे है। ब्रह्मा जी विष्णु जी एवं महेश का मंदिर दो मंजिले भवन में है, मंदिर नीचे तल पर हैं। ब्रह्मचारी शंभू चैतन्य ने बताया की नीचे स्थित सभी मंदिरों के दान पात्रों के रुपए प्रतिमाह निकाल कर ऊपर वाले मंदिर की गोलक में डाले जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह गोलक मंदिर की शोभायात्रा निकाले जाते समय खोली जाती है। उन्होंने बताया कि गोलक में करीब 50 हजार रुपए थे। मंदिर के अंदर 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं कमरे में दो चोर कैद हो गए हैं दोनों चोर शरीर को कंबल से ढके देखे गए।

जिससे उनकी फिलहाल पहचान उजागर नहीं हो सकी। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में जांच पड़ताल की और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। क्षेत्रीय लोगों ने चोरी की घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास से चोर चोरी कर ले गए l

सर्विलांस सेल ने खोए हुए 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 35 लाख रुपए के बरामद कर पुलिस अधीक्षक ने स्वामियों को सुपुर्द किए

फर्रुखाबाद l सर्विलांस टीम ने नागरिकों के खोए हुए 35 लाख रुपए कीमत के 151 मोबाइल फोन बरामद किए l बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने सर्विलांस टीम के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सर्विलांस टीम द्वारा देश के विभिन्न राज्यों व विभिन्न जनपदों व जनपद के थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन गुमशुदगी से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्र जिन्हें सर्विलांस पर लगा कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था l इस सम्बन्ध में सर्विलांस सेल द्वारा परिश्रम एवं मेहनत करने के बाद विभिन्न कम्पनियों के कुल 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपए के बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खोये हुए मोबाइल फोन के वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया गया l साथ ही आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु फतेहगढ़ पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।

बरामद किये गये 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए हैं l बरामद करने वाली सर्विलांस सेल टीम के उप निरीक्षक सन्तराम

क०आ० अमित कुमार

हे0का0 संदीप राव

हे0का0 अनुराग कुमार, हे0का0 सचेन्द्र सिंह. हे0का0 मयंकदीप, का0 राहुल शर्मा मौजूद रहे।

565 अग्निवीर एवं रिक्रूट 31 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद, राजपूत रेजीमेंट केंद्र के बने अग्निवीर

फर्रुखाबाद l राजपूत रेजिमेंट में शामिल हुए 565 अग्निवीर एवं रिकरुट्स

31 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण से सफलतापूर्वक गुजरने के बाद, 565 अग्निवीर एवं रिक्रूट्स 02 दिसम्बर 2025 को गौरवशाली राजपूत रेजिमेंट में शामिल हो गये ब्रिगडियर माईकल डिसूजा, युद्ध सेवा मेडल, कमान्डेट, राजपूत रेजिमेंट सेंटर में एतिहासिक करिअप्पा मैदान में इस भव्य परेड का निरीक्षण किया, जिसका नेतृ परेड कमांडर, अग्निवीर (रिक्कूट) दुष्यंत प्रताप सिंह ने किया। अग्निवीरों के आगे बढ़ते कदमों से राजपूत रेजिमेंट परिसर गूंज उठा जिससे सभी अतिथी मंत्रमुग्ध हो गए।

अग्निवीर एवं रिकुट्स ने पूरे जोश और उमंग के साथ पासिंग आउट परेड में भाग लिया। अग्निवीरों के माता-पिता और परिवारीजन भी परेड के दौरान उपस्थित रहे और उनका अपने बच्चों को सैनिक वर्दी में देखने का सपना भी पूरा हुआ। अग्निवीरों ने पिछले 31 सप्ताह के दौरान, कर्तव्य निषठ सम्मान और बलिदान के उब मूल्यों पर आधारित कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया और देश भर में राजपूत रेजिमेंट की विभिन्न बटालियनों में सेवा करने के लिए अपनी पात्रा शुरु करेंगे। राजपूत रेजिमेंटल

सेंटर में कुल 427 अग्निवीरों और 138 प्रादेशिक सेना रिक्रूटों ने प्रशिक्षण में भाग लिया था। अग्निवीर बेच 06 से इस दौरान अग्निवीर (रिकूट) यश चौहानको ओवरऑल वेस्ट इन मेरिट के लिए बेस्ट अग्निवीर पदक से सम्मानित किया गया

कमांडेंट, राजपूत रेजिमेंट सेंटर, फतेहगढ़ ने सभी अग्निवीर एवं रिक्रूट्स को बधाई दी और उन्हें राष्ट्र निर्माण के पथ पर संगठित रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने का भी कहा कि राजपूत परिवार का हिस्सा बनना बड़े ही गर्व और सौभाग्य की बात है और प्रशिक्षण के दौरान जो सिखलाई मिली है उसे अब राष्ट्र हित में लाने का समय आ चुका है। उन्होंने युद्ध और सुरक्षा के बदलते तरीकों से निपटने के लिए निरंतर नई तकनीक को सीखते रहने की जरूरत पर भी जोर दिया।

निर्धारित तिथि तक फार्म न जमा करने पर रिफ्यूज होकर वोट कट जाएगा

फर्रुखाबाद। भारत निर्वाचन आयोग डबल वोट वाले मतदाता के वोट काटने के लिए पुनरीक्षण कार्य चलाया जा रहा है । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में ऐसे लोग हैं जिनके वोट आसपास के गांव में होने के कारण वह लोग फार्म जमा नहीं कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जो लोग निर्धारित तिथि तक फॉर्म फॉर्म नहीं जमा करेंगे उनके फॉर्म रिफ्यूज कर होने पर होने से उनका वोट स्वत कट जाएगा इसलिए उन्होंने जनता से अपील की है वह पुनीत सरकार में पुनरीक्षण कार्य में अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क करें और अपने वोट की सही जानकारी रखें। निकाह की उन्होंने कहा कि डबल वोट मिलने पर सजा के साथ-साथ जुर्माना भी होगा इसलिए मतदाताओं को चाहिए कि वह जहां रह रहे हैं उस स्थान पर अपना वोट रखें और पुनरीक्षण कार्य में अपना सहयोग करें।

अपर पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, पुलिस कर्मियों की कराई परेड

फर्रुखाबाद l अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन फतेहगढ में मंगलवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली l बाद में परेड का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों की परेड कराई गई।शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए लगवाई गई दौड़। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षी की पीटी/परेड का निरीक्षण कर अनुशासन/नियमों हेतु ब्रीफ किया गया।

परेड के बाद क्वार्टर गॉर्ड,शस्त्रागार,मेस की साफ सफाई तथा अभिलेखों को भी देखा l साथ ही पुलिस लाइन के आवासीय परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए।

बाढ़ के समय तटबंध ही ग्रामीणों का सहारा बन सकता, इसलिए इस का निर्माण होना चाहिए

फर्रुखाबाद।तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बैठक ग्राम बिलावलपुर में संपन्न हुई l इस बैठक में बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने पहुंचकर तटबंध बनाए जाने के लिए संकल्प को दोहराया सभी क्षेत्रवासियों का कहना था की गंगा जी की भीषण बाढ़ से बचाव का एकमात्र रास्ता तटबंध ही है सभी ने सरकार से एक स्वर में मांग की हमें कोई भी सरकारी सुविधा मत दो पर हमारा तटबंध बनवा दो तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति के प्रमुख फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की इस वर्ष गंगा जी ने बहुत सारे गांव नक्शे से मिटा दिए हैं।

आने वाले समय में कटरी क्षेत्र में जो गांव रह गए हैं उनके ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है यदि अगली वर्ष भी इसी प्रकार की बाढ़ आई तो एक भी गांव नहीं बचेगा इसलिए बहुत आवश्यक है कि तटबंध बने लोगों का जीवन बचाना उनके खेत मकान बचाना सरकार के लिए महत्वपूर्ण है और आवश्यक है कि तटबंध बने इस संबंध में जिलाधिकारी से बात की गई है यदि 1 महीने के अंदर इस पर कार्यवाही या कार्य प्रारंभ ना हुआ तो आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा l

राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा की सरकार प्रतिवर्ष राहत सामग्री बढ़ती है इससे क्षेत्र वासियों का कोई भला नहीं होने वाला है क्योंकि जिस व्यक्ति का खेत मकान सब कुछ चला जाता है वह विस्थापित होकर कहीं दूसरी जगह रहने को मजबूर होता है कोई भी अपना घर छोड़ना नहीं चाहता है पर भीषण बाढ़ की वजह से बहुत बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है डॉ पंकज राठौर ने कहा बाढ़ से बचने के लिए सिर्फ और सिर्फ तटबंध चाहिए हमें सरकार की कोई सुविधा नहीं चाहिए।

सरकार हमें तटबंध बना दे हम लोगों के जीवन की रक्षा करें और किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा की पूर्व में भी हम लोगों ने इस आवाज को उठाया था पर लोगों का सहयोग न मिलने से हम लोग शांत होकर बैठ गए पर अब की मुझे पूरा विश्वास है कि तटबंध बन कर रहेगा और इस आंदोलन में हमारा पूरा संगठन हर प्रकार से साथ है रत्नेश पांडे ने कहा चाहे गंगा का इस पार हो चाहे गंगा का उस पार हो दुख और दर्द एक जैसा है हम सब लोगों को मिलकर लड़ना है और तटबंध बनवाना है विनोद राजपूत ने कहा यदि तटबंध ना बना तो जो गांव रह गए हैं वहां भी खत्म हो जाएंगे इसलिए इसको तत्काल बनवाया जाए।

l सुभाष कोटेदार ने कहा की पूरा क्षेत्र जरूरत पड़ने पर आवरण अनशन पर बैठेगा और नहीं तो जल समाधि लेगा आज की बैठक में प्रमुख रूप से महेंद्र यादव, राम अवतार पाल सौरभ यादव ,रामाश्रय पाल, मनोज यादव ,राजीव वर्मा, प्रशांत पाठक, मोहित खन्ना,दयाराम शाक्य,राजीव पाल,बादशाह सिंह,, आदिल खान, बिलाल खान, अतीक खान, अलवर सिंह, रामबरन शाक्य , महेंद्र सिंह कुशवाहा, सुरेश पाल, प्रशांत यादव, अवधेश राजपूत, हिरेलाल वर्मा, गौरव सिंह, वीरेलाल राजपूत, अशोक शाक्य के सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग खराब वाले विभाग के अधिकारी करें सुधार

फर्रूखाबाद। सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिलारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन विभागों की पिछले महीने रैंक खराब आई थी वह अपनी रैंक में सुधार करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करें, कार्यदाई संस्था उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड, लो0नि0विभाग, उ0प्र0राज्य निर्माण एवं सहकारी संध लिमिटेड, पर्यटन निगम को अपने कार्यो की समय सीमा बढ़वाने के निर्देश जिलाधिलारी द्वारा दिये गये।

पर्यटन निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ शासन को चिट्ठी लिखने के निर्देश जिलाधिलारी द्वारा दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डी0एफ0ओ0,जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी के बाद किया विभागों का निरीक्षण

फर्रुखाबाद।शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। परेड में पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के अधि0/कर्मचारीगण, यातायात शाखा, पुलिस लाइन में नियुक्त कर्मचारीगण पुलिस कर्मियों व रिक्रूट आरक्षी को शारीरिक व मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दौड़ कराई गई।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षीगण की पीटी/परेड का निरीक्षण कर अनुशासन/नियमों हेतु ब्रीफ किया गया।परेड निरीक्षण के बाद डायल-112, मेस, परिवहन शाखा, बैरक, क्वार्टर गार्ड आदि का निरीक्षण किया गया l साथ ही सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

संकेत राजकीय विद्यालय में बच्चों को यातायात नियमों एवं सीपीआर के प्रति जागरूक किया

फर्रुखाबाद। शुक्रवार को यातायात माह #सड़क_सुरक्षा_जीवन_रक्षा के तहत क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय एवं यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों एवं सीपीआर के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, यातायात संकेतों की पहचान, हेलमेट, सीट बेल्ट, जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग, गति सीमा का पालन, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे नियमों की जानकारी दी गई साथ ही, आकस्मिक स्थिति में किसी व्यक्ति का दिल या सांस रुकने पर प्राथमिक सहायता के रूप में सीपीआर देने की प्रक्रिया को भी सरल एवं व्यावहारिक तरीके से समझाया गया।