राजनाथ सिंह ने सिंध को बताया भारत का हिस्सा, पाकिस्तान को लगी मिर्ची, फिर अलापा कश्मीर राग
#pakistanrajnathsinghsindhremarksindiaculturalstatementpakistan_reaction
![]()
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से सिंधी समाज सम्मेलन में दिए गए एक बयान से पाकिस्तान को मिर्ची लगी है। भारत के रक्षा मंत्री ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा था कि सभ्यतागत रूप से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहा है और सीमाएं बदल सकती हैं। इस बयान से पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह के इस बयान को खतरनाक और भड़काने वाला बताया है।
राजनाथ सिंह के बायन पर तिलमिलाया पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के संबंध में भारतीय रक्षा मंत्री की भ्रम से भरे और खतरनाक बदलाव की मांग करने वाली टिप्पणियों की पाकिस्तान कड़ी निंदा करता है। बयान में कहा गया है कि भारतीय रक्षा मंत्री की तरफ से की गई टिप्पणी भारत की विस्तारवादी हिन्दुत्व वाली मानसिकता को दर्शाती है। पाकिस्तान ने कहा है कि राजनाथ सिंह का बयान पाकिस्तान की संप्रभुता, अंतरराष्ट्रीय कानून और 1947 में तय की गई सीमा के खिलाफ है।
पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग
राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कश्मीर और भारत के अल्पसंख्यकों को लेकर टिप्पणी की है। पाकिस्तान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत को जम्मू-कश्मीर का समाधान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और स्थानीय लोगों की मंशा के मुताबिक करना चाहिए। पाकिस्तान ने भारत में अल्पसंख्यकों और पूर्वोत्तर के राज्यों में हो रही हिंसा पर ध्यान देने की नसीहत दी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा था?
रक्षामंत्री ने सिंधी समुदाय द्वारा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आडवाणी जी ने अपनी एक पुस्तक में लिखा है कि सिंधी हिंदू, विशेषकर उनकी पीढ़ी के लोग, अब भी सिंध को भारत से अलग करने की बात को स्वीकार नहीं कर पाए हैं।'' पाकिस्तान का निर्माण 1947 में तत्कालीन भारत के विभाजन के परिणामस्वरूप हुआ था, और सिंधु नदी के पास का सिंध क्षेत्र तब से पाकिस्तान का हिस्सा है। उन्होंने कहा, केवल सिंध में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में हिंदू सिंधु नदी को पवित्र मानते थे। सिंध में कई मुसलमान भी मानते थे कि सिंधु नदी का पानी मक्का के आब-ए-जमजम (सबसे पवित्र जल) से कम पवित्र नहीं है।







इ
ंटरनेशनल जिला-322 ने महिला सशक्तिकरण पर एक कार्यक्रम स्थानीय बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स, पटना में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतितः इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी. के. लूथरा ने सभी विशेषट अतिथियों एवं कार्यक्रम के प्रवक्ताओ के साथ मिल कर दीप प्रज्वलित किया कार्यक्रम में प्रवक्ता के रूप में पद्म श्री सम्मानित डॉ शांति राय एव सुद्धा वर्गीज़ के साथ उषा झा, साज़िया केसर, हरजौत कौर बमराह, आई.ए.एस किरण घई, प्रो० माया शंकर आदि ने अपने विचार रखें कार्यक्रम में लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप खेतान, एवं प्रथम लायन लेडी रचना खेतान, ने सभी के विचारों को ध्यान से सुना एवं दिए गए निर्देश पर आगे कार्य करने की सहमति प्रदान की। पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर बी.के. लूथरा, पूर्व जिला-पाल नम्रता सिंघ, लायन रीता कुमार, (D.C Mission Sakhi), लायन अनसूया देवी, लायन किरान बजोरिया, लायन श्वेता, लायन श्रुतकृति अगरवाल, लायन नेहा, लायन चंदना सहाय, लायन सुनीता गोयनका, लायन सविता जालान, लायन राजीव भार्गव, लायन मनोज अगरवाल, आदि ने इस कार्यक्रम के संचालन में अपना पूरा सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में जिला 322 ई० की अधिकतर महिला सदस्यों के साथ की गई विशिष्ट महिलाओं ने भाग लिया आभार ! लायन श्वेता सिन्हा जनसंपर्क विपणन अधिकारी लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई०





2 hours and 50 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k