केरल की राजनीति में बीजेपी ने रचा इतिहास, पहली बार मेयर पद किया हासिल

#bjp_make_histoy_in_kerala_vv_rajesh_elected_thiruvananthapuram_mayor

केरल की राजनीति में भाजपा ने इतिहास रच दिया है। केरल में पहली बार भाजपा का मेयर चुना गया है। तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में शुक्रवार को हुए मेयर चुनाव में भाजपा के वीवी राजेश को 51 वोट मिले। इस जीत को वामपंथियों के गढ़ केरल में भगवा पार्टी की दस्तक के तौर पर देखा जा रहा है।

बीजेपी के केरल सचिव और कोडुंगनूर वार्ड के पार्षद वीवी राजेश को शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम निगम का मेयर चुना गया, जो केरल की शहरी राजनीति में बीजेपी की बड़ी सफलता है। बीजेपी के वीवी राजेश तिरुवनंतपुरम निगम के पहले मेयर बने हैं, जिन्हें 50 बीजेपी पार्षदों और एक निर्दलीय पार्षद का समर्थन मिला और कुल 51 वोट मिले। यूडीएफ के केएस सबरीनाथन को 17 वोट और एलडीएफ के आरपी शिवाजी को 29 वोट मिले।

गुरुवार को भाजपा ने राज्य सचिव वीवी राजेश को तिरुवनंतपुरम नगर निगम के मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया था। साथ ही पार्टी ने करुमम वार्ड से पार्षद जीएस आशानाथ को पार्टी की ओर से उप-महापौर पद का उम्मीदवार बनाया।

दरअसल 9 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्डों का रिजल्ट आया था। जिसमें से 50 वार्डों पर भाजपा को जीत मिली थी। पिछले 45 साल से यहां वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) का कब्जा था। एलडीएफ को 29 और कांग्रेस गठबंधन (यूडीएफ) को 17 वार्डों में जीत मिली थी। केरल के 1,199 स्थानीय निकायों के लिए दो फेज 9 और 11 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। इनमें 6 कॉर्पोरेशन, 86 नगर पालिकाएं, 14 डिस्ट्रिक्ट काउंसिल, 152 ब्लॉक पंचायत और 941 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

राज्य में छह नगर निगमों, 14 जिला पंचायतों, 87 नगर पालिकाओं, 152 ब्लॉक पंचायतों और 941 ग्राम पंचायत में चुनाव हुए थे। इनमें कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने बड़ी जीत दर्ज की। यूडीएफ ने चार नगर निगमों, 7 जिला पंचायतों, 54 नगर पालिकाओं, 79 ब्लॉक पंचायतों और 505 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की है। एलडीएफ को महज एक नगर निगम, सात जिला पंचायतों, 28 नगर पालिकाओं, 63 ब्लॉक पंचायतों और 340 ग्राम पंचायतों में जीत मिली है।

बता दें कि केरल में बीजेपी सालों से संघर्ष करती आ रही है, लेकिन लेफ्ट के इस अभेद किले को अभी तक भेदने में नाकामयाब रही थी। केरल में पार्टी का अभी तक केवल एक ही विधायक रहा है, जिनका नाम ओ राजगोपाल रहा है। उन्होंने 2016 में नेमोम सीट जीती थी। राज्य में बीजेपी के एक सांसद हैं अभिनेता सुरेश गोपी, जिन्होंने साल 2024 में त्रिशूर सीट जीती है।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड का महिला सशक्तिकरण में अहम योगदान
रमेश दूबे

रुहेलखंड की ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देकर बना आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार।सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की प्रमुख इकाई सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SIL) उत्तर प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कंपनी द्वारा रुहेलखंड क्षेत्र की ग्रामीण एवं स्थानीय महिलाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया गया है।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए भी जानी जाती है। कंपनी के चेयरमैन के दूरदर्शी मार्गदर्शन में प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल ने बरेली जनपद में महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए, जिससे न केवल आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला बल्कि सामाजिक परिवर्तन की भी मजबूत नींव रखी गई।रुहेलखंड के बरेली जनपद में यह उद्योग पिछले बीस वर्षों से अधिक समय से संचालित है और राज्य व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं, श्रम कानूनों एवं औद्योगिक नियमों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए रोजगार सृजन का कार्य कर रहा है। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ग्रेन आधारित प्लांट, ड्यूल मोड प्लांट एवं डिस्टिलरी जैसे क्षेत्रों में निवेश कर औद्योगिक विकास को नई दिशा दी है।

डिस्टिलरी एवं औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एक बेहद कठिन और साहसिक निर्णय था, किंतु चेयरमैन के इस निर्णय का सकारात्मक परिणाम आज स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जहां भारी संख्या में स्थानीय लोग और महिलाएं कार्यरत हैं। यह उद्योग आज बरेली जैसे जनपद में स्थायी रोजगार का माध्यम बन चुका है।इस संबंध में ग्रुप के सीएचआरो एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड सदैव ग्राहकों और कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रखती है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल व्यापार नहीं बल्कि सेवा भी है। इसी सोच के साथ हम उत्पादों की गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हैं।”

गुणवत्ता और प्रबंधन प्रणाली में उत्कृष्टता के लिए सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आईएसओ द्वारा प्रमाणित किया गया है। कंपनी को ISO 9001, ISO 14001, ISO 45001, ISO 22000, SA 8000 तथा ISO 26000 जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाण-पत्र प्राप्त हैं, जो कंपनी की विश्वसनीयता और उच्च मानकों का प्रमाण हैं।सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज न केवल औद्योगिक विकास का प्रतीक है, बल्कि महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी एक प्रेरणास्रोत के रूप में उभर कर सामने आई है।
केरल में चुनाव के चलते पीएम मोदी चर्च गए...”, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री क्यों कसा तंज?

#congresstauntspmmodiforvisitingchurch

25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के एक चर्च की प्रार्थना में पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ, इस दौरान कुछ जगहों पर क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान हंगामे की खबरें भी सामने आई। कांग्रेस ने देश में कुछ स्थानों पर क्रिसमस से जुड़े कार्यक्रमों में कथित तौर पर व्यवधान डालने की घटनाओं की हवाला देते हुए पीएम मोदी को घेरा है।

मोदी के चर्च जाने को लेकर उठाया सवाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्च जाने को लेकर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि केरल में विधानसभा चुनाव होने के कारण पीएम मोदी गुरुवार सुबह चर्च गए। इस दौरान पीएम मोदी खास प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। हालांकि, प्रधानमंत्री अपने गुंडों को नहीं रोक पा रहे हैं।

संघ के जहरीले बीजों से निकली खरपतवार-खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि 'राम नवमी और हनुमान जयंती पर ये लोग मस्जिदों के बाहर जा कर डीजे बजाते हैं, उकसाने वाले गाने बजाते हैं। क्रिसमस पर ये लोग चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, सैंटाक्लॉस की टोपी खींचते हैं, तोड़फोड़ करते हैं। कौन हैं ये मूर्ख?' उन्होंने आरोप लगाया कि ये संघ की ओर से लगाए जहरीले बीजों से निकली खरपतवार है। यह गुंडे ना हिंदू धर्म के हो सकते हैं और ना ही भारतीय सभ्यता से इनका कोई नाता हो सकता है।'

दुनिया भर में भारत की बदनामी हो रही-खेड़ा

कांग्रेस नेता ने कहा कि इनकी हरकतों से दुनिया भर में भारत की बदनामी हो रही है। खेड़ा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री सुबह-सुबह खुद गिरजाघर चले गए क्योंकि केरल में चुनाव है। लेकिन अपने गुंडो को नहीं रोक पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते हैं। उनका कहना था कि हम दुनिया से कहना चाहते हैं कि उपद्रव करने वालों को देखकर यह धारणाा मत बनाइए कि हिंदू ऐसे होते हैं या भारतवासी ऐसे होते हैं। ये लोग बहुत कम संख्या में हैं जो प्रधानमंत्री के गुंडे हैं। इनसे निपटना हम जानते हैं। केरल में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित है।

बॉडीबिल्डर प्रकाश कुमार ने बिहार चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण: एआर फिटनेस जिम के प्रकाश कुमार ने 75 किलो वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया

गया: गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित वी-मार्ट मॉल के ऊपर संचालित लग्जरी ए.आर फिटनेस जिम इन दिनों शहर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस जिम के होनहार बॉडीबिल्डर प्रकाश कुमार ने 21 दिसंबर 2025 को छपरा में आयोजित इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन (मुंबई) से संबद्ध सीनियर मिस्टर बिहार बॉडीबिल्डिंग एंड मेन्स फिजिक्स चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ उन्होंने अपने गृह जिला औरंगाबाद और पूरे बिहार का नाम रोशन किया है।

प्रकाश कुमार मूल रूप से औरंगाबाद जिले के बिरहा बरिसा गांव के निवासी हैं। उनकी यह सफलता रातोंरात नहीं मिली, बल्कि इसके पीछे लगभग 14 वर्षों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और त्याग छिपा है। उन्होंने कठिन प्रशिक्षण, सख्त डाइट और मानसिक मजबूती के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले भी प्रकाश कुमार मिस्टर बिहार प्रतियोगिता में कुल सात पदक जीत चुके हैं, जिनमें चार स्वर्ण और दो रजत पदक शामिल हैं। लगातार बेहतर प्रदर्शन कर वे राज्य के उभरते बॉडीबिल्डरों में अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं।

अपनी सफलता का श्रेय माँ को देते हुए प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता से करीब 10 दिन पहले जब शरीर में पानी और नमक का सेवन बंद कर दिया जाता है, तब शरीर और मन दोनों ही अत्यंत संवेदनशील अवस्था में होते हैं। यह समय बॉडी के लिए रिस्क जोन और डेंजर जोन माना जाता है। ऐसे कठिन क्षणों में उनकी मां का अटूट समर्थन और पूरे परिवार का सहयोग उन्हें भावनात्मक और मानसिक ताकत देता है। उनकी मां समय-समय पर डाइट और देखभाल करती हैं, जिसके बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। प्रकाश का कहना है कि “अकेले कोई भी खिलाड़ी सफल नहीं हो सकता, परिवार का साथ सबसे बड़ी ताकत है।”

प्रकाश कुमार ने यह भी कहा कि बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में बिहार और केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों को कई बड़े अवसर दिए जा रहे हैं। CISF और रेलवे जैसी सेवाओं में पदक विजेताओं को सीधी नौकरी मिलना युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है। उनकी इस सफलता में ए.आर फिटनेस जिम के निदेशक आर्यन राज का भी अहम योगदान रहा, जिनका निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग उन्हें मिलता रहा। प्रकाश कुमार की यह जीत बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत, सही मार्गदर्शन और परिवार के समर्थन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

पीएम मोदी ने किया “राष्ट्र प्रेरणा स्थल” का लोकार्पण, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना

#pmmodilucknow_visit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में हैं। उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। लखनऊ में बनाए गए राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगी हैं।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लखनऊ को एक नया प्रेरणा स्थल प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए आत्मसम्मान, गौरव और सेवा का प्रतीक है। यह हमें संदेश देता है कि हमारा हर कदम हर प्रयास राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित है। सबका प्रयास ही विकसित भारत का निर्माण करेगा। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को राष्ट्र प्रेरणा स्थल की बधाई देता हूं।

मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद-पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूपी और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, बीजेपी की डबल इंजन सरकार का फायदा यूपी को हो रहा है। आज यूपी 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है। मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। एक समय में यूपी कभी खराब कानून व्‍यवस्‍था के लिए जाना जाता था लेकिन आज यूपी की कानून व्‍यवस्‍था की पूरे देश में तारीफ होती है।

कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है। उसकी 30 एकड़ जमीन पर कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था। पिछले 3 वर्ष में इसे पूरी तरह खत्म किया गया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी को और उनकी पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं।

ब्रह्मोस अब लखनऊ में बन रहा-पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले कि मेड इन इंडिया का सामान आज दुनिया भर में पहुंच रहा है। यूपी में एक जनपद एक उत्पाद का बड़ा अभियान चल रहा है। दूसरी तरफ राज्य में ही डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने जिस ब्रह्मोस का जलवा देखा वो अब लखनऊ में बन रहा है। वो दिन दूर नहीं जब यूपी का डिफेंस कॉरिडोर दुनिया भर में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाएगा।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जमकर बरसे पीएम मोदी

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने अपने परिवार का ही महिमामंडन किया। किभारत में हर अच्छे काम को एक ही परिवार को जोड़ने की सोच रही है। सड़क हों या मूर्तियां एक ही परिवार के लोगों की थी। यहां तक मोहल्लों के नाम भी एक ही परिवार के लोगों से जुड़े हुए थे। भाजपा ने एक परिवार पर केंद्रित राजनीति से निकाला। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं अब कई जगहों पर हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि उसी तरह से समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी परिवारवाद को फैलाया।

क्रिसमस पर दिल्ली की कैथेड्रल चर्च पहुंचे पीएम मोदी, मॉर्निंग प्रेयर में शामिल हुए

#pmmodivisitedachurchchristmasparticipated_prayer

देशभर में क्रिसमस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी क्रिसमस के मौके पर गुरुवार को दिल्ली की कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी क्रिसमस मॉर्निंग प्रेयर में शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर चर्च की तस्वीरें पोस्ट की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा- मैंने दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में भाग लिया। प्रार्थना सभा में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलक रहा था। आशा है कि क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और मेलजोल को प्रेरित करेगी।

पीएम मोदी ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

इससे पहले प्रधानमंत्री ने क्रिसमस पर नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट में लिखा- "सभी को शांति, करुणा और आशा से भरे क्रिसमस की शुभकामनाएं। यीशु मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव को मजबूत करें।"

ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे पीएम

पिछले कुछ सालों से पीएम मोदी नियमित रूप से ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। 2023 में क्रिसमस पर उन्होंने दिल्ली में अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक कार्यक्रम रखा था। 2024 में वे मंत्री जॉर्ज कुरियन के घर पर डिनर में गए थे। साथ ही कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने किया खास मैसेज

#101stanniversaryformerprimeminister_vajpayee

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों ने दिल्ली में बनाए गए स्मारक- 'सदैव अटल' जाकर दिवंगत राजनेता को नमन किया।

पीएम मोदी का खास पोस्ट

इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को खास तरीके से याद किया। पीएम मोदी ने एक्स पर बेहद खास पोस्ट की है। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा किया। उन्होंने वाजपेयी के आचरण, विचार और अटल संकल्प को राजनीति का आदर्श मानक करार दिया।

पीएम मोदी ने अटल जी को ऐसे किया याद

पीएम मोदी ने लिखा, 'आदरणीय अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है।'

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके पुराने भाषण हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कहा था कि अटलजी की वाणी सिर्फ बीजेपी की आवाज नहीं बनी थी, बल्कि इस देश में एक समय ऐसा था जब अटलजी की वाणी भारत के सामान्य मानवीय आशाओं और आकांक्षाओं की वाणी बन चुकी थी। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब देश बोल रहा है। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब वह अपनी भावनाओं को नहीं, बल्कि देश के जन-जन की भावनाओं को समेटकर उनको अभिव्यक्ति दे रहे हैं।

“सदैव अटल” पहुंची राष्ट्रपति समेत ये हस्तियां

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई भाजपा नेताओं ने वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए स्मारक- सदैव अटल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Notices Info Launches as a Free Global App to Share Important Public Information United Arab Emirates

Notices Info has officially launched as a free mobile application designed to help people share and access important public notices that affect everyday life. Built in the interest of the community, the platform allows anyone to post and view notices across key categories such as education, jobs, public safety, lost and found, and legal updates.

The application is based on a simple idea: information should be easy to find, easy to share, and accessible to everyone. With the tagline “EVERYONE IS A REPORTER,” Notices Info empowers individuals, institutions, and organizations to communicate directly with the public in a responsible and transparent way.

The app is currently free to use and will be available globally. Support for approximately 20 languages is being added, making the platform accessible to users across different regions, cultures, and communities.

In many cases, people miss important updates because information is scattered across multiple sources. Notices Info brings all essential notices into one organized and user-friendly platform. Students can check exam or admission announcements. Job seekers can track openings and interview updates. Citizens can receive accident alerts, safety advisories, and emergency notices in real time.

The platform also plays a key role in community support through its lost and found feature. Users can post details about lost items, search for found belongings, and help reconnect people with important documents or personal property.

Notices Info is designed to serve both urban and rural populations. By focusing on clarity, ease of use, and categorized browsing, the app ensures that critical information reaches people quickly, without confusion.

Notices Info also features dedicated Birthday Wishes and Obituaries sections, expanding the platform beyond informational updates into meaningful community interaction. Through Birthday Wishes, users can share celebrations and greetings that bring people together, even when they are geographically apart. The Obituaries section serves as a reliable and respectful channel for announcing deaths, sharing service details, and honoring lives within the community. These categories are expected to significantly contribute to organic traffic growth, as users regularly return to the platform for personal updates that matter most in everyday life.

As the platform continues to expand language support and global reach, Notices Info aims to become a trusted digital space for public communication, awareness, and responsibility.

More information about the platform is available at www.noticesinfo.com. Also you can download their application at Play Store.

बिहार के हस्तशिल्प को मिलेगा ग्लोबल मार्केट: उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने दिए मल्टीनेशनल कंपनियों से टाई-अप के निर्देश

पटना | 24 दिसंबर 2025: बिहार के पारंपरिक उद्योगों और हस्तशिल्प को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार ने बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने विभागीय सभागार में हस्तकरघा, रेशम, खादी ग्रामोद्योग और उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक में विभाग के सचिव श्री कुंदन कुमार समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मल्टीनेशनल टाई-अप और ब्रांडिंग पर जोर

मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिहार के हस्तशिल्प उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) के साथ पार्टनरशिप की संभावनाओं पर तेजी से काम करें। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के बुनकरों और कारीगरों के उत्पादों को राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध हो सकेगा।

खादी मॉल और एम्पोरियम का होगा कायाकल्प

खादी मॉल: राज्य के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन खादी मॉल के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया ताकि ये खादी उत्पादों के प्रमुख केंद्र बन सकें।

बिहार एम्पोरियम: एम्पोरियम के आधुनिकीकरण और स्वरूप में सुधार पर विशेष जोर दिया गया ताकि बेहतर ब्रांडिंग के जरिए उत्पादों की बिक्री बढ़ाई जा सके।

दूसरे राज्यों के मॉडल से सीखेंगे बिहार के अधिकारी

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अन्य राज्यों के सफल हस्तकरघा और हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्रों का भ्रमण करें। वहां की बेहतर कार्यप्रणाली और आधुनिक प्रशिक्षण मॉडल को बिहार में लागू किया जाएगा, जिससे स्थानीय कारीगरों को नई तकनीक और बाजारोन्मुख कौशल से जोड़ा जा सके।

रिक्त पदों पर भर्ती और प्रशासनिक सुधार

योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मंत्री ने विभाग में रिक्त पदों के विरुद्ध शीघ्र अधियाचन (Requisition) भेजने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य औद्योगिक विकास के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करना है।

समीक्षा बैठक के मुख्य बिंदु:

क्षेत्र मुख्य निर्देश

विपणन (Marketing) अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों से टाई-अप।

इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माणाधीन खादी मॉल के कार्यों में तेजी और एम्पोरियम का आधुनिकीकरण।

कौशल विकास अन्य राज्यों के सफल मॉडलों का अध्ययन कर प्रशिक्षण में सुधार।

प्रशासन विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करना।

नवाचार से उत्थान: क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में 'रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर-2025' का भव्य आयोजन

गोविंदपुर (धनबाद) | गोविंदपुर के बारियो स्थित 'नॉलेज विलेज' में बुधवार को क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में 10वीं रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर–2025 का सफल आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सामाजिक चेतना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में नन्हे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रमुख अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. धीरज कुमार (उप-निदेशक, IIT-ISM, धनबाद) ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण करते हुए कहा, "ऐसे आयोजन छात्रों को किताबी ज्ञान से बाहर निकालकर व्यावहारिक चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।" विशिष्ट अतिथि श्री धर्मेंद्र कुमार दुबे (CO, गोविंदपुर) और लायन संजय कुमार (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस क्लब) ने शिक्षा में कौशल विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर जोर दिया।

एजुकेशन फेयर: करियर को मिली नई दिशा

प्रदर्शनी के साथ-साथ आयोजित एजुकेशन फेयर में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों जैसे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, अरका जैन, LPU, बेनेट यूनिवर्सिटी और MIT-WPU ने हिस्सा लिया। इन संस्थानों के विशेषज्ञों ने छात्रों को भविष्य के करियर विकल्पों और उच्च शिक्षा की बारीकियों से अवगत कराया।

नवाचार की झलक: सर्वश्रेष्ठ परियोजनाएं

जज श्रीमती मौसमी दास के मूल्यांकन के आधार पर कई परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया:

नर्सरी/KG: 'प्लास्टिक मुक्त समाज', 'वर्णमाला' और 'बेस्ट फ्रॉम वेस्ट' जैसे संदेशात्मक मॉडल।

EVS और साइंस: 'फायर डिटेक्शन सिस्टम', 'स्मार्ट स्टिक फॉर ब्लाइंड', 'कार्बन प्यूरीफिकेशन' और 'सांप के पौधे से धागा निकालना' (Extraction of Thread from Snake Plant) जैसे गंभीर विषयों पर छात्रों ने शोध प्रस्तुत किए।

मानविकी (Humanity): 'ऑटोमेटिक रिवर क्लीनिंग सिस्टम' और 'स्वदेशी आंदोलन' जैसे प्रोजेक्ट्स ने सबका ध्यान खींचा।

नेतृत्व और समर्पण

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजेता दास ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट साझा की, वहीं निदेशक श्री ईसा शमीम ने आयोजन की सफलता का श्रेय चेयरमैन प्रो. (डॉ.) मोहम्मद शमीम अहमद के दूरदर्शी नेतृत्व और शिक्षकों के समर्पण को दिया।

कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरण और भविष्य में और बेहतर करने के संकल्प के साथ हुआ।

केरल की राजनीति में बीजेपी ने रचा इतिहास, पहली बार मेयर पद किया हासिल

#bjp_make_histoy_in_kerala_vv_rajesh_elected_thiruvananthapuram_mayor

केरल की राजनीति में भाजपा ने इतिहास रच दिया है। केरल में पहली बार भाजपा का मेयर चुना गया है। तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में शुक्रवार को हुए मेयर चुनाव में भाजपा के वीवी राजेश को 51 वोट मिले। इस जीत को वामपंथियों के गढ़ केरल में भगवा पार्टी की दस्तक के तौर पर देखा जा रहा है।

बीजेपी के केरल सचिव और कोडुंगनूर वार्ड के पार्षद वीवी राजेश को शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम निगम का मेयर चुना गया, जो केरल की शहरी राजनीति में बीजेपी की बड़ी सफलता है। बीजेपी के वीवी राजेश तिरुवनंतपुरम निगम के पहले मेयर बने हैं, जिन्हें 50 बीजेपी पार्षदों और एक निर्दलीय पार्षद का समर्थन मिला और कुल 51 वोट मिले। यूडीएफ के केएस सबरीनाथन को 17 वोट और एलडीएफ के आरपी शिवाजी को 29 वोट मिले।

गुरुवार को भाजपा ने राज्य सचिव वीवी राजेश को तिरुवनंतपुरम नगर निगम के मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया था। साथ ही पार्टी ने करुमम वार्ड से पार्षद जीएस आशानाथ को पार्टी की ओर से उप-महापौर पद का उम्मीदवार बनाया।

दरअसल 9 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्डों का रिजल्ट आया था। जिसमें से 50 वार्डों पर भाजपा को जीत मिली थी। पिछले 45 साल से यहां वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) का कब्जा था। एलडीएफ को 29 और कांग्रेस गठबंधन (यूडीएफ) को 17 वार्डों में जीत मिली थी। केरल के 1,199 स्थानीय निकायों के लिए दो फेज 9 और 11 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। इनमें 6 कॉर्पोरेशन, 86 नगर पालिकाएं, 14 डिस्ट्रिक्ट काउंसिल, 152 ब्लॉक पंचायत और 941 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

राज्य में छह नगर निगमों, 14 जिला पंचायतों, 87 नगर पालिकाओं, 152 ब्लॉक पंचायतों और 941 ग्राम पंचायत में चुनाव हुए थे। इनमें कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने बड़ी जीत दर्ज की। यूडीएफ ने चार नगर निगमों, 7 जिला पंचायतों, 54 नगर पालिकाओं, 79 ब्लॉक पंचायतों और 505 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की है। एलडीएफ को महज एक नगर निगम, सात जिला पंचायतों, 28 नगर पालिकाओं, 63 ब्लॉक पंचायतों और 340 ग्राम पंचायतों में जीत मिली है।

बता दें कि केरल में बीजेपी सालों से संघर्ष करती आ रही है, लेकिन लेफ्ट के इस अभेद किले को अभी तक भेदने में नाकामयाब रही थी। केरल में पार्टी का अभी तक केवल एक ही विधायक रहा है, जिनका नाम ओ राजगोपाल रहा है। उन्होंने 2016 में नेमोम सीट जीती थी। राज्य में बीजेपी के एक सांसद हैं अभिनेता सुरेश गोपी, जिन्होंने साल 2024 में त्रिशूर सीट जीती है।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड का महिला सशक्तिकरण में अहम योगदान
रमेश दूबे

रुहेलखंड की ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देकर बना आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार।सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की प्रमुख इकाई सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SIL) उत्तर प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कंपनी द्वारा रुहेलखंड क्षेत्र की ग्रामीण एवं स्थानीय महिलाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया गया है।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए भी जानी जाती है। कंपनी के चेयरमैन के दूरदर्शी मार्गदर्शन में प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल ने बरेली जनपद में महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए, जिससे न केवल आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला बल्कि सामाजिक परिवर्तन की भी मजबूत नींव रखी गई।रुहेलखंड के बरेली जनपद में यह उद्योग पिछले बीस वर्षों से अधिक समय से संचालित है और राज्य व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं, श्रम कानूनों एवं औद्योगिक नियमों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए रोजगार सृजन का कार्य कर रहा है। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ग्रेन आधारित प्लांट, ड्यूल मोड प्लांट एवं डिस्टिलरी जैसे क्षेत्रों में निवेश कर औद्योगिक विकास को नई दिशा दी है।

डिस्टिलरी एवं औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एक बेहद कठिन और साहसिक निर्णय था, किंतु चेयरमैन के इस निर्णय का सकारात्मक परिणाम आज स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जहां भारी संख्या में स्थानीय लोग और महिलाएं कार्यरत हैं। यह उद्योग आज बरेली जैसे जनपद में स्थायी रोजगार का माध्यम बन चुका है।इस संबंध में ग्रुप के सीएचआरो एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड सदैव ग्राहकों और कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रखती है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल व्यापार नहीं बल्कि सेवा भी है। इसी सोच के साथ हम उत्पादों की गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हैं।”

गुणवत्ता और प्रबंधन प्रणाली में उत्कृष्टता के लिए सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आईएसओ द्वारा प्रमाणित किया गया है। कंपनी को ISO 9001, ISO 14001, ISO 45001, ISO 22000, SA 8000 तथा ISO 26000 जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाण-पत्र प्राप्त हैं, जो कंपनी की विश्वसनीयता और उच्च मानकों का प्रमाण हैं।सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज न केवल औद्योगिक विकास का प्रतीक है, बल्कि महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी एक प्रेरणास्रोत के रूप में उभर कर सामने आई है।
केरल में चुनाव के चलते पीएम मोदी चर्च गए...”, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री क्यों कसा तंज?

#congresstauntspmmodiforvisitingchurch

25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के एक चर्च की प्रार्थना में पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ, इस दौरान कुछ जगहों पर क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान हंगामे की खबरें भी सामने आई। कांग्रेस ने देश में कुछ स्थानों पर क्रिसमस से जुड़े कार्यक्रमों में कथित तौर पर व्यवधान डालने की घटनाओं की हवाला देते हुए पीएम मोदी को घेरा है।

मोदी के चर्च जाने को लेकर उठाया सवाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्च जाने को लेकर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि केरल में विधानसभा चुनाव होने के कारण पीएम मोदी गुरुवार सुबह चर्च गए। इस दौरान पीएम मोदी खास प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। हालांकि, प्रधानमंत्री अपने गुंडों को नहीं रोक पा रहे हैं।

संघ के जहरीले बीजों से निकली खरपतवार-खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि 'राम नवमी और हनुमान जयंती पर ये लोग मस्जिदों के बाहर जा कर डीजे बजाते हैं, उकसाने वाले गाने बजाते हैं। क्रिसमस पर ये लोग चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, सैंटाक्लॉस की टोपी खींचते हैं, तोड़फोड़ करते हैं। कौन हैं ये मूर्ख?' उन्होंने आरोप लगाया कि ये संघ की ओर से लगाए जहरीले बीजों से निकली खरपतवार है। यह गुंडे ना हिंदू धर्म के हो सकते हैं और ना ही भारतीय सभ्यता से इनका कोई नाता हो सकता है।'

दुनिया भर में भारत की बदनामी हो रही-खेड़ा

कांग्रेस नेता ने कहा कि इनकी हरकतों से दुनिया भर में भारत की बदनामी हो रही है। खेड़ा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री सुबह-सुबह खुद गिरजाघर चले गए क्योंकि केरल में चुनाव है। लेकिन अपने गुंडो को नहीं रोक पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते हैं। उनका कहना था कि हम दुनिया से कहना चाहते हैं कि उपद्रव करने वालों को देखकर यह धारणाा मत बनाइए कि हिंदू ऐसे होते हैं या भारतवासी ऐसे होते हैं। ये लोग बहुत कम संख्या में हैं जो प्रधानमंत्री के गुंडे हैं। इनसे निपटना हम जानते हैं। केरल में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित है।

बॉडीबिल्डर प्रकाश कुमार ने बिहार चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण: एआर फिटनेस जिम के प्रकाश कुमार ने 75 किलो वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया

गया: गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित वी-मार्ट मॉल के ऊपर संचालित लग्जरी ए.आर फिटनेस जिम इन दिनों शहर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस जिम के होनहार बॉडीबिल्डर प्रकाश कुमार ने 21 दिसंबर 2025 को छपरा में आयोजित इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन (मुंबई) से संबद्ध सीनियर मिस्टर बिहार बॉडीबिल्डिंग एंड मेन्स फिजिक्स चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ उन्होंने अपने गृह जिला औरंगाबाद और पूरे बिहार का नाम रोशन किया है।

प्रकाश कुमार मूल रूप से औरंगाबाद जिले के बिरहा बरिसा गांव के निवासी हैं। उनकी यह सफलता रातोंरात नहीं मिली, बल्कि इसके पीछे लगभग 14 वर्षों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और त्याग छिपा है। उन्होंने कठिन प्रशिक्षण, सख्त डाइट और मानसिक मजबूती के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले भी प्रकाश कुमार मिस्टर बिहार प्रतियोगिता में कुल सात पदक जीत चुके हैं, जिनमें चार स्वर्ण और दो रजत पदक शामिल हैं। लगातार बेहतर प्रदर्शन कर वे राज्य के उभरते बॉडीबिल्डरों में अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं।

अपनी सफलता का श्रेय माँ को देते हुए प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता से करीब 10 दिन पहले जब शरीर में पानी और नमक का सेवन बंद कर दिया जाता है, तब शरीर और मन दोनों ही अत्यंत संवेदनशील अवस्था में होते हैं। यह समय बॉडी के लिए रिस्क जोन और डेंजर जोन माना जाता है। ऐसे कठिन क्षणों में उनकी मां का अटूट समर्थन और पूरे परिवार का सहयोग उन्हें भावनात्मक और मानसिक ताकत देता है। उनकी मां समय-समय पर डाइट और देखभाल करती हैं, जिसके बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। प्रकाश का कहना है कि “अकेले कोई भी खिलाड़ी सफल नहीं हो सकता, परिवार का साथ सबसे बड़ी ताकत है।”

प्रकाश कुमार ने यह भी कहा कि बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में बिहार और केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों को कई बड़े अवसर दिए जा रहे हैं। CISF और रेलवे जैसी सेवाओं में पदक विजेताओं को सीधी नौकरी मिलना युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है। उनकी इस सफलता में ए.आर फिटनेस जिम के निदेशक आर्यन राज का भी अहम योगदान रहा, जिनका निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग उन्हें मिलता रहा। प्रकाश कुमार की यह जीत बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत, सही मार्गदर्शन और परिवार के समर्थन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

पीएम मोदी ने किया “राष्ट्र प्रेरणा स्थल” का लोकार्पण, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना

#pmmodilucknow_visit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में हैं। उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। लखनऊ में बनाए गए राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगी हैं।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लखनऊ को एक नया प्रेरणा स्थल प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए आत्मसम्मान, गौरव और सेवा का प्रतीक है। यह हमें संदेश देता है कि हमारा हर कदम हर प्रयास राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित है। सबका प्रयास ही विकसित भारत का निर्माण करेगा। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को राष्ट्र प्रेरणा स्थल की बधाई देता हूं।

मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद-पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूपी और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, बीजेपी की डबल इंजन सरकार का फायदा यूपी को हो रहा है। आज यूपी 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है। मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। एक समय में यूपी कभी खराब कानून व्‍यवस्‍था के लिए जाना जाता था लेकिन आज यूपी की कानून व्‍यवस्‍था की पूरे देश में तारीफ होती है।

कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है। उसकी 30 एकड़ जमीन पर कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था। पिछले 3 वर्ष में इसे पूरी तरह खत्म किया गया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी को और उनकी पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं।

ब्रह्मोस अब लखनऊ में बन रहा-पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले कि मेड इन इंडिया का सामान आज दुनिया भर में पहुंच रहा है। यूपी में एक जनपद एक उत्पाद का बड़ा अभियान चल रहा है। दूसरी तरफ राज्य में ही डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने जिस ब्रह्मोस का जलवा देखा वो अब लखनऊ में बन रहा है। वो दिन दूर नहीं जब यूपी का डिफेंस कॉरिडोर दुनिया भर में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाएगा।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जमकर बरसे पीएम मोदी

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने अपने परिवार का ही महिमामंडन किया। किभारत में हर अच्छे काम को एक ही परिवार को जोड़ने की सोच रही है। सड़क हों या मूर्तियां एक ही परिवार के लोगों की थी। यहां तक मोहल्लों के नाम भी एक ही परिवार के लोगों से जुड़े हुए थे। भाजपा ने एक परिवार पर केंद्रित राजनीति से निकाला। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं अब कई जगहों पर हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि उसी तरह से समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी परिवारवाद को फैलाया।

क्रिसमस पर दिल्ली की कैथेड्रल चर्च पहुंचे पीएम मोदी, मॉर्निंग प्रेयर में शामिल हुए

#pmmodivisitedachurchchristmasparticipated_prayer

देशभर में क्रिसमस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी क्रिसमस के मौके पर गुरुवार को दिल्ली की कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी क्रिसमस मॉर्निंग प्रेयर में शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर चर्च की तस्वीरें पोस्ट की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा- मैंने दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में भाग लिया। प्रार्थना सभा में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलक रहा था। आशा है कि क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और मेलजोल को प्रेरित करेगी।

पीएम मोदी ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

इससे पहले प्रधानमंत्री ने क्रिसमस पर नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट में लिखा- "सभी को शांति, करुणा और आशा से भरे क्रिसमस की शुभकामनाएं। यीशु मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव को मजबूत करें।"

ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे पीएम

पिछले कुछ सालों से पीएम मोदी नियमित रूप से ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। 2023 में क्रिसमस पर उन्होंने दिल्ली में अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक कार्यक्रम रखा था। 2024 में वे मंत्री जॉर्ज कुरियन के घर पर डिनर में गए थे। साथ ही कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने किया खास मैसेज

#101stanniversaryformerprimeminister_vajpayee

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों ने दिल्ली में बनाए गए स्मारक- 'सदैव अटल' जाकर दिवंगत राजनेता को नमन किया।

पीएम मोदी का खास पोस्ट

इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को खास तरीके से याद किया। पीएम मोदी ने एक्स पर बेहद खास पोस्ट की है। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा किया। उन्होंने वाजपेयी के आचरण, विचार और अटल संकल्प को राजनीति का आदर्श मानक करार दिया।

पीएम मोदी ने अटल जी को ऐसे किया याद

पीएम मोदी ने लिखा, 'आदरणीय अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है।'

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके पुराने भाषण हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कहा था कि अटलजी की वाणी सिर्फ बीजेपी की आवाज नहीं बनी थी, बल्कि इस देश में एक समय ऐसा था जब अटलजी की वाणी भारत के सामान्य मानवीय आशाओं और आकांक्षाओं की वाणी बन चुकी थी। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब देश बोल रहा है। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब वह अपनी भावनाओं को नहीं, बल्कि देश के जन-जन की भावनाओं को समेटकर उनको अभिव्यक्ति दे रहे हैं।

“सदैव अटल” पहुंची राष्ट्रपति समेत ये हस्तियां

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई भाजपा नेताओं ने वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए स्मारक- सदैव अटल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Notices Info Launches as a Free Global App to Share Important Public Information United Arab Emirates

Notices Info has officially launched as a free mobile application designed to help people share and access important public notices that affect everyday life. Built in the interest of the community, the platform allows anyone to post and view notices across key categories such as education, jobs, public safety, lost and found, and legal updates.

The application is based on a simple idea: information should be easy to find, easy to share, and accessible to everyone. With the tagline “EVERYONE IS A REPORTER,” Notices Info empowers individuals, institutions, and organizations to communicate directly with the public in a responsible and transparent way.

The app is currently free to use and will be available globally. Support for approximately 20 languages is being added, making the platform accessible to users across different regions, cultures, and communities.

In many cases, people miss important updates because information is scattered across multiple sources. Notices Info brings all essential notices into one organized and user-friendly platform. Students can check exam or admission announcements. Job seekers can track openings and interview updates. Citizens can receive accident alerts, safety advisories, and emergency notices in real time.

The platform also plays a key role in community support through its lost and found feature. Users can post details about lost items, search for found belongings, and help reconnect people with important documents or personal property.

Notices Info is designed to serve both urban and rural populations. By focusing on clarity, ease of use, and categorized browsing, the app ensures that critical information reaches people quickly, without confusion.

Notices Info also features dedicated Birthday Wishes and Obituaries sections, expanding the platform beyond informational updates into meaningful community interaction. Through Birthday Wishes, users can share celebrations and greetings that bring people together, even when they are geographically apart. The Obituaries section serves as a reliable and respectful channel for announcing deaths, sharing service details, and honoring lives within the community. These categories are expected to significantly contribute to organic traffic growth, as users regularly return to the platform for personal updates that matter most in everyday life.

As the platform continues to expand language support and global reach, Notices Info aims to become a trusted digital space for public communication, awareness, and responsibility.

More information about the platform is available at www.noticesinfo.com. Also you can download their application at Play Store.

बिहार के हस्तशिल्प को मिलेगा ग्लोबल मार्केट: उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने दिए मल्टीनेशनल कंपनियों से टाई-अप के निर्देश

पटना | 24 दिसंबर 2025: बिहार के पारंपरिक उद्योगों और हस्तशिल्प को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार ने बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने विभागीय सभागार में हस्तकरघा, रेशम, खादी ग्रामोद्योग और उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक में विभाग के सचिव श्री कुंदन कुमार समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मल्टीनेशनल टाई-अप और ब्रांडिंग पर जोर

मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिहार के हस्तशिल्प उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) के साथ पार्टनरशिप की संभावनाओं पर तेजी से काम करें। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के बुनकरों और कारीगरों के उत्पादों को राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध हो सकेगा।

खादी मॉल और एम्पोरियम का होगा कायाकल्प

खादी मॉल: राज्य के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन खादी मॉल के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया ताकि ये खादी उत्पादों के प्रमुख केंद्र बन सकें।

बिहार एम्पोरियम: एम्पोरियम के आधुनिकीकरण और स्वरूप में सुधार पर विशेष जोर दिया गया ताकि बेहतर ब्रांडिंग के जरिए उत्पादों की बिक्री बढ़ाई जा सके।

दूसरे राज्यों के मॉडल से सीखेंगे बिहार के अधिकारी

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अन्य राज्यों के सफल हस्तकरघा और हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्रों का भ्रमण करें। वहां की बेहतर कार्यप्रणाली और आधुनिक प्रशिक्षण मॉडल को बिहार में लागू किया जाएगा, जिससे स्थानीय कारीगरों को नई तकनीक और बाजारोन्मुख कौशल से जोड़ा जा सके।

रिक्त पदों पर भर्ती और प्रशासनिक सुधार

योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मंत्री ने विभाग में रिक्त पदों के विरुद्ध शीघ्र अधियाचन (Requisition) भेजने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य औद्योगिक विकास के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करना है।

समीक्षा बैठक के मुख्य बिंदु:

क्षेत्र मुख्य निर्देश

विपणन (Marketing) अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों से टाई-अप।

इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माणाधीन खादी मॉल के कार्यों में तेजी और एम्पोरियम का आधुनिकीकरण।

कौशल विकास अन्य राज्यों के सफल मॉडलों का अध्ययन कर प्रशिक्षण में सुधार।

प्रशासन विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करना।

नवाचार से उत्थान: क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में 'रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर-2025' का भव्य आयोजन

गोविंदपुर (धनबाद) | गोविंदपुर के बारियो स्थित 'नॉलेज विलेज' में बुधवार को क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में 10वीं रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर–2025 का सफल आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सामाजिक चेतना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में नन्हे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रमुख अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. धीरज कुमार (उप-निदेशक, IIT-ISM, धनबाद) ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण करते हुए कहा, "ऐसे आयोजन छात्रों को किताबी ज्ञान से बाहर निकालकर व्यावहारिक चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।" विशिष्ट अतिथि श्री धर्मेंद्र कुमार दुबे (CO, गोविंदपुर) और लायन संजय कुमार (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस क्लब) ने शिक्षा में कौशल विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर जोर दिया।

एजुकेशन फेयर: करियर को मिली नई दिशा

प्रदर्शनी के साथ-साथ आयोजित एजुकेशन फेयर में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों जैसे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, अरका जैन, LPU, बेनेट यूनिवर्सिटी और MIT-WPU ने हिस्सा लिया। इन संस्थानों के विशेषज्ञों ने छात्रों को भविष्य के करियर विकल्पों और उच्च शिक्षा की बारीकियों से अवगत कराया।

नवाचार की झलक: सर्वश्रेष्ठ परियोजनाएं

जज श्रीमती मौसमी दास के मूल्यांकन के आधार पर कई परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया:

नर्सरी/KG: 'प्लास्टिक मुक्त समाज', 'वर्णमाला' और 'बेस्ट फ्रॉम वेस्ट' जैसे संदेशात्मक मॉडल।

EVS और साइंस: 'फायर डिटेक्शन सिस्टम', 'स्मार्ट स्टिक फॉर ब्लाइंड', 'कार्बन प्यूरीफिकेशन' और 'सांप के पौधे से धागा निकालना' (Extraction of Thread from Snake Plant) जैसे गंभीर विषयों पर छात्रों ने शोध प्रस्तुत किए।

मानविकी (Humanity): 'ऑटोमेटिक रिवर क्लीनिंग सिस्टम' और 'स्वदेशी आंदोलन' जैसे प्रोजेक्ट्स ने सबका ध्यान खींचा।

नेतृत्व और समर्पण

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजेता दास ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट साझा की, वहीं निदेशक श्री ईसा शमीम ने आयोजन की सफलता का श्रेय चेयरमैन प्रो. (डॉ.) मोहम्मद शमीम अहमद के दूरदर्शी नेतृत्व और शिक्षकों के समर्पण को दिया।

कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरण और भविष्य में और बेहतर करने के संकल्प के साथ हुआ।