आज बैंकों में हड़ताल, सरकारी बैंकों का कामकाज रहेगा ठप
रायपुर। अगर आप आज बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दो दिन की छुट्टी के बाद आज यानी 27 जनवरी को देशभर में बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
![]()
अरिस्टा साइबर कॉप बनेगा दुनिया का साइबर सुरक्षा कवच : डॉ कुणाल सिँह
![]()
नोएडा । डिजिटल युग में लगातार बढ़ते साइबर अपराधों और ऑनलाइन धोखाधड़ी के बीच भारत ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। आद्यंत लैब्स (Aadyanta Labs) द्वारा विकसित दुनिया की पहली AI-संचालित साइबर सुरक्षा प्रणाली अरिस्टा साइबर कॉप का नोएडा में भव्य शुभारंभ किया गया। यह स्वदेशी ऐप न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया को साइबर खतरों से सुरक्षा प्रदान करने का दावा करता है। देश भर में अरिस्टा साइबर कॉप की उन्नत क्षमताओं का लाइव प्रदर्शन किये जा रहे हैँ। कार्यक्रम में बताया गया कि यह प्रणाली पारंपरिक साइबर सुरक्षा टूल्स से अलग Predictive (पूर्वानुमानात्मक), Proactive (सक्रिय) और Preventive (निवारक) तीन-स्तरीय सुरक्षा मॉडल पर आधारित है, जिसे Inference AI संचालित करता है।इस अवसर पर कंपनी के सीईओ डॉ. कुणाल सिंह बेरवार ने बताया कि जो विश्व के प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र (Alumni) हैं, ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारत लौटने के बाद उनके मन में यह संकल्प आया कि अब देश में रहकर ही तकनीक के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।डॉ. कुणाल सिंह बेरवार ने कहा विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी विश्व स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाएंगे। दुनिया के विकसित देशों को उनकी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने आगे बढ़ाया है। भारत को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए तकनीक में सशक्त होना होगा। उन्होंने आगे कहा कि साइबर सुरक्षा आज पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुकी है। इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए उनकी टीम पिछले तीन वर्षों से लगातार इस विषय पर काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरिस्टा साइबर कॉप पूरी तरह से भारतीय उत्पाद है। मेड इन इंडिया’ और ‘मेड बाय इंडियंस’।भविष्य में कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी कार्य करेगी।
डॉ. कुणाल सिंह बेरवार ने यह भी बताया कि प्रोडक्ट का नाम ‘Aarista’ संस्कृत के शब्द ‘अरिष्टम्’ से लिया गया है,जिसका अर्थ होता है। संकटों से रक्षा करने वाला या सुरक्षा प्रदान करने वाला। वहीं कंपनी का नाम आद्यांत भारतीय पौराणिक ग्रंथों से प्रेरित है, जिसका अर्थ आदि और अंत होता है। यह नामकरण भारतीय ज्ञान परंपरा और आधुनिक तकनीक के संगम को दर्शाता है। अरिस्टा साइबर कॉप की प्रमुख विशेषताओं में 24x7 रीयल-टाइम मॉनिटरिंग, AI-संचालित वायरस, मालवेयर, रैनसमवेयर और स्पायवेयर से सुरक्षा शामिल है। यह दुनिया की पहली ऐसी प्रणाली है जो वॉयस कॉल फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी और AI-जनित डीपफेक वॉयस कॉल्स की पहचान कर सकती है। साथ ही इसका रीयल-टाइम वित्तीय दस्तावेज़ सत्यापन तंत्र बैंक स्टेटमेंट, इनवॉइस और अनुबंधों में होने वाली जालसाजी को तुरंत पकड़ने में सक्षम है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अरिस्टा साइबर कॉप जैसे स्वदेशी AI समाधान भारत को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने कहा कि अरिस्टा केवल एक ऐप नहीं, बल्कि साइबर सुरक्षा के एक नए युग की शुरुआत है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने गणतंत्र दिवस-2026 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, पुलिसकर्मियों को दिए सम्मान
![]()
राजीव कृष्ण ने शहीदों को नमन करते हुए संवैधानिक मूल्यों, नागरिक सुरक्षा और प्रोफेशनल पुलिसिंग पर जोर दिया
18 कर्मियों को वीरता पदक, 68 को सराहनीय सेवा पदक और 470 को प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया।
लखनऊ। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने तिलक मार्ग स्थित आवास/कैम्प कार्यालय और पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई और उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
बलिदान से ही हमारा गणराज्य सुरक्षित
डीजीपी कृष्ण ने अमर राष्ट्र-बलिदानियों और वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान से ही हमारा गणराज्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रोफेशनलिज़्म, तत्परता और अपराधों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है।
पारदर्शिता और नागरिक सम्मान पर जोर दिया
पुलिस महानिदेशक ने संविधान आधारित पुलिसिंग, कानून का शासन, निष्पक्षता, पारदर्शिता और नागरिक सम्मान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक-केंद्रित सेवा, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति और साइबर अपराध पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य है।
प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया
उन्होंने वैज्ञानिक विवेचना, फॉरेंसिक विस्तार और प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया। 60,000 नव-भर्ती कांस्टेबलों के लिए Hybrid Mode Specialised Training लागू की गई है, जिसमें संवैधानिक आचरण, नागरिक-मित्र व्यवहार, बेसिक लॉ, साइबर जागरूकता और ड्यूटी एथिक्स पर जोर दिया गया है।
पुरस्कार और सम्मान
वीरता पदक: 18 पुलिसकर्मी
राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक: 4 कर्मी
सराहनीय सेवा पदक: 68 कर्मी
उत्कृष्ट सेवा/प्रशंसा चिन्ह: 470 कर्मी
‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह’
विनय कुमार सिंह, निरीक्षक, एसटीएफ, यूपी लखनऊ।
महेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी चालक, आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग, यूपी लखनऊ।
दिलीप कुमार यादव, आरक्षी चालक, विशेष जांच, यूपी लखनऊ।
‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’
संजय कुमार शुक्ला, निरीक्षक, जीआरपी मुख्यालय, यूपी लखनऊ।
नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक, जनपद हरदोई।
‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम)
अमृता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, स्थापना, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
उमेश देव पाण्डेय, निरीक्षक, अपराध शाखा, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड)
मो. इमरान, पुलिस उप महानिरीक्षक, भवन/कल्याण, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ।
आशुतोष कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस कमिश्नरेट, आगरा।
पुष्पेन्द्र नाथ, निरीक्षक, 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा।
अशोक कुमार, निरीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
धीरज सिंह, मुख्य आरक्षी, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)
शिवम मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ।
जावेद खॉं, पुलिस उपाधीक्षक, नियंत्रण कक्ष, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
संतोष कुमार, निरीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय, यूपी लखनऊ।
मनीष कुमार, उप निरीक्षक, एएनटीएफ, यूपी लखनऊ।
विशेष बातें
पुलिस महानिदेशक ने संवैधानिक मूल्यों को पुलिसिंग के दैनिक व्यवहार में लागू करने पर बल दिया।
मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा के लिए जवाबदेह और मानकीकृत व्यवस्था लागू।
साइबर अपराध रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए Trained Cyber Help Desks का सृजन।
फॉरेंसिक जांच में राज्य की प्रगति, UPSIFS द्वारा प्रशिक्षण, शोध और विशेषज्ञता को संस्थागत आधार मिला।
पुलिस वेलफेयर, प्रशिक्षण, मनोबल और स्वास्थ्य पर निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता रेखांकित।
वीरता और प्रोफेशनलिज़्म का उत्सव बन गया
77वाँ गणतंत्र दिवस उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए संविधान और नागरिक सेवा के प्रति समर्पण, वीरता और प्रोफेशनलिज़्म का उत्सव बन गया। प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में लगातार उत्कृष्टता बनाए रखने का संकल्प भी इस अवसर पर दोहराया गया।
Homeopathy Clinic in Hyderabad for a Healthy Heart
Keep your heart healthy naturally with a trusted homeopathy clinic in Hyderabad. Personalized, holistic care for heart wellness and long-term vitality.
![]()
Healthy Heart Care at a Homeopathy Clinic in Hyderabad
A healthy heart is the foundation of overall wellness. In Hyderabad, fast-paced urban lifestyles, stress, poor diet, and lack of exercise are affecting heart health more than ever. Weak heart function can lead to fatigue, shortness of breath, palpitations, and long-term cardiovascular problems.
A trusted homeopathy clinic in Hyderabad offers a natural, holistic approach to maintaining heart health. Homeopathy focuses on treating the individual as a whole, addressing underlying causes rather than just the symptoms. This ensures long-term support for a healthy heart and overall vitality.
Symptoms Indicating Heart Health Issues
Common Causes Affecting Heart Health
Early care at a professional homeopathy clinic in Hyderabad can prevent complications and help maintain long-term heart wellness naturally.
Homeopathy provides gentle, safe, and effective support for heart health. A leading homeopathy clinic in Hyderabad focuses on:
Each treatment plan is personalized based on a patient’s physical health, emotional state, and lifestyle. This holistic approach makes homeopathy ideal for supporting a healthy heart naturally.
Spiritual Homeopathy is a renowned homeopathy clinic in Hyderabad providing holistic heart care. The clinic emphasizes individual assessment, root cause treatment, and lifestyle guidance to promote long-term cardiovascular wellness.
With professional and compassionate care, Spiritual Homeopathy helps patients maintain a healthy heart naturally, safely, and effectively.
Take charge of your heart health today. Visit a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for personalized heart wellness care.
लंदन में गणतंत्र दिवस मनाएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: गांधी और आंबेडकर को देंगे श्रद्धांजलि, ब्रिटिश म्यूज़ियम का भी करेंगे दौरा
लंदन / रांची, 25 जनवरी 2026: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन लंदन में आयोजित विभिन्न गरिमामयी कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री के ये कार्यक्रम भारतीय संविधान के शिल्पकारों को नमन करने और भारत की लोकतांत्रिक विरासत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करने के उद्देश्य से निर्धारित किए गए हैं।
गांधीजी और बाबा साहेब को पुष्पांजलि
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर से करेंगे, जहाँ वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर वे गांधीजी के सत्य और अहिंसा के उन वैश्विक संदेशों को स्मरण करेंगे जो आज भी दुनिया को न्याय के लिए प्रेरित करते हैं।
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर हाउस एवं संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। यहाँ वे भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार और सामाजिक न्याय के वैश्विक प्रतीक डॉ. बी.आर. आंबेडकर को अपनी भावांजलि अर्पित करेंगे। यह स्थल बाबा साहेब के लंदन प्रवास और उनके शैक्षणिक व सामाजिक संघर्षों की यादों को संजोए हुए है।
सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन: ब्रिटिश म्यूज़ियम दौरा
अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विश्व के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक ब्रिटिश म्यूज़ियम (British Museum) का भी दौरा करेंगे। यह यात्रा झारखंड सरकार की उन पहलों का हिस्सा है जिसके माध्यम से राज्य की प्राचीन सभ्यता और वैश्विक ऐतिहासिक संस्थानों के बीच एक दीर्घकालिक संबंध स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।
संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार, ये कार्यक्रम भारत के संवैधानिक मूल्यों, समानता और लोकतांत्रिक ढांचे के प्रति झारखंड सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। लंदन की धरती से मुख्यमंत्री का यह संदेश न केवल प्रवासी भारतीयों बल्कि वैश्विक समुदाय के लिए भी भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक मजबूती का परिचायक होगा।
16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया संबोधित
रांची। राज्य निर्वाचन आयुक्त, झारखंड श्रीमती अलका तिवारी ने राज्य वासियों को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर वर्ष 2011 से इस दिन को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रतिवर्ष आज के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होने वाले मतदाता दिवस कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाता है। श्रीमती अलका तिवारी रविवार को आर्यभट्ट सभागार रांची में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर संबोधित कर रहीं थी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम "My India My Vote" तथा Tagline, "Indian Citizen at the Heart of Indian Democracy" जारी किया है। लोकतंत्र का आधार है मतदाता, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता को जानकार और सतर्क होने की जरूरत है। निर्वाचन से जुड़े हरेक संस्था अपने मतदाताओं को एक समान अवसर प्रदान करने के लिए हरेक उपाय सुनिश्चित करती है। मतदाता बिना किसी भय, प्रलोभन के तथा जाति, धर्म, भाषा, समुदाय आदि से उपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, उतरोत्तर लोकतंत्र और सशक्त हो सके, भारत निर्वाचन आयोग का यही अभीष्ट है। इस अभीष्ट को प्राप्त करने हेतु आयोग विभिन्न नवाचार एवं तकनीकों का उपयोग कर रहा है।
श्रीमती अलका तिवारी ने कहा कि मतदाता पंजीकरण एवं मतदाता जागरूकता एक महत्वपूर्ण एवं सतत् प्रक्रिया है। सभी पात्र भारतीय नागरिक, जो मतदाता बनने की अर्हता रखते है, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए चार अर्हता तिथियाँ , 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इन तिथियों में 18 वर्ष पूरी करने वाले योग्य व्यक्तियों का मतदाता सूची में सरलता के साथ नाम जोड़ा जा सकता है। मतदाता सूची में निबंधन की प्रक्रिया हो या किसी भी निर्वाचन के दौरान मतदान करने की प्रक्रिया, हरेक मतदाता चाहे वह महिला, पुरुष, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, पी०वी०टी०जी०, थर्ड जेंडर, हो को उसके अनुरूप वांछित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्वाचन आयोग सदैव सचेष्ट रहा है। मतदाता जागरूकता हेतु राज्य में 2886 Electoral Literacy Club (ELC) एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चुनाव पाठशाला की स्थापना की गई है। मतदाता सूची के अद्यतनीकरण में 966 वोटर अवेयरनेस फोरम अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 18 वर्ष पूरी कर चुके योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु चुनाव आयोग के Website पर लॉग इन अथवा संबंधित मतदान केन्द्र के बी०एल०ओ० या वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं तथा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा होने का गर्व महसूस करें।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। हरेक पात्र भारतीय नागरिक, जो अठारह वर्ष की आयू पूरी कर चुके हैं, मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ सकते हैं।
मतदाता को अपने मतदाता सूची या वोटर कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी आसानी से बी०एल०ओ० से मिल सकती है, और बी०एल०ओ० की सूचनाएं सी०ई०ओ० के वेबसाईट पर उपलब्ध है। भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि हरेक मतदाता अपने बी०एल०ओ० से परिचित रहें। इसलिए निर्वाचन आयोग ने Book a Call की सुविधा उपलब्ध कराई है। आप अपने बी०एल०ओ० को आसानी से कॉल कर सकते हैं, जो 48 घंटो के अंदर मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे।
उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण का Pre-Revision Period चल रहा है। इस दौरान राज्य के वर्तमान मतदाता सूची में निबंधित 72 प्रतिशत मतदाताओं का मैपिंग का कार्य बी०एल०ओ० एप के माध्यम से पूरा किया जा चुका है।
श्री के रवि कुमार ने कहा कि गहन पुनरीक्षण के दौरान बी०एल०ओ० घर-घर जाएंगे और एक स्टीकर चिपकाएंगे। इस स्टीकर पर बी०एल०ओ० का मोबाईल नंबर के साथ-साथ मतदाता का मकान संख्या या मकान का नोशनल नंबर अंकित रहेगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह वर्ष एक विशेष उपलब्धि का वर्ष है। भारत निर्वाचन आयोग को International Idea (International Institute for Democracy and Electoral Assistance) की अध्यक्षता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने विगत तीन दिसम्बर 2025 को एक वर्ष के कार्यकाल के लिए विश्व के इस लोकतांत्रिक मंच के अध्यक्ष का प्रभार ग्रहण किया है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर झारखण्ड के पाकुड़ जिले को Best Election District Award के लिए चयनित किया गया है। यह हम सबों के लिए गौरव का विषय है।
श्री के रवि कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक समग्र एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए अपनी सहभागिता अवश्य निभाएं।
===================
इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर राष्ट्र को दिए गए संदेश को दिखाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा समापन भाषण एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार द्वारा मतदाता शपथ का पाठ कराया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मतदाता के रूप में श्रीमती समदुलारी देवी, श्रीमती गीता मित्रा, श्री एनीमुल्लाह , युवा मतदाता के रूप में श्री अर्चित कुमार गोयल, श्री सौरभ कुमार, सुश्री अनुष्का गुप्ता, सुश्री नेहा कुमारी श्री करण कुमार साहू, ट्रान्सजेन्डर मतदाता के रूप में, नगमा रानी, गुड्डू सिंह को सम्मानित किए गए।
इस अवसर पर 2025 वर्ष में उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्री चन्दन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम, श्री हेमन्त सती, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, साहेबगंज, श्री सुबोध कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव, श्री रंथु महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गिरिडीह, श्री सुशील कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गढ़वा, श्री सुनील चन्द्रा, निर्वाची पदाधिकारी, 45-घाटशिला (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, श्री रवि कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 15-देवघर (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, श्री सुनील कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्यालय, श्री चन्दन कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, झारखण्ड, श्री आशुतोष रंजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, झारखण्ड को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से ट्रेनिंग नोडल पदाधिकारी श्री देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरज ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, रांची श्री विवेक कुमार सुमन, पी डब्लू डी आइकॉन झारखंड श्रीमती गोपिका आनन्द, एनएसएस के कैडेट, प्रतिभागियों के परिवारजन युवा, वरिष्ठ, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर मतदाता उपस्थित थे।
=====================
Homeopathy in Hyderabad for Fatigue: Restore Your Energy Naturally
Homeopathy in Hyderabad provides safe and holistic care for fatigue, helping restore energy, improve immunity, and reduce stress naturally.
Introduction: Understanding Fatigue
Fatigue is a persistent feeling of tiredness, weakness, and lack of energy that affects both physical and mental health. In today’s fast-paced lifestyle, people in Hyderabad frequently experience fatigue due to stress, irregular sleep, unhealthy diet, and overwork. Many individuals are now seeking homeopathy in Hyderabad as a natural and effective solution to overcome fatigue and improve overall vitality.
Persistent fatigue can impact work performance, emotional well-being, and quality of life. Left untreated, it may lead to reduced immunity, irritability, and chronic exhaustion. Homeopathy in Hyderabad focuses on treating the underlying causes of fatigue to provide lasting relief and restore balance.
![]()
Symptoms and Causes of Fatigue
Fatigue often presents as constant tiredness, low stamina, lack of focus, irritability, poor concentration, disturbed sleep, and reduced motivation. Other signs include headaches, body aches, and frequent infections.
The causes of fatigue vary but commonly include stress, anxiety, poor sleep, nutritional deficiencies, sedentary lifestyle, hormonal imbalances, and post-illness weakness. Emotional and mental strain also play a significant role. Homeopathy in Hyderabad takes a holistic approach to identify these root causes rather than merely addressing symptoms.
Homeopathy Treatment for Fatigue
Homeopathy treats fatigue by stimulating the body’s natural healing ability. Treatment is personalized based on physical symptoms, emotional state, stress levels, and lifestyle habits. Rather than providing temporary relief, homeopathy works to restore internal balance, improve energy, and strengthen immunity gradually.
This approach supports better sleep, improved digestion, reduced stress, and enhanced mental clarity. Choosing homeopathy in Hyderabad ensures gentle, safe, and long-term care suitable for individuals of all ages.
Spiritual Homeopathy Approach
Spiritual Homeopathy is dedicated to holistic, patient-centered care. The clinic emphasizes understanding each patient’s complete health profile to address fatigue at its root. With a focus on natural healing and individualized treatment, Spiritual Homeopathy is a trusted choice for people seeking reliable homeopathy in Hyderabad to regain energy and overall wellness.
Call to Action
Don’t let fatigue control your life. Choose natural and effective homeopathy in Hyderabad to restore your energy, vitality, and balance.
Advertising Agency
We’re an advertising agency that helps brands get seen, heard, and remembered. With smart strategy and creative thinking, we partner with businesses to create advertising that actually works.
https://itsaugust.com/
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ कार्यक्रम में अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा शामिल हुए*
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर भारत की सांस्कतिक और राजनीतिक चेतना को नया रूप देने वाले समारोह के विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रदेशभर में आज मानाएं जाने वाले यूपी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय "राजबाबू" समेत अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्वयं सहायता समूह/संघ के स्टॉल पर पहुंचकर चाय की चुस्की ली और महिलाओं के कार्यों की सराहना की। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जनपद में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। पंडित रमेश त्रिपाठी सभागार में यूपी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक व विभागीय कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जनप्रतिनिधि,अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
76वां साल उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्य यूपी ने अपने स्थापना के 76 वर्ष पूरे कर लिए। 24 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आए उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में उत्साह और भव्य आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलें में सांस्कृतिक, विकासात्मक और जनभागीदारी से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्तर प्रदेश दिवस केवल सरकारी कार्यक्रम न रहकर जन-उत्सव बन गया है,जिसमें प्रदेश के हर नागरिक की भागीदारी शामिल होती है।
इस अवसर पर राज्य की सांस्कृतिक विविधता,विरासत और विकास यात्रा को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाए। पहली बार ‘वन डिस्ट्रिक्ट–वन कुज़ीन बनेगा मुख्य आकर्षण। इस वर्ष यूपी दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण होगा- One District–One Cuisine (ODOC) योजना।
जिले से एक पारंपरिक और प्रसिद्ध व्यंजन चुना गया हो जो व्यंजन एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे. इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के खान-पान को राज्य की पहचान के रूप में स्थापित करना है,इससे स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक स्वाद को बढ़ावा मिलेगा।
![]()
छत्तीसगढ़: पहले पी शराब, फिर प्रेमिका को दे दी दर्दनाक मौत
![]()
आज बैंकों में हड़ताल, सरकारी बैंकों का कामकाज रहेगा ठप
रायपुर। अगर आप आज बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दो दिन की छुट्टी के बाद आज यानी 27 जनवरी को देशभर में बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
![]()
अरिस्टा साइबर कॉप बनेगा दुनिया का साइबर सुरक्षा कवच : डॉ कुणाल सिँह
![]()
नोएडा । डिजिटल युग में लगातार बढ़ते साइबर अपराधों और ऑनलाइन धोखाधड़ी के बीच भारत ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। आद्यंत लैब्स (Aadyanta Labs) द्वारा विकसित दुनिया की पहली AI-संचालित साइबर सुरक्षा प्रणाली अरिस्टा साइबर कॉप का नोएडा में भव्य शुभारंभ किया गया। यह स्वदेशी ऐप न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया को साइबर खतरों से सुरक्षा प्रदान करने का दावा करता है। देश भर में अरिस्टा साइबर कॉप की उन्नत क्षमताओं का लाइव प्रदर्शन किये जा रहे हैँ। कार्यक्रम में बताया गया कि यह प्रणाली पारंपरिक साइबर सुरक्षा टूल्स से अलग Predictive (पूर्वानुमानात्मक), Proactive (सक्रिय) और Preventive (निवारक) तीन-स्तरीय सुरक्षा मॉडल पर आधारित है, जिसे Inference AI संचालित करता है।इस अवसर पर कंपनी के सीईओ डॉ. कुणाल सिंह बेरवार ने बताया कि जो विश्व के प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र (Alumni) हैं, ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारत लौटने के बाद उनके मन में यह संकल्प आया कि अब देश में रहकर ही तकनीक के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।डॉ. कुणाल सिंह बेरवार ने कहा विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी विश्व स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाएंगे। दुनिया के विकसित देशों को उनकी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने आगे बढ़ाया है। भारत को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए तकनीक में सशक्त होना होगा। उन्होंने आगे कहा कि साइबर सुरक्षा आज पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुकी है। इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए उनकी टीम पिछले तीन वर्षों से लगातार इस विषय पर काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरिस्टा साइबर कॉप पूरी तरह से भारतीय उत्पाद है। मेड इन इंडिया’ और ‘मेड बाय इंडियंस’।भविष्य में कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी कार्य करेगी।
डॉ. कुणाल सिंह बेरवार ने यह भी बताया कि प्रोडक्ट का नाम ‘Aarista’ संस्कृत के शब्द ‘अरिष्टम्’ से लिया गया है,जिसका अर्थ होता है। संकटों से रक्षा करने वाला या सुरक्षा प्रदान करने वाला। वहीं कंपनी का नाम आद्यांत भारतीय पौराणिक ग्रंथों से प्रेरित है, जिसका अर्थ आदि और अंत होता है। यह नामकरण भारतीय ज्ञान परंपरा और आधुनिक तकनीक के संगम को दर्शाता है। अरिस्टा साइबर कॉप की प्रमुख विशेषताओं में 24x7 रीयल-टाइम मॉनिटरिंग, AI-संचालित वायरस, मालवेयर, रैनसमवेयर और स्पायवेयर से सुरक्षा शामिल है। यह दुनिया की पहली ऐसी प्रणाली है जो वॉयस कॉल फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी और AI-जनित डीपफेक वॉयस कॉल्स की पहचान कर सकती है। साथ ही इसका रीयल-टाइम वित्तीय दस्तावेज़ सत्यापन तंत्र बैंक स्टेटमेंट, इनवॉइस और अनुबंधों में होने वाली जालसाजी को तुरंत पकड़ने में सक्षम है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अरिस्टा साइबर कॉप जैसे स्वदेशी AI समाधान भारत को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने कहा कि अरिस्टा केवल एक ऐप नहीं, बल्कि साइबर सुरक्षा के एक नए युग की शुरुआत है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने गणतंत्र दिवस-2026 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, पुलिसकर्मियों को दिए सम्मान
![]()
राजीव कृष्ण ने शहीदों को नमन करते हुए संवैधानिक मूल्यों, नागरिक सुरक्षा और प्रोफेशनल पुलिसिंग पर जोर दिया
18 कर्मियों को वीरता पदक, 68 को सराहनीय सेवा पदक और 470 को प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया।
लखनऊ। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने तिलक मार्ग स्थित आवास/कैम्प कार्यालय और पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई और उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
बलिदान से ही हमारा गणराज्य सुरक्षित
डीजीपी कृष्ण ने अमर राष्ट्र-बलिदानियों और वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान से ही हमारा गणराज्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रोफेशनलिज़्म, तत्परता और अपराधों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है।
पारदर्शिता और नागरिक सम्मान पर जोर दिया
पुलिस महानिदेशक ने संविधान आधारित पुलिसिंग, कानून का शासन, निष्पक्षता, पारदर्शिता और नागरिक सम्मान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक-केंद्रित सेवा, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति और साइबर अपराध पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य है।
प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया
उन्होंने वैज्ञानिक विवेचना, फॉरेंसिक विस्तार और प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया। 60,000 नव-भर्ती कांस्टेबलों के लिए Hybrid Mode Specialised Training लागू की गई है, जिसमें संवैधानिक आचरण, नागरिक-मित्र व्यवहार, बेसिक लॉ, साइबर जागरूकता और ड्यूटी एथिक्स पर जोर दिया गया है।
पुरस्कार और सम्मान
वीरता पदक: 18 पुलिसकर्मी
राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक: 4 कर्मी
सराहनीय सेवा पदक: 68 कर्मी
उत्कृष्ट सेवा/प्रशंसा चिन्ह: 470 कर्मी
‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह’
विनय कुमार सिंह, निरीक्षक, एसटीएफ, यूपी लखनऊ।
महेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी चालक, आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग, यूपी लखनऊ।
दिलीप कुमार यादव, आरक्षी चालक, विशेष जांच, यूपी लखनऊ।
‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’
संजय कुमार शुक्ला, निरीक्षक, जीआरपी मुख्यालय, यूपी लखनऊ।
नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक, जनपद हरदोई।
‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम)
अमृता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, स्थापना, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
उमेश देव पाण्डेय, निरीक्षक, अपराध शाखा, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड)
मो. इमरान, पुलिस उप महानिरीक्षक, भवन/कल्याण, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ।
आशुतोष कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस कमिश्नरेट, आगरा।
पुष्पेन्द्र नाथ, निरीक्षक, 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा।
अशोक कुमार, निरीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
धीरज सिंह, मुख्य आरक्षी, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)
शिवम मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ।
जावेद खॉं, पुलिस उपाधीक्षक, नियंत्रण कक्ष, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
संतोष कुमार, निरीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय, यूपी लखनऊ।
मनीष कुमार, उप निरीक्षक, एएनटीएफ, यूपी लखनऊ।
विशेष बातें
पुलिस महानिदेशक ने संवैधानिक मूल्यों को पुलिसिंग के दैनिक व्यवहार में लागू करने पर बल दिया।
मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा के लिए जवाबदेह और मानकीकृत व्यवस्था लागू।
साइबर अपराध रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए Trained Cyber Help Desks का सृजन।
फॉरेंसिक जांच में राज्य की प्रगति, UPSIFS द्वारा प्रशिक्षण, शोध और विशेषज्ञता को संस्थागत आधार मिला।
पुलिस वेलफेयर, प्रशिक्षण, मनोबल और स्वास्थ्य पर निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता रेखांकित।
वीरता और प्रोफेशनलिज़्म का उत्सव बन गया
77वाँ गणतंत्र दिवस उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए संविधान और नागरिक सेवा के प्रति समर्पण, वीरता और प्रोफेशनलिज़्म का उत्सव बन गया। प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में लगातार उत्कृष्टता बनाए रखने का संकल्प भी इस अवसर पर दोहराया गया।
Homeopathy Clinic in Hyderabad for a Healthy Heart
Keep your heart healthy naturally with a trusted homeopathy clinic in Hyderabad. Personalized, holistic care for heart wellness and long-term vitality.
![]()
Healthy Heart Care at a Homeopathy Clinic in Hyderabad
A healthy heart is the foundation of overall wellness. In Hyderabad, fast-paced urban lifestyles, stress, poor diet, and lack of exercise are affecting heart health more than ever. Weak heart function can lead to fatigue, shortness of breath, palpitations, and long-term cardiovascular problems.
A trusted homeopathy clinic in Hyderabad offers a natural, holistic approach to maintaining heart health. Homeopathy focuses on treating the individual as a whole, addressing underlying causes rather than just the symptoms. This ensures long-term support for a healthy heart and overall vitality.
Symptoms Indicating Heart Health Issues
Common Causes Affecting Heart Health
Early care at a professional homeopathy clinic in Hyderabad can prevent complications and help maintain long-term heart wellness naturally.
Homeopathy provides gentle, safe, and effective support for heart health. A leading homeopathy clinic in Hyderabad focuses on:
Each treatment plan is personalized based on a patient’s physical health, emotional state, and lifestyle. This holistic approach makes homeopathy ideal for supporting a healthy heart naturally.
Spiritual Homeopathy is a renowned homeopathy clinic in Hyderabad providing holistic heart care. The clinic emphasizes individual assessment, root cause treatment, and lifestyle guidance to promote long-term cardiovascular wellness.
With professional and compassionate care, Spiritual Homeopathy helps patients maintain a healthy heart naturally, safely, and effectively.
Take charge of your heart health today. Visit a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for personalized heart wellness care.
लंदन में गणतंत्र दिवस मनाएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: गांधी और आंबेडकर को देंगे श्रद्धांजलि, ब्रिटिश म्यूज़ियम का भी करेंगे दौरा
लंदन / रांची, 25 जनवरी 2026: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन लंदन में आयोजित विभिन्न गरिमामयी कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री के ये कार्यक्रम भारतीय संविधान के शिल्पकारों को नमन करने और भारत की लोकतांत्रिक विरासत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करने के उद्देश्य से निर्धारित किए गए हैं।
गांधीजी और बाबा साहेब को पुष्पांजलि
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर से करेंगे, जहाँ वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर वे गांधीजी के सत्य और अहिंसा के उन वैश्विक संदेशों को स्मरण करेंगे जो आज भी दुनिया को न्याय के लिए प्रेरित करते हैं।
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर हाउस एवं संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। यहाँ वे भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार और सामाजिक न्याय के वैश्विक प्रतीक डॉ. बी.आर. आंबेडकर को अपनी भावांजलि अर्पित करेंगे। यह स्थल बाबा साहेब के लंदन प्रवास और उनके शैक्षणिक व सामाजिक संघर्षों की यादों को संजोए हुए है।
सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन: ब्रिटिश म्यूज़ियम दौरा
अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विश्व के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक ब्रिटिश म्यूज़ियम (British Museum) का भी दौरा करेंगे। यह यात्रा झारखंड सरकार की उन पहलों का हिस्सा है जिसके माध्यम से राज्य की प्राचीन सभ्यता और वैश्विक ऐतिहासिक संस्थानों के बीच एक दीर्घकालिक संबंध स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।
संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार, ये कार्यक्रम भारत के संवैधानिक मूल्यों, समानता और लोकतांत्रिक ढांचे के प्रति झारखंड सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। लंदन की धरती से मुख्यमंत्री का यह संदेश न केवल प्रवासी भारतीयों बल्कि वैश्विक समुदाय के लिए भी भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक मजबूती का परिचायक होगा।
16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया संबोधित
रांची। राज्य निर्वाचन आयुक्त, झारखंड श्रीमती अलका तिवारी ने राज्य वासियों को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर वर्ष 2011 से इस दिन को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रतिवर्ष आज के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होने वाले मतदाता दिवस कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाता है। श्रीमती अलका तिवारी रविवार को आर्यभट्ट सभागार रांची में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर संबोधित कर रहीं थी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम "My India My Vote" तथा Tagline, "Indian Citizen at the Heart of Indian Democracy" जारी किया है। लोकतंत्र का आधार है मतदाता, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता को जानकार और सतर्क होने की जरूरत है। निर्वाचन से जुड़े हरेक संस्था अपने मतदाताओं को एक समान अवसर प्रदान करने के लिए हरेक उपाय सुनिश्चित करती है। मतदाता बिना किसी भय, प्रलोभन के तथा जाति, धर्म, भाषा, समुदाय आदि से उपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, उतरोत्तर लोकतंत्र और सशक्त हो सके, भारत निर्वाचन आयोग का यही अभीष्ट है। इस अभीष्ट को प्राप्त करने हेतु आयोग विभिन्न नवाचार एवं तकनीकों का उपयोग कर रहा है।
श्रीमती अलका तिवारी ने कहा कि मतदाता पंजीकरण एवं मतदाता जागरूकता एक महत्वपूर्ण एवं सतत् प्रक्रिया है। सभी पात्र भारतीय नागरिक, जो मतदाता बनने की अर्हता रखते है, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए चार अर्हता तिथियाँ , 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इन तिथियों में 18 वर्ष पूरी करने वाले योग्य व्यक्तियों का मतदाता सूची में सरलता के साथ नाम जोड़ा जा सकता है। मतदाता सूची में निबंधन की प्रक्रिया हो या किसी भी निर्वाचन के दौरान मतदान करने की प्रक्रिया, हरेक मतदाता चाहे वह महिला, पुरुष, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, पी०वी०टी०जी०, थर्ड जेंडर, हो को उसके अनुरूप वांछित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्वाचन आयोग सदैव सचेष्ट रहा है। मतदाता जागरूकता हेतु राज्य में 2886 Electoral Literacy Club (ELC) एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चुनाव पाठशाला की स्थापना की गई है। मतदाता सूची के अद्यतनीकरण में 966 वोटर अवेयरनेस फोरम अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 18 वर्ष पूरी कर चुके योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु चुनाव आयोग के Website पर लॉग इन अथवा संबंधित मतदान केन्द्र के बी०एल०ओ० या वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं तथा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा होने का गर्व महसूस करें।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। हरेक पात्र भारतीय नागरिक, जो अठारह वर्ष की आयू पूरी कर चुके हैं, मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ सकते हैं।
मतदाता को अपने मतदाता सूची या वोटर कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी आसानी से बी०एल०ओ० से मिल सकती है, और बी०एल०ओ० की सूचनाएं सी०ई०ओ० के वेबसाईट पर उपलब्ध है। भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि हरेक मतदाता अपने बी०एल०ओ० से परिचित रहें। इसलिए निर्वाचन आयोग ने Book a Call की सुविधा उपलब्ध कराई है। आप अपने बी०एल०ओ० को आसानी से कॉल कर सकते हैं, जो 48 घंटो के अंदर मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे।
उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण का Pre-Revision Period चल रहा है। इस दौरान राज्य के वर्तमान मतदाता सूची में निबंधित 72 प्रतिशत मतदाताओं का मैपिंग का कार्य बी०एल०ओ० एप के माध्यम से पूरा किया जा चुका है।
श्री के रवि कुमार ने कहा कि गहन पुनरीक्षण के दौरान बी०एल०ओ० घर-घर जाएंगे और एक स्टीकर चिपकाएंगे। इस स्टीकर पर बी०एल०ओ० का मोबाईल नंबर के साथ-साथ मतदाता का मकान संख्या या मकान का नोशनल नंबर अंकित रहेगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह वर्ष एक विशेष उपलब्धि का वर्ष है। भारत निर्वाचन आयोग को International Idea (International Institute for Democracy and Electoral Assistance) की अध्यक्षता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने विगत तीन दिसम्बर 2025 को एक वर्ष के कार्यकाल के लिए विश्व के इस लोकतांत्रिक मंच के अध्यक्ष का प्रभार ग्रहण किया है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर झारखण्ड के पाकुड़ जिले को Best Election District Award के लिए चयनित किया गया है। यह हम सबों के लिए गौरव का विषय है।
श्री के रवि कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक समग्र एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए अपनी सहभागिता अवश्य निभाएं।
===================
इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर राष्ट्र को दिए गए संदेश को दिखाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा समापन भाषण एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार द्वारा मतदाता शपथ का पाठ कराया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मतदाता के रूप में श्रीमती समदुलारी देवी, श्रीमती गीता मित्रा, श्री एनीमुल्लाह , युवा मतदाता के रूप में श्री अर्चित कुमार गोयल, श्री सौरभ कुमार, सुश्री अनुष्का गुप्ता, सुश्री नेहा कुमारी श्री करण कुमार साहू, ट्रान्सजेन्डर मतदाता के रूप में, नगमा रानी, गुड्डू सिंह को सम्मानित किए गए।
इस अवसर पर 2025 वर्ष में उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्री चन्दन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम, श्री हेमन्त सती, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, साहेबगंज, श्री सुबोध कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव, श्री रंथु महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गिरिडीह, श्री सुशील कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गढ़वा, श्री सुनील चन्द्रा, निर्वाची पदाधिकारी, 45-घाटशिला (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, श्री रवि कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 15-देवघर (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, श्री सुनील कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्यालय, श्री चन्दन कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, झारखण्ड, श्री आशुतोष रंजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, झारखण्ड को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से ट्रेनिंग नोडल पदाधिकारी श्री देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरज ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, रांची श्री विवेक कुमार सुमन, पी डब्लू डी आइकॉन झारखंड श्रीमती गोपिका आनन्द, एनएसएस के कैडेट, प्रतिभागियों के परिवारजन युवा, वरिष्ठ, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर मतदाता उपस्थित थे।
=====================
Homeopathy in Hyderabad for Fatigue: Restore Your Energy Naturally
Homeopathy in Hyderabad provides safe and holistic care for fatigue, helping restore energy, improve immunity, and reduce stress naturally.
Introduction: Understanding Fatigue
Fatigue is a persistent feeling of tiredness, weakness, and lack of energy that affects both physical and mental health. In today’s fast-paced lifestyle, people in Hyderabad frequently experience fatigue due to stress, irregular sleep, unhealthy diet, and overwork. Many individuals are now seeking homeopathy in Hyderabad as a natural and effective solution to overcome fatigue and improve overall vitality.
Persistent fatigue can impact work performance, emotional well-being, and quality of life. Left untreated, it may lead to reduced immunity, irritability, and chronic exhaustion. Homeopathy in Hyderabad focuses on treating the underlying causes of fatigue to provide lasting relief and restore balance.
![]()
Symptoms and Causes of Fatigue
Fatigue often presents as constant tiredness, low stamina, lack of focus, irritability, poor concentration, disturbed sleep, and reduced motivation. Other signs include headaches, body aches, and frequent infections.
The causes of fatigue vary but commonly include stress, anxiety, poor sleep, nutritional deficiencies, sedentary lifestyle, hormonal imbalances, and post-illness weakness. Emotional and mental strain also play a significant role. Homeopathy in Hyderabad takes a holistic approach to identify these root causes rather than merely addressing symptoms.
Homeopathy Treatment for Fatigue
Homeopathy treats fatigue by stimulating the body’s natural healing ability. Treatment is personalized based on physical symptoms, emotional state, stress levels, and lifestyle habits. Rather than providing temporary relief, homeopathy works to restore internal balance, improve energy, and strengthen immunity gradually.
This approach supports better sleep, improved digestion, reduced stress, and enhanced mental clarity. Choosing homeopathy in Hyderabad ensures gentle, safe, and long-term care suitable for individuals of all ages.
Spiritual Homeopathy Approach
Spiritual Homeopathy is dedicated to holistic, patient-centered care. The clinic emphasizes understanding each patient’s complete health profile to address fatigue at its root. With a focus on natural healing and individualized treatment, Spiritual Homeopathy is a trusted choice for people seeking reliable homeopathy in Hyderabad to regain energy and overall wellness.
Call to Action
Don’t let fatigue control your life. Choose natural and effective homeopathy in Hyderabad to restore your energy, vitality, and balance.
Advertising Agency
We’re an advertising agency that helps brands get seen, heard, and remembered. With smart strategy and creative thinking, we partner with businesses to create advertising that actually works.
https://itsaugust.com/
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ कार्यक्रम में अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा शामिल हुए*
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर भारत की सांस्कतिक और राजनीतिक चेतना को नया रूप देने वाले समारोह के विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रदेशभर में आज मानाएं जाने वाले यूपी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय "राजबाबू" समेत अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्वयं सहायता समूह/संघ के स्टॉल पर पहुंचकर चाय की चुस्की ली और महिलाओं के कार्यों की सराहना की। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जनपद में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। पंडित रमेश त्रिपाठी सभागार में यूपी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक व विभागीय कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जनप्रतिनिधि,अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
76वां साल उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्य यूपी ने अपने स्थापना के 76 वर्ष पूरे कर लिए। 24 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आए उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में उत्साह और भव्य आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलें में सांस्कृतिक, विकासात्मक और जनभागीदारी से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्तर प्रदेश दिवस केवल सरकारी कार्यक्रम न रहकर जन-उत्सव बन गया है,जिसमें प्रदेश के हर नागरिक की भागीदारी शामिल होती है।
इस अवसर पर राज्य की सांस्कृतिक विविधता,विरासत और विकास यात्रा को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाए। पहली बार ‘वन डिस्ट्रिक्ट–वन कुज़ीन बनेगा मुख्य आकर्षण। इस वर्ष यूपी दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण होगा- One District–One Cuisine (ODOC) योजना।
जिले से एक पारंपरिक और प्रसिद्ध व्यंजन चुना गया हो जो व्यंजन एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे. इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के खान-पान को राज्य की पहचान के रूप में स्थापित करना है,इससे स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक स्वाद को बढ़ावा मिलेगा।
![]()
9 hours ago