Travel Comfortably with Gentle and Effective Homeopathy in Hyderabad for Motion Sickness

Discover safe and natural relief from motion sickness with expert homeopathy in Hyderabad. Gentle, long-term healing for smooth and stress-free travel.

Motion sickness is a common condition that can make traveling an uncomfortable experience. It often occurs while journeying by car, flight, train, or boat, causing nausea, dizziness, sweating, vomiting, and fatigue. The condition arises when the brain receives mixed signals from the eyes and the inner ear, leading to imbalance and uneasiness. For frequent travelers, this can create anxiety and fear of motion, preventing them from enjoying their trips. Fortunately, homeopathy in Hyderabad offers a natural, holistic, and lasting solution to overcome motion sickness safely.

Symptoms and Causes of Motion Sickness

The main symptoms of motion sickness include nausea, dizziness, cold sweats, fatigue, vomiting, and headache. Some individuals may also experience a loss of appetite or general discomfort during travel. The root cause is the conflict between what your eyes see and what your inner ear senses during motion. Emotional stress, fear of travel, irregular sleep, and an empty stomach can worsen the symptoms.

How Homeopathy in Hyderabad Helps

Homeopathy in Hyderabad provides an effective, natural way to treat motion sickness by focusing on the root cause instead of temporary relief. Homeopathic treatment works to restore the body’s natural balance and reduce sensitivity to movement. It strengthens the nervous system, helping the body adapt better to motion and preventing recurring travel uneasiness.

Unlike conventional medication, homeopathy in Hyderabad is gentle, non-habit-forming, and free from side effects. It is suitable for people of all ages, including children and pregnant women. By addressing both physical and emotional aspects, homeopathy helps individuals regain confidence and travel without discomfort or anxiety.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy in Hyderabad is known for its expert doctors, personalized treatment plans, and patient-centered approach. Each person’s case is carefully studied to identify triggers and health patterns before creating a customized homeopathic plan. The clinic’s compassionate care and commitment to holistic healing make it a trusted choice for those seeking natural relief from motion sickness.

Call to Action

Stop letting motion sickness ruin your journeys. Choose safe and effective homeopathy in Hyderabad for long-lasting comfort and confidence while traveling.

Call 9030176176 today to consult the experts at Spiritual Homeopathy and experience gentle, natural healing for motion sickness.

8 से 11 नवंबर तक यूपी में नहीं होगी जमीन की रजिस्ट्री

*सर्वर ट्रांसफर के चलते ऑनलाइन कार्य रहेगा बाधित*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 8 नवंबर से 11 नवंबर तक जमीनों की रजिस्ट्री का कार्य नहीं होगा। उत्तर प्रदेश महानिरीक्षक निबंधन (IG Registration) आईएएस नेहा शर्मा ने इस संबंध में सभी सहायक महानिरीक्षकों को आदेश जारी किए हैं।

पत्र के अनुसार, स्टांप एवं पंजीकरण विभाग के ऑनलाइन पोर्टल को NIC द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर ट्रांसफर किया जा रहा है। इस तकनीकी प्रक्रिया के चलते इन चार दिनों के दौरान ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण और उससे संबंधित सभी आवेदन कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेंगे।

विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन तिथियों के दौरान रजिस्ट्री संबंधी कार्य की योजना न बनाएं और आवश्यक कार्य 8 नवंबर से पहले या 11 नवंबर के बाद करवाएं।
Natural and Lasting Relief for Nasal Polyps from the Best Homeo Doctor in Hyderabad

Get permanent relief from nasal polyps with expert homeo doctors in Hyderabad. Safe, gentle, and holistic homeopathy treatment for better breathing and health.

Nasal polyps are soft, noncancerous growths that form inside the nasal passages or sinuses due to long-term inflammation. They may cause persistent nasal blockage, headaches, snoring, and loss of smell. People with asthma, allergies, or chronic sinus infections are more prone to developing these polyps. If left untreated, nasal polyps can lead to breathing issues and poor sleep quality. Consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad offers a natural, side-effect-free, and long-lasting solution to this recurring problem.

Symptoms and Causes of Nasal Polyps

The most common symptoms of nasal polyps include nasal congestion, continuous runny nose, sneezing, facial pressure, postnasal drip, and difficulty breathing. In severe cases, patients may experience frequent sinus infections and fatigue. The primary causes include chronic sinusitis, allergic reactions, asthma, or immune system imbalances. Environmental triggers such as dust, smoke, and pollution also aggravate the condition. Since nasal polyps are often a sign of deeper inflammation, it’s essential to get a holistic evaluation from a qualified homeo doctor in Hyderabad for complete recovery.

Homeopathy Treatment for Nasal Polyps

Homeopathy treats nasal polyps from their root cause, helping patients achieve lasting relief. A skilled homeo doctor in Hyderabad focuses on the individual’s overall health, lifestyle, and emotional factors while planning treatment. Homeopathy strengthens the immune system, reduces inflammation, and helps shrink nasal polyps naturally over time. It improves breathing, relieves nasal congestion, and prevents recurrence without any side effects. This holistic approach makes homeopathy one of the safest and most effective treatments for nasal polyps and related sinus problems.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is one of Hyderabad’s most trusted clinics for natural healing. Our expert homeo doctors in Hyderabad specialize in treating nasal polyps and other chronic respiratory conditions through personalized and effective care. We believe in holistic wellness—treating not just symptoms but restoring inner balance and long-term immunity. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy provides convenient access to quality homeopathic care across Hyderabad. Our compassionate approach and consistent results make us a preferred choice for those seeking gentle yet powerful healing.

If you’re suffering from nasal blockage, loss of smell, or breathing difficulty, it’s time to consult a trusted homeo doctor in Hyderabad. For expert advice and natural healing, call 9030176176 today and take the first step toward lasting respiratory health and wellness.

वंशवाद' पर ऐसा क्या बोल गए थरूर, कांग्रेस में मचा घमासान, बीजेपी को मिला मौका

#shashitharoorsaiddynasticpoliticsisaseriousthreattodemocracy

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राजनीतिक में वंशवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, राजनीतिक परिदृश्य में वंशवादी राजनीति भारतीय लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। नेहरू-गांधी परिवार ने यह सिद्ध किया कि राजनीतिक नेतृत्व जन्मसिद्ध अधिकार हो सकता है। थरूर ने कहा कि अब वक्त आ गया कि भारत वंशवाद की जगह योग्यतावाद अपनाए। थरूर के इस बयान पर सियासी बवाल बढ़ गया है।

प्रमोद तिवारी ने थरूर को आड़े हाथों लिया

वंशवाद पर बयान देकर शशि थरूर ने कांग्रेस के भीतर सियासी पारा बढ़ा दिया है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने थरूर को आड़े हाथों लिया है। प्रमोद तिवारी ने शशि थरूर द्वारा गांधी परिवार पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू इस देश के सबसे सक्षम प्रधानमंत्री थे। इंदिरा गांधी ने अपना जीवन बलिदान करके खुद को साबित किया। राजीव गांधी ने भी बलिदान देकर देश सेवा की। ऐसे में अगर कोई गांधी परिवार के वंशवाद की बात करता है तो फिर देश में किस अन्य परिवार ने ऐसा बलिदान, समर्पण और क्षमता दिखाई है। क्या वो भाजपा है?

रशीद अल्वी भी थरूर की राय से असहमत

कांग्रेस नेता रशीद अल्वी ने भी थरूर की राय से असहमति जताई। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में फैसला जनता करती है। आप यह नहीं कह सकते कि किसी को सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं कि उसके पिता सांसद थे। यह हर क्षेत्र में होता है, राजनीति कोई अपवाद नहीं।

बीजेपी ने कसा तंज

वहीं, थरूर के इस बयान से भाजपा को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है और राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने थरूर के बयान को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि शशि थरूर ने भारत के नेपो किड राहुल गांधी और छोटे नेपो किड तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। शहजाद ने लिखा कि डॉ. थरूर खतरों के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने नेपो किड या वंशवाद के नवाब पर सीधा हमला बोला है। जब मैंने नेपो नामदार राहुल गांधी के खिलाफ 2017 में बोला तो आप जानते हैं कि मेरे साथ क्या हुआ। सर आपके लिए प्रार्थना कर रहा हूं। फर्स्ट फैमिली बदला जरूर लेती है।

धर्मेंद्र प्रधान ने किया थरूर का समर्थन

वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने थरूर के लेख के बाद कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए कहा, थरूर ने यह लेख अपने अनुभव के आधार पर लिखा है। मैं शशि थरूर के बयान का स्वागत करता हूं। उनकी टिप्पणी से कांग्रेस और राजद को निश्चित रूप से ठेस पहुंचेगी क्योंकि उनकी राजनीति एक परिवार तक सीमित है। वे अपने परिवार से बाहर सोच ही नहीं सकते।

थरूर ने क्या लिखा कि मच गया घमासान

दरअसल, शशि थरूर ने हाल ही में एक लेख में लिखा था कि वंशवाद सिर्फ कांग्रेस में नहीं, बल्कि लगभग हर राजनीतिक दल में मौजूद है। उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक शक्ति वंश के आधार पर तय होती है, न कि योग्यता, प्रतिबद्धता या जनसंपर्क से, तो शासन की गुणवत्ता प्रभावित होती है। थरूर ने यह भी लिखा कि नेहरू-गांधी परिवार जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का प्रभाव भारत की आज़ादी और लोकतंत्र के इतिहास से जुड़ा हुआ है। लेकिन इसी ने यह विचार भी मजबूत किया कि नेतृत्व किसी का जन्मसिद्ध अधिकार हो सकता है, और यह सोच आज सभी पार्टियों और राज्यों तक फैल गई है।'

आजमगढ़: तहबरपुुुुर में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
आजमगढ़ ।तहबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसही जरमजेपुर गांव में अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है रात के किसी पहर उनको गोली मारी गई होगी। तड़के इसका पता चलने पर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना तड़के जैसे ही पुलिस को पहुंची मौके पर एसपी डॉ अनिल कुमार फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए मामले में एसएसपी ने जांच पड़ताल की और बताया कि रामजीत अपने भाइयों के परिवार के साथ ही रहते थे उनके कोई बच्चे नहीं है घटना के समय वह अकेले बरामदे में सो रहे थे पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
12 राज्यों में आज से शुरू हो रहा SIR, 3 बार घर-घर जाएंगे बीएलओ

#specialrevisionofvoterlistsbeginstoday_12

देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मंगलवार से शुरू होगा। बिहार के बाद यह एसआईआर का दूसरा दौर है। इनमें नौ राज्य जबकि तीन केंद्रशासित प्रदेश हैं। एसआईआर का दूसरा चरण 4 दिसंबर तक चलेगा। चुनाव आयोग 9 दिसंबर को मसौदा सूची जारी करेगा और अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

इन राज्यों में होगा वोटर आईडी सत्यापन

देश में 12 राज्यों में वोटर आईडी के सत्यापन का काम शुरू हो रहा है। दूसरे चरण के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, पुदुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एसआईआर होना है। इनमें से चार राज्यों तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।

12 राज्यों में 51 करोड़ वोटरों का डेटा संग्रह

खास बात ये है कि इस प्रक्रिया में सिर्फ आधार कार्ड मान्य नहीं है। आज से वोटर्स के घर-घर जाकर एनुमरेशन फार्म बांटने का काम शुरू कर दिया जाएगा। फार्म बांटने और इकट्ठे करने का काम चार दिसंबर तक चलेगा। दूसरे चरण की एसआईआर प्रक्रिया में 12 राज्यों में 51 करोड़ वोटरों को एनुमरेशन फार्म बांटे जाएंगे।

बीएलओ 3 बार वोटर्स के पते पर जाएंगे

2002 में किए गए एसआईआर के आधार पर लोगों की जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा। वोटर्स इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं। बीएलओ 4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच वोटर्स के पतों पर जाकर उनसे गणना फॉर्म की दो प्रतियां भरवाएंगे। वोटर्स से साइन करवाकर एक फॉर्म वह अपने पास रखेंगे। बीएलओ को गणना प्रपत्र वितरण और इन्हें संलग्न करने के लिए करीब 3 बार वोटर्स के पते पर जाना होगा।

नई वोटर लिस्ट बनाई जाएगी

इस दौरान जो भी नए युवा वोटर होंगे। वह भी अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे। इन राज्यों की पुरानी वोटर लिस्ट की जगह नई वोटर लिस्ट बनाई जाएगी, जिसमें मृत वोटरों के नाम हटाने समेत, डुप्लिकेट, लापता और बांग्लादेशी, म्यांमार और अन्य बाहरी लोगों के नाम हटा दिए जाएंगे।

An Inspiring Story of Shri Rashk Siddiqui who Emerged as a Game-Changing Leader in India’s Public Sector.

Rashk Siddiqui has become one of the most dynamic and outcome-oriented officers in the Indian public sector scene. Having an unparalleled reputation for thinking like a businessman, behaving like a bureaucrat, and speaking like a politician, he is well known for his exceptional delivery in whatever project he ventures into. He has earned a good reputation over the years as a man who believes in execution, not excuses – a very uncommon combination of strategy, discipline, and innovation that has seen him labelled as the Jugaad Man of PSUs.

Everything in his personal or professional life is based on three strong principles, namely honesty, politeness, and integrity. To Siddiqui, these are moral values but also qualities that make a great leader. According to those who have worked with him, he is very precise in clearing obstacles and also ensures that everything assigned to him, even the most complicated tasks, is done on time. One of the senior officials once said that Siddiqui is an asset to any organization he works with because of his commitment and brilliance of thought.

Talking to one of the previous Chairman and Managing Directors of TCIL, who did not want to be identified, it was stated that you set a target for him and leave it alone. He will find the best path and do it. Similar views were expressed by a senior bureaucrat of a state government who added that Siddiqui’s innovative approach has assisted various state governments in implementing national and state-level projects of significance, often becoming the interface between administrative intent and on-ground reality.

Siddiqui has had a big opportunity in his career in business development activities where he has distinguished himself by his keen knowledge of operations and stakeholder management. From conceptualizing bids to signing large Memorandums of Understanding (MoUs) with state governments at national and international levels, he has achieved major milestones that have helped strengthen bids in the PSU sector of India. It was remembered by one of the past directors of TCIL, who said, “He is a stage performer. I can scarcely recall any task that was delegated to him and never finished.”

Rashk Siddiqui has never liked to be in the limelight despite his achievements. People who are close to him normally refer to him as Vighna Harta, the destroyer of hindrances, because of his capacity to fix problems quickly and successfully. He has a work ethic that blends administrative discipline and creative problem-solving, and he is one of the few PSU officers who can be both bureaucratic and creative.

In addition to his professional engagements, Siddiqui is also known to have a human side to him. He has been a regular contributor to the campaign “Helping the Unhelped,” where he offers his time and resources to help the needy. His compassion and desire to do more than duty demands have earned him respect inside and outside professional circles. 

One of his colleagues in the organisation commented that Rashk is always praised amongst the colleagues to Motivate and extend “ A Good Human” or “ Bhai” vibe. He always extends his help amongst various colleagues to solve their professional and personal issues. He is a very popular name among and outside the organisation.

Throughout the course of his career, Rashk Siddiqui secured businesses with over five state governments and travelled more than half of the world, acquiring priceless global exposure that has shaped his leadership style. The fact that he was appointed as one of the key members of the protocol team at WTSA 2024 also added to his achievements. Indian hospitality, under the workmanship of Siddiqui, the Indian Government received great appreciation from the senior members of the International Telecommunication Union (ITU), the United Nations, and over fifty telecom ministers of the world.

Rashk Siddiqui has a rare intellect, humility, and execution excellence, which continue to benchmark the PSU ecosystem in India. His experience is a source of hope to many – a lesson that despite the order of public service, creativity and enthusiasm can transform the definition of success.

Entrepreneur from Pune embarks on ‘Mission Bharat’, a Solo-Motorbike Expedition of over 7500kms to Empower Communities Across India

Deepak Bharadia, Founder and Managing Director of Meine Bharat Pvt. Ltd., has embarked upon a remarkable Solo-Motorbike expedition – ‘Mission Bharat’, aimed at promoting sustainable development via Citizen participation in making India ‘Holistically Viksit’.

The expedition was flagged off by the Hon'ble Lieutenant Governor of Ladakh, Shri Kavinder Gupta ji, from Kargil on 24th Oct’25, marking the beginning of a 7,500 km journey that is taking Deepak from the rugged terrains of Kargil to the southern tip of Kanyakumari, and further to Pune via the coastal route of India. 

Deepak has so far crossed around 1,500 kms covering Kargil, Drass, Sonamarg, Srinagar, Jammu, Amritsar, Wagah Border, Jalandhar, Chandigarh, Kurukshetra, Panipat & Delhi. The journey further will be down south upto Kanyakumari after which he will move through the Coastal route via Kerala, Karnataka, Goa & Maharashtra before ending in Pune on 30th Nov’25.

Mission Bharat is a pioneering initiative that seeks to explore, engage, and empower rural and urban areas, focusing on themes such as sustainable livelihoods, healthcare, education, and environmental conservation. Through this expedition, Deepak is interacting with diverse communities, organizations, and stakeholders, documenting best practices and success stories along the way..

The mission is built on the principles of citizen participation and community-driven initiatives, with the goal of contributing to India's growth story & making our Bharat Holistically Viksit from all aspects than just GDP & Per-Capita numbers, It is highlighting the importance of collective action in driving positive change.

Deepak's journey is supported by The Art of Living organisation, with the blessings of Sri Sri Ravishankar Ji, who share the vision of promoting sustainable development and empowering communities across India. This expedition is raising awareness about the importance of Volunteering initiatives like ‘Project Bharat’ & ‘Volunteer for a Better Bharat’ and inspiring others to join for Nation development.

Deepak's why behind this expedition is rooted in his passion for nation-building and his commitment to driving positive change through initiatives like Mission Bharat. "I am undertaking this journey to ignite a sense of purpose and responsibility among citizens, and to highlight the importance of collective action in driving sustainable development," said Deepak.

The expedition will cover multiple states, diverse landscapes, and cultures, spreading awareness and inspiring action on key issues affecting India's development. 

For more information about Mission Bharat, please visit ( https://linktr.ee/deepak.bharadia ).

Contact:

Deepak Bharadia

M: +91.98500.93367

E:

राजद कांग्रेस की पहचान विनाश से..., सहरसा में विपक्ष पर खूब बरसे पीएम मोदी

#primeministernarendramodirallyinsaharsa

बिहार में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होने वाला है। पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की कमान संभाल रखी है। पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। सोमवार को सहरसा में पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने जनता से एनडीए को एक बार फिर मौका देने की अपील की साथ ही विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

नौजवानों से पीएम मोदी की खास अपील

पीएम मोदी ने जनसभी को संबोधित करते हुए कहा, बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं। 6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा मतदान करेगा। मैंने जब जीवन में पहली बार मतदान किया था तो मेरे मन में एक इच्छा थी कि मेरा मत विफल नहीं होना चाहिए। मेरे वोट से सरकार बने, यह मैंने तब सोचा था जब मैंने पहली बार मतदान किया था। मैं आपको भी कहता हूं कि आप अपना जो पहला वोट डालेंगे, वो सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए और एनडीए की सरकार बनने वाली है। आपका वोट एनडीए की सरकार को मजबूती देने वाला है। इसलिए सभी नौजवान बेटे-बेटी जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, उन्हें मेरा विशेष आग्रह है कि इस बार आपका वोट एनडीए की सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए। जो जंगलराज वाले हैं, उनको ऐसा पराजय देना है कि वो बिहार का कभी बुरा सोच भी ना सके।

बिहार की विकास रफ्तार को और तेज करना है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ ली है। अब इस रफ्तार को और तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें मिलकर बिहार को और आगे बढ़ाना है। इसलिए फिर एक बार एनडीए की सरकार बननी चाहिए, ताकि बिहार में फिर से सुशासन की सरकार जारी रहे।

आरडेडी-कांग्रेस की पहचान विनाश से

पीएम मोदी ने आरजेडी कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, राजद और कांग्रेस का विकास से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है। एनडीए की पहचान विकास से है और राजद कांग्रेस की पहचान विनाश से है। कोसी महासेतु रेल पुल का शिलान्यास साल 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था लेकिन इसके बाद 2004 में राजद के समर्थन वाली, दिल्ली में मनमोहन सिंह की कांग्रेस की सरकार बन गई और उसके बाद यहां 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी। बिहार के लोगों ने हर गली-मोहल्ले से राजद को नकार दिया। इसके कारण राजद वालों का पारा, उनका अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया। वो बिहार के लोगों से इतने नाराज हुए कि वे बिहार को बर्बाद करने पर तुल गए।

बिहार की भलाई की योजनाओं पर ताला लगा दिया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार थी, दिल्ली में सरकार उनके समर्थन पर चल रही थी इसलिए इन्होंने दिल्ली सरकार में बैठकर मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बगल में बैठकर बिहार से और नीतीश कुमार की सरकार से बदला लेना शुरू कर दिया और उन्होंने जितने भी बिहार के लोगों की भलाई की योजनाएं थीं, उन पर ताला लगा दिया।

कांग्रेस ने आरजेडी को भी डुबोने का फैसला लिया-पीएम मोदी

पीएम ने कहा, कांग्रेस नहीं चाहती थी कि आरजेडी का कोई नेता मुख्यमंत्री बने। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से कई महीनों से ऐसा माहौल बनाया जा रहा था, लेकिन राजद ने नामांकन की अंतिम तारीख खत्म होने के पहले कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर लिया। इससे कांग्रेस के नेताओं में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की लुटिया पहले से ही डूब चुकी है। अब कांग्रेस के नेताओं ने आरजेडी को भी डुबोने का फैसला ले लिया है। पार्टी के नेताओं ने राजद की लुटिया डूबने की सुपारी ले ली है।

पाकिस्तान भी कर रहा परमाणु परीक्षण, ट्रंप ने किया बड़ा खुलासा

#uspresidentdonaldtrumpclaimspakistannucleartestingactive

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहा है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जो सक्रिय रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की यही प्रवृत्ति दर्शाती है कि अमेरिका के लिए भी अपने परमाणु परीक्षण को फिर से शुरू करना जरूरी हो गया है।

पाकिस्तान सहित कई देश परमाणु परीक्षण कर रहे-ट्रंप

रविवार को सीबीएस न्यूज़ को दिए 60 मिनट के साक्षात्कार में, ट्रंप ने कहा कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान सहित कई देश परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। लेकिन वो इसके बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन हम एक खुला समाज हैं, हम इसपर बात करते हैं। और हमें इसपर बात करनी होगी नहीं तो आप लोग (मीडिया) इसपर रिपोर्ट करेंगे। इसीलिए वो टेस्ट करते हैं, बार बार टेस्ट करते हैं। निश्चित तौर पर उत्तर कोरिया टेस्ट कर रहा है। पाकिस्तान न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है।

हमारे पास दुनिया को 150 बार उड़ाने के लिए परमाणु हथियार-ट्रंप

सीबीएस चैनल के खास कार्यक्रम '60 मिनट्स' को दिए गये एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपने विशाल परमाणु भंडार के बावजूद एकमात्र ऐसा देश नहीं हो सकता जो परीक्षण न करे। मैंने राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दोनों के साथ इस पर चर्चा की है। हमारे पास दुनिया को 150 बार उड़ाने के लिए पर्याप्त परमाणु हथियार हैं। रूस के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं और चीन के पास भी बहुत सारे होंगे।" उन्होंने आगे कहा कि "अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं होना चाहिए जो परीक्षणों से परहेज करे।

रूस ने अपने सबसे घातक मिसाइल का किया परीक्षण

यह बयान उस वक्त आया है जब ट्रंप ने पहले ही रक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वे तुरंत परमाणु परीक्षण शुरू करें। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 30 सालों के बाद अमेरिका को फिर से परमाणु हथियारों की रेस में उस वक्त उतारा है, जब रूस ने अपनी सबसे घातक मिसाइल का परीक्षण किया है। ये परमाणु ऊर्जा से चलने वाली मिसाइल है, जो 15 घंटे से ज्यादा वक्त तक उड़ान भर सकती है।

Travel Comfortably with Gentle and Effective Homeopathy in Hyderabad for Motion Sickness

Discover safe and natural relief from motion sickness with expert homeopathy in Hyderabad. Gentle, long-term healing for smooth and stress-free travel.

Motion sickness is a common condition that can make traveling an uncomfortable experience. It often occurs while journeying by car, flight, train, or boat, causing nausea, dizziness, sweating, vomiting, and fatigue. The condition arises when the brain receives mixed signals from the eyes and the inner ear, leading to imbalance and uneasiness. For frequent travelers, this can create anxiety and fear of motion, preventing them from enjoying their trips. Fortunately, homeopathy in Hyderabad offers a natural, holistic, and lasting solution to overcome motion sickness safely.

Symptoms and Causes of Motion Sickness

The main symptoms of motion sickness include nausea, dizziness, cold sweats, fatigue, vomiting, and headache. Some individuals may also experience a loss of appetite or general discomfort during travel. The root cause is the conflict between what your eyes see and what your inner ear senses during motion. Emotional stress, fear of travel, irregular sleep, and an empty stomach can worsen the symptoms.

How Homeopathy in Hyderabad Helps

Homeopathy in Hyderabad provides an effective, natural way to treat motion sickness by focusing on the root cause instead of temporary relief. Homeopathic treatment works to restore the body’s natural balance and reduce sensitivity to movement. It strengthens the nervous system, helping the body adapt better to motion and preventing recurring travel uneasiness.

Unlike conventional medication, homeopathy in Hyderabad is gentle, non-habit-forming, and free from side effects. It is suitable for people of all ages, including children and pregnant women. By addressing both physical and emotional aspects, homeopathy helps individuals regain confidence and travel without discomfort or anxiety.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy in Hyderabad is known for its expert doctors, personalized treatment plans, and patient-centered approach. Each person’s case is carefully studied to identify triggers and health patterns before creating a customized homeopathic plan. The clinic’s compassionate care and commitment to holistic healing make it a trusted choice for those seeking natural relief from motion sickness.

Call to Action

Stop letting motion sickness ruin your journeys. Choose safe and effective homeopathy in Hyderabad for long-lasting comfort and confidence while traveling.

Call 9030176176 today to consult the experts at Spiritual Homeopathy and experience gentle, natural healing for motion sickness.

8 से 11 नवंबर तक यूपी में नहीं होगी जमीन की रजिस्ट्री

*सर्वर ट्रांसफर के चलते ऑनलाइन कार्य रहेगा बाधित*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 8 नवंबर से 11 नवंबर तक जमीनों की रजिस्ट्री का कार्य नहीं होगा। उत्तर प्रदेश महानिरीक्षक निबंधन (IG Registration) आईएएस नेहा शर्मा ने इस संबंध में सभी सहायक महानिरीक्षकों को आदेश जारी किए हैं।

पत्र के अनुसार, स्टांप एवं पंजीकरण विभाग के ऑनलाइन पोर्टल को NIC द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर ट्रांसफर किया जा रहा है। इस तकनीकी प्रक्रिया के चलते इन चार दिनों के दौरान ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण और उससे संबंधित सभी आवेदन कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेंगे।

विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन तिथियों के दौरान रजिस्ट्री संबंधी कार्य की योजना न बनाएं और आवश्यक कार्य 8 नवंबर से पहले या 11 नवंबर के बाद करवाएं।
Natural and Lasting Relief for Nasal Polyps from the Best Homeo Doctor in Hyderabad

Get permanent relief from nasal polyps with expert homeo doctors in Hyderabad. Safe, gentle, and holistic homeopathy treatment for better breathing and health.

Nasal polyps are soft, noncancerous growths that form inside the nasal passages or sinuses due to long-term inflammation. They may cause persistent nasal blockage, headaches, snoring, and loss of smell. People with asthma, allergies, or chronic sinus infections are more prone to developing these polyps. If left untreated, nasal polyps can lead to breathing issues and poor sleep quality. Consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad offers a natural, side-effect-free, and long-lasting solution to this recurring problem.

Symptoms and Causes of Nasal Polyps

The most common symptoms of nasal polyps include nasal congestion, continuous runny nose, sneezing, facial pressure, postnasal drip, and difficulty breathing. In severe cases, patients may experience frequent sinus infections and fatigue. The primary causes include chronic sinusitis, allergic reactions, asthma, or immune system imbalances. Environmental triggers such as dust, smoke, and pollution also aggravate the condition. Since nasal polyps are often a sign of deeper inflammation, it’s essential to get a holistic evaluation from a qualified homeo doctor in Hyderabad for complete recovery.

Homeopathy Treatment for Nasal Polyps

Homeopathy treats nasal polyps from their root cause, helping patients achieve lasting relief. A skilled homeo doctor in Hyderabad focuses on the individual’s overall health, lifestyle, and emotional factors while planning treatment. Homeopathy strengthens the immune system, reduces inflammation, and helps shrink nasal polyps naturally over time. It improves breathing, relieves nasal congestion, and prevents recurrence without any side effects. This holistic approach makes homeopathy one of the safest and most effective treatments for nasal polyps and related sinus problems.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is one of Hyderabad’s most trusted clinics for natural healing. Our expert homeo doctors in Hyderabad specialize in treating nasal polyps and other chronic respiratory conditions through personalized and effective care. We believe in holistic wellness—treating not just symptoms but restoring inner balance and long-term immunity. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy provides convenient access to quality homeopathic care across Hyderabad. Our compassionate approach and consistent results make us a preferred choice for those seeking gentle yet powerful healing.

If you’re suffering from nasal blockage, loss of smell, or breathing difficulty, it’s time to consult a trusted homeo doctor in Hyderabad. For expert advice and natural healing, call 9030176176 today and take the first step toward lasting respiratory health and wellness.

वंशवाद' पर ऐसा क्या बोल गए थरूर, कांग्रेस में मचा घमासान, बीजेपी को मिला मौका

#shashitharoorsaiddynasticpoliticsisaseriousthreattodemocracy

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राजनीतिक में वंशवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, राजनीतिक परिदृश्य में वंशवादी राजनीति भारतीय लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। नेहरू-गांधी परिवार ने यह सिद्ध किया कि राजनीतिक नेतृत्व जन्मसिद्ध अधिकार हो सकता है। थरूर ने कहा कि अब वक्त आ गया कि भारत वंशवाद की जगह योग्यतावाद अपनाए। थरूर के इस बयान पर सियासी बवाल बढ़ गया है।

प्रमोद तिवारी ने थरूर को आड़े हाथों लिया

वंशवाद पर बयान देकर शशि थरूर ने कांग्रेस के भीतर सियासी पारा बढ़ा दिया है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने थरूर को आड़े हाथों लिया है। प्रमोद तिवारी ने शशि थरूर द्वारा गांधी परिवार पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू इस देश के सबसे सक्षम प्रधानमंत्री थे। इंदिरा गांधी ने अपना जीवन बलिदान करके खुद को साबित किया। राजीव गांधी ने भी बलिदान देकर देश सेवा की। ऐसे में अगर कोई गांधी परिवार के वंशवाद की बात करता है तो फिर देश में किस अन्य परिवार ने ऐसा बलिदान, समर्पण और क्षमता दिखाई है। क्या वो भाजपा है?

रशीद अल्वी भी थरूर की राय से असहमत

कांग्रेस नेता रशीद अल्वी ने भी थरूर की राय से असहमति जताई। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में फैसला जनता करती है। आप यह नहीं कह सकते कि किसी को सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं कि उसके पिता सांसद थे। यह हर क्षेत्र में होता है, राजनीति कोई अपवाद नहीं।

बीजेपी ने कसा तंज

वहीं, थरूर के इस बयान से भाजपा को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है और राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने थरूर के बयान को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि शशि थरूर ने भारत के नेपो किड राहुल गांधी और छोटे नेपो किड तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। शहजाद ने लिखा कि डॉ. थरूर खतरों के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने नेपो किड या वंशवाद के नवाब पर सीधा हमला बोला है। जब मैंने नेपो नामदार राहुल गांधी के खिलाफ 2017 में बोला तो आप जानते हैं कि मेरे साथ क्या हुआ। सर आपके लिए प्रार्थना कर रहा हूं। फर्स्ट फैमिली बदला जरूर लेती है।

धर्मेंद्र प्रधान ने किया थरूर का समर्थन

वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने थरूर के लेख के बाद कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए कहा, थरूर ने यह लेख अपने अनुभव के आधार पर लिखा है। मैं शशि थरूर के बयान का स्वागत करता हूं। उनकी टिप्पणी से कांग्रेस और राजद को निश्चित रूप से ठेस पहुंचेगी क्योंकि उनकी राजनीति एक परिवार तक सीमित है। वे अपने परिवार से बाहर सोच ही नहीं सकते।

थरूर ने क्या लिखा कि मच गया घमासान

दरअसल, शशि थरूर ने हाल ही में एक लेख में लिखा था कि वंशवाद सिर्फ कांग्रेस में नहीं, बल्कि लगभग हर राजनीतिक दल में मौजूद है। उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक शक्ति वंश के आधार पर तय होती है, न कि योग्यता, प्रतिबद्धता या जनसंपर्क से, तो शासन की गुणवत्ता प्रभावित होती है। थरूर ने यह भी लिखा कि नेहरू-गांधी परिवार जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का प्रभाव भारत की आज़ादी और लोकतंत्र के इतिहास से जुड़ा हुआ है। लेकिन इसी ने यह विचार भी मजबूत किया कि नेतृत्व किसी का जन्मसिद्ध अधिकार हो सकता है, और यह सोच आज सभी पार्टियों और राज्यों तक फैल गई है।'

आजमगढ़: तहबरपुुुुर में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
आजमगढ़ ।तहबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसही जरमजेपुर गांव में अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है रात के किसी पहर उनको गोली मारी गई होगी। तड़के इसका पता चलने पर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना तड़के जैसे ही पुलिस को पहुंची मौके पर एसपी डॉ अनिल कुमार फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए मामले में एसएसपी ने जांच पड़ताल की और बताया कि रामजीत अपने भाइयों के परिवार के साथ ही रहते थे उनके कोई बच्चे नहीं है घटना के समय वह अकेले बरामदे में सो रहे थे पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
12 राज्यों में आज से शुरू हो रहा SIR, 3 बार घर-घर जाएंगे बीएलओ

#specialrevisionofvoterlistsbeginstoday_12

देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मंगलवार से शुरू होगा। बिहार के बाद यह एसआईआर का दूसरा दौर है। इनमें नौ राज्य जबकि तीन केंद्रशासित प्रदेश हैं। एसआईआर का दूसरा चरण 4 दिसंबर तक चलेगा। चुनाव आयोग 9 दिसंबर को मसौदा सूची जारी करेगा और अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

इन राज्यों में होगा वोटर आईडी सत्यापन

देश में 12 राज्यों में वोटर आईडी के सत्यापन का काम शुरू हो रहा है। दूसरे चरण के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, पुदुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एसआईआर होना है। इनमें से चार राज्यों तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।

12 राज्यों में 51 करोड़ वोटरों का डेटा संग्रह

खास बात ये है कि इस प्रक्रिया में सिर्फ आधार कार्ड मान्य नहीं है। आज से वोटर्स के घर-घर जाकर एनुमरेशन फार्म बांटने का काम शुरू कर दिया जाएगा। फार्म बांटने और इकट्ठे करने का काम चार दिसंबर तक चलेगा। दूसरे चरण की एसआईआर प्रक्रिया में 12 राज्यों में 51 करोड़ वोटरों को एनुमरेशन फार्म बांटे जाएंगे।

बीएलओ 3 बार वोटर्स के पते पर जाएंगे

2002 में किए गए एसआईआर के आधार पर लोगों की जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा। वोटर्स इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं। बीएलओ 4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच वोटर्स के पतों पर जाकर उनसे गणना फॉर्म की दो प्रतियां भरवाएंगे। वोटर्स से साइन करवाकर एक फॉर्म वह अपने पास रखेंगे। बीएलओ को गणना प्रपत्र वितरण और इन्हें संलग्न करने के लिए करीब 3 बार वोटर्स के पते पर जाना होगा।

नई वोटर लिस्ट बनाई जाएगी

इस दौरान जो भी नए युवा वोटर होंगे। वह भी अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे। इन राज्यों की पुरानी वोटर लिस्ट की जगह नई वोटर लिस्ट बनाई जाएगी, जिसमें मृत वोटरों के नाम हटाने समेत, डुप्लिकेट, लापता और बांग्लादेशी, म्यांमार और अन्य बाहरी लोगों के नाम हटा दिए जाएंगे।

An Inspiring Story of Shri Rashk Siddiqui who Emerged as a Game-Changing Leader in India’s Public Sector.

Rashk Siddiqui has become one of the most dynamic and outcome-oriented officers in the Indian public sector scene. Having an unparalleled reputation for thinking like a businessman, behaving like a bureaucrat, and speaking like a politician, he is well known for his exceptional delivery in whatever project he ventures into. He has earned a good reputation over the years as a man who believes in execution, not excuses – a very uncommon combination of strategy, discipline, and innovation that has seen him labelled as the Jugaad Man of PSUs.

Everything in his personal or professional life is based on three strong principles, namely honesty, politeness, and integrity. To Siddiqui, these are moral values but also qualities that make a great leader. According to those who have worked with him, he is very precise in clearing obstacles and also ensures that everything assigned to him, even the most complicated tasks, is done on time. One of the senior officials once said that Siddiqui is an asset to any organization he works with because of his commitment and brilliance of thought.

Talking to one of the previous Chairman and Managing Directors of TCIL, who did not want to be identified, it was stated that you set a target for him and leave it alone. He will find the best path and do it. Similar views were expressed by a senior bureaucrat of a state government who added that Siddiqui’s innovative approach has assisted various state governments in implementing national and state-level projects of significance, often becoming the interface between administrative intent and on-ground reality.

Siddiqui has had a big opportunity in his career in business development activities where he has distinguished himself by his keen knowledge of operations and stakeholder management. From conceptualizing bids to signing large Memorandums of Understanding (MoUs) with state governments at national and international levels, he has achieved major milestones that have helped strengthen bids in the PSU sector of India. It was remembered by one of the past directors of TCIL, who said, “He is a stage performer. I can scarcely recall any task that was delegated to him and never finished.”

Rashk Siddiqui has never liked to be in the limelight despite his achievements. People who are close to him normally refer to him as Vighna Harta, the destroyer of hindrances, because of his capacity to fix problems quickly and successfully. He has a work ethic that blends administrative discipline and creative problem-solving, and he is one of the few PSU officers who can be both bureaucratic and creative.

In addition to his professional engagements, Siddiqui is also known to have a human side to him. He has been a regular contributor to the campaign “Helping the Unhelped,” where he offers his time and resources to help the needy. His compassion and desire to do more than duty demands have earned him respect inside and outside professional circles. 

One of his colleagues in the organisation commented that Rashk is always praised amongst the colleagues to Motivate and extend “ A Good Human” or “ Bhai” vibe. He always extends his help amongst various colleagues to solve their professional and personal issues. He is a very popular name among and outside the organisation.

Throughout the course of his career, Rashk Siddiqui secured businesses with over five state governments and travelled more than half of the world, acquiring priceless global exposure that has shaped his leadership style. The fact that he was appointed as one of the key members of the protocol team at WTSA 2024 also added to his achievements. Indian hospitality, under the workmanship of Siddiqui, the Indian Government received great appreciation from the senior members of the International Telecommunication Union (ITU), the United Nations, and over fifty telecom ministers of the world.

Rashk Siddiqui has a rare intellect, humility, and execution excellence, which continue to benchmark the PSU ecosystem in India. His experience is a source of hope to many – a lesson that despite the order of public service, creativity and enthusiasm can transform the definition of success.

Entrepreneur from Pune embarks on ‘Mission Bharat’, a Solo-Motorbike Expedition of over 7500kms to Empower Communities Across India

Deepak Bharadia, Founder and Managing Director of Meine Bharat Pvt. Ltd., has embarked upon a remarkable Solo-Motorbike expedition – ‘Mission Bharat’, aimed at promoting sustainable development via Citizen participation in making India ‘Holistically Viksit’.

The expedition was flagged off by the Hon'ble Lieutenant Governor of Ladakh, Shri Kavinder Gupta ji, from Kargil on 24th Oct’25, marking the beginning of a 7,500 km journey that is taking Deepak from the rugged terrains of Kargil to the southern tip of Kanyakumari, and further to Pune via the coastal route of India. 

Deepak has so far crossed around 1,500 kms covering Kargil, Drass, Sonamarg, Srinagar, Jammu, Amritsar, Wagah Border, Jalandhar, Chandigarh, Kurukshetra, Panipat & Delhi. The journey further will be down south upto Kanyakumari after which he will move through the Coastal route via Kerala, Karnataka, Goa & Maharashtra before ending in Pune on 30th Nov’25.

Mission Bharat is a pioneering initiative that seeks to explore, engage, and empower rural and urban areas, focusing on themes such as sustainable livelihoods, healthcare, education, and environmental conservation. Through this expedition, Deepak is interacting with diverse communities, organizations, and stakeholders, documenting best practices and success stories along the way..

The mission is built on the principles of citizen participation and community-driven initiatives, with the goal of contributing to India's growth story & making our Bharat Holistically Viksit from all aspects than just GDP & Per-Capita numbers, It is highlighting the importance of collective action in driving positive change.

Deepak's journey is supported by The Art of Living organisation, with the blessings of Sri Sri Ravishankar Ji, who share the vision of promoting sustainable development and empowering communities across India. This expedition is raising awareness about the importance of Volunteering initiatives like ‘Project Bharat’ & ‘Volunteer for a Better Bharat’ and inspiring others to join for Nation development.

Deepak's why behind this expedition is rooted in his passion for nation-building and his commitment to driving positive change through initiatives like Mission Bharat. "I am undertaking this journey to ignite a sense of purpose and responsibility among citizens, and to highlight the importance of collective action in driving sustainable development," said Deepak.

The expedition will cover multiple states, diverse landscapes, and cultures, spreading awareness and inspiring action on key issues affecting India's development. 

For more information about Mission Bharat, please visit ( https://linktr.ee/deepak.bharadia ).

Contact:

Deepak Bharadia

M: +91.98500.93367

E:

राजद कांग्रेस की पहचान विनाश से..., सहरसा में विपक्ष पर खूब बरसे पीएम मोदी

#primeministernarendramodirallyinsaharsa

बिहार में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होने वाला है। पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की कमान संभाल रखी है। पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। सोमवार को सहरसा में पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने जनता से एनडीए को एक बार फिर मौका देने की अपील की साथ ही विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

नौजवानों से पीएम मोदी की खास अपील

पीएम मोदी ने जनसभी को संबोधित करते हुए कहा, बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं। 6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा मतदान करेगा। मैंने जब जीवन में पहली बार मतदान किया था तो मेरे मन में एक इच्छा थी कि मेरा मत विफल नहीं होना चाहिए। मेरे वोट से सरकार बने, यह मैंने तब सोचा था जब मैंने पहली बार मतदान किया था। मैं आपको भी कहता हूं कि आप अपना जो पहला वोट डालेंगे, वो सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए और एनडीए की सरकार बनने वाली है। आपका वोट एनडीए की सरकार को मजबूती देने वाला है। इसलिए सभी नौजवान बेटे-बेटी जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, उन्हें मेरा विशेष आग्रह है कि इस बार आपका वोट एनडीए की सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए। जो जंगलराज वाले हैं, उनको ऐसा पराजय देना है कि वो बिहार का कभी बुरा सोच भी ना सके।

बिहार की विकास रफ्तार को और तेज करना है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ ली है। अब इस रफ्तार को और तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें मिलकर बिहार को और आगे बढ़ाना है। इसलिए फिर एक बार एनडीए की सरकार बननी चाहिए, ताकि बिहार में फिर से सुशासन की सरकार जारी रहे।

आरडेडी-कांग्रेस की पहचान विनाश से

पीएम मोदी ने आरजेडी कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, राजद और कांग्रेस का विकास से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है। एनडीए की पहचान विकास से है और राजद कांग्रेस की पहचान विनाश से है। कोसी महासेतु रेल पुल का शिलान्यास साल 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था लेकिन इसके बाद 2004 में राजद के समर्थन वाली, दिल्ली में मनमोहन सिंह की कांग्रेस की सरकार बन गई और उसके बाद यहां 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी। बिहार के लोगों ने हर गली-मोहल्ले से राजद को नकार दिया। इसके कारण राजद वालों का पारा, उनका अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया। वो बिहार के लोगों से इतने नाराज हुए कि वे बिहार को बर्बाद करने पर तुल गए।

बिहार की भलाई की योजनाओं पर ताला लगा दिया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार थी, दिल्ली में सरकार उनके समर्थन पर चल रही थी इसलिए इन्होंने दिल्ली सरकार में बैठकर मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बगल में बैठकर बिहार से और नीतीश कुमार की सरकार से बदला लेना शुरू कर दिया और उन्होंने जितने भी बिहार के लोगों की भलाई की योजनाएं थीं, उन पर ताला लगा दिया।

कांग्रेस ने आरजेडी को भी डुबोने का फैसला लिया-पीएम मोदी

पीएम ने कहा, कांग्रेस नहीं चाहती थी कि आरजेडी का कोई नेता मुख्यमंत्री बने। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से कई महीनों से ऐसा माहौल बनाया जा रहा था, लेकिन राजद ने नामांकन की अंतिम तारीख खत्म होने के पहले कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर लिया। इससे कांग्रेस के नेताओं में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की लुटिया पहले से ही डूब चुकी है। अब कांग्रेस के नेताओं ने आरजेडी को भी डुबोने का फैसला ले लिया है। पार्टी के नेताओं ने राजद की लुटिया डूबने की सुपारी ले ली है।

पाकिस्तान भी कर रहा परमाणु परीक्षण, ट्रंप ने किया बड़ा खुलासा

#uspresidentdonaldtrumpclaimspakistannucleartestingactive

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहा है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जो सक्रिय रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की यही प्रवृत्ति दर्शाती है कि अमेरिका के लिए भी अपने परमाणु परीक्षण को फिर से शुरू करना जरूरी हो गया है।

पाकिस्तान सहित कई देश परमाणु परीक्षण कर रहे-ट्रंप

रविवार को सीबीएस न्यूज़ को दिए 60 मिनट के साक्षात्कार में, ट्रंप ने कहा कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान सहित कई देश परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। लेकिन वो इसके बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन हम एक खुला समाज हैं, हम इसपर बात करते हैं। और हमें इसपर बात करनी होगी नहीं तो आप लोग (मीडिया) इसपर रिपोर्ट करेंगे। इसीलिए वो टेस्ट करते हैं, बार बार टेस्ट करते हैं। निश्चित तौर पर उत्तर कोरिया टेस्ट कर रहा है। पाकिस्तान न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है।

हमारे पास दुनिया को 150 बार उड़ाने के लिए परमाणु हथियार-ट्रंप

सीबीएस चैनल के खास कार्यक्रम '60 मिनट्स' को दिए गये एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपने विशाल परमाणु भंडार के बावजूद एकमात्र ऐसा देश नहीं हो सकता जो परीक्षण न करे। मैंने राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दोनों के साथ इस पर चर्चा की है। हमारे पास दुनिया को 150 बार उड़ाने के लिए पर्याप्त परमाणु हथियार हैं। रूस के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं और चीन के पास भी बहुत सारे होंगे।" उन्होंने आगे कहा कि "अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं होना चाहिए जो परीक्षणों से परहेज करे।

रूस ने अपने सबसे घातक मिसाइल का किया परीक्षण

यह बयान उस वक्त आया है जब ट्रंप ने पहले ही रक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वे तुरंत परमाणु परीक्षण शुरू करें। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 30 सालों के बाद अमेरिका को फिर से परमाणु हथियारों की रेस में उस वक्त उतारा है, जब रूस ने अपनी सबसे घातक मिसाइल का परीक्षण किया है। ये परमाणु ऊर्जा से चलने वाली मिसाइल है, जो 15 घंटे से ज्यादा वक्त तक उड़ान भर सकती है।