बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने जारी की पहली लिस्ट, 57 उम्मीदवारों का ऐलान

#jdureleasefirstcandidateslist

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन भी बड़ा दिन बन गया है। सत्ताधारी और एनडीए की प्रमुख पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में मंत्री श्रवण कुमार, विजय कुमार चौधरी, महेश्वर हजारी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। जदयू के टिकट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके अनंत सिंह का भी नाम इस लिस्ट में है।

जातीय संतुलन को साधने की कोशिश

बिहार में पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया में अब 3 दिन ही बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में राज्य में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने टिकट वितरण में सामाजिक और जातीय संतुलन को साधने की कोशिश की है। लिस्ट में कुशवाहा और कोइरी, अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी गई है। जेडीयू की पहली लिस्ट में कुशवाहा और कोइरी समाज से 23, दलित समाज से 12 और अति पिछड़ा समाज से 9 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। वहीं जेडीयू की पहली लिस्ट में सवर्ण समाज को भी साधने की पूरी कोशिश की गयी है।

पहली बार 4 महिलाओं को टिकट

जेडीयू की ओर से जारी लिस्ट में पहली बार 4 महिलाओं को शामिल किया गया है। मधेपुरा से कविता शाहा, गायघाट से कोमल सिंह, समस्तीपुर से अश्वमेघ देवी और विभूतिपुर सीट से रवीना कुशवाहा को उतारा गया है।

पहली लिस्ट में इनके नाम

जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस तरह से है। आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता, सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव, मधेपुरा से कविता साहा, सोनबरसा से रत्नेश सदा, महिषी से गुंजेश्वर साह, कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार, बेनीपुर से विनय कुमार चौधरी, दरभंगा ग्रामीण से ईश्वर मंडल, बहादुरपुर से मदन सहनी, गायघाट से कोमल सिंह, मीनापुर से अजय कुशवाहा, सकरा से आदित्य कुमार, कांटी से अजीत कुमार, कुचायकोट से अमरेंद्र कुमार पांडेय, भोरे से सुनील कुमार, हथुआ से रामसेवक सिंह, बरौली से मंजीत सिंह, जीरादेई से भीष्म कुशवाहा, रघुनाथपुर से विकास कुमार सिंह को जदयू ने टिकट दिया है।

इनको भी मिला टिकट

वहीं बड़हरिया से इंद्रदेव पटेल, महाराजगंज से हेमनारायण साह, एकमा से धूमल सिंह, मांझी से रणधीर सिंह, परसा से छोटे लाल राय, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल, राजापाकर से महेंद्र राम, महनार से उमेश कुशवाहा और मोकामा से अनंत सिंह को टिकट मिला है। इनमें उमेश कुशवाहा और अनंत सिंह ने अपना नॉमिनेशन भी फाइल कर दिया है।

Expert Homeopathy Care for Organic Amnestic Syndrome at a Leading Clinic in Hyderabad

Holistic homeopathy treatment for Organic Amnestic Syndrome at a trusted clinic in Hyderabad. Enhance memory, cognitive function, and overall mental wellness.

Understanding Organic Amnestic Syndrome

Organic Amnestic Syndrome (OAS) is a neurological condition marked by memory impairment caused by physical or structural changes in the brain. Unlike psychological memory loss, OAS arises from identifiable conditions such as stroke, head injury, brain infections, chronic alcohol use, or neurodegenerative disorders.

This condition can severely affect daily life. Patients often face difficulty remembering new information, recalling past experiences, and managing routine tasks. Emotional stress, frustration, and anxiety are common, which can impact overall well-being. Early diagnosis and proper treatment are essential to manage symptoms and support cognitive and emotional health.

Symptoms and Causes

Key symptoms of Organic Amnestic Syndrome include:

  • Difficulty forming new memories
  • Forgetting previously known information
  • Confusion and disorientation
  • Emotional instability, irritability, or anxiety
  • Reduced concentration and focus
  • Challenges in social, personal, and professional life

OAS is primarily caused by physical brain damage or dysfunction. Stroke, traumatic brain injury, infections, chronic alcohol use, and age-related degenerative conditions are common triggers. Poor nutrition, prolonged stress, and other health issues can worsen memory loss and cognitive decline.

Homeopathy Approach to Organic Amnestic Syndrome

Homeopathy offers a natural and holistic approach to managing OAS. The treatment focuses on restoring cognitive function, improving memory, and supporting emotional balance. Homeopathy addresses both physical and mental aspects of the condition, aiming for overall wellness rather than just alleviating symptoms.

Treatment plans are individualized according to each patient’s symptoms and emotional needs. Homeopathic care strengthens the nervous system, enhances cognitive performance, and reduces emotional stress caused by memory loss. Regular follow-ups ensure continuous progress and help patients regain confidence and independence in daily life.

Spiritual Homeopathy – Leading Clinic in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a trusted homeopathy clinic in Hyderabad, specializing in neurological and cognitive disorders like Organic Amnestic Syndrome. Experienced doctors provide personalized treatment plans to restore memory, clarity, and overall health.

With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, the clinic ensures accessible, high-quality care for patients throughout Hyderabad. Spiritual Homeopathy combines professional expertise, holistic methods, and compassionate care to support long-term recovery.

Take the First Step Toward Better Cognitive Health

Memory and cognitive challenges do not have to define life. Visit Spiritual Homeopathy, a trusted homeopathy clinic in Hyderabad, for professional evaluation and personalized treatmen

Safe and Natural Malaria Recovery with Homeopathy in Hyderabad

Treat malaria naturally with homeopathy in Hyderabad. Spiritual Homeopathy offers expert care across KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla for effective recovery.

Understanding Malaria and Its Impact

Malaria is a serious disease caused by Plasmodium parasites and transmitted through mosquito bites. In Hyderabad, malaria is a recurring health concern, especially during the rainy season when stagnant water provides ideal mosquito breeding grounds. Children, pregnant women, and individuals with weakened immunity are particularly vulnerable to the disease.

Symptoms of malaria include high fever, chills, sweating, fatigue, headaches, nausea, vomiting, and body aches. Severe cases can lead to anemia, organ complications, or cerebral malaria, making early diagnosis and effective treatment essential. Environmental factors like poor sanitation and unclean surroundings increase the risk of malaria in Hyderabad. Awareness, prevention, and timely treatment are key to managing the disease effectively.

Homeopathy in Hyderabad for Malaria

Homeopathy in Hyderabad offers a safe and holistic approach to malaria management. Unlike conventional treatments that often focus only on reducing fever, homeopathy strengthens the body’s immunity and supports natural recovery. Each patient receives a personalized evaluation based on symptoms, overall health, and susceptibility to recurring malaria episodes.

Homeopathy treatment works to relieve malaria symptoms such as fever, chills, fatigue, and body aches while improving overall immunity. Patients who choose homeopathy in Hyderabad experience gentle, natural, and lasting relief. This approach not only addresses immediate symptoms but also helps reduce the risk of future malaria attacks, making it a trusted solution for holistic care.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is a leading clinic for homeopathy in Hyderabad. With branches across KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, we provide professional and patient-focused care. Our experienced practitioners focus on holistic recovery, combining symptom relief with preventive guidance to strengthen overall health. Patients trust Spiritual Homeopathy for safe, natural, and effective malaria treatment in Hyderabad.

Take Action Today

Don’t let malaria affect your life. Choose expert care with homeopathy in Hyderabad at Spiritual Homeopathy. Call 9030176176 today to schedule your consultation and begin your journey toward natural recovery.

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 71 नामों का ऐलान, नंदकिशोर यादव का टिकट कटा

#biharbjpreleased71candidates_list

बिहार चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गयी है। बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों के नामों का लान किया है। बीजेपी की पहली उम्मीदवारों की सूची में सम्राट चौधरी के अलावा रामकृपाल यादव, संजीव चौरसिया, विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह और मंगल पांडे जैसे बड़े नाम शामिल हैं। लिस्ट की सबसे चौंकाने वाली बात विधानसभा सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का टिकट कटना है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में कुल में नौ विधायकों के टिकट काटे हैं। इस सूची में कुल 9 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

रामकृपाल यादव को दानापुर से टिकट

बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में रामकृपाल यादव को भी टिकट मिला है। पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को दानापुर से टिकट दिया गया है। बीजेपी उम्मीवारों की पहली सूची के अनुसार सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट मिला है। वहीं नीरज बबलू छातापुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं आरा से संजय टाइगर को टिकट दिया गया है।

पटना साहिब से नंदकिशोर यादव का टिकट कटा

बीजेपी ने पटना की 2 बड़ी सीटों पर इस बार बड़ा बदलाव किया है। पार्टी पटना की कुम्हारर सिटी से इस बार अरुण कुमार सिन्हा की जगह संजय गुप्ता को टिकट दिया गया है। वहीं पटना साहिब से नंदकिशोर यादव का टिकट कट गया है। नंदकिशोर यादव की जगह इस बार रत्नेश कुशवाहा को पटना साहिब से टिकट दिया गया है।

इन दिग्गजों पर भरोसा

पार्टी ने अपने कई कद्दावर मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को उनकी वर्तमान सीटों से दोबारा मैदान में उतारा है। मंत्री नितिन नबीन को पटना की बांकीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, मंत्री मंगल पाण्डेय को सिवान से टिकट दिया गया है। इसके अतिरिक्त, संजय सरावगी को दरभंगा सीट से चुनावी जंग में उतारा गया है। इसके अलावा, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को बेतिया विधानसभा सीट से एक बार फिर टिकट दिया गया है।

निशिकांत दुबे ने यूएन में पाकिस्तान को जमकर सुनाया, बोले-उपदेश न दे, पहले आईने में चेहरा देखे

#indiaslamspakistanforterrorismchildabuseatunited_nations 

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। बाल अधिकारों के गंभीर उल्लंघन और सीमा पार आतंकवाद पर भारत ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई है। भाजपा नेता और लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की आलोचना की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में उसकी हार का हवाला दिया। पाकिस्तान पर बच्चों और आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे (सीएएसी) के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाया।

निशिकांत दुबे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के एक सत्र में ‘‘बाल अधिकारों का संवर्धन और संरक्षण’’ विषय पर भारत की ओर से वक्तव्य दे रहे थे। उन्होंने ‘चाइल्ड हेल्पलाइन’ जैसी पहल और बाल तस्करी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के माध्यम से बाल अधिकारों को बनाए रखने के लिए भारत के प्रयासों को स्वीकार करने पर सदस्य देशों को धन्यवाद दिया। वहीं, बीजेपी सांसद ने पाकिस्तान को सीएसी का उल्लंघन करने वालों में से एक बताया। 

पाक में बच्चों के खिलाफ गंभीर अत्याचार

निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान और भारत में स्कूलों और बच्चों को निशाना बनाकर संयुक्त राष्ट्र के बच्चे और सशस्त्र संघर्ष एजेंडा का उल्लंघन किया है। दुबे ने कहा कि हम कड़ी निंदा करते हैं कि पाकिस्तान अपने देश में बच्चों के खिलाफ गंभीर अत्याचारों से दुनिया का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है, जैसा कि सचिव-जनरल की 2025 की रिपोर्ट में दिखाया गया है। इसके अलावा, इस रिपोर्ट में पाकिस्तान द्वारा स्कूलों में स्वास्थ्यकर्मियों और विशेष रूप से लड़कियों के स्कूलों पर किए गए हमलों और अफगानिस्तान सीमा के पास सीमा पार गोलाबारी और हवाई हमलों में बच्चों की मौत और चोट की घटनाओं का भी जिक्र है।

पाक के बयानों को पूरी तरह पाखंड करार दिया

बीजेपी सांसद ने कहा कि, पाकिस्तान की सेना द्वारा अफगानिस्तान की सीमा के पास किए गए हमलों और हवाई हमलों में कई अफगान बच्चों की मौत हुई है या वे घायल हुए हैं। इसके लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान जिम्मेदारी है। उन्होंने मई 2025 में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमावर्ती गांवों पर की गई फायरिंग की भी कड़ी आलोचना भी की। दुबे ने पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बयानों को पूरी तरह पाखंडी करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे काम करने के बाद पाकिस्तान का वैश्विक मंचों पर बोलना बिल्कुल अनुचित है।

पाकिस्तान को खुद को आईने में देखना चाहिए- निशिकांत दुबे

निशिकांत ने कहा, पाकिस्तान को खुद को आईने में देखना चाहिए, इस मंच पर उपदेश देना बंद करना चाहिए, अपनी सीमाओं के भीतर बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए और अपनी सीमाओं के पार महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाना बंद करना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 2 आतंकवादियों को किया ढेर

#jammu_and_kashmir_kupwara_infiltration_bid_foiled_two_terrorists_killed

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। सोमवार शाम से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (एलओसी) के पास कुंबकडी के जंगल में यह ऑपरेशन जारी है। यह ऑपरेशन तब शुरू हुआ जब सुरक्षा बलों को घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली। सुरक्षाबलों ने आतंकियों ने की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन में अब तक दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।

सीमा पार से आतंकियों की गतिविधियों में हाल के दिनों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है। इसी क्रम में सोमवार को सेना ने एलओसी के पास संदिग्ध हलचल देखी, जिसके बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान उन्होंने दो आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठियों की मौजूदगी की आशंका को दूर करने के लिए तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

इससे पहले 8 सितंबर को सेना ने कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया था। गुड्डर के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सेना ने इसे 'ऑपरेशन गुड्‌डर' नाम दिया था। इस दौरान घायल हुए दो जवान भी शहीद हुए थे। ऑपरेशन गुड्‌डर में मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां के रहने वाले आमिर अहमद डार के तौर पर हुई थी। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और सितंबर 2023 से एक्टिव था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी 14 आतंकवादियों की लिस्ट में यह भी शामिल था।

भारत महान देश और मेरे बहुत अच्छे दोस्त वहां...', शाहबाज शरीफ के सामने ही ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ

#indiaisagreatcountrydonaldtrumppraisespm_modi 

सोमवार को मिस्र में हुए गाजा पीस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिना नाम लिए तारीफ की। ऐसा ट्रंप ने तब किया जब पास में ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी खड़े थे। दरअसल, पाक पीएम प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को मिस्र के शर्मअल शेख में गाजा पीस समिट के दौरान ट्रंप की खुलकर तारीफ की। उन्होंने ट्रंप को ‘मैन ऑफ पीस’ कहकर पुकारा। हालांकि, ट्रंप ने उसी वक्‍त भारत को महान देश बता द‍िया। इतना ही नहीं, शहबाज शरीफ से हामी भी भरवा ली।

गाजा समझौते के बीच ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ

ट्रंप ने गाजा में इजराइल-हमास के बीच करीब दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्ध विराम पर बनी सहमति के बाद मिस्र के शर्म अल शेख शहर में विश्व नेताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया। ट्रंप ने मिस्र के शर्म अल-शेख शिखर सम्मेलन में इजराइल-हमास युद्ध को खत्म करने वाले ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कहा, भारत एक महान देश है और वहां मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त है, जिसने शानदार काम किया है। 

ट्रंप ने शहबाज शरीफ से पूछा-सब ठीक है?

ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के संबंधों में सुधार आने की उम्मीद भी जताई है। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान और भारत बहुत अच्छे से साथ रहेंगे। यह बोलने के बाद उन्होंने अपने ठीक पीछे खड़े शहबाज शरीफ से पूछा, ठीक है? इसपर शरीफ मुस्कुराए और सिर हिलाकर सहमति जताई।

हम तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ेंगे-ट्रंप

इस दौरान ट्रंप ने गाजा शांति शिखर सम्मेलन में कहा कि यह मध्य पूर्व से परे दुनिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है। हम सभी इस बात पर सहमत हैं कि गाजा का समर्थन लोगों के उत्थान के लिए ही किया जाना चाहिए। लेकिन हम अतीत में हुए रक्तपात, घृणा या आतंक से जुड़ी किसी भी चीज को वित्तपोषित नहीं करना चाहते। हम इस बात पर भी सहमत हैं कि गाजा के पुनर्निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि इसे विसैन्यीकृत किया जाए और गाजा में लोगों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए एक नए ईमानदार नागरिक पुलिस बल की स्थापना की जाए। मैं एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने में भागीदार बनने का इरादा रखता हूं। उम्मीद है कि तीसरा विश्व युद्ध नहीं होगा, लेकिन यह मध्य पूर्व में शुरू नहीं होने वाला है। हम तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ेंगे।

*बिना लाइसेंस चल रही मेडिकल स्टोर से लाखों की दवाएं जब्त*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सीतापुर की एक फर्म से प्रतिबंधित दवाओं की खरीद की जानकारी मिलने पर शहर के पारकींसगंज पहुंची औषधि विभाग की टीम। जहां टीम द्वारा विनोद फार्मा पर छापा मारा। दवाओं की जांच की और फिर काफी समय तक फर्म संचालक से भी पूछताछ की गई।
जांच के दौरान प्रतिबंधित दवा नहीं मिली, लेकिन एक ही फर्म के लाइसेंस पर दो और दुकानें संचालित होती पाई गईं, जिसके बाद टीम ने वहां रखी 3,86,816 रुपये की दवा को जब्त कर फर्म संचालन पर रोक लगा दिया। दवाओं के दो सैंपल भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।
*अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही पर पुलिस ने मारा छापा,एक गिरफ़्तार*
सुल्तानपुर जिले के भदैंया में कोतवाली देहात के रामनगर बनकट गांव निवासी मो.अनवर के घर में रविवार रात पुलिस ने छापा मारा।वहां पर पुलिस को अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित मिली। मौके से पांच बोरी व एक बैग में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। इसमें निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखों के अलावा बारूद भी था। पटाखों की कीमत करीब तीन लाख रुपये आँकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली देहात में रविवार देर रात जानकारी मिली कि रामनगर बकनट गांव के एक घर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व पटाखे रखे हैं। जहां पटाखा बनाया भी जाता है।मौके पर पुलिस ने रामनगर बनकट निवासी मोहम्मद अनवर के घर छापा मारा।जहां कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे,जो पुलिस को देखते ही रफू चक़्कर हो गए।
*Hat-trick of wins for Bengal U-19 team*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: Bengal Under-19 men’s team outclassed Haryana by 3 wickets (VJD method) on Monday to script their third successive victory of the Vinoo Mankad Trophy Elite campaign.

Opting to bat at the CAP Ground 4, Puducherry, Haryana scored a challenging 260/8 in 50 overs.

Rohit Kumar Das (4-38) was brilliant with the ball for Bengal while Kushal Gupta (1-30), Sayan Paul (1-37) and Agastya Shukla (1-76) also impressed.

Chasing a revised target of 170 in 25 overs, Bengal got the job done easily, scoring 170/7 in 24.4 overs. Chandrahas Dash (51 off 54), Ankit Chatterjee (45 off 22), Abhiprai Biswas (26 off 25) were superb in the run chase.

Pic Courtesy by: CAB

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने जारी की पहली लिस्ट, 57 उम्मीदवारों का ऐलान

#jdureleasefirstcandidateslist

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन भी बड़ा दिन बन गया है। सत्ताधारी और एनडीए की प्रमुख पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में मंत्री श्रवण कुमार, विजय कुमार चौधरी, महेश्वर हजारी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। जदयू के टिकट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके अनंत सिंह का भी नाम इस लिस्ट में है।

जातीय संतुलन को साधने की कोशिश

बिहार में पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया में अब 3 दिन ही बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में राज्य में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने टिकट वितरण में सामाजिक और जातीय संतुलन को साधने की कोशिश की है। लिस्ट में कुशवाहा और कोइरी, अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी गई है। जेडीयू की पहली लिस्ट में कुशवाहा और कोइरी समाज से 23, दलित समाज से 12 और अति पिछड़ा समाज से 9 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। वहीं जेडीयू की पहली लिस्ट में सवर्ण समाज को भी साधने की पूरी कोशिश की गयी है।

पहली बार 4 महिलाओं को टिकट

जेडीयू की ओर से जारी लिस्ट में पहली बार 4 महिलाओं को शामिल किया गया है। मधेपुरा से कविता शाहा, गायघाट से कोमल सिंह, समस्तीपुर से अश्वमेघ देवी और विभूतिपुर सीट से रवीना कुशवाहा को उतारा गया है।

पहली लिस्ट में इनके नाम

जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस तरह से है। आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता, सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव, मधेपुरा से कविता साहा, सोनबरसा से रत्नेश सदा, महिषी से गुंजेश्वर साह, कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार, बेनीपुर से विनय कुमार चौधरी, दरभंगा ग्रामीण से ईश्वर मंडल, बहादुरपुर से मदन सहनी, गायघाट से कोमल सिंह, मीनापुर से अजय कुशवाहा, सकरा से आदित्य कुमार, कांटी से अजीत कुमार, कुचायकोट से अमरेंद्र कुमार पांडेय, भोरे से सुनील कुमार, हथुआ से रामसेवक सिंह, बरौली से मंजीत सिंह, जीरादेई से भीष्म कुशवाहा, रघुनाथपुर से विकास कुमार सिंह को जदयू ने टिकट दिया है।

इनको भी मिला टिकट

वहीं बड़हरिया से इंद्रदेव पटेल, महाराजगंज से हेमनारायण साह, एकमा से धूमल सिंह, मांझी से रणधीर सिंह, परसा से छोटे लाल राय, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल, राजापाकर से महेंद्र राम, महनार से उमेश कुशवाहा और मोकामा से अनंत सिंह को टिकट मिला है। इनमें उमेश कुशवाहा और अनंत सिंह ने अपना नॉमिनेशन भी फाइल कर दिया है।

Expert Homeopathy Care for Organic Amnestic Syndrome at a Leading Clinic in Hyderabad

Holistic homeopathy treatment for Organic Amnestic Syndrome at a trusted clinic in Hyderabad. Enhance memory, cognitive function, and overall mental wellness.

Understanding Organic Amnestic Syndrome

Organic Amnestic Syndrome (OAS) is a neurological condition marked by memory impairment caused by physical or structural changes in the brain. Unlike psychological memory loss, OAS arises from identifiable conditions such as stroke, head injury, brain infections, chronic alcohol use, or neurodegenerative disorders.

This condition can severely affect daily life. Patients often face difficulty remembering new information, recalling past experiences, and managing routine tasks. Emotional stress, frustration, and anxiety are common, which can impact overall well-being. Early diagnosis and proper treatment are essential to manage symptoms and support cognitive and emotional health.

Symptoms and Causes

Key symptoms of Organic Amnestic Syndrome include:

  • Difficulty forming new memories
  • Forgetting previously known information
  • Confusion and disorientation
  • Emotional instability, irritability, or anxiety
  • Reduced concentration and focus
  • Challenges in social, personal, and professional life

OAS is primarily caused by physical brain damage or dysfunction. Stroke, traumatic brain injury, infections, chronic alcohol use, and age-related degenerative conditions are common triggers. Poor nutrition, prolonged stress, and other health issues can worsen memory loss and cognitive decline.

Homeopathy Approach to Organic Amnestic Syndrome

Homeopathy offers a natural and holistic approach to managing OAS. The treatment focuses on restoring cognitive function, improving memory, and supporting emotional balance. Homeopathy addresses both physical and mental aspects of the condition, aiming for overall wellness rather than just alleviating symptoms.

Treatment plans are individualized according to each patient’s symptoms and emotional needs. Homeopathic care strengthens the nervous system, enhances cognitive performance, and reduces emotional stress caused by memory loss. Regular follow-ups ensure continuous progress and help patients regain confidence and independence in daily life.

Spiritual Homeopathy – Leading Clinic in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a trusted homeopathy clinic in Hyderabad, specializing in neurological and cognitive disorders like Organic Amnestic Syndrome. Experienced doctors provide personalized treatment plans to restore memory, clarity, and overall health.

With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, the clinic ensures accessible, high-quality care for patients throughout Hyderabad. Spiritual Homeopathy combines professional expertise, holistic methods, and compassionate care to support long-term recovery.

Take the First Step Toward Better Cognitive Health

Memory and cognitive challenges do not have to define life. Visit Spiritual Homeopathy, a trusted homeopathy clinic in Hyderabad, for professional evaluation and personalized treatmen

Safe and Natural Malaria Recovery with Homeopathy in Hyderabad

Treat malaria naturally with homeopathy in Hyderabad. Spiritual Homeopathy offers expert care across KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla for effective recovery.

Understanding Malaria and Its Impact

Malaria is a serious disease caused by Plasmodium parasites and transmitted through mosquito bites. In Hyderabad, malaria is a recurring health concern, especially during the rainy season when stagnant water provides ideal mosquito breeding grounds. Children, pregnant women, and individuals with weakened immunity are particularly vulnerable to the disease.

Symptoms of malaria include high fever, chills, sweating, fatigue, headaches, nausea, vomiting, and body aches. Severe cases can lead to anemia, organ complications, or cerebral malaria, making early diagnosis and effective treatment essential. Environmental factors like poor sanitation and unclean surroundings increase the risk of malaria in Hyderabad. Awareness, prevention, and timely treatment are key to managing the disease effectively.

Homeopathy in Hyderabad for Malaria

Homeopathy in Hyderabad offers a safe and holistic approach to malaria management. Unlike conventional treatments that often focus only on reducing fever, homeopathy strengthens the body’s immunity and supports natural recovery. Each patient receives a personalized evaluation based on symptoms, overall health, and susceptibility to recurring malaria episodes.

Homeopathy treatment works to relieve malaria symptoms such as fever, chills, fatigue, and body aches while improving overall immunity. Patients who choose homeopathy in Hyderabad experience gentle, natural, and lasting relief. This approach not only addresses immediate symptoms but also helps reduce the risk of future malaria attacks, making it a trusted solution for holistic care.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is a leading clinic for homeopathy in Hyderabad. With branches across KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, we provide professional and patient-focused care. Our experienced practitioners focus on holistic recovery, combining symptom relief with preventive guidance to strengthen overall health. Patients trust Spiritual Homeopathy for safe, natural, and effective malaria treatment in Hyderabad.

Take Action Today

Don’t let malaria affect your life. Choose expert care with homeopathy in Hyderabad at Spiritual Homeopathy. Call 9030176176 today to schedule your consultation and begin your journey toward natural recovery.

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 71 नामों का ऐलान, नंदकिशोर यादव का टिकट कटा

#biharbjpreleased71candidates_list

बिहार चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गयी है। बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों के नामों का लान किया है। बीजेपी की पहली उम्मीदवारों की सूची में सम्राट चौधरी के अलावा रामकृपाल यादव, संजीव चौरसिया, विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह और मंगल पांडे जैसे बड़े नाम शामिल हैं। लिस्ट की सबसे चौंकाने वाली बात विधानसभा सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का टिकट कटना है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में कुल में नौ विधायकों के टिकट काटे हैं। इस सूची में कुल 9 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

रामकृपाल यादव को दानापुर से टिकट

बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में रामकृपाल यादव को भी टिकट मिला है। पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को दानापुर से टिकट दिया गया है। बीजेपी उम्मीवारों की पहली सूची के अनुसार सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट मिला है। वहीं नीरज बबलू छातापुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं आरा से संजय टाइगर को टिकट दिया गया है।

पटना साहिब से नंदकिशोर यादव का टिकट कटा

बीजेपी ने पटना की 2 बड़ी सीटों पर इस बार बड़ा बदलाव किया है। पार्टी पटना की कुम्हारर सिटी से इस बार अरुण कुमार सिन्हा की जगह संजय गुप्ता को टिकट दिया गया है। वहीं पटना साहिब से नंदकिशोर यादव का टिकट कट गया है। नंदकिशोर यादव की जगह इस बार रत्नेश कुशवाहा को पटना साहिब से टिकट दिया गया है।

इन दिग्गजों पर भरोसा

पार्टी ने अपने कई कद्दावर मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को उनकी वर्तमान सीटों से दोबारा मैदान में उतारा है। मंत्री नितिन नबीन को पटना की बांकीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, मंत्री मंगल पाण्डेय को सिवान से टिकट दिया गया है। इसके अतिरिक्त, संजय सरावगी को दरभंगा सीट से चुनावी जंग में उतारा गया है। इसके अलावा, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को बेतिया विधानसभा सीट से एक बार फिर टिकट दिया गया है।

निशिकांत दुबे ने यूएन में पाकिस्तान को जमकर सुनाया, बोले-उपदेश न दे, पहले आईने में चेहरा देखे

#indiaslamspakistanforterrorismchildabuseatunited_nations 

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। बाल अधिकारों के गंभीर उल्लंघन और सीमा पार आतंकवाद पर भारत ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई है। भाजपा नेता और लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की आलोचना की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में उसकी हार का हवाला दिया। पाकिस्तान पर बच्चों और आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे (सीएएसी) के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाया।

निशिकांत दुबे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के एक सत्र में ‘‘बाल अधिकारों का संवर्धन और संरक्षण’’ विषय पर भारत की ओर से वक्तव्य दे रहे थे। उन्होंने ‘चाइल्ड हेल्पलाइन’ जैसी पहल और बाल तस्करी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के माध्यम से बाल अधिकारों को बनाए रखने के लिए भारत के प्रयासों को स्वीकार करने पर सदस्य देशों को धन्यवाद दिया। वहीं, बीजेपी सांसद ने पाकिस्तान को सीएसी का उल्लंघन करने वालों में से एक बताया। 

पाक में बच्चों के खिलाफ गंभीर अत्याचार

निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान और भारत में स्कूलों और बच्चों को निशाना बनाकर संयुक्त राष्ट्र के बच्चे और सशस्त्र संघर्ष एजेंडा का उल्लंघन किया है। दुबे ने कहा कि हम कड़ी निंदा करते हैं कि पाकिस्तान अपने देश में बच्चों के खिलाफ गंभीर अत्याचारों से दुनिया का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है, जैसा कि सचिव-जनरल की 2025 की रिपोर्ट में दिखाया गया है। इसके अलावा, इस रिपोर्ट में पाकिस्तान द्वारा स्कूलों में स्वास्थ्यकर्मियों और विशेष रूप से लड़कियों के स्कूलों पर किए गए हमलों और अफगानिस्तान सीमा के पास सीमा पार गोलाबारी और हवाई हमलों में बच्चों की मौत और चोट की घटनाओं का भी जिक्र है।

पाक के बयानों को पूरी तरह पाखंड करार दिया

बीजेपी सांसद ने कहा कि, पाकिस्तान की सेना द्वारा अफगानिस्तान की सीमा के पास किए गए हमलों और हवाई हमलों में कई अफगान बच्चों की मौत हुई है या वे घायल हुए हैं। इसके लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान जिम्मेदारी है। उन्होंने मई 2025 में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमावर्ती गांवों पर की गई फायरिंग की भी कड़ी आलोचना भी की। दुबे ने पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बयानों को पूरी तरह पाखंडी करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे काम करने के बाद पाकिस्तान का वैश्विक मंचों पर बोलना बिल्कुल अनुचित है।

पाकिस्तान को खुद को आईने में देखना चाहिए- निशिकांत दुबे

निशिकांत ने कहा, पाकिस्तान को खुद को आईने में देखना चाहिए, इस मंच पर उपदेश देना बंद करना चाहिए, अपनी सीमाओं के भीतर बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए और अपनी सीमाओं के पार महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाना बंद करना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 2 आतंकवादियों को किया ढेर

#jammu_and_kashmir_kupwara_infiltration_bid_foiled_two_terrorists_killed

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। सोमवार शाम से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (एलओसी) के पास कुंबकडी के जंगल में यह ऑपरेशन जारी है। यह ऑपरेशन तब शुरू हुआ जब सुरक्षा बलों को घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली। सुरक्षाबलों ने आतंकियों ने की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन में अब तक दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।

सीमा पार से आतंकियों की गतिविधियों में हाल के दिनों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है। इसी क्रम में सोमवार को सेना ने एलओसी के पास संदिग्ध हलचल देखी, जिसके बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान उन्होंने दो आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठियों की मौजूदगी की आशंका को दूर करने के लिए तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

इससे पहले 8 सितंबर को सेना ने कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया था। गुड्डर के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सेना ने इसे 'ऑपरेशन गुड्‌डर' नाम दिया था। इस दौरान घायल हुए दो जवान भी शहीद हुए थे। ऑपरेशन गुड्‌डर में मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां के रहने वाले आमिर अहमद डार के तौर पर हुई थी। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और सितंबर 2023 से एक्टिव था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी 14 आतंकवादियों की लिस्ट में यह भी शामिल था।

भारत महान देश और मेरे बहुत अच्छे दोस्त वहां...', शाहबाज शरीफ के सामने ही ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ

#indiaisagreatcountrydonaldtrumppraisespm_modi 

सोमवार को मिस्र में हुए गाजा पीस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिना नाम लिए तारीफ की। ऐसा ट्रंप ने तब किया जब पास में ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी खड़े थे। दरअसल, पाक पीएम प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को मिस्र के शर्मअल शेख में गाजा पीस समिट के दौरान ट्रंप की खुलकर तारीफ की। उन्होंने ट्रंप को ‘मैन ऑफ पीस’ कहकर पुकारा। हालांकि, ट्रंप ने उसी वक्‍त भारत को महान देश बता द‍िया। इतना ही नहीं, शहबाज शरीफ से हामी भी भरवा ली।

गाजा समझौते के बीच ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ

ट्रंप ने गाजा में इजराइल-हमास के बीच करीब दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्ध विराम पर बनी सहमति के बाद मिस्र के शर्म अल शेख शहर में विश्व नेताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया। ट्रंप ने मिस्र के शर्म अल-शेख शिखर सम्मेलन में इजराइल-हमास युद्ध को खत्म करने वाले ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कहा, भारत एक महान देश है और वहां मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त है, जिसने शानदार काम किया है। 

ट्रंप ने शहबाज शरीफ से पूछा-सब ठीक है?

ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के संबंधों में सुधार आने की उम्मीद भी जताई है। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान और भारत बहुत अच्छे से साथ रहेंगे। यह बोलने के बाद उन्होंने अपने ठीक पीछे खड़े शहबाज शरीफ से पूछा, ठीक है? इसपर शरीफ मुस्कुराए और सिर हिलाकर सहमति जताई।

हम तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ेंगे-ट्रंप

इस दौरान ट्रंप ने गाजा शांति शिखर सम्मेलन में कहा कि यह मध्य पूर्व से परे दुनिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है। हम सभी इस बात पर सहमत हैं कि गाजा का समर्थन लोगों के उत्थान के लिए ही किया जाना चाहिए। लेकिन हम अतीत में हुए रक्तपात, घृणा या आतंक से जुड़ी किसी भी चीज को वित्तपोषित नहीं करना चाहते। हम इस बात पर भी सहमत हैं कि गाजा के पुनर्निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि इसे विसैन्यीकृत किया जाए और गाजा में लोगों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए एक नए ईमानदार नागरिक पुलिस बल की स्थापना की जाए। मैं एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने में भागीदार बनने का इरादा रखता हूं। उम्मीद है कि तीसरा विश्व युद्ध नहीं होगा, लेकिन यह मध्य पूर्व में शुरू नहीं होने वाला है। हम तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ेंगे।

*बिना लाइसेंस चल रही मेडिकल स्टोर से लाखों की दवाएं जब्त*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सीतापुर की एक फर्म से प्रतिबंधित दवाओं की खरीद की जानकारी मिलने पर शहर के पारकींसगंज पहुंची औषधि विभाग की टीम। जहां टीम द्वारा विनोद फार्मा पर छापा मारा। दवाओं की जांच की और फिर काफी समय तक फर्म संचालक से भी पूछताछ की गई।
जांच के दौरान प्रतिबंधित दवा नहीं मिली, लेकिन एक ही फर्म के लाइसेंस पर दो और दुकानें संचालित होती पाई गईं, जिसके बाद टीम ने वहां रखी 3,86,816 रुपये की दवा को जब्त कर फर्म संचालन पर रोक लगा दिया। दवाओं के दो सैंपल भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।
*अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही पर पुलिस ने मारा छापा,एक गिरफ़्तार*
सुल्तानपुर जिले के भदैंया में कोतवाली देहात के रामनगर बनकट गांव निवासी मो.अनवर के घर में रविवार रात पुलिस ने छापा मारा।वहां पर पुलिस को अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित मिली। मौके से पांच बोरी व एक बैग में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। इसमें निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखों के अलावा बारूद भी था। पटाखों की कीमत करीब तीन लाख रुपये आँकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली देहात में रविवार देर रात जानकारी मिली कि रामनगर बकनट गांव के एक घर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व पटाखे रखे हैं। जहां पटाखा बनाया भी जाता है।मौके पर पुलिस ने रामनगर बनकट निवासी मोहम्मद अनवर के घर छापा मारा।जहां कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे,जो पुलिस को देखते ही रफू चक़्कर हो गए।
*Hat-trick of wins for Bengal U-19 team*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: Bengal Under-19 men’s team outclassed Haryana by 3 wickets (VJD method) on Monday to script their third successive victory of the Vinoo Mankad Trophy Elite campaign.

Opting to bat at the CAP Ground 4, Puducherry, Haryana scored a challenging 260/8 in 50 overs.

Rohit Kumar Das (4-38) was brilliant with the ball for Bengal while Kushal Gupta (1-30), Sayan Paul (1-37) and Agastya Shukla (1-76) also impressed.

Chasing a revised target of 170 in 25 overs, Bengal got the job done easily, scoring 170/7 in 24.4 overs. Chandrahas Dash (51 off 54), Ankit Chatterjee (45 off 22), Abhiprai Biswas (26 off 25) were superb in the run chase.

Pic Courtesy by: CAB