Best Homeo Doctor in Hyderabad for Paralysis Treatment

Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad for paralysis care. Spiritual Homeopathy provides holistic treatment to restore movement, strength, and overall well-being.

Paralysis is a serious condition affecting the nervous system, leading to partial or complete loss of movement in one or more parts of the body. It can develop suddenly due to stroke, spinal injury, trauma, or infections, or gradually because of neurological disorders. The condition impacts physical abilities, emotional well-being, and overall quality of life.

Symptoms of paralysis vary depending on the area affected. Common signs include muscle weakness, inability to move certain body parts, numbness, loss of sensation, difficulty speaking or swallowing if facial muscles are involved, and in severe cases, loss of bladder or bowel control. Causes range from strokes and spinal cord injuries to traumatic brain injuries, polio, multiple sclerosis, and other nerve-related conditions. Early consultation with a qualified homeo doctor in Hyderabad is essential for improving recovery and preventing complications.

Homeopathy offers a gentle and holistic approach to managing paralysis. Instead of only addressing symptoms, homeopathic care works to stimulate the body’s self-healing ability, enhance nerve function, improve muscle strength, and support mobility. A homeo doctor develops a personalized treatment plan for each patient, including lifestyle guidance, diet recommendations, supportive therapies, and remedies tailored to their physical and emotional health. Homeopathy complements rehabilitation, encouraging natural and long-term recovery.

Spiritual Homeopathy specializes in comprehensive care for paralysis patients. Experienced homeo doctors in Hyderabad focus on restoring movement, strengthening immunity, and improving mental and emotional well-being. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy provides patient-focused care designed to support recovery and enhance quality of life.

Timely intervention can make a significant difference. Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad at Spiritual Homeopathy and take the first step toward regaining mobility and overall well-being.

झारखंड का रजत पर्व: मोरहाबादी में भव्य समारोह, ₹8,799 करोड़ की 1087 योजनाओं की सौगात

रांची: देश के मानचित्र पर 15 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया झारखंड राज्य आज अपने स्थापना के रजत जयंती वर्ष (25वीं वर्षगांठ) का भव्य समारोह मना रहा है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय महोत्सव का पहला दिन उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया।

₹8,799 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

समारोह के मुख्य आकर्षण में राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में राज्य की जनता को ₹8,799 करोड़ की कुल 1087 योजनाओं की सौगात दी गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

शिलान्यास: ₹4,475 करोड़ की 209 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

उद्घाटन: ₹4,324 करोड़ की 878 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटित प्रमुख योजनाओं में विधानसभा सदस्यों के लिए कोर कैपिटल एरिया में आवासीय परिसर, देवघर और लोहरदगा में नए समाहरणालय भवन, गिरिडीह नगर पालिका भवन और सिमडेगा में नए अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैटर्फ हॉकी स्टेडियम शामिल हैं।

बिरसा मुंडा के जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

हजारीबाग: झारखंड निर्माण से आत्मनिर्भरता तक की यात्रा में हजारीबाग की धरती हमेशा से संघर्ष, बलिदान और आत्मगौरव की प्रतीक रही है। 1857 की क्रांति में वीर शहीद शेख भिखारी, बाबु राम नारायण सिंह और न जाने कितने वीरों ने अपने साहस, जज्बे और ईमानदारी से झारखंड की नीव रखी। जब-जब न्याय, हक और अस्मिता की बात उठी, तब तब हजारीबाग की आवाज सबसे आगे रही। यहॉ की घाटियाँ और पहाड़ आज भी उन संघर्षो की गवाही देते हैं जहॉ आम लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना, एक पहचान, एक राज्य, और एक सम्मान की लड़ाई लड़ी। उपरोक्त बातें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा 15 नवम्बर 2000 का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि सपनों की एक उड़ान थी जिसके ताने-बाने में हजारीवाग का पसीना, संघर्ष और उम्मीद बनी हुई थी। आज भी यह जिला उसी गौरवशाली विरासत को संजोए हुए हैं-जहाँ हर पत्थर, हर नदी, हर खेत-अपने अतीत की कहानी बयां करता है।

इसके उपरांत आयुक्त ने इस विकास यात्रा के कुछ महत्वपूर्ण प्रक्षेत्र की उपलब्धियों का उल्लेख किया।

कृषि क्षेत्र में परंपरागत खेती से आधुनिक कृषि तकनीक की ओर बड़ा बदलाव, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, खेत तालाब, चेकडैम, बिरसा हरित ग्राम योजना से हजारों किसानों की आय में वृद्धि, स्वास्थ्य सेवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य से लेकर ICU, डायलिसिस और ट्रॉमा सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएँ,मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी, खनन प्रभावित क्षेत्रों में नई मेडिकल सुविधाएँ, शिक्षा क्षेत्र विद्यालयों की बढ़ती संख्या, स्मार्ट क्लास, डिजिटल बोर्ड, मेडिकल, टेक्निकल और उच्च शिक्षा के नए अवसर, छात्रवृत्ति, साइकिल योजना व आवासीय विद्यालयों से शिक्षा को नई दिशा,महिला एवं सामाजिक विकास, आंगनबाड़ी केंद्रों का विस्तार, मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना से महिलाओं को सशक्त समर्थन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाखों लोगों को लाभ,इंफ्रास्ट्रक्चर एवं औद्योगिक प्रगति, नई सड़कों, पुलों और रेललाइन का तेज विकास, जल जीवन मिशन से घर-घर स्वच्छ पेयजल का लक्ष्य, ऊर्जा, संचार और डिजिटल सेवाओं का आधुनिकीकरण की ओर अग्रसर हुआ है। हजारीबाग आने वाले वर्षों में "मॉडल जिला—Model District"के रूप में उभरेगा, जहाँ हर बच्चे को शिक्षा, हर घर को पानी, हर नागरिक को स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा यह विकास किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि जनता और प्रशासन की संयुक्त प्रतिबद्धता का परिणाम है।

कार्यक्रम में उपायुक्त ने प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत करते हुए कहा भगवान बिरसा मुंडा केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, जन-आंदोलन और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक हैं। उनके संघर्ष, त्याग और बलिदान ने हमें न्याय, समानता और अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की शक्ति दी है। आज उनकी 150वीं जयंती पर हम सभी उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेते हैं।

उपायुक्त महोदय ने आगे कहा कि जिला प्रशासन जनभागीदारी को आधार बनाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तीकरण, युवा विकास तथा बुनियादी ढांचा सुदृढ़ करने के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और नागरिकों से आह्वान किया कि वे मिलकर एक समृद्ध, स्वावलंबी और विकसित झारखंड के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में उपायुक्त हजारीबाग श्री शशि प्रकाश सिंह ने कहा राज्य गठन के 25 वर्ष की इस यात्रा ने न केवल अपने अस्तित्व को संवारा है, बल्कि विकास की अवधारणा के साथ नित्य समग्र प्रगति पथ पर अग्रसर भी हैं। उन्होंने कहा सामाजिक सौहार्द्र और समरस्ता बनाते हुए हजारीबाग ने आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास के कुछ नए आयाम भी स्थापित किए हैं। जिसमें, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, खनन तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में यह जिला राज्य के महत्वपूर्ण पायदान पर रहा है।

इस कार्यक्रम में जिले के आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही जिला स्तरीय गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में भारती कुमारी राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय कटकमसांडी, नितिन कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरिया चौपारण, शिया कुमारी संत रॉबर्ट बालिका विद्यालय सदर एवं सृष्टि प्रसन्न टोपनो झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय कटकमदाग, रंगोली प्रतियोगिता में संत रॉबर्ट बालिका मध्य विद्यालय सदर, क्विज प्रतियोगिता में धीरज कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिल्वार सदर एवं अमीषा कुमारी इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय सदर, निबंध प्रतियोगिता में अनुसुलेखा मिंज इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय सदर एवं दीपक कुमार सरस्वती+2 उच्च विद्यालय, सामूहिक नृत्य में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय सदर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पदमा, बेहतर बैंड परिचालन हेतु कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पद्मा एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय सदर, साइक्लोथोन में नीरज कुमार UPG +2 केरेडारी एवं सृष्टि साधना कुमारी संत रॉबर्ट बालिका विद्यालय हजारीबाग को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आयुक्त, उपायुक्त एवं अन्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

PRECITECH - Precision Engineering, Machine Tools & Machining Technology Show One

Source for Complete Manufacturing Solutions – Precision | Quality Machines | Machining Technology | Networking Platform

 Elevating India’s engineering landscape with cutting-edge technology, innovation, and collaboration in precision engineering and advanced manufacturing. 

✅Industry Leaders ✅Networking Opportunities ✅Live Demonstrations ✅Business Growth 

PUNE, February 4–5–6, 2026 The stage is set for PRECITECH - The Precision Engineering, Machine Tools & Machining Technology Show, the premier event dedicated to innovation, precision, and excellence in advanced manufacturing. 

This flagship platform will unite leading manufacturers, technology providers, engineers, researchers, and industry professionals to explore cutting-edge solutions shaping the future of precision engineering and smart manufacturing. 

 Venue: AUTOCLUSTER Exhibition Centre, PCMC, Pune 

Dates: February 4–5–6, 2026 

Time: 10:00 AM – 6:00 PM (Business Networking Hours: up to 4:00 PM)

 PRECITECH will showcase the latest in machine tools, CNC technologies, metrology solutions, additive manufacturing, product finishing, and high-precision machining innovations. The event is designed to foster collaboration and knowledge exchange across the entire manufacturing ecosystem—from MSMEs and start-ups to global industry leaders.

 Supported by Leading Industry Associations

 • ARAI – Automotive Research Association of India

 • SME Chamber of India 

• AMSI – Additive Manufacturing Society of India 

• ICTMA – Indian Cutting Tools Manufacturers Association 

• CICU – Chamber of Industrial & Commercial Undertakings, Ludhiana 

• IDMI – Institute of Design, Manufacturing and Innovation (MSME)

 These strategic associations ensure a strong connection with India’s industrial and technology ecosystem, reinforcing PRECITECH’s role as a central hub for industry networking and collaboration. 

A Vision for Innovation 

“PRECITECH is more than an exhibition; it’s a catalyst for innovation and collaboration,” said Mr. Dewang Shah, Director, CKD BUSINESS TECHNOLOGY. 

“With over three decades of experience and more than 75 successful exhibitions organized, our team has consistently set new benchmarks in India’s engineering and machine tools exhibition landscape. Our deep industry connections - spanning machine tool manufacturers, machining solution providers, and end-users - have enabled PRECITECH to evolve into a powerful networking and knowledge-sharing platform for quality manufacturers.

 As digital manufacturing, precision machining, and automation continue to advance rapidly, PRECITECH showcases India’s growing strength as a hub for high-quality, technology-driven manufacturing.

” Teamwork: The Real Strength Behind Every Success In manufacturing, machines may shape the metal, but it’s the people who shape the results. Every commitment we make is more than a delivery - it's the outcome of seamless teamwork across departments. From planning to execution, every stage depends on collaboration. Precision from one hand strengthens the next.

 At CKD BUSINESS TECHNOLOGY, teamwork isn’t just a value—it’s our philosophy. 

When planning, design, strategy, marketing, sales, and procurement unite: 

✅Customer satisfaction becomes a certainty

 ✅Efficiency rises 

✅Deliveries happen—before time

 Key Highlights of PRECITECH 2026 

Comprehensive Exhibition 

Featuring advanced machine tools, precision components, metrology instruments, 3D printing & additive manufacturing, product finishing, and industrial automation systems. 

Live Demonstrations & Product Launches 

Hands-on displays of next-generation machining and automation technologies. Industry Dialogues & Technical Sessions Insightful discussions on precision manufacturing, sustainability, and smart factory integration. 

Networking Platform

 Enabling partnerships among OEMs, MSMEs, service providers, and technology innovators. Connecting Ideas, Innovations, and Industries 

PRECITECH continues to build on its legacy of connecting ideas, innovations, and industries. The event acts as a bridge between traditional engineering excellence and smart manufacturing technologies, driving the transformation toward Industry 4.0. 

With participation from across India and overseas, PRECITECH 2026 will offer a dynamic environment to explore new opportunities, discover global trends, and gain actionable insights into quality manufacturing and process optimization. 

For exhibitors and visitors alike, PRECITECH 2026 promises to be the definitive destination for those committed to precision, productivity, and progress. 

About PRECITECH: Shaping Tomorrow’s Precision, Today 

PRECITECH is a dedicated trade platform focused on precision engineering, advanced machining, and manufacturing technologies. The event brings together industry experts, innovators, and stakeholders to foster collaboration, promote quality manufacturing, and accelerate technological advancement within the precision engineering sector. 

Join the movement. Connect | Collaborate | Innovate. Let’s drive precision forward. www.ckdindia.org

बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निकाला, 2 अन्य पर भी गिरी गाज

#bjptakesmajoractionsuspendsformerunionministerrksinghandtwoothers 

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए की गई। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पर एक्शन लेते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया है। इसके अलावा कटिहार की मेयर ऊषा अग्रवाल और एमएलसी अशोक अग्रवाल के खिलाफ भी पार्टी ने कार्रवाई की है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

एक सप्ताह के अंदर मांगा जवाब

भाजपा ने आधिकारिक आदेश में कहा है, आपकी गतिविधियां पार्टी के विरोध में हैं। ये अनुशासन के दायरे में आता है। पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है। इससे पार्टी को नुकसान हुआ है। आखिरकार निर्देशानुसार आपको पार्टी से निलंबित करते हुए कारण-पृच्छा किया जा रहा है कि आपको पार्टी से क्यों नहीं निष्कासित किया जाए? अतः पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर आप अपनी स्थिति स्पष्ट करें।

आरके सिंह के खिलाफ क्यों हुई कार्रवाई?

बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। वह बीजेपी की आंतरिक गतिशीलता के खिलाफ लगातार मुखर रहे थे और उन्होंने भ्रष्टाचार-गुटबाजी के कारण एनडीए के कई नेताओं की आलोचना की थी। उन्होंने चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था के मुद्दों से निपटने के चुनाव आयोग के तरीके पर खुलकर सवाल उठाए, खासकर मोकामा में हुई हिंसा को उन्होंने प्रशासन और चुनाव आयोग की विफलता बताया था। 

सरकार पर 60,000 करोड़ के घोटाले का आरोप

आरके सिंह ने चुनाव के दौरान ही सरकार पर 60,000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था।आरके सिंह ने एक बयान में कहा था, 'मैं बिहार का गृह सचिव भी रह चुका हूं। मेरे पास सबका हिसाब है। अगर कोई चू-चपड़ करेगा, तो सबकी बखिया उधेड़ देंगे। बिहार के लोग भ्रष्ट लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भ्रष्ट और चरित्रहीन नेता धरती पर बोझ हैं।'

आजमगढ़ :  प्राइमरी विद्यालय खेमीपुर के 100 बच्चो में बैग ,पेंसिल ,रबर आदि का हुआ वितरण
 
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
  आजमगढ़   । आजमगढ़ जिले के  खण्ड शिक्षा क्षेत्र पवई के प्राइमरी विद्यालय एवं प्री प्राइमरी विद्यालय खेमीपुर  में बाल दिवस के अवसर फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड शाहगंज के द्वारा 100 बच्चो में बैग , कापी पेंसिल ,रबर,और नास्ता आदि का हुआ वितरण किया गया । इस दौरान बच्चों के बीच बाल दिवस के अवसर पर  देश के पूर्व प्रधानमंत्री चाचा जवाहर नेहरू  के त्याग और बलिदान के बारे में चर्चा किया गया । 
  
 इस अवसर प्रधान सुनीता देबी , फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड शाहगंज के डिविजनल मैनेजर के अमित दुबे,एरिया मैनेजर प्रवेश दीक्षित, ब्रान्च मैनेजर आशुतोष यादव , व्यवस्थापक विपुल सिंह और प्रधानाध्यापक राकेश यादव के द्वारा 100 बच्चों में बैग , कापी पेंसिल ,रबर,और नास्ता आदि का हुआ वितरण किया गया । सामान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे । बाल दिवस पर बच्चो और वक्ताओ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री   चाचा जवाहरलाल नेहरू को याद किया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश यादव,राम तालुक बिन्द, डॉ रंजीता सिंह,सुमन यादव,विद्या देवी ,सेवानिवृत्त शिक्षक जितेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित आदि लोग रहे ।

Bihar Chunav Result: रूझानों में एनडीए को बहुमत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

#electionresult2025biharvidhan_sabha

बिहार विधानसभा के कुल 243 सीटों पर काउंटिंग जारी है। चुनाव के रुझान आने लगे हैं। चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट results.eci.gov.in पर रूझान जारी कर दिया है। शुरुआती रुझान में एनडीए को भारी बढ़त दिख रही है। रुझान में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है।

भाजपा सबसे आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों में भाजपा सबसे ज्यादा 84 सीटों पर आगे है जबकि जेडीयू 76 सीटों पर आगे है। राजद इतिहास का दूसरा सबसे बुरा प्रदर्शन करती दिख रही है। वह केवल 34 सीटों पर आगे है। लोजपा 22 सीटों पर आगे चल रही है।कांग्रेस का भी बुरा हाल है, वो मात्र 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

एनडीए ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

बहुमत के लिए 243 सदस्यीय विधानसभा में 122 सीटें चाहिए। इस लिहाज से एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए को इस चुनाव में 190 के करीब सीटें मिलती दिख रही है।

किस पार्टी को कितनी बढ़त?

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 0 84 84

Janata Dal (United) - JD(U) 0 76 76

Rashtriya Janata Dal - RJD 0 34 34

Lok Janshakti Party (Ram Vilas) - LJPRV 0 22 22

Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 7 7

Indian National Congress - INC 0 5 5

Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 5 5

Rashtriya Lok Morcha - RSHTLKM 0 3 3

All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen - AIMIM 0 3 3

Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 2 2

Vikassheel Insaan Party - VSIP 0 1 1

Bahujan Samaj Party - BSP 0 1 1

Total 0 243 243

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा एक्शन, आतंकी डॉक्टर उमर के घर को IED से उड़ाया

#securityforcesdemolishedhouseofdelhiattackcarbomberumarin_pulwama 

Image 2Image 3Image 4Image 5

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को पुलवामा में आतंकी डॉ उमर नबी के घर को विस्फोट कर ढहा दिया। यह कार्रवाई लाल किला ब्लास्ट मामले की जाँच के तहत की गई, जिसमें सोमवार को हुए धमाके में 13 लोग मारे गए थे और 20 से अधिक घायल हुए थे।

इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई और शुरुआती जांच में सामने आया कि जम्मू-कश्मीर का रहने वाला डॉ. उमर इस हमले का मास्टरमाइंड था। जांच एजेंसियों के अनुसार, वह इस वारदात की तैयारी लंबे समय से कर रहा था। घटना के बाद एजेंसियों ने लगातार छापेमारी और कार्रवाई तेज की है। इसी कार्रवाई के तहत आतंकी उमर के घर को भी IED से ढहा दिया गया है।

आतंकवादी की पहचान उसके डीएनए से हुई

पुलिस के अनुसार डॉ. उमर ने ही आई20 कार में विस्फोट किया था, जिसमें वह स्वयं मारा गया। दिल्ली ब्लास्ट केस में कार चलाने वाले आतंकवादी की पहचान उसके डीएनए से हुई थी, उसकी मां और उसका डीएनए मैच हुआ, जिसके बाद ये बात साफ हो गई की उमर ने ही इस आतंकी हमले को अंजाम दिया। धमाके के बाद आई-20 कार के स्टीयरिंग के पास उसके पैर का एक टुकड़ा मिला था, जिसे वहां से बरामद किया गया था। इसके बाद फॉरेंसिक के लिए इसे भेज दिया गया।

जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल से जुड़ा था उमर

जांच एजेंसियों ने यह भी पुष्टि की कि इस धमाके में उमर की भी मौत हो गई। पेशे से डॉक्टर उमर, जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल से जुड़ा था। धमाके से पहले ही पुलिस ने उमर की गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनके कब्जे से 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था।

फरीदाबाद से पकड़े गए थे आतंकी

दिल्ली में धमाके से ठीक पहले हरियाणा के फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन को गिरफ्तार किया गया था। इनके कई ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस को तीसरे डॉक्टर उमर की तलाश थी, लेकिन जब तक पुलिस उसे पकड़ पाती, तब तक उसने दिल्ली आकर बम धमाका कर दिया।

बिहार में मतों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

#biharelectionresults_2025

बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरण में मतदान के के बाद नई सरकार चुनने के लिए कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना के बाद यह तय हो जाएगा कि अगले पांच साल तक बिहार में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा।

रुझानों में बीजेपी आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शुरूआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। चुनाव आयोग की साइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त बने हुए है। जेडीयू 20 सीटों पर आगे है। वहीं, आरजेडी 17 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।

कौन कितनी सीटों पर आगेः

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 0 28 28

Janata Dal (United) - JD(U) 0 20 20

Rashtriya Janata Dal - RJD 0 17 17

Lok Janshakti Party (Ram Vilas) - LJPRV 0 7 7

Indian National Congress - INC 0 3 3

Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 1 1

The Plurals Party - TPLRSP 0 1 1

Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 1 1

Total 0 78 78

Ruhi Singh: A Multi-Talent Actress Shining Bright

Ruhi Singh is gearing up to make her mark in the comedy genre with her upcoming film, Mastiii 4, and it's shaping up to be an exciting ride. The actress has been garnering attention for her impressive performances, and renowned director Anurag Kashyap has taken notice.

Anurag Kashyap recently praised Ruhi Singh, calling her a "brilliant actor" who has consistently worked on her craft. Kashyap has been following Ruhi's journey, and his encouraging words have meant a lot to the actress."Anurag sir has always believed in me and encouraged me to keep pursuing my dream of becoming a mainstream Bollywood actor — even without any connections in the industry.”, Ruhi responded.

A Career of Substance

With a career spanning several years, Ruhi has established herself as a talented actress, known for her impressive performances in web series like "Runaway Lugaai" and "Chakravyuh". Her dedication to her craft has earned her nominations and accolades, including a Filmfare award nomination for Best Actor. From her debut in Calendar Girls she has consistently impressed audiences with her performances.

Empowering Indian Comics

Ruhi is the brand ambassador of the Indian Comics Association (ICA) and passionate about promoting Indian comics and culture. Ruhi represented ICA at Waves 2025, showcasing her commitment to promoting Indian comics and culture. With her talent, passion, and dedication, it's no surprise that she's winning hearts and making a name for herself in the industry.

Upcoming Projects: Mastiii 4

Ruhi is currently gearing up for her upcoming film, Mastiii 4, a comedy franchise that promises to bring back the laughter and chaos that fans have come to expect. The film, directed by Milap Zaveri, features an ensemble cast, including Riteish Deshmukh, Vivek Oberoi, Aftab Shivdasani, and Arshad Warsi.

The film is set to release on November 21, 2025, and fans are eagerly waiting to see Ruhi Singh's comedic timing on the big screen. With Mastiii 4, Ruhi Singh is all set to take her career to the next level. As Anurag Kashyap said, she is a brilliant actor, and we can't wait to see her shine on the big screen.

Best Homeo Doctor in Hyderabad for Paralysis Treatment

Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad for paralysis care. Spiritual Homeopathy provides holistic treatment to restore movement, strength, and overall well-being.

Paralysis is a serious condition affecting the nervous system, leading to partial or complete loss of movement in one or more parts of the body. It can develop suddenly due to stroke, spinal injury, trauma, or infections, or gradually because of neurological disorders. The condition impacts physical abilities, emotional well-being, and overall quality of life.

Symptoms of paralysis vary depending on the area affected. Common signs include muscle weakness, inability to move certain body parts, numbness, loss of sensation, difficulty speaking or swallowing if facial muscles are involved, and in severe cases, loss of bladder or bowel control. Causes range from strokes and spinal cord injuries to traumatic brain injuries, polio, multiple sclerosis, and other nerve-related conditions. Early consultation with a qualified homeo doctor in Hyderabad is essential for improving recovery and preventing complications.

Homeopathy offers a gentle and holistic approach to managing paralysis. Instead of only addressing symptoms, homeopathic care works to stimulate the body’s self-healing ability, enhance nerve function, improve muscle strength, and support mobility. A homeo doctor develops a personalized treatment plan for each patient, including lifestyle guidance, diet recommendations, supportive therapies, and remedies tailored to their physical and emotional health. Homeopathy complements rehabilitation, encouraging natural and long-term recovery.

Spiritual Homeopathy specializes in comprehensive care for paralysis patients. Experienced homeo doctors in Hyderabad focus on restoring movement, strengthening immunity, and improving mental and emotional well-being. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy provides patient-focused care designed to support recovery and enhance quality of life.

Timely intervention can make a significant difference. Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad at Spiritual Homeopathy and take the first step toward regaining mobility and overall well-being.

झारखंड का रजत पर्व: मोरहाबादी में भव्य समारोह, ₹8,799 करोड़ की 1087 योजनाओं की सौगात

रांची: देश के मानचित्र पर 15 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया झारखंड राज्य आज अपने स्थापना के रजत जयंती वर्ष (25वीं वर्षगांठ) का भव्य समारोह मना रहा है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय महोत्सव का पहला दिन उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया।

₹8,799 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

समारोह के मुख्य आकर्षण में राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में राज्य की जनता को ₹8,799 करोड़ की कुल 1087 योजनाओं की सौगात दी गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

शिलान्यास: ₹4,475 करोड़ की 209 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

उद्घाटन: ₹4,324 करोड़ की 878 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटित प्रमुख योजनाओं में विधानसभा सदस्यों के लिए कोर कैपिटल एरिया में आवासीय परिसर, देवघर और लोहरदगा में नए समाहरणालय भवन, गिरिडीह नगर पालिका भवन और सिमडेगा में नए अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैटर्फ हॉकी स्टेडियम शामिल हैं।

बिरसा मुंडा के जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

हजारीबाग: झारखंड निर्माण से आत्मनिर्भरता तक की यात्रा में हजारीबाग की धरती हमेशा से संघर्ष, बलिदान और आत्मगौरव की प्रतीक रही है। 1857 की क्रांति में वीर शहीद शेख भिखारी, बाबु राम नारायण सिंह और न जाने कितने वीरों ने अपने साहस, जज्बे और ईमानदारी से झारखंड की नीव रखी। जब-जब न्याय, हक और अस्मिता की बात उठी, तब तब हजारीबाग की आवाज सबसे आगे रही। यहॉ की घाटियाँ और पहाड़ आज भी उन संघर्षो की गवाही देते हैं जहॉ आम लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना, एक पहचान, एक राज्य, और एक सम्मान की लड़ाई लड़ी। उपरोक्त बातें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा 15 नवम्बर 2000 का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि सपनों की एक उड़ान थी जिसके ताने-बाने में हजारीवाग का पसीना, संघर्ष और उम्मीद बनी हुई थी। आज भी यह जिला उसी गौरवशाली विरासत को संजोए हुए हैं-जहाँ हर पत्थर, हर नदी, हर खेत-अपने अतीत की कहानी बयां करता है।

इसके उपरांत आयुक्त ने इस विकास यात्रा के कुछ महत्वपूर्ण प्रक्षेत्र की उपलब्धियों का उल्लेख किया।

कृषि क्षेत्र में परंपरागत खेती से आधुनिक कृषि तकनीक की ओर बड़ा बदलाव, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, खेत तालाब, चेकडैम, बिरसा हरित ग्राम योजना से हजारों किसानों की आय में वृद्धि, स्वास्थ्य सेवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य से लेकर ICU, डायलिसिस और ट्रॉमा सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएँ,मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी, खनन प्रभावित क्षेत्रों में नई मेडिकल सुविधाएँ, शिक्षा क्षेत्र विद्यालयों की बढ़ती संख्या, स्मार्ट क्लास, डिजिटल बोर्ड, मेडिकल, टेक्निकल और उच्च शिक्षा के नए अवसर, छात्रवृत्ति, साइकिल योजना व आवासीय विद्यालयों से शिक्षा को नई दिशा,महिला एवं सामाजिक विकास, आंगनबाड़ी केंद्रों का विस्तार, मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना से महिलाओं को सशक्त समर्थन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाखों लोगों को लाभ,इंफ्रास्ट्रक्चर एवं औद्योगिक प्रगति, नई सड़कों, पुलों और रेललाइन का तेज विकास, जल जीवन मिशन से घर-घर स्वच्छ पेयजल का लक्ष्य, ऊर्जा, संचार और डिजिटल सेवाओं का आधुनिकीकरण की ओर अग्रसर हुआ है। हजारीबाग आने वाले वर्षों में "मॉडल जिला—Model District"के रूप में उभरेगा, जहाँ हर बच्चे को शिक्षा, हर घर को पानी, हर नागरिक को स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा यह विकास किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि जनता और प्रशासन की संयुक्त प्रतिबद्धता का परिणाम है।

कार्यक्रम में उपायुक्त ने प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत करते हुए कहा भगवान बिरसा मुंडा केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, जन-आंदोलन और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक हैं। उनके संघर्ष, त्याग और बलिदान ने हमें न्याय, समानता और अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की शक्ति दी है। आज उनकी 150वीं जयंती पर हम सभी उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेते हैं।

उपायुक्त महोदय ने आगे कहा कि जिला प्रशासन जनभागीदारी को आधार बनाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तीकरण, युवा विकास तथा बुनियादी ढांचा सुदृढ़ करने के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और नागरिकों से आह्वान किया कि वे मिलकर एक समृद्ध, स्वावलंबी और विकसित झारखंड के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में उपायुक्त हजारीबाग श्री शशि प्रकाश सिंह ने कहा राज्य गठन के 25 वर्ष की इस यात्रा ने न केवल अपने अस्तित्व को संवारा है, बल्कि विकास की अवधारणा के साथ नित्य समग्र प्रगति पथ पर अग्रसर भी हैं। उन्होंने कहा सामाजिक सौहार्द्र और समरस्ता बनाते हुए हजारीबाग ने आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास के कुछ नए आयाम भी स्थापित किए हैं। जिसमें, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, खनन तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में यह जिला राज्य के महत्वपूर्ण पायदान पर रहा है।

इस कार्यक्रम में जिले के आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही जिला स्तरीय गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में भारती कुमारी राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय कटकमसांडी, नितिन कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरिया चौपारण, शिया कुमारी संत रॉबर्ट बालिका विद्यालय सदर एवं सृष्टि प्रसन्न टोपनो झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय कटकमदाग, रंगोली प्रतियोगिता में संत रॉबर्ट बालिका मध्य विद्यालय सदर, क्विज प्रतियोगिता में धीरज कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिल्वार सदर एवं अमीषा कुमारी इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय सदर, निबंध प्रतियोगिता में अनुसुलेखा मिंज इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय सदर एवं दीपक कुमार सरस्वती+2 उच्च विद्यालय, सामूहिक नृत्य में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय सदर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पदमा, बेहतर बैंड परिचालन हेतु कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पद्मा एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय सदर, साइक्लोथोन में नीरज कुमार UPG +2 केरेडारी एवं सृष्टि साधना कुमारी संत रॉबर्ट बालिका विद्यालय हजारीबाग को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आयुक्त, उपायुक्त एवं अन्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

PRECITECH - Precision Engineering, Machine Tools & Machining Technology Show One

Source for Complete Manufacturing Solutions – Precision | Quality Machines | Machining Technology | Networking Platform

 Elevating India’s engineering landscape with cutting-edge technology, innovation, and collaboration in precision engineering and advanced manufacturing. 

✅Industry Leaders ✅Networking Opportunities ✅Live Demonstrations ✅Business Growth 

PUNE, February 4–5–6, 2026 The stage is set for PRECITECH - The Precision Engineering, Machine Tools & Machining Technology Show, the premier event dedicated to innovation, precision, and excellence in advanced manufacturing. 

This flagship platform will unite leading manufacturers, technology providers, engineers, researchers, and industry professionals to explore cutting-edge solutions shaping the future of precision engineering and smart manufacturing. 

 Venue: AUTOCLUSTER Exhibition Centre, PCMC, Pune 

Dates: February 4–5–6, 2026 

Time: 10:00 AM – 6:00 PM (Business Networking Hours: up to 4:00 PM)

 PRECITECH will showcase the latest in machine tools, CNC technologies, metrology solutions, additive manufacturing, product finishing, and high-precision machining innovations. The event is designed to foster collaboration and knowledge exchange across the entire manufacturing ecosystem—from MSMEs and start-ups to global industry leaders.

 Supported by Leading Industry Associations

 • ARAI – Automotive Research Association of India

 • SME Chamber of India 

• AMSI – Additive Manufacturing Society of India 

• ICTMA – Indian Cutting Tools Manufacturers Association 

• CICU – Chamber of Industrial & Commercial Undertakings, Ludhiana 

• IDMI – Institute of Design, Manufacturing and Innovation (MSME)

 These strategic associations ensure a strong connection with India’s industrial and technology ecosystem, reinforcing PRECITECH’s role as a central hub for industry networking and collaboration. 

A Vision for Innovation 

“PRECITECH is more than an exhibition; it’s a catalyst for innovation and collaboration,” said Mr. Dewang Shah, Director, CKD BUSINESS TECHNOLOGY. 

“With over three decades of experience and more than 75 successful exhibitions organized, our team has consistently set new benchmarks in India’s engineering and machine tools exhibition landscape. Our deep industry connections - spanning machine tool manufacturers, machining solution providers, and end-users - have enabled PRECITECH to evolve into a powerful networking and knowledge-sharing platform for quality manufacturers.

 As digital manufacturing, precision machining, and automation continue to advance rapidly, PRECITECH showcases India’s growing strength as a hub for high-quality, technology-driven manufacturing.

” Teamwork: The Real Strength Behind Every Success In manufacturing, machines may shape the metal, but it’s the people who shape the results. Every commitment we make is more than a delivery - it's the outcome of seamless teamwork across departments. From planning to execution, every stage depends on collaboration. Precision from one hand strengthens the next.

 At CKD BUSINESS TECHNOLOGY, teamwork isn’t just a value—it’s our philosophy. 

When planning, design, strategy, marketing, sales, and procurement unite: 

✅Customer satisfaction becomes a certainty

 ✅Efficiency rises 

✅Deliveries happen—before time

 Key Highlights of PRECITECH 2026 

Comprehensive Exhibition 

Featuring advanced machine tools, precision components, metrology instruments, 3D printing & additive manufacturing, product finishing, and industrial automation systems. 

Live Demonstrations & Product Launches 

Hands-on displays of next-generation machining and automation technologies. Industry Dialogues & Technical Sessions Insightful discussions on precision manufacturing, sustainability, and smart factory integration. 

Networking Platform

 Enabling partnerships among OEMs, MSMEs, service providers, and technology innovators. Connecting Ideas, Innovations, and Industries 

PRECITECH continues to build on its legacy of connecting ideas, innovations, and industries. The event acts as a bridge between traditional engineering excellence and smart manufacturing technologies, driving the transformation toward Industry 4.0. 

With participation from across India and overseas, PRECITECH 2026 will offer a dynamic environment to explore new opportunities, discover global trends, and gain actionable insights into quality manufacturing and process optimization. 

For exhibitors and visitors alike, PRECITECH 2026 promises to be the definitive destination for those committed to precision, productivity, and progress. 

About PRECITECH: Shaping Tomorrow’s Precision, Today 

PRECITECH is a dedicated trade platform focused on precision engineering, advanced machining, and manufacturing technologies. The event brings together industry experts, innovators, and stakeholders to foster collaboration, promote quality manufacturing, and accelerate technological advancement within the precision engineering sector. 

Join the movement. Connect | Collaborate | Innovate. Let’s drive precision forward. www.ckdindia.org

बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निकाला, 2 अन्य पर भी गिरी गाज

#bjptakesmajoractionsuspendsformerunionministerrksinghandtwoothers 

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए की गई। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पर एक्शन लेते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया है। इसके अलावा कटिहार की मेयर ऊषा अग्रवाल और एमएलसी अशोक अग्रवाल के खिलाफ भी पार्टी ने कार्रवाई की है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

एक सप्ताह के अंदर मांगा जवाब

भाजपा ने आधिकारिक आदेश में कहा है, आपकी गतिविधियां पार्टी के विरोध में हैं। ये अनुशासन के दायरे में आता है। पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है। इससे पार्टी को नुकसान हुआ है। आखिरकार निर्देशानुसार आपको पार्टी से निलंबित करते हुए कारण-पृच्छा किया जा रहा है कि आपको पार्टी से क्यों नहीं निष्कासित किया जाए? अतः पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर आप अपनी स्थिति स्पष्ट करें।

आरके सिंह के खिलाफ क्यों हुई कार्रवाई?

बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। वह बीजेपी की आंतरिक गतिशीलता के खिलाफ लगातार मुखर रहे थे और उन्होंने भ्रष्टाचार-गुटबाजी के कारण एनडीए के कई नेताओं की आलोचना की थी। उन्होंने चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था के मुद्दों से निपटने के चुनाव आयोग के तरीके पर खुलकर सवाल उठाए, खासकर मोकामा में हुई हिंसा को उन्होंने प्रशासन और चुनाव आयोग की विफलता बताया था। 

सरकार पर 60,000 करोड़ के घोटाले का आरोप

आरके सिंह ने चुनाव के दौरान ही सरकार पर 60,000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था।आरके सिंह ने एक बयान में कहा था, 'मैं बिहार का गृह सचिव भी रह चुका हूं। मेरे पास सबका हिसाब है। अगर कोई चू-चपड़ करेगा, तो सबकी बखिया उधेड़ देंगे। बिहार के लोग भ्रष्ट लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भ्रष्ट और चरित्रहीन नेता धरती पर बोझ हैं।'

आजमगढ़ :  प्राइमरी विद्यालय खेमीपुर के 100 बच्चो में बैग ,पेंसिल ,रबर आदि का हुआ वितरण
 
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
  आजमगढ़   । आजमगढ़ जिले के  खण्ड शिक्षा क्षेत्र पवई के प्राइमरी विद्यालय एवं प्री प्राइमरी विद्यालय खेमीपुर  में बाल दिवस के अवसर फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड शाहगंज के द्वारा 100 बच्चो में बैग , कापी पेंसिल ,रबर,और नास्ता आदि का हुआ वितरण किया गया । इस दौरान बच्चों के बीच बाल दिवस के अवसर पर  देश के पूर्व प्रधानमंत्री चाचा जवाहर नेहरू  के त्याग और बलिदान के बारे में चर्चा किया गया । 
  
 इस अवसर प्रधान सुनीता देबी , फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड शाहगंज के डिविजनल मैनेजर के अमित दुबे,एरिया मैनेजर प्रवेश दीक्षित, ब्रान्च मैनेजर आशुतोष यादव , व्यवस्थापक विपुल सिंह और प्रधानाध्यापक राकेश यादव के द्वारा 100 बच्चों में बैग , कापी पेंसिल ,रबर,और नास्ता आदि का हुआ वितरण किया गया । सामान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे । बाल दिवस पर बच्चो और वक्ताओ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री   चाचा जवाहरलाल नेहरू को याद किया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश यादव,राम तालुक बिन्द, डॉ रंजीता सिंह,सुमन यादव,विद्या देवी ,सेवानिवृत्त शिक्षक जितेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित आदि लोग रहे ।

Bihar Chunav Result: रूझानों में एनडीए को बहुमत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

#electionresult2025biharvidhan_sabha

बिहार विधानसभा के कुल 243 सीटों पर काउंटिंग जारी है। चुनाव के रुझान आने लगे हैं। चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट results.eci.gov.in पर रूझान जारी कर दिया है। शुरुआती रुझान में एनडीए को भारी बढ़त दिख रही है। रुझान में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है।

भाजपा सबसे आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों में भाजपा सबसे ज्यादा 84 सीटों पर आगे है जबकि जेडीयू 76 सीटों पर आगे है। राजद इतिहास का दूसरा सबसे बुरा प्रदर्शन करती दिख रही है। वह केवल 34 सीटों पर आगे है। लोजपा 22 सीटों पर आगे चल रही है।कांग्रेस का भी बुरा हाल है, वो मात्र 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

एनडीए ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

बहुमत के लिए 243 सदस्यीय विधानसभा में 122 सीटें चाहिए। इस लिहाज से एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए को इस चुनाव में 190 के करीब सीटें मिलती दिख रही है।

किस पार्टी को कितनी बढ़त?

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 0 84 84

Janata Dal (United) - JD(U) 0 76 76

Rashtriya Janata Dal - RJD 0 34 34

Lok Janshakti Party (Ram Vilas) - LJPRV 0 22 22

Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 7 7

Indian National Congress - INC 0 5 5

Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 5 5

Rashtriya Lok Morcha - RSHTLKM 0 3 3

All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen - AIMIM 0 3 3

Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 2 2

Vikassheel Insaan Party - VSIP 0 1 1

Bahujan Samaj Party - BSP 0 1 1

Total 0 243 243

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा एक्शन, आतंकी डॉक्टर उमर के घर को IED से उड़ाया

#securityforcesdemolishedhouseofdelhiattackcarbomberumarin_pulwama 

Image 2Image 3Image 4Image 5

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को पुलवामा में आतंकी डॉ उमर नबी के घर को विस्फोट कर ढहा दिया। यह कार्रवाई लाल किला ब्लास्ट मामले की जाँच के तहत की गई, जिसमें सोमवार को हुए धमाके में 13 लोग मारे गए थे और 20 से अधिक घायल हुए थे।

इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई और शुरुआती जांच में सामने आया कि जम्मू-कश्मीर का रहने वाला डॉ. उमर इस हमले का मास्टरमाइंड था। जांच एजेंसियों के अनुसार, वह इस वारदात की तैयारी लंबे समय से कर रहा था। घटना के बाद एजेंसियों ने लगातार छापेमारी और कार्रवाई तेज की है। इसी कार्रवाई के तहत आतंकी उमर के घर को भी IED से ढहा दिया गया है।

आतंकवादी की पहचान उसके डीएनए से हुई

पुलिस के अनुसार डॉ. उमर ने ही आई20 कार में विस्फोट किया था, जिसमें वह स्वयं मारा गया। दिल्ली ब्लास्ट केस में कार चलाने वाले आतंकवादी की पहचान उसके डीएनए से हुई थी, उसकी मां और उसका डीएनए मैच हुआ, जिसके बाद ये बात साफ हो गई की उमर ने ही इस आतंकी हमले को अंजाम दिया। धमाके के बाद आई-20 कार के स्टीयरिंग के पास उसके पैर का एक टुकड़ा मिला था, जिसे वहां से बरामद किया गया था। इसके बाद फॉरेंसिक के लिए इसे भेज दिया गया।

जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल से जुड़ा था उमर

जांच एजेंसियों ने यह भी पुष्टि की कि इस धमाके में उमर की भी मौत हो गई। पेशे से डॉक्टर उमर, जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल से जुड़ा था। धमाके से पहले ही पुलिस ने उमर की गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनके कब्जे से 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था।

फरीदाबाद से पकड़े गए थे आतंकी

दिल्ली में धमाके से ठीक पहले हरियाणा के फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन को गिरफ्तार किया गया था। इनके कई ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस को तीसरे डॉक्टर उमर की तलाश थी, लेकिन जब तक पुलिस उसे पकड़ पाती, तब तक उसने दिल्ली आकर बम धमाका कर दिया।

बिहार में मतों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

#biharelectionresults_2025

बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरण में मतदान के के बाद नई सरकार चुनने के लिए कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना के बाद यह तय हो जाएगा कि अगले पांच साल तक बिहार में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा।

रुझानों में बीजेपी आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शुरूआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। चुनाव आयोग की साइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त बने हुए है। जेडीयू 20 सीटों पर आगे है। वहीं, आरजेडी 17 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।

कौन कितनी सीटों पर आगेः

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 0 28 28

Janata Dal (United) - JD(U) 0 20 20

Rashtriya Janata Dal - RJD 0 17 17

Lok Janshakti Party (Ram Vilas) - LJPRV 0 7 7

Indian National Congress - INC 0 3 3

Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 1 1

The Plurals Party - TPLRSP 0 1 1

Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 1 1

Total 0 78 78

Ruhi Singh: A Multi-Talent Actress Shining Bright

Ruhi Singh is gearing up to make her mark in the comedy genre with her upcoming film, Mastiii 4, and it's shaping up to be an exciting ride. The actress has been garnering attention for her impressive performances, and renowned director Anurag Kashyap has taken notice.

Anurag Kashyap recently praised Ruhi Singh, calling her a "brilliant actor" who has consistently worked on her craft. Kashyap has been following Ruhi's journey, and his encouraging words have meant a lot to the actress."Anurag sir has always believed in me and encouraged me to keep pursuing my dream of becoming a mainstream Bollywood actor — even without any connections in the industry.”, Ruhi responded.

A Career of Substance

With a career spanning several years, Ruhi has established herself as a talented actress, known for her impressive performances in web series like "Runaway Lugaai" and "Chakravyuh". Her dedication to her craft has earned her nominations and accolades, including a Filmfare award nomination for Best Actor. From her debut in Calendar Girls she has consistently impressed audiences with her performances.

Empowering Indian Comics

Ruhi is the brand ambassador of the Indian Comics Association (ICA) and passionate about promoting Indian comics and culture. Ruhi represented ICA at Waves 2025, showcasing her commitment to promoting Indian comics and culture. With her talent, passion, and dedication, it's no surprise that she's winning hearts and making a name for herself in the industry.

Upcoming Projects: Mastiii 4

Ruhi is currently gearing up for her upcoming film, Mastiii 4, a comedy franchise that promises to bring back the laughter and chaos that fans have come to expect. The film, directed by Milap Zaveri, features an ensemble cast, including Riteish Deshmukh, Vivek Oberoi, Aftab Shivdasani, and Arshad Warsi.

The film is set to release on November 21, 2025, and fans are eagerly waiting to see Ruhi Singh's comedic timing on the big screen. With Mastiii 4, Ruhi Singh is all set to take her career to the next level. As Anurag Kashyap said, she is a brilliant actor, and we can't wait to see her shine on the big screen.