Imity Travels Introduces New Meghalaya Tour Packages Featuring Waterfalls, Living Root Bridges, and Monsoon Experiences

Meghalaya, India — Imity Travels has announced the introduction of its dedicated Meghalaya tour packages, designed to showcase the natural beauty of Shillong, Cherrapunji, Mawlynnong, Dawki, and the famous Living Root Bridges. These new itineraries highlight Meghalaya’s monsoon charm, lush landscapes, and offbeat cultural experiences.With increasing interest in Northeast India tourism, Imity Travels curated Meghalaya packages that include guided sightseeing, safe transportation, comfortable stays, and local experiences that travellers rarely find in standard tours.

“Meghalaya is one of India’s most breathtaking destinations, especially in monsoon,” said Prity Pathak, CEO of Imity Travels. “Our Meghalaya tour packages combine waterfalls, cloud-draped villages, and unique natural wonders with reliable logistics and experienced local guides.”

Features of Meghalaya Tour Packages

Shillong sightseeing (Ward Lake, Police Bazar, viewpoints)

Cherrapunji waterfalls including Nohkalikai & Seven Sisters

Mawlynnong village & Living Root Bridge trek

Dawki boating & Indo-Bangladesh border viewpoint

Eco-friendly and monsoon-safe itineraries

Driver-cum-guide, comfortable vehicles & curated stays

These itineraries are ideal for families, honeymooners, nature lovers, and travellers seeking offbeat escapes.

Explore Meghalaya Tour Packages

https://www.imitytravels.com/domestic/meghalaya-tour-package/

About Imity Travels

Imity Travels delivers personalized domestic and international travel packages designed to offer comfort, adventure, and cultural immersion. With strong local teams across Northeast India and Southeast Asia, the company ensures safe and high-quality travel experiences.

These new packages also reflect Imity Travels’ mission to make Northeast travel more accessible and traveler-friendly, especially for those visiting Meghalaya for the first time. From handling unpredictable monsoon conditions to coordinating with trusted local partners, the company ensures that every detail is taken care of so travelers can simply enjoy the journey. Whether it’s watching clouds drift over endless valleys or walking through rain-washed forests, Imity Travels creates itineraries that capture Meghalaya’s soulful charm while keeping comfort, safety, and convenience at the core.

पुतिन के भारत दौरे का शेड्यूल जारी, जानें क्यों खास है रूसी राष्ट्रपति की यात्रा

#russianpresidentvladimirputinindiavisitondecember4

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का शेड्यूल घोषित हो गया है। पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दो दिनों के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार दिसंबर को भारत आ रहे हैं। राष्ट्रपति पुतिन का दौरा पाँच दिसंबर तक रहेगा।

Image 2Image 4

पीएम मोदी के निमंत्रण पर पुतिन का दौरा

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर 2025 को भारत के दौरे पर आएंगे। राष्ट्रपति पुतिन भारत-रूस की 23वीं सालाना शिखर बैठक में शामिल होंगे। इस दौरे में राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी उनकी मुलाकात होगी।

रणनीतिक संबंधों की प्रगति पर होगी चर्चा

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह यात्रा भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने, रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। साथ ही दोनों नेताओं के बीच वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

अमेरिका समेत दुनियाभर की निगाहें दिल्ली पर

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिका भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर लगातार दबाव बना रहा है। भारत ने इस बीच रूस से तेल खरीद में कमी भी की है। पुतिन की इस यात्रा पर अमेरिका-चीन समेत दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं।

डिफेंस डील को लेकर चर्चा

भारत और रूस के बीच डिफेंस डील की लेकर काफी चर्चा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी पुतिन के साथ मुलाकात में S-400 की खरीद को लेकर डिफेंस डील कर सकते हैं। जबकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खर्च हुई S-400 की मिसाइलों की खरीद पर भी डील हो सकती है। इसके अलावा पुतिन पीएम मोदी से रूस के पांचवीं पीढ़ी के सुखोई-57 लड़ाकू विमानों के बारे में बातचीत कर सकते हैं।

अमेरिका में 19 देशों के ग्रीन कार्ड होल्डर्स की फिर होगी जांच, नेशनल गार्ड पर हमले के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला

#afternationalguardattacktrumpordersreviewofgreencardholdersfrom19_countries

वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड पर हुए हमले के बाद अब अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 19 देशों से आने वाले सभी लोगों के ग्रीन कार्ड की दोबारा गहन जांच की जाएगी। यह फैसला वॉशिंगटन में नेशनल गार्ड सैनिकों पर हुए हमले के बाद आया है, जिसमें एक महिला सैनिक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

Image 2Image 4

अमेरिकी नागरिकता एवं इमिग्रेशन सेवा (USCIS) के निदेशक जोसेफ एडलो ने कहा कि राष्ट्रपति के निर्देश पर यह जांच ‘पूरी तरह कठोर और फुल-स्केल’ होगी। सीएनएन के मुताबिक, जिन 19 देशों को ‘कंट्रीज ऑफ कंसर्न’ की सूची में रखा गया है, उन्हें ट्रंप प्रशासन ने जून में ही चिन्हित किया थ। जिसमें अफगानिस्तान, क्यूबा, हैती, ईरान, सोमालिया और वेनेजुएला, बर्मा, चाड, रिपब्लिक ऑफ कांगो और लीबिया शामिल थे। अमेरिका ने अफगानिस्तान से सभी इमिग्रेशन रिक्वेस्ट को प्रोसेस करना भी रोक दिया है।

अफगान नागरिकों की बढ़ी मुश्किलें

वहीं, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने भी कहा है कि बाइडेन प्रशासन के दौरान मंजूर किये गये सभी आश्रय मामलों की समीक्षा की जा रही है। DHS ने बताया कि अफगान नागरिकों के इमिग्रेशन अनुरोधों की प्रोसेसिंग तात्कालिक रूप से रोक दी गयी है जब तक सुरक्षा और वेटिंग प्रोटोकॉल की समीक्षा पूरी नहीं होती। प्रशासन ने यह कदम ‘बैकलॉग और संभावित गलत वेटिंग’ का हवाला देकर लिया है।

एफबीआई कर रही हमले की जांच

हमले की जांच अब एफबीआई संभाल रही है। एफबीआई निदेशक कश पटेल ने कहा कि यह हमला ‘आतंक की घटना’ के रूप में जांचा जा रहा है और कई राज्यों में सर्च वारंट जारी किए गए हैं। उन्होंने इसे ‘कोस्ट-टू-कोस्ट इन्वेस्टिगेशन’ बताया।

Homeopathy in Hyderabad for Irritation in the Throat – Safe and Effective Relief

Get natural and lasting relief from irritation in the throat with homeopathy in Hyderabad. Spiritual Homeopathy offers holistic care for all ages.

Understanding Irritation in the Throat

Irritation in the throat is a common health concern that can affect anyone, causing discomfort, dryness, tickling, or soreness. In Hyderabad, factors such as pollution, dust, smoke, seasonal changes, and lifestyle habits often worsen throat irritation. People may experience difficulty speaking, swallowing, or even sleeping due to constant throat discomfort. Homeopathy in Hyderabad offers a natural, gentle, and effective solution that targets the root cause of irritation rather than just providing temporary relief.

Causes and Symptoms of Throat Irritation

Throat irritation can result from a variety of causes, including:

  • Environmental triggers: Dust, pollution, smoke, and allergens.
  • Infections: Viral or mild bacterial infections.
  • Voice strain: Excessive talking, singing, or shouting.
  • Allergies: Seasonal or food-related allergies.
  • Acid reflux: Stomach acid causing burning sensations.
  • Dehydration: Low water intake leading to dryness and scratchiness.

Symptoms often include a scratchy or dry throat, mild pain, persistent cough, frequent throat clearing, hoarseness, and difficulty swallowing. Recognizing the causes is essential to choosing the right treatment approach.

Homeopathy Approach for Irritation in the Throat

Homeopathy in Hyderabad provides a holistic and personalized approach to throat irritation. Unlike conventional treatments that focus only on relieving symptoms, homeopathy works on improving overall immunity and treating the underlying causes.

Benefits of Homeopathy for Throat Irritation:

  • Tailored treatment: Each patient receives a care plan based on their individual symptoms and health condition.
  • Safe and gentle: Suitable for children, adults, and seniors without harmful side effects.
  • Long-lasting relief: Reduces recurrence of throat irritation and strengthens natural defenses.
  • Holistic care: Promotes overall respiratory and immune system health.

With homeopathy, patients in Hyderabad can experience effective, natural healing and long-term relief from irritation in the throat.

Spiritual Homeopathy: Trusted Clinic in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a renowned clinic in Hyderabad offering specialized care for irritation in the throat and other chronic conditions. The clinic provides patient-centered, personalized treatment, focusing on long-term wellness. With experienced practitioners and a holistic approach, Spiritual Homeopathy ensures effective relief and improved overall health.

For those struggling with persistent throat irritation, homeopathy in Hyderabad at Spiritual Homeopathy is a natural, safe, and reliable solution.

कहां हैं इमरान खान? पूर्व पाकिस्तानी पीएम के बेटे ने मांगा जिंदा होने का सबूत

#imrankhansonkasimallegesdeathcellisolationdemandsproofoffatherlife

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में बंद हुए दो साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। वो करीब 845 दिन से सलाखों के पीछे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है और न ही पीटीआई के ही किसी नेता को उनसे मिलने की इजाजत है। इस बीच इमरान खान के बेटे के एक पोस्ट ने मामले में हलचल मचाकर रख दी है।

Image 2Image 4

पिता के जिंदा होने के सबूत मांग रहे इमरान के बेटे

कासिम ने ट्विटर पर गुरुवार शाम को एक लंबा पोस्ट किया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने सरकार से अपने पिता की जिंदगी का सबूत मांगा है। कासिम ने कहा है कि पाकिस्तानी सरकार उनके पिता को जेल में आइसोलेशन में रख रही है। परिवार से किसी को भी खान से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कासिम ने कहा कि उनके पास इमरान खान के जिंदा होने का कोई सबूत नहीं है। पाकिस्तान से बाहर और राजनीति से दूर रहने वाले कासिम ने कहा कि उनके पिता को कुछ हुआ तो पाक सरकार इसकी जिम्मेदार होगी।

छह हफ्तों से मृत्युदंड सेल में हैं इमरान

कासिम ने बताया कि इमरान खान 845 दिन से गिरफ्तार रहे हैं। पिछले छह हफ्तों से उन्हें मृत्युदंड सेल में एकांत कारावास में रखा गया है, जहां कोई पारदर्शिता नहीं है। अदालत के आदेश के बावजूद उनकी बहनों को मुलाकात नहीं दी गई। न फोन कॉल, न विजिट, न ही इस बात का कोई प्रमाण कि इमरान खान जीवित और सुरक्षित हैं।

पिता की वास्तविक स्थिति छुपाने का आरोप

कासिम ने आरोप लगाया कि यह ‘सिक्योरिटी प्रोटोकॉल’ नहीं बल्कि उनके पिता की वास्तविक स्थिति छुपाने की जानबूझकर की गई कोशिश है। उन्होंने साफ कहा कि ‘मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय एकांतवास से होने वाले हर परिणाम के लिए पाकिस्तानी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार होगी।

अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से दखल का अनुरोध

इमरान खान के बेटे ने वैश्विक मानवाधिकार संगठनों, अंतरराष्ट्रीय नेताओं और लोकतांत्रिक देशों से अपील की कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें। इमरान खान के जीवित होने का प्रमाण मांगें, अदालत के आदेश लागू करवाएं, एकांत कारावास खत्म करवाएं और पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता की रिहाई की मांग करें।

इमरान की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें

बता दें कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही हैं। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने दावा किया है कि इमरान खान की जेल में मौत हो चुकी है। इससे उनके परिवार और समर्थकों में बेचैनी है।

वहीं, दूसरी ओर जेल प्रशासन ने इमरान खान की सेहत ठीक होने का दावा किया है और अफवाहों का खंडन किया है। हालांकि उनके परिवार से कोई मिल नहीं पाया है। इमरान खान की बहनों को उनसे मिलने नहीं दिया गया है। ऐसे में इमरान खान की सेहत के बारे में चल रही तमाम अफवाहों को ताकत मिल रही है।

मेजा परियोजना के मुख्य द्वार एवं टाउनशिप क्षेत्र में स्थित पूर्णत: सामान्य और नियंत्रण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा परियोजना के मुख्य द्वार एवं टाउनशिप क्षेत्र में स्थिति पूर्णतःसामान्य और नियंत्रण में रही।संयंत्र का संचालन सुचारू रूप से चलता रहा।आन्दोलन को किसी भी प्रकार का स्थानीय जनसमर्थन नहीं पाया गया।हमे आन्दोलन कारियो की ओर से कोई औपचारिक सूचना या मांगपत्र प्राप्त नहीं हुआ है तथापि सोशल मीडिया समाचार पत्रों से प्राप्त सूचनाओ के आधार पर आंदोलनकारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर संस्थान का पक्ष एसीपी मेजा कार्यालय में हुई बैठक में 25.11.2025 को पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है।

इसके मुख्य बिन्दु निम्नलिखित है-

MUNPL द्वारा ग्राम सलैया कला में कोई नया निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.)लिमिटेड की इकाई मेजा थर्मल पॉवर परियोजना स्टेज-II के विस्तार हेतु ग्राम सलैया कला में सरकारी भूमि पुर्नग्रहीत की जा सकती है जो अभी प्रक्रियाधीन है।रोजगार के सम्बन्ध में सूचित करना है कि भू-विस्थापितों को कौशल विकास प्रशिक्षण , संविदा एजेंसियों में अवसर, संविदा के अंतर्गत जीप लगाना तथा भू विस्थापित सहकारी समिति के माध्यम से संविदा कार्य हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।अब तक सैकड़ों युवाओं को CSR के अन्तर्गत रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। वर्ष 2024-25 में 131युवा /युवतियो को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं वर्ष 2025-26 में भी 180 युवा युवतियो को विभिन्न रोजगारन्मुख कौशल विकास प्रशिक्षण CIPET,CIDC एवं CRISP के माध्यम से दिया जा रहा है।प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त देश के विभिन्न संस्थानों में 100% प्लेसमेंट का भी प्रावधान है।बिजली आपूर्ति मुकदमो की वापसी न्यूनतम मजदूरी तथा चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े आरोपों/मांगों पर भी यह स्पष्ट करना है कि मुफ्त बिजली देना MUNPL के अधिकार क्षेत्र में नहीं है;एमयूएनपीएल केवल विद्युत उत्पादन करता है और वितरण का लाइसेंस नहीं होने के कारण मुफ्त बिजली या वितरण की सुविधा देना उसके कार्यक्षेत्र में नहीहै।तथापि संस्थान ने आसपास के गाँवो में सार्वजनिक स्थलो पर सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लगाए हैं। कानून-व्यवस्था और मुकदमे पुलिस प्रशासन के अधिकार में आते हैं;श्रम कानूनो के अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी अधिसूचना के आधार पर कामगारों को मजदूरी तथा अन्य लाभ(बोनस पीएफ, ईएसआई इत्यादि) ठेकेदारों द्वारा प्रदान कराना सुनिश्चित किया जाता है।पर्यावरण नियंत्रण के लिए ESP,FGD, वाटर स्प्रिंक्लर आदि आधुनिक तकनीकें लागू है।साथ ही परियोजना के टाउनशिप अस्पताल में ग्रामीणो भू विस्थापितों को OPD,IPD, आपातकालीन और विशेष चिकित्सा सेवाएँ रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाती है, साथ ही आसपास के गांवों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित नियमित रूप से किए जाते है।MUNPL के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी(CSR)के तहत पेयजल सुविधाओं के लिए विभिन्न परियोजनाएं संचालित की जा रही है जिनमें ग्रामीण क्षेत्रो में हैण्डपम्प मिनी वाटर सिस्टम और सौर उर्जा से संचालित रूफटॉप जलशोधन प्रणाली सहित सुरक्षित और स्वच्छ जल उपलब्ध कराना शामिल है।इन पहलो के माध्यम से स्थानीय समुदायो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य में सुधार और जीवन स्तर उन्नत करने का प्रयास किया जाता है।यह सूचना परियोजना के समग्र विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व को स्पष्ट करती है।

एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट का विपक्ष को झटका, कहा- चुनाव आयोग के अधिकारों को चुनौती नहीं दी जा सकती

#electioncommissionempoweredtoconductsirsayssupremecourt

Image 2Image 4

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की वैधता पर बहस शुरू हुई। देश के 12 राज्यों में चल रहे एसआईआर पर विपक्ष को तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट से साफ कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उसके पास ऐसा करने का पूरा संवैधानिक और कानूनी अधिकार है। शीर्ष अदालत ने इस प्रक्रिया को रोकने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि अगर इसमें कोई अनियमितता सामने आई तो वह तुरंत सुधार के आदेश देगा।

सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं लंबित हैं, जिनमें एसआईआर की वैधता को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एसआईआर के खिलाफ दायर तमिलनाडु, बंगाल और केरल की याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने बुधवार को पहले केरल का मुद्दा उठा, जहां स्थानीय निकाय चुनाव होने के आधार पर फिलहाल एसआइआर टालने की मांग की गई है। कोर्ट ने इस मामले में चुनाव आयोग को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए दो दिसंबर की तारीख तय कर दी। फिर तमिलनाडु का मुद्दा उठा, जहां कई याचिकाओं के जरिये एसआइआर को चुनौती दी गई है। इस पर और बंगाल के मामले में भी आयोग को जवाब देने का निर्देश देते हुए नौ दिसंबर की तारीख तय की गई।

याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस की शुरुआत करते हुए कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं पर नागरिकता साबित करने की जिम्मेदारी डालने पर सवाल उठाया। उन्होंने दलील दी कि देश में लाखों-करोड़ों लोग निरक्षर हैं जो फॉर्म नहीं भर सकते। उनका कहना था कि मतदाता गणना फॉर्म भरवाना ही अपने आप में लोगों को सूची से बाहर करने का हथियार बन गया है। सिब्बल ने कोर्ट से सवाल किया कि मतदाता को गणना फॉर्म भरने के लिए क्यों कहा जा रहा है? चुनाव आयोग को यह तय करने का अधिकार किसने दिया कि कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक है या नहीं? आधार कार्ड में जन्म तिथि और निवास स्थान दर्ज है। 18 साल से ऊपर कोई व्यक्ति अगर स्व-घोषणा कर दे कि वह भारतीय नागरिक है तो उसे मतदाता सूची में शामिल करने के लिए यही काफी होना चाहिए।

“मतदाता सूची को शुद्ध-अपडेट रखना आयोग का संवैधानिक दायित्व”

इस पर सीजेआई सूर्याकांत ने कहा कि आपने दिल्ली में चुनाव लड़ा है, वहां बहुत लोग वोट डालने नहीं आते. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव त्योहार की तरह मनाया जाता है। वहां हर व्यक्ति को पता होता है कि गांव का निवासी कौन है और कौन नहीं। वहां अधिकतम मतदान होता है और लोग अपने वोट को लेकर बहुत सजग रहते हैं। कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि मतदाता सूची को शुद्ध और अपडेट रखना चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है और इसके लिए वह जरूरी कदम उठा सकता है।

“एसआईआर को लेकर कोई ठोस शिकायत नहीं”

बेंच ने स्पष्ट किया कि एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर कोई ठोस शिकायत अभी तक सामने नहीं आई है, इसलिए इसे रोकने का कोई आधार नहीं बनता। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि अगर कोई वास्तविक शिकायत या अनियमितता सामने आती है तो वह तुरंत हस्तक्षेप करेगा और सुधार के आदेश देगा।

जहानाबाद: डेंगू व चिकनगुनिया नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, कई अहम निर्देश जारी

जहानाबाद में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते जोखिम को देखते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के स्वास्थ्य प्रबंधन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा व्यापक रोकथाम रणनीतियों पर चर्चा की।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर पंचायत मखदुमपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि, वेक्टर रोग नियंत्रण सलाहकार, जिला पीरामल प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

विद्यालयों में जागरूकता पर विशेष जोर

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी शिक्षकों को डेंगू संक्रमण और रोकथाम से संबंधित जानकारी दी जाए।
सभी विद्यालयों के चेतना सत्र में—

  • मच्छरदानी का उपयोग
  • फुल बाजू के कपड़े पहनना
  • गमलों व आसपास पानी का जमाव रोकना
  • घर-आसपास सफाई रखना
    —जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कराने का आदेश दिया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान

ग्रामीण विकास विभाग तथा जीविका दीदियों के माध्यम से डेंगू की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार करने और सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

भवन निर्माण स्थलों को विशेष निगरानी में रखने को कहा गया ताकि जल जमाव न होने पाए।

आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्था सुदृढ़ करने का आदेश

समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविकाएं समुदाय में डेंगू जागरूकता फैलाएं।
साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर ORS, पेरासिटामोल आदि दवाओं की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां

सिविल सर्जन ने बताया—

  • सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 5 बेड वाला मच्छरदानी युक्त वार्ड तैयार किया गया है।
  • PCH/CHC/RH अस्पतालों में दो-दो बेड के विशेष वार्ड बनाए गए हैं।
  • सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू जांच हेतु रैपिड कीट, तथा सदर अस्पताल में कन्फर्म जांच के लिए ELISA रीडर मशीन उपलब्ध है।
  • जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जो डेंगू मरीजों की स्थिति पर नियमित निगरानी कर रहा है।
  • प्रभावित गांवों में टेक्निकल मेलाथियान फॉगिंग कराई जा रही है।

IAD सेंटर को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा

जिला पदाधिकारी ने कहा कि IAD सेंटर मरीजों के लिए बेहद लाभकारी हैं।
इसके लिए जिला स्तर से IDA सेंटर के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा तथा जिला एवं प्रखंड स्तर के आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि फाइलेरिया मरीजों को बेहतर लाभ मिल सके।

बैठक में सभी विभागों को सतर्क रहते हुए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया, ताकि जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के संक्रमण को रोका जा सके।

“The Infinite Game of Success: How Yuvesh Kumar Singh Is Teaching the World to Lead, Prosper, and Evolve Consciously”

Gurgaon, India — November 2025: In an era obsessed with quick wins and viral fame, Yuvesh Kumar Singh is inviting the world to slow down, look inward, and redefine what winning really means.

 A former Senior IT Leader who spent two decades leading technology and transformation across India, the US, and Europe, Yuvesh has evolved into a Global Success Coach, Author, Leadership Mentor, and Speaker—helping professionals, entrepreneurs, and creators build wealth that feels as good as it looks.

From Finite Goals to Infinite Growth

Yuvesh’s journey began conventionally enough: computer science degree, global postings, leadership roles at Wipro, Cognizant, and Lead Venture.

 But success, as defined by title and turnover, eventually lost its shine. The universe intervened through crisis—a major stroke that paralysed the right side of his body and stole his speech.

“That silence became my greatest teacher,” he recalls. “It taught me that success isn’t speed—it’s synchronization.”

What could have been an ending became the ignition point for The Clarity Path, a framework that unites neuroscience, emotional intelligence, and universal principles of energy to turn achievement into awareness.

The Clarity Path — Leadership as Energy in Motion

The Clarity Path reframes leadership as an energetic process rather than a positional one.

 It trains leaders to harmonize three dimensions:

Clarity of Vision — knowing where to go.

Calmness of Mind — staying centred while getting there.

Consistency of Action — turning habits into higher frequency.

“When these three align,” Yuvesh says, “success stops being an event and starts being a vibration.”

His masterclasses blend spiritual science, psychology, and practical strategy—helping clients translate inner alignment into outer achievement.

 Executives who once measured performance in KPIs now measure it in peace, presence, and profitability.

Wealth Beyond Numbers

For Yuvesh, wealth is no longer a race toward accumulation but a rhythm of circulation.

 He teaches that abundance responds to clarity the way sound responds to silence—one cannot exist without the other.

Through coaching and corporate programs, participants learn to:

Shift from scarcity thinking to creative contribution.

Use gratitude and mindfulness to amplify decision-making.

Balance personal wellbeing with professional growth.

Build financial systems that reflect rather than restrict their purpose.

Clients often describe the results as “earning with ease”—a state where prosperity feels like partnership rather than pressure.

Rise Again — The Blueprint of Resilience

Yuvesh’s acclaimed book “Rise Again”, available on Amazon Worldwide, captures this evolution in vivid storytelling.

 From Silicon Valley cubicles to hospital corridors and back to the global stage, it illustrates how setbacks can sculpt strength and why self-mastery outlasts market trends.

Manage Cholesterol Naturally with an Experienced Homeo Doctor in Hyderabad

Cholesterol imbalance is a growing health concern in today’s fast-paced lifestyle. Many people remain unaware of rising cholesterol levels until routine tests reveal the problem. Left unchecked, high cholesterol can affect heart health, circulation, energy levels, and overall vitality. Consulting a trusted homeo doctor in Hyderabad offers a safe, natural, and effective way to manage cholesterol while improving overall wellness.

High cholesterol often develops gradually, showing subtle signs such as fatigue, heaviness after meals, reduced physical endurance, and occasional breathlessness. Contributing factors include unhealthy eating habits, stress, sedentary lifestyle, hereditary tendencies, and metabolic issues. Even without clear symptoms, cholesterol imbalances can increase the risk of heart disease, making early intervention essential.

A qualified homeo doctor in Hyderabad focuses on treating the root causes rather than just the symptoms. Homeopathy works by supporting natural bodily functions, enhancing liver and digestive health, improving fat metabolism, and reducing the impact of stress and emotional imbalance. This holistic approach helps bring cholesterol levels back to a healthy range while promoting overall physical and emotional well-being.

Homeopathic treatment is personalized to each individual. Every patient receives a tailored plan based on lifestyle, emotional state, and overall constitution. This ensures gradual, safe, and long-lasting results in cholesterol management. Alongside treatment, guidance on healthy routines, diet, and stress management strengthens the effect and promotes sustainable wellness.

Spiritual Homeopathy is recognized for its thorough assessments and patient-centered care. Their experienced homeo doctor in Hyderabad provides detailed consultations and holistic guidance, ensuring patients achieve natural, effective, and long-term cholesterol management. Many individuals benefit from improved energy, better metabolism, and enhanced overall health under their care.

If you are looking for a natural, safe, and effective way to lower cholesterol, homeopathy offers a gentle and lasting path to improved health.

Call: 9069176176

Imity Travels Introduces New Meghalaya Tour Packages Featuring Waterfalls, Living Root Bridges, and Monsoon Experiences

Meghalaya, India — Imity Travels has announced the introduction of its dedicated Meghalaya tour packages, designed to showcase the natural beauty of Shillong, Cherrapunji, Mawlynnong, Dawki, and the famous Living Root Bridges. These new itineraries highlight Meghalaya’s monsoon charm, lush landscapes, and offbeat cultural experiences.With increasing interest in Northeast India tourism, Imity Travels curated Meghalaya packages that include guided sightseeing, safe transportation, comfortable stays, and local experiences that travellers rarely find in standard tours.

“Meghalaya is one of India’s most breathtaking destinations, especially in monsoon,” said Prity Pathak, CEO of Imity Travels. “Our Meghalaya tour packages combine waterfalls, cloud-draped villages, and unique natural wonders with reliable logistics and experienced local guides.”

Features of Meghalaya Tour Packages

Shillong sightseeing (Ward Lake, Police Bazar, viewpoints)

Cherrapunji waterfalls including Nohkalikai & Seven Sisters

Mawlynnong village & Living Root Bridge trek

Dawki boating & Indo-Bangladesh border viewpoint

Eco-friendly and monsoon-safe itineraries

Driver-cum-guide, comfortable vehicles & curated stays

These itineraries are ideal for families, honeymooners, nature lovers, and travellers seeking offbeat escapes.

Explore Meghalaya Tour Packages

https://www.imitytravels.com/domestic/meghalaya-tour-package/

About Imity Travels

Imity Travels delivers personalized domestic and international travel packages designed to offer comfort, adventure, and cultural immersion. With strong local teams across Northeast India and Southeast Asia, the company ensures safe and high-quality travel experiences.

These new packages also reflect Imity Travels’ mission to make Northeast travel more accessible and traveler-friendly, especially for those visiting Meghalaya for the first time. From handling unpredictable monsoon conditions to coordinating with trusted local partners, the company ensures that every detail is taken care of so travelers can simply enjoy the journey. Whether it’s watching clouds drift over endless valleys or walking through rain-washed forests, Imity Travels creates itineraries that capture Meghalaya’s soulful charm while keeping comfort, safety, and convenience at the core.

पुतिन के भारत दौरे का शेड्यूल जारी, जानें क्यों खास है रूसी राष्ट्रपति की यात्रा

#russianpresidentvladimirputinindiavisitondecember4

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का शेड्यूल घोषित हो गया है। पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दो दिनों के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार दिसंबर को भारत आ रहे हैं। राष्ट्रपति पुतिन का दौरा पाँच दिसंबर तक रहेगा।

Image 2Image 4

पीएम मोदी के निमंत्रण पर पुतिन का दौरा

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर 2025 को भारत के दौरे पर आएंगे। राष्ट्रपति पुतिन भारत-रूस की 23वीं सालाना शिखर बैठक में शामिल होंगे। इस दौरे में राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी उनकी मुलाकात होगी।

रणनीतिक संबंधों की प्रगति पर होगी चर्चा

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह यात्रा भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने, रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। साथ ही दोनों नेताओं के बीच वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

अमेरिका समेत दुनियाभर की निगाहें दिल्ली पर

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिका भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर लगातार दबाव बना रहा है। भारत ने इस बीच रूस से तेल खरीद में कमी भी की है। पुतिन की इस यात्रा पर अमेरिका-चीन समेत दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं।

डिफेंस डील को लेकर चर्चा

भारत और रूस के बीच डिफेंस डील की लेकर काफी चर्चा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी पुतिन के साथ मुलाकात में S-400 की खरीद को लेकर डिफेंस डील कर सकते हैं। जबकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खर्च हुई S-400 की मिसाइलों की खरीद पर भी डील हो सकती है। इसके अलावा पुतिन पीएम मोदी से रूस के पांचवीं पीढ़ी के सुखोई-57 लड़ाकू विमानों के बारे में बातचीत कर सकते हैं।

अमेरिका में 19 देशों के ग्रीन कार्ड होल्डर्स की फिर होगी जांच, नेशनल गार्ड पर हमले के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला

#afternationalguardattacktrumpordersreviewofgreencardholdersfrom19_countries

वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड पर हुए हमले के बाद अब अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 19 देशों से आने वाले सभी लोगों के ग्रीन कार्ड की दोबारा गहन जांच की जाएगी। यह फैसला वॉशिंगटन में नेशनल गार्ड सैनिकों पर हुए हमले के बाद आया है, जिसमें एक महिला सैनिक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

Image 2Image 4

अमेरिकी नागरिकता एवं इमिग्रेशन सेवा (USCIS) के निदेशक जोसेफ एडलो ने कहा कि राष्ट्रपति के निर्देश पर यह जांच ‘पूरी तरह कठोर और फुल-स्केल’ होगी। सीएनएन के मुताबिक, जिन 19 देशों को ‘कंट्रीज ऑफ कंसर्न’ की सूची में रखा गया है, उन्हें ट्रंप प्रशासन ने जून में ही चिन्हित किया थ। जिसमें अफगानिस्तान, क्यूबा, हैती, ईरान, सोमालिया और वेनेजुएला, बर्मा, चाड, रिपब्लिक ऑफ कांगो और लीबिया शामिल थे। अमेरिका ने अफगानिस्तान से सभी इमिग्रेशन रिक्वेस्ट को प्रोसेस करना भी रोक दिया है।

अफगान नागरिकों की बढ़ी मुश्किलें

वहीं, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने भी कहा है कि बाइडेन प्रशासन के दौरान मंजूर किये गये सभी आश्रय मामलों की समीक्षा की जा रही है। DHS ने बताया कि अफगान नागरिकों के इमिग्रेशन अनुरोधों की प्रोसेसिंग तात्कालिक रूप से रोक दी गयी है जब तक सुरक्षा और वेटिंग प्रोटोकॉल की समीक्षा पूरी नहीं होती। प्रशासन ने यह कदम ‘बैकलॉग और संभावित गलत वेटिंग’ का हवाला देकर लिया है।

एफबीआई कर रही हमले की जांच

हमले की जांच अब एफबीआई संभाल रही है। एफबीआई निदेशक कश पटेल ने कहा कि यह हमला ‘आतंक की घटना’ के रूप में जांचा जा रहा है और कई राज्यों में सर्च वारंट जारी किए गए हैं। उन्होंने इसे ‘कोस्ट-टू-कोस्ट इन्वेस्टिगेशन’ बताया।

Homeopathy in Hyderabad for Irritation in the Throat – Safe and Effective Relief

Get natural and lasting relief from irritation in the throat with homeopathy in Hyderabad. Spiritual Homeopathy offers holistic care for all ages.

Understanding Irritation in the Throat

Irritation in the throat is a common health concern that can affect anyone, causing discomfort, dryness, tickling, or soreness. In Hyderabad, factors such as pollution, dust, smoke, seasonal changes, and lifestyle habits often worsen throat irritation. People may experience difficulty speaking, swallowing, or even sleeping due to constant throat discomfort. Homeopathy in Hyderabad offers a natural, gentle, and effective solution that targets the root cause of irritation rather than just providing temporary relief.

Causes and Symptoms of Throat Irritation

Throat irritation can result from a variety of causes, including:

  • Environmental triggers: Dust, pollution, smoke, and allergens.
  • Infections: Viral or mild bacterial infections.
  • Voice strain: Excessive talking, singing, or shouting.
  • Allergies: Seasonal or food-related allergies.
  • Acid reflux: Stomach acid causing burning sensations.
  • Dehydration: Low water intake leading to dryness and scratchiness.

Symptoms often include a scratchy or dry throat, mild pain, persistent cough, frequent throat clearing, hoarseness, and difficulty swallowing. Recognizing the causes is essential to choosing the right treatment approach.

Homeopathy Approach for Irritation in the Throat

Homeopathy in Hyderabad provides a holistic and personalized approach to throat irritation. Unlike conventional treatments that focus only on relieving symptoms, homeopathy works on improving overall immunity and treating the underlying causes.

Benefits of Homeopathy for Throat Irritation:

  • Tailored treatment: Each patient receives a care plan based on their individual symptoms and health condition.
  • Safe and gentle: Suitable for children, adults, and seniors without harmful side effects.
  • Long-lasting relief: Reduces recurrence of throat irritation and strengthens natural defenses.
  • Holistic care: Promotes overall respiratory and immune system health.

With homeopathy, patients in Hyderabad can experience effective, natural healing and long-term relief from irritation in the throat.

Spiritual Homeopathy: Trusted Clinic in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a renowned clinic in Hyderabad offering specialized care for irritation in the throat and other chronic conditions. The clinic provides patient-centered, personalized treatment, focusing on long-term wellness. With experienced practitioners and a holistic approach, Spiritual Homeopathy ensures effective relief and improved overall health.

For those struggling with persistent throat irritation, homeopathy in Hyderabad at Spiritual Homeopathy is a natural, safe, and reliable solution.

कहां हैं इमरान खान? पूर्व पाकिस्तानी पीएम के बेटे ने मांगा जिंदा होने का सबूत

#imrankhansonkasimallegesdeathcellisolationdemandsproofoffatherlife

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में बंद हुए दो साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। वो करीब 845 दिन से सलाखों के पीछे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है और न ही पीटीआई के ही किसी नेता को उनसे मिलने की इजाजत है। इस बीच इमरान खान के बेटे के एक पोस्ट ने मामले में हलचल मचाकर रख दी है।

Image 2Image 4

पिता के जिंदा होने के सबूत मांग रहे इमरान के बेटे

कासिम ने ट्विटर पर गुरुवार शाम को एक लंबा पोस्ट किया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने सरकार से अपने पिता की जिंदगी का सबूत मांगा है। कासिम ने कहा है कि पाकिस्तानी सरकार उनके पिता को जेल में आइसोलेशन में रख रही है। परिवार से किसी को भी खान से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कासिम ने कहा कि उनके पास इमरान खान के जिंदा होने का कोई सबूत नहीं है। पाकिस्तान से बाहर और राजनीति से दूर रहने वाले कासिम ने कहा कि उनके पिता को कुछ हुआ तो पाक सरकार इसकी जिम्मेदार होगी।

छह हफ्तों से मृत्युदंड सेल में हैं इमरान

कासिम ने बताया कि इमरान खान 845 दिन से गिरफ्तार रहे हैं। पिछले छह हफ्तों से उन्हें मृत्युदंड सेल में एकांत कारावास में रखा गया है, जहां कोई पारदर्शिता नहीं है। अदालत के आदेश के बावजूद उनकी बहनों को मुलाकात नहीं दी गई। न फोन कॉल, न विजिट, न ही इस बात का कोई प्रमाण कि इमरान खान जीवित और सुरक्षित हैं।

पिता की वास्तविक स्थिति छुपाने का आरोप

कासिम ने आरोप लगाया कि यह ‘सिक्योरिटी प्रोटोकॉल’ नहीं बल्कि उनके पिता की वास्तविक स्थिति छुपाने की जानबूझकर की गई कोशिश है। उन्होंने साफ कहा कि ‘मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय एकांतवास से होने वाले हर परिणाम के लिए पाकिस्तानी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार होगी।

अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से दखल का अनुरोध

इमरान खान के बेटे ने वैश्विक मानवाधिकार संगठनों, अंतरराष्ट्रीय नेताओं और लोकतांत्रिक देशों से अपील की कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें। इमरान खान के जीवित होने का प्रमाण मांगें, अदालत के आदेश लागू करवाएं, एकांत कारावास खत्म करवाएं और पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता की रिहाई की मांग करें।

इमरान की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें

बता दें कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही हैं। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने दावा किया है कि इमरान खान की जेल में मौत हो चुकी है। इससे उनके परिवार और समर्थकों में बेचैनी है।

वहीं, दूसरी ओर जेल प्रशासन ने इमरान खान की सेहत ठीक होने का दावा किया है और अफवाहों का खंडन किया है। हालांकि उनके परिवार से कोई मिल नहीं पाया है। इमरान खान की बहनों को उनसे मिलने नहीं दिया गया है। ऐसे में इमरान खान की सेहत के बारे में चल रही तमाम अफवाहों को ताकत मिल रही है।

मेजा परियोजना के मुख्य द्वार एवं टाउनशिप क्षेत्र में स्थित पूर्णत: सामान्य और नियंत्रण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा परियोजना के मुख्य द्वार एवं टाउनशिप क्षेत्र में स्थिति पूर्णतःसामान्य और नियंत्रण में रही।संयंत्र का संचालन सुचारू रूप से चलता रहा।आन्दोलन को किसी भी प्रकार का स्थानीय जनसमर्थन नहीं पाया गया।हमे आन्दोलन कारियो की ओर से कोई औपचारिक सूचना या मांगपत्र प्राप्त नहीं हुआ है तथापि सोशल मीडिया समाचार पत्रों से प्राप्त सूचनाओ के आधार पर आंदोलनकारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर संस्थान का पक्ष एसीपी मेजा कार्यालय में हुई बैठक में 25.11.2025 को पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है।

इसके मुख्य बिन्दु निम्नलिखित है-

MUNPL द्वारा ग्राम सलैया कला में कोई नया निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.)लिमिटेड की इकाई मेजा थर्मल पॉवर परियोजना स्टेज-II के विस्तार हेतु ग्राम सलैया कला में सरकारी भूमि पुर्नग्रहीत की जा सकती है जो अभी प्रक्रियाधीन है।रोजगार के सम्बन्ध में सूचित करना है कि भू-विस्थापितों को कौशल विकास प्रशिक्षण , संविदा एजेंसियों में अवसर, संविदा के अंतर्गत जीप लगाना तथा भू विस्थापित सहकारी समिति के माध्यम से संविदा कार्य हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।अब तक सैकड़ों युवाओं को CSR के अन्तर्गत रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। वर्ष 2024-25 में 131युवा /युवतियो को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं वर्ष 2025-26 में भी 180 युवा युवतियो को विभिन्न रोजगारन्मुख कौशल विकास प्रशिक्षण CIPET,CIDC एवं CRISP के माध्यम से दिया जा रहा है।प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त देश के विभिन्न संस्थानों में 100% प्लेसमेंट का भी प्रावधान है।बिजली आपूर्ति मुकदमो की वापसी न्यूनतम मजदूरी तथा चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े आरोपों/मांगों पर भी यह स्पष्ट करना है कि मुफ्त बिजली देना MUNPL के अधिकार क्षेत्र में नहीं है;एमयूएनपीएल केवल विद्युत उत्पादन करता है और वितरण का लाइसेंस नहीं होने के कारण मुफ्त बिजली या वितरण की सुविधा देना उसके कार्यक्षेत्र में नहीहै।तथापि संस्थान ने आसपास के गाँवो में सार्वजनिक स्थलो पर सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लगाए हैं। कानून-व्यवस्था और मुकदमे पुलिस प्रशासन के अधिकार में आते हैं;श्रम कानूनो के अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी अधिसूचना के आधार पर कामगारों को मजदूरी तथा अन्य लाभ(बोनस पीएफ, ईएसआई इत्यादि) ठेकेदारों द्वारा प्रदान कराना सुनिश्चित किया जाता है।पर्यावरण नियंत्रण के लिए ESP,FGD, वाटर स्प्रिंक्लर आदि आधुनिक तकनीकें लागू है।साथ ही परियोजना के टाउनशिप अस्पताल में ग्रामीणो भू विस्थापितों को OPD,IPD, आपातकालीन और विशेष चिकित्सा सेवाएँ रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाती है, साथ ही आसपास के गांवों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित नियमित रूप से किए जाते है।MUNPL के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी(CSR)के तहत पेयजल सुविधाओं के लिए विभिन्न परियोजनाएं संचालित की जा रही है जिनमें ग्रामीण क्षेत्रो में हैण्डपम्प मिनी वाटर सिस्टम और सौर उर्जा से संचालित रूफटॉप जलशोधन प्रणाली सहित सुरक्षित और स्वच्छ जल उपलब्ध कराना शामिल है।इन पहलो के माध्यम से स्थानीय समुदायो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य में सुधार और जीवन स्तर उन्नत करने का प्रयास किया जाता है।यह सूचना परियोजना के समग्र विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व को स्पष्ट करती है।

एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट का विपक्ष को झटका, कहा- चुनाव आयोग के अधिकारों को चुनौती नहीं दी जा सकती

#electioncommissionempoweredtoconductsirsayssupremecourt

Image 2Image 4

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की वैधता पर बहस शुरू हुई। देश के 12 राज्यों में चल रहे एसआईआर पर विपक्ष को तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट से साफ कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उसके पास ऐसा करने का पूरा संवैधानिक और कानूनी अधिकार है। शीर्ष अदालत ने इस प्रक्रिया को रोकने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि अगर इसमें कोई अनियमितता सामने आई तो वह तुरंत सुधार के आदेश देगा।

सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं लंबित हैं, जिनमें एसआईआर की वैधता को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एसआईआर के खिलाफ दायर तमिलनाडु, बंगाल और केरल की याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने बुधवार को पहले केरल का मुद्दा उठा, जहां स्थानीय निकाय चुनाव होने के आधार पर फिलहाल एसआइआर टालने की मांग की गई है। कोर्ट ने इस मामले में चुनाव आयोग को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए दो दिसंबर की तारीख तय कर दी। फिर तमिलनाडु का मुद्दा उठा, जहां कई याचिकाओं के जरिये एसआइआर को चुनौती दी गई है। इस पर और बंगाल के मामले में भी आयोग को जवाब देने का निर्देश देते हुए नौ दिसंबर की तारीख तय की गई।

याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस की शुरुआत करते हुए कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं पर नागरिकता साबित करने की जिम्मेदारी डालने पर सवाल उठाया। उन्होंने दलील दी कि देश में लाखों-करोड़ों लोग निरक्षर हैं जो फॉर्म नहीं भर सकते। उनका कहना था कि मतदाता गणना फॉर्म भरवाना ही अपने आप में लोगों को सूची से बाहर करने का हथियार बन गया है। सिब्बल ने कोर्ट से सवाल किया कि मतदाता को गणना फॉर्म भरने के लिए क्यों कहा जा रहा है? चुनाव आयोग को यह तय करने का अधिकार किसने दिया कि कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक है या नहीं? आधार कार्ड में जन्म तिथि और निवास स्थान दर्ज है। 18 साल से ऊपर कोई व्यक्ति अगर स्व-घोषणा कर दे कि वह भारतीय नागरिक है तो उसे मतदाता सूची में शामिल करने के लिए यही काफी होना चाहिए।

“मतदाता सूची को शुद्ध-अपडेट रखना आयोग का संवैधानिक दायित्व”

इस पर सीजेआई सूर्याकांत ने कहा कि आपने दिल्ली में चुनाव लड़ा है, वहां बहुत लोग वोट डालने नहीं आते. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव त्योहार की तरह मनाया जाता है। वहां हर व्यक्ति को पता होता है कि गांव का निवासी कौन है और कौन नहीं। वहां अधिकतम मतदान होता है और लोग अपने वोट को लेकर बहुत सजग रहते हैं। कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि मतदाता सूची को शुद्ध और अपडेट रखना चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है और इसके लिए वह जरूरी कदम उठा सकता है।

“एसआईआर को लेकर कोई ठोस शिकायत नहीं”

बेंच ने स्पष्ट किया कि एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर कोई ठोस शिकायत अभी तक सामने नहीं आई है, इसलिए इसे रोकने का कोई आधार नहीं बनता। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि अगर कोई वास्तविक शिकायत या अनियमितता सामने आती है तो वह तुरंत हस्तक्षेप करेगा और सुधार के आदेश देगा।

जहानाबाद: डेंगू व चिकनगुनिया नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, कई अहम निर्देश जारी

जहानाबाद में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते जोखिम को देखते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के स्वास्थ्य प्रबंधन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा व्यापक रोकथाम रणनीतियों पर चर्चा की।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर पंचायत मखदुमपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि, वेक्टर रोग नियंत्रण सलाहकार, जिला पीरामल प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

विद्यालयों में जागरूकता पर विशेष जोर

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी शिक्षकों को डेंगू संक्रमण और रोकथाम से संबंधित जानकारी दी जाए।
सभी विद्यालयों के चेतना सत्र में—

  • मच्छरदानी का उपयोग
  • फुल बाजू के कपड़े पहनना
  • गमलों व आसपास पानी का जमाव रोकना
  • घर-आसपास सफाई रखना
    —जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कराने का आदेश दिया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान

ग्रामीण विकास विभाग तथा जीविका दीदियों के माध्यम से डेंगू की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार करने और सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

भवन निर्माण स्थलों को विशेष निगरानी में रखने को कहा गया ताकि जल जमाव न होने पाए।

आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्था सुदृढ़ करने का आदेश

समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविकाएं समुदाय में डेंगू जागरूकता फैलाएं।
साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर ORS, पेरासिटामोल आदि दवाओं की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां

सिविल सर्जन ने बताया—

  • सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 5 बेड वाला मच्छरदानी युक्त वार्ड तैयार किया गया है।
  • PCH/CHC/RH अस्पतालों में दो-दो बेड के विशेष वार्ड बनाए गए हैं।
  • सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू जांच हेतु रैपिड कीट, तथा सदर अस्पताल में कन्फर्म जांच के लिए ELISA रीडर मशीन उपलब्ध है।
  • जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जो डेंगू मरीजों की स्थिति पर नियमित निगरानी कर रहा है।
  • प्रभावित गांवों में टेक्निकल मेलाथियान फॉगिंग कराई जा रही है।

IAD सेंटर को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा

जिला पदाधिकारी ने कहा कि IAD सेंटर मरीजों के लिए बेहद लाभकारी हैं।
इसके लिए जिला स्तर से IDA सेंटर के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा तथा जिला एवं प्रखंड स्तर के आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि फाइलेरिया मरीजों को बेहतर लाभ मिल सके।

बैठक में सभी विभागों को सतर्क रहते हुए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया, ताकि जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के संक्रमण को रोका जा सके।

“The Infinite Game of Success: How Yuvesh Kumar Singh Is Teaching the World to Lead, Prosper, and Evolve Consciously”

Gurgaon, India — November 2025: In an era obsessed with quick wins and viral fame, Yuvesh Kumar Singh is inviting the world to slow down, look inward, and redefine what winning really means.

 A former Senior IT Leader who spent two decades leading technology and transformation across India, the US, and Europe, Yuvesh has evolved into a Global Success Coach, Author, Leadership Mentor, and Speaker—helping professionals, entrepreneurs, and creators build wealth that feels as good as it looks.

From Finite Goals to Infinite Growth

Yuvesh’s journey began conventionally enough: computer science degree, global postings, leadership roles at Wipro, Cognizant, and Lead Venture.

 But success, as defined by title and turnover, eventually lost its shine. The universe intervened through crisis—a major stroke that paralysed the right side of his body and stole his speech.

“That silence became my greatest teacher,” he recalls. “It taught me that success isn’t speed—it’s synchronization.”

What could have been an ending became the ignition point for The Clarity Path, a framework that unites neuroscience, emotional intelligence, and universal principles of energy to turn achievement into awareness.

The Clarity Path — Leadership as Energy in Motion

The Clarity Path reframes leadership as an energetic process rather than a positional one.

 It trains leaders to harmonize three dimensions:

Clarity of Vision — knowing where to go.

Calmness of Mind — staying centred while getting there.

Consistency of Action — turning habits into higher frequency.

“When these three align,” Yuvesh says, “success stops being an event and starts being a vibration.”

His masterclasses blend spiritual science, psychology, and practical strategy—helping clients translate inner alignment into outer achievement.

 Executives who once measured performance in KPIs now measure it in peace, presence, and profitability.

Wealth Beyond Numbers

For Yuvesh, wealth is no longer a race toward accumulation but a rhythm of circulation.

 He teaches that abundance responds to clarity the way sound responds to silence—one cannot exist without the other.

Through coaching and corporate programs, participants learn to:

Shift from scarcity thinking to creative contribution.

Use gratitude and mindfulness to amplify decision-making.

Balance personal wellbeing with professional growth.

Build financial systems that reflect rather than restrict their purpose.

Clients often describe the results as “earning with ease”—a state where prosperity feels like partnership rather than pressure.

Rise Again — The Blueprint of Resilience

Yuvesh’s acclaimed book “Rise Again”, available on Amazon Worldwide, captures this evolution in vivid storytelling.

 From Silicon Valley cubicles to hospital corridors and back to the global stage, it illustrates how setbacks can sculpt strength and why self-mastery outlasts market trends.

Manage Cholesterol Naturally with an Experienced Homeo Doctor in Hyderabad

Cholesterol imbalance is a growing health concern in today’s fast-paced lifestyle. Many people remain unaware of rising cholesterol levels until routine tests reveal the problem. Left unchecked, high cholesterol can affect heart health, circulation, energy levels, and overall vitality. Consulting a trusted homeo doctor in Hyderabad offers a safe, natural, and effective way to manage cholesterol while improving overall wellness.

High cholesterol often develops gradually, showing subtle signs such as fatigue, heaviness after meals, reduced physical endurance, and occasional breathlessness. Contributing factors include unhealthy eating habits, stress, sedentary lifestyle, hereditary tendencies, and metabolic issues. Even without clear symptoms, cholesterol imbalances can increase the risk of heart disease, making early intervention essential.

A qualified homeo doctor in Hyderabad focuses on treating the root causes rather than just the symptoms. Homeopathy works by supporting natural bodily functions, enhancing liver and digestive health, improving fat metabolism, and reducing the impact of stress and emotional imbalance. This holistic approach helps bring cholesterol levels back to a healthy range while promoting overall physical and emotional well-being.

Homeopathic treatment is personalized to each individual. Every patient receives a tailored plan based on lifestyle, emotional state, and overall constitution. This ensures gradual, safe, and long-lasting results in cholesterol management. Alongside treatment, guidance on healthy routines, diet, and stress management strengthens the effect and promotes sustainable wellness.

Spiritual Homeopathy is recognized for its thorough assessments and patient-centered care. Their experienced homeo doctor in Hyderabad provides detailed consultations and holistic guidance, ensuring patients achieve natural, effective, and long-term cholesterol management. Many individuals benefit from improved energy, better metabolism, and enhanced overall health under their care.

If you are looking for a natural, safe, and effective way to lower cholesterol, homeopathy offers a gentle and lasting path to improved health.

Call: 9069176176