आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता आयोजित हुआ तहसील दिवस ,तहसील दिवस में 42 मामलों में 5 का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के  फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारीअशोक कुमार और सीओ किरन पाल सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 42 मामले आये जिसमे 5मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । वही पुरादुबे और सैदपुर में रास्ते निर्माण को लेकर मामला तहसील दिवस में पहुँचा । 
एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । समैसा गांव की दुइजा पत्नी किल्होरी ने रास्ते निर्माण न होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है जबकि पुरादुबे निवासी राकेश पाण्डेय ने भी रास्ते के निर्माण का मुद्दा तहसील दिवस में उठाया है । रास्ते निर्माण न होने को लेकर दोनों लोग परेशान हैं । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 26 ,पुलिस से सम्बंधित 12 ,विकास से सम्बंधित 2 और विद्युत विभाग से सम्बंधित 2 मामले आये । कुल 42 मामलो में  5 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । 
एसडीएम अशोक कुमार ने शेष  मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक  निस्तारण का आदेश दिया गया । 
इस अवसर पर  माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ,कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।

नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को बेजा नोटिस

#delhipoliceissuesnoticetokarnatakadeputycmdk_shivakumar

दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को नेशनल हेराल्ड मामले में एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जरिए पुलिस उनसे वित्तीय और लेन-देन से जुड़ी जानकारी मांग रही है। शिवकुमार ने इसे उत्पीड़न बताते हुए कहा कि वे पहले ही सभी जानकारी दे चुके हैं और यह सिर्फ कांग्रेस नेताओं को परेशान करने की साजिश है।

29 नवंबर को भेजा गया नोटिस

29 नवंबर को भेजे गए नोटिस में उन्हें 19 दिसंबर तक पेश होने या सभी मांगी गई जानकारी देने का आदेश दिया गया है। जांचकर्ताओं ने उनके पर्सनल बैकग्राउंड, कांग्रेस से जुड़ाव, और यंग इंडिया को कथित तौर पर ट्रांसफर किए गए फंड्स का भी पूरा विवरण मांगा है। इसके अलावा बैंक ट्रांसफर का उद्देश्य और इन फंड्स के स्रोत का विवरण आदि शामिल हैं।

नोटिस पर क्या बोले डीके शिवकुमार?

नोटिस के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाली बात है। मैंने ईडी को सारी डिटेल्स दे दी थीं, ईडी ने मुझे और मेरे भाई को भी बुलाया था। हमने सभी नोटिस का जवाब दिया था। इसमें कुछ भी गलत नहीं है, यह हमारी संस्था है। हम कांग्रेसी होने के नाते इस संस्था का भी समर्थन करते हैं, इसमें छिपाने जैसा कुछ नहीं है।

दिल्ली की फ्लाइट कैंसल कर घूम आईए लंदन, आसमान छू रहा घरेलू हवाई किराया

#indigoairlinefaresrise510timespassengersupset

इंडिगो ने देशभर के हवाई यात्रियों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। 2 दिसंबर से अब तक एयरलाइन की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी है। जिसके चलते 2 लाख से ज्‍यादा यात्री परेशान हुए हैं। यात्रियों के सामने सबसे बड़ी दिक्‍कत ये है कि उन्‍हें दूसरी फ्लाइट नहीं मिल पा रही है और जो फ्लाइट्स मिल रही हैं, उनका किराया आसमान छू रहा है। जबकि विदेश जाना अचानक बेहद सस्ता हो गया है।

आज सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल

पिछले चार दिनों से जारी इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशनल संकट के बीच शनिवार सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल हो चुकी हैं। कई एयरपोर्ट पर हालात इतने खराब हैं कि पैसेंजर्स की आंखों में आंसू, चेहरों पर निराशा और एयरलाइन स्टाफ के साथ बहस के दृश्य बार-बार सामने आ रहे हैं। वहीं, एयरलाइन के ओपन-अपॉलजी देने और ऑपरेशन को स्थिर करने के दावे भी ग्राउंड रियलिटी में फीके पड़ते दिख रहे हैं।

हैरान कर देगा घरेलू हवाई किराया

इंडिगो की फ्लाइट्स के यात्री भारी देरी और कैंसिलेशन का सामना कर रहे हैं। इस बीच सबसे ज्यादा हैरान करने वाला मामला अचानक किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी है। आज दिल्ली से मुंबई जानेवाले यात्रियो के लिए सफर काफी महंगा हो गया है। फ्लाइट किराया अचानक इतना बढ़ गया की लोग हैरान रह गए। 4 दिसंबर को मेक माई ट्रिप पर दिल्ली से मुम्बई का मिनिमम किराया 21,159 रुपये दिखा, जबकि कुछ फ्लाइट के दाम 38,676 रुपये तक पहुंच गए। 5 दिसंबर के लिए भी किराये कम नहीं हैं। कल की न्यूनतम कीमत 17,788 रुपये और अधिकतम करीब 31,000 रुपये है। इन अचानक बढ़े दामो की सबसे बड़ी वजह इंडिगो की बड़ी उथल-पुथल मानी जा रही है।

घरेलू किराया में बेतहाशा बढ़ोतरी

दिल्ली-गोवाः 50 से 61 हजार रुपये

दिल्ली-उदयपुरः 81 हजार रुपये

दिल्ली-बेंगलुरुः 61 हजार रुपये

दिल्ली-चेन्नईः 41 हजार रुपये

दिल्ली-मुंबईः 35 से 69 हजार रुपये

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सस्ती

दिल्ली-अबु धाबीः 31 हजार से 69 हजार रुपये

दिल्ली-पारोः 42 हजार रुपये

दिल्ली-लंदनः 25 से 40 हजार रुपये

दिल्ली-सिंगापुरः 53 से 64 हजार रुपये

दिल्ली-बालीः 31 हजार रुपये

Skilled Homeo Doctor in Hyderabad for Reliable Acid Reflux Treatment

Get gentle and effective relief from acid reflux with a skilled homeo doctor in Hyderabad. Explore symptoms, causes, and holistic care.

Acid reflux is a common digestive discomfort experienced by many individuals today. It occurs when stomach acid flows back into the esophagus, creating irritation and a burning sensation. Symptoms such as heartburn, sour taste, bloating, chest discomfort, and throat irritation can affect sleep, productivity, and overall well-being. With increasing lifestyle pressures, more people are seeking a dependable homeo doctor in Hyderabad for safe, natural, and lasting relief.

Symptoms of Acid Reflux:

Acid reflux may cause chest burning, acidic burping, regurgitation, bloating, difficulty swallowing, hoarseness, and throat irritation. These symptoms often worsen after spicy meals, overeating, or lying down immediately after food.

Causes of Acid Reflux:

Several factors trigger acid reflux, including irregular eating habits, obesity, stress, smoking, alcohol consumption, pregnancy, and weakened digestive muscles. Since each person experiences acidity differently, consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad helps identify the true cause and promote long-term healing.

Homeopathy Treatment for Acid Reflux:

Homeopathy works holistically by understanding the individual’s lifestyle, emotions, food choices, and digestive tendencies. A qualified homeo doctor in Hyderabad focuses on addressing the root cause, improving digestion, reducing recurrence, and enhancing overall gut balance. Homeopathic care offers gentle, non-invasive, and long-lasting support without side effects.

Spiritual Homeopathy for Acid Reflux Relief:

Spiritual Homeopathy is known for its personalized and professional care. The clinic emphasizes detailed consultation, patient comfort, and a holistic treatment approach. With expertise in managing digestive problems, Spiritual Homeopathy is a trusted choice for anyone seeking an experienced homeo doctor in Hyderabad.

Call to Action:

For natural, safe, and long-lasting relief from acid reflux, consult a professional homeo doctor in Hyderabad today.

Comprehensive Personality Disorder Care at Homeopathy Clinic in Hyderabad

Personality disorders are complex mental health conditions that influence thoughts, emotions, and behavior patterns. Individuals with personality disorders often face challenges in social interactions, maintaining relationships, and coping with daily stress. Common signs include mood swings, impulsive behavior, emotional instability, social withdrawal, low self-esteem, and difficulty managing anger. Causes can include genetic predisposition, childhood experiences, environmental factors, and long-term psychological stress. Without proper care, personality disorders can severely impact personal and professional life, leading to emotional strain and reduced quality of life.

A homeopathy clinic in Hyderabad offers a natural and holistic approach to managing personality disorders. Homeopathy emphasizes understanding each individual’s emotional and mental patterns. Rather than just treating symptoms, homeopathy aims to restore emotional balance, enhance self-awareness, and improve coping mechanisms. Personalized consultations at a homeopathy clinic in Hyderabad help identify emotional triggers and provide tailored care plans. Many patients experience improved stress management, stronger interpersonal relationships, and enhanced mental stability through homeopathic treatment. Homeopathy encourages long-term emotional and mental well-being without dependence on chemical medications.

Spiritual Homeopathy, a leading homeopathy clinic in Hyderabad, provides compassionate and professional care for personality disorders. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, the clinic ensures that patients have access to personalized and holistic treatment across the city. The experienced team focuses on emotional support, mental health guidance, and individualized homeopathic care to help patients regain control over their thoughts, feelings, and actions. Spiritual Homeopathy is dedicated to helping individuals achieve emotional balance, mental clarity, and an improved quality of life through natural therapies.

Take the first step toward better mental health and emotional well-being. Call 9069176176 today to consult expert practitioners at Spiritual Homeopathy, a trusted homeopathy clinic in Hyderabad.

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का औपचारिक स्वागत, तीनों सेनाओं ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

#vladimirputinindia_visit

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार 4 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही यह यात्रा चार साल बाद पुतिन की पहली भारत यात्रा है। पुतिन के दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है। यह यात्रा आज सुबह राष्ट्रपति भवन में पूरे राजकीय सम्मान के साथ आगे बढ़ी।

रूसी राष्ट्रपति आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर में उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई।

पुतिन को 21 तोपों की सलामी

राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में पुतिन का सेरेमोनियल वेलकम हुआ, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। मुख्य गेट पर राष्ट्रपति अंगरक्षक दल और घुड़सवारों की सलामी, उसके बाद 21 तोपों की गूंज, और फिर तीनों सेनाओं की औपचारिक सलामी से स्वागत हुआ। इस पूरे समारोह ने भारत-रूस संबंधों की ऐतिहासिक गहराई को एक बार फिर दिखाया है। पुतिन ने परेड का निरीक्षण किया और भारतीय सैन्य टुकड़ियों से मुलाकात कर सम्मान स्वीकार किया।

साझेदारी के 25 साल पूरे

पुतिन की यह यात्रा भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है। यह साझेदारी अक्टूबर 2000 में शुरू हुई थी। दिसंबर 2010 में इसे बढ़ाते हुए ‘स्पेशल एंड प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ का दर्जा दिया गया था

इंडिगो की देशभर में 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द, एयरलाइन ने सरकार से मांगी 10 फरवरी तक की मोहलत

#indigodisruptionflightscancelledairline_apologises

भारत की प्रीमियम एयरलाइन इंडिगो की ऑपरेशनल दिक्कतें जारी हैं। गुरुवार को एयरलाइन ने फ्लाइट्स कैंसिल करने का रिकॉर्ड कायम कर दिया। इंडिगो की 500 से ज्यादा उड़ानें अब तक रद्द हो चुकी हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या में उड़ानों में देरी भी हुई है। लगातार तीसरे दिन एयरलाइन ने कई उड़ानें रद्द की हैं, जिसके चलते हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरे देश के एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक 4 नवंबर को पूरे देश में इंडिगो की 550 फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं। इनमें से करीब 191 तो दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद रूट की थीं। इतने बड़े स्तर पर उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी मच गई।

यात्रियों की बढ़ी मुश्किल

इंडिगो की फ्लाइट में देरी और रद होने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। लोग घंटों तक एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं। फ्लाइट्स रद्द होने के बाद यात्री टर्मिनल पर ही अपना सामान रखकर सही जानकारी मिलने का इंतजार करने लगे। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। कुछ ऐसा ही हाल हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी दिखा, जहां गुरुवार को हालात बेहद खराब रहे। इस वजह से 37 उड़ानें रद्द हुईं, कई यात्री रातभर फंसे रहे, कोई उचित सूचना या व्यवस्था नहीं की गई। इस दौरान कुछ यात्री गुस्से में एयरलाइन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए, 'इंडिगो बंद करो… इंडिगो मुर्दाबाद' कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, 12 घंटे से अधिक इंतजार कराया गया, होटल या व्यवस्था नहीं दी गई, हर घंटे कहा गया- 'क्रू आने वाला है।'

अगले दो-तीन दिन और बनी रहेगी समस्या

एयरलाइन ने इस पर एक बयान जारी किया है। अपने बयान में इंडिगो ने कहा कि पिछले दो दिनों में इंडिगो के नेटवर्क और ऑपरेशन में बहुत ज्यादा दिक्कतें आई हैं। हम अपने सभी कस्टमर्स और इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स से दिल से माफी मांगते हैं, जिन पर इन घटनाओं का असर पड़ा है। इंडिगो की टीमें MOCA, DGCA, BCAS, AAI और एयरपोर्ट ऑपरेटर्स के सपोर्ट से पूरी मेहनत से काम कर रही हैं। हम इन देरी के असर को कम करने और नॉर्मल हालात वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।एयरलाइन ने कहा है कि ठंड के मौसम में जब धुंध और भीड़ रहती है, तब क्रू की कमी की समस्या और गंभीर हो गई। इंडिगो ने कहा है शेड्यूल को स्थिर करने की कोशिशें अगले दो-तीन और जारी रह सकती हैं।

डीजीसीए ने मांगा जवाब

बता दें कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो पिछले कुछ दिनों से ऑपरेशनल दिक्कतों से जूझ रही है। बता दें कि पिछले महीने नवंबर में एयरलाइन की 1,232 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं और कई फ्लाइट्स में बहुत ज्यादा देरी हुई। परफॉर्मेंस में गिरावट के बाद, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने जांच शुरू करने का फैसला किया। इसने एयरलाइन से ऑपरेशन में भारी गिरावट के पीछे के कारण बताने को कहा। सिविल एविएशन बॉडी ने एयरलाइन से नवंबर महीने में तेजी से फ्लाइट कैंसिल होने और देरी होने के पीछे सही कारण बताने को कहा।

भारत की रक्षा व्यवस्था भू-स्थानिक इंटेलिजेंस और एआई के एकीकरण से तकनीकी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर

* जियोस्मार्ट इंडिया 2025 ने भारत की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा में भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। जियोस्पेशल वर्ल्ड द्वारा आयोजित जियोस्मार्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो 2025 भारत मंडपम, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में “डिफेंस एंड इंटरनल सिक्योरिटी: जियोस्पेशल इंटेलिजेंस फॉर स्ट्रैटेजिक प्रिपेयर्डनेस” विषय पर वरिष्ठ रक्षा अधिकारी, नीति निर्माता और उद्योग विशेषज्ञों ने चर्चा की। उन्होंने भू-स्थानिक इंटेलिजेंस, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और उन्नत डिजिटल तकनीकों के माध्यम से भारत की रक्षा संरचना में आ रहे परिवर्तन और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री के रोडमैप पर बात की।

लेफ्टिनेंट जनरल विकास रोहेला, एसएम, इंजीनियर-इन-चीफ ने कहा कि भू-स्थानिक इंटेलिजेंस और एआई के एकीकरण से भारत की रक्षा व्यवस्था तकनीकी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी स्टार्टअप उपग्रह निर्माण में सक्रिय हैं और सशस्त्र बल जीआईएस (GIS) आधारित सिस्टम, डिजिटल ट्विन्स तथा एआई (AI) संचालित युद्धक्षेत्र विश्लेषण अपना रहे हैं, जिससे भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी संचालन की अनिवार्य कड़ी बन चुकी है। यह परिवर्तन राष्ट्रीय लचीलापन, सीमांत प्रबंधन एवं आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत कर रहा है।

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अरुण सहगल, पीएचडी ने वैश्विक सामरिक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया अब अमेरिका की एकध्रुवीय नीति, अमेरिका-चीन द्विध्रुवीय प्रतिद्वंद्विता और रूस की त्रिध्रुवीय भूमिका में विभाजित है। इस परिप्रेक्ष्य में भारत एक स्वतंत्र रणनीतिक पहचान बना रहा है और उसे ‘इंडो-पैसिफिक’ क्षेत्र को सामरिक केंद्र बिंदु बनाना चाहिए, जहां समुद्री सुरक्षा और मुक्त नौवहन मार्ग सुनिश्चित करते हुए स्वायत्त विदेश नीति बनाए रखना जरूरी है।

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. विजय कुमार सिंह, मिजोरम के राज्यपाल ने कहा कि “भू-स्थानिक इंटेलिजेंस वह अदृश्य शक्ति है जो भविष्य के युद्धों में सफलता तय करेगी”। उन्होंने जियोइंट (GeoINT), जो इमेजरी, भू-आकृति विश्लेषण, स्थानिक डेटा, एआई और बहु-स्रोत खुफिया जानकारी का संयोजन है, को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली कमांडरों को अच्छी और तेज निर्णय क्षमता प्रदान करती है। भू-स्थानिक जागरूकता भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्रों की सफलता के लिए अनिवार्य है।

सत्र में यह निष्कर्ष निकला कि भू-स्थानिक इंटेलिजेंस आधुनिक रक्षा प्रणाली की मुख्य रीढ़ बन चुकी है जो वास्तविक समय में स्थिति की समझ, सहयोग और निर्णय क्षमता को मजबूत करती है। जियोस्मार्ट इंडिया 2025 ने सरकार, रक्षा क्षेत्र, शिक्षा व उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और एक सुरक्षित, तकनीकी रूप से सशक्त रक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

गले लगाकर दोस्त का वेलकम, पीएम मोदी ने पुतिन को गिफ्ट की रूसी भाषा में लिखी श्रीमद्भगवद्गीता

#russianpresidentvladimirputinindia_visit

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका गले लगाकर स्वागत किया और दोनों नेता एक ही कार में सवार हुए। इस मौके पर दोनों नेताओं की जोरदार केमिस्ट्री दिखी। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रशियन भाषा में भगवद गीता की एक कॉपी भी गिफ्ट की।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिवसीय भारत यात्रा ने गुरुवार रात से शुरू हो चुकी है। गुरूवार देर शाम जैसे ही उनका विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वहां मौजूद थे। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से गले मिलकर एक-दूसरे का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी और पुतिन एक ही कार में साथ 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे, जहां भारत और रूस के झंडों व खास लाइटिंग से सजे पीएम आवास में उनके सम्मान में विशेष डिनर का आयोजन किया गया।

पुतिन की भेंट की रूसी भाषा में लिखी भगवद्गीता

राष्ट्रपति पुतिन के स्वागत के दौरान पीएम मोदी ने रूसी भाषा में लिखी भगवद्गीता की प्रति भेंट की। पीएम मोदी ने उस पल की एक तस्वीर शेयर की और गीता को दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। पुतिन को गीता भेंट करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गीता की शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि अपने दोस्त, प्रेसिडेंट पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हमारी बातचीत का इंतजार रहेगा। भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है, जिससे हमारे लोगों को बहुत फायदा हुआ है।

पुतिन के गर्मजोशी के साथ स्वागत पर क्रेमलिन ने क्या कहा?

राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करने के लिए पीएम मोदी की अगवानी को लेकर क्रेमलिन की ओर से बयान जारी किया गया है। क्रेमलिन ने कहा कि पीएम मोदी का विमान के पास पर जाकर पुतिन से मिलने का निर्णय अप्रत्याशित था और रूसी अधिकारियों को इसकी पहले से सूचना नहीं दी गई थी। यूक्रेन युद्ध के बाद यह पुतिन की पहली भारत यात्रा है।

चार साल में पहली बार भारत आए पुतिन

बता दें कि पुतिन चार साल में पहली बार भारत आए हैं। रूसी राष्ट्रपति 5 दिसंबर तक नई दिल्ली में रहेंगे। अपने दौरे के दौरान, रूसी राष्ट्रपति पीएम मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस सालाना समिट भी करेंगे। जिससे डिफेंस, ट्रेड, साइंस और टेक्नोलॉजी, और कल्चर और मानवीय मामलों में सहयोग बढ़ने की उम्मीद है।

मीटिंग में क्या होगा खास?

आज होने वाला 23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन कई कारणों से बेहद महत्वपूर्ण है। यह यात्रा उस समय हो रही है जब दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उम्मीद है कि आज की बैठकों में रक्षा, ऊर्जा, विज्ञान–तकनीक, व्यापार और कनेक्टिविटी से जुड़े कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। रूसी मीडिया TASS के मुताबिक दोनों देश करीब 10 सरकारी समझौते और 15 से अधिक कारोबारी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने जा रहे हैं।

पांच वर्षों में देश के एक हजार शहरी केंद्रों का हाेगा डिजिटल मानचित्रण: मनोज जोशी

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। जियोस्मार्ट इंडिया 2025 के तीसरे दिन शहरी भूमि आधुनिकीकरण पर राष्ट्रीय नेतृत्व और तकनीकी विशेषज्ञों ने गहन चर्चा की। सत्रों में यह स्पष्ट हुआ कि भारत एकीकृत, सटीक और हाई-प्रिसीजन डिजिटल मैपिंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां वास्तविक समय में उपलब्ध भू-स्थानिक परतें शासन, अवसंरचना निर्माण और देश की व्यापक डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए अनिवार्य हैं।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी ने कहा कि भारत आने वाले महीनों में 157 शहरों में हाई-प्रिसीजन सर्वे पूरे करने की दिशा में है और अगले पांच वर्षों में 1,000 शहरी केंद्रों का व्यापक डिजिटल मानचित्रण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्य इस अभियान में शामिल हैं। बड़े राज्यों में 10 पायलट शहर और छोटे राज्यों में 1–2 शहर तय किए गए हैं, लेकिन लक्ष्य एक है। पूरे देश के शहरी भू-अभिलेखों को सटीक और अद्यतन बनाना। श्री जोशी ने जमीन पर मौजूद व्यावहारिक चुनौतियों की भी ओर इशारा किया। उन्होंने बताया कि कई शहरों में, जिनमें दरभंगा और दिल्ली के नजदीक अलवर शामिल हैं, निजी सर्वेयर अब भी टेप से माप करने जैसे पुराने तरीकों पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि अब समय है कि संपत्ति लेन-देन के लिए पूरी तरह लैटीट्यूड–लॉन्गिट्यूड आधारित डिजिटल स्केच अपनाए जाएँ। राजस्व विभागों को हाथ से बने रफ खाके छोड़कर जीआईएस-लिंक्ड रजिस्ट्रेशन सिस्टम अपनाने होंगे। नागरिक हमसे तेज़ चल रहे हैं, सरकार को भी उसकी गति पकड़नी होगी। उन्होंने उद्योग जगत से सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। “सरकारी अधिकारियों को जीआईएस की सीमित जानकारी है, हम सीख रहे हैं। निजी क्षेत्र को मार्गदर्शन में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। भारत में मजबूत जीआईएस बाज़ार तभी बनेगा जब दोनों क्षेत्र साथ मिलकर काम करेंगे।”

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आधुनिक भूमि मैपिंग अर्थव्यवस्था के लिए कितनी अहम है। “भारत की आर्थिक भावना का बड़ा आधार भूमि और संपत्ति मूल्य हैं। कोई व्यक्ति 50 लाख की संपत्ति खरीदकर आज उसे 4 करोड़ मानता है और उसी भावना से खर्च करता है। लेकिन हमारा दस्तावेजी सिस्टम इसकी गति से नहीं चल पा रहा। राजस्व विभागों की जिम्मेदारी है कि नागरिकों को स्पष्ट, सटीक और पारदर्शी अभिलेख उपलब्ध कराएं। भूमि अभिलेख विभाग के संयुक्त सचिव कुणाल सत्यार्थी ने तकनीकी प्रगति का विवरण देते हुए कहा कि भारत के जटिल शहरी स्वरूप को पारंपरिक सर्वे से आगे की तकनीक की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सरकार 57 शहरों में एक बड़े पायलट की शुरुआत कर रही है, जिसमें पंजीयन दस्तावेज, नगर निकाय टैक्स रिकॉर्ड और अन्य भू-अभिलेखों को एकीकृत कर “प्रोकार्ड” नामक एकमात्र प्रामाणिक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जो अपार्टमेंट स्तर तक स्वामित्व दर्शाएगा।

उन्होंने बताया, “भारत पहली बार ड्रोन, एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर के माध्यम से 5 सेंटीमीटर सटीकता वाली एरियल इमेज तैयार कर रहा है। पहले एक भूखंड का सर्वे पूरे दिन ले लेता था। 2014 में कॉर्स (CORS) प्रणाली लागू होने के बाद वही काम 10 मिनट में हो जाता है और सर्वेयर अब रोजाना 200 संपत्तियाँ माप सकते हैं।” सत्यार्थी ने केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में एरियल मैपिंग की चुनौतियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार उन्नत ऑब्लिक कैमरों, फाइव-लेंस इमेजिंग और घने वृक्षों के भीतर तक स्कैन करने में सक्षम LiDAR सेंसर का उपयोग कर रही है। “यह संयोजन 20–30 राज्यों में परीक्षण में है ताकि सबसे कठिन भू-भाग में भी सटीक नक्शे तैयार किए जा सकें।” जियोस्पेशल वर्ल्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि भारत उस मोड़ पर है जहाँ उच्च-गुणवत्ता, वास्तविक समय और एकीकृत डिजिटल मानचित्र राष्ट्रीय नियोजन के लिए अनिवार्य बन चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हम एक डिजिटल युग में हैं जहाँ लोकेशन स्वयं एक आर्थिक संपत्ति है। खाना मंगाने से लेकर टैक्सी बुक करने तक, आपकी लाइव लोकेशन मूल्य पैदा करती है। भारत अलग-अलग विभागों के अलग-अलग नक्शों के युग में नहीं रह सकता। वन नेशन, वन मैप अब नारा नहीं, आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों में शहरों, कृषि और अवसंरचना में भारी बदलाव आए हैं, इसलिए एक अद्यतन और एकीकृत डिजिटल आधार अब जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब चुनौती मैपिंग नहीं बल्कि डाटा को सामंजस्यपूर्ण बनाना है। “हर विभाग को एक ही संदर्भ फ्रेम पर काम करना होगा। ड्रोन सर्वे से लेकर क्लाउड आधारित AI सिस्टम तक, सभी को साझा भू-स्थानिक परतों पर काम करना होगा तभी हम मजबूत राष्ट्रीय जियोस्पैशल इकोसिस्टम तैयार कर पाएंगे।” सत्र में भूमि संसाधन विभाग के निदेशक श्याम कुमार भी उपस्थित रहे, जो नक्ष कार्यक्रम के कई महत्वपूर्ण हिस्सों की निगरानी करते हैं और केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सत्र का समापन इस एकमत आह्वान के साथ हुआ कि नक्ष कार्यक्रम की रफ्तार बढ़ाई जाए, मल्टी-लेयर क्षमता वाले आधुनिक जीआईएस (GIS) सॉफ्टवेयर विकसित किए जाएं और देशभर में 30 सेंटीमीटर सटीकता वाले सैटेलाइट बेस मैप सुनिश्चित किए जाएं, जब तक कि पूर्ण रिसर्वे पूरे न हो जाएं। इन चर्चाओं ने यह स्पष्ट किया कि भारत के भू-सुधार सिर्फ तकनीकी उन्नयन नहीं हैं बल्कि नागरिक सुविधाओं, व्यापार अनुकूलता, विवादों में कमी, संपत्ति बाज़ार की मजबूती और आने वाले दशक में खरबों रुपये की आर्थिक क्षमता को खोलने की दिशा में निर्णायक कदम हैं।

आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता आयोजित हुआ तहसील दिवस ,तहसील दिवस में 42 मामलों में 5 का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के  फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारीअशोक कुमार और सीओ किरन पाल सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 42 मामले आये जिसमे 5मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । वही पुरादुबे और सैदपुर में रास्ते निर्माण को लेकर मामला तहसील दिवस में पहुँचा । 
एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । समैसा गांव की दुइजा पत्नी किल्होरी ने रास्ते निर्माण न होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है जबकि पुरादुबे निवासी राकेश पाण्डेय ने भी रास्ते के निर्माण का मुद्दा तहसील दिवस में उठाया है । रास्ते निर्माण न होने को लेकर दोनों लोग परेशान हैं । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 26 ,पुलिस से सम्बंधित 12 ,विकास से सम्बंधित 2 और विद्युत विभाग से सम्बंधित 2 मामले आये । कुल 42 मामलो में  5 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । 
एसडीएम अशोक कुमार ने शेष  मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक  निस्तारण का आदेश दिया गया । 
इस अवसर पर  माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ,कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।

नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को बेजा नोटिस

#delhipoliceissuesnoticetokarnatakadeputycmdk_shivakumar

दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को नेशनल हेराल्ड मामले में एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जरिए पुलिस उनसे वित्तीय और लेन-देन से जुड़ी जानकारी मांग रही है। शिवकुमार ने इसे उत्पीड़न बताते हुए कहा कि वे पहले ही सभी जानकारी दे चुके हैं और यह सिर्फ कांग्रेस नेताओं को परेशान करने की साजिश है।

29 नवंबर को भेजा गया नोटिस

29 नवंबर को भेजे गए नोटिस में उन्हें 19 दिसंबर तक पेश होने या सभी मांगी गई जानकारी देने का आदेश दिया गया है। जांचकर्ताओं ने उनके पर्सनल बैकग्राउंड, कांग्रेस से जुड़ाव, और यंग इंडिया को कथित तौर पर ट्रांसफर किए गए फंड्स का भी पूरा विवरण मांगा है। इसके अलावा बैंक ट्रांसफर का उद्देश्य और इन फंड्स के स्रोत का विवरण आदि शामिल हैं।

नोटिस पर क्या बोले डीके शिवकुमार?

नोटिस के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाली बात है। मैंने ईडी को सारी डिटेल्स दे दी थीं, ईडी ने मुझे और मेरे भाई को भी बुलाया था। हमने सभी नोटिस का जवाब दिया था। इसमें कुछ भी गलत नहीं है, यह हमारी संस्था है। हम कांग्रेसी होने के नाते इस संस्था का भी समर्थन करते हैं, इसमें छिपाने जैसा कुछ नहीं है।

दिल्ली की फ्लाइट कैंसल कर घूम आईए लंदन, आसमान छू रहा घरेलू हवाई किराया

#indigoairlinefaresrise510timespassengersupset

इंडिगो ने देशभर के हवाई यात्रियों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। 2 दिसंबर से अब तक एयरलाइन की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी है। जिसके चलते 2 लाख से ज्‍यादा यात्री परेशान हुए हैं। यात्रियों के सामने सबसे बड़ी दिक्‍कत ये है कि उन्‍हें दूसरी फ्लाइट नहीं मिल पा रही है और जो फ्लाइट्स मिल रही हैं, उनका किराया आसमान छू रहा है। जबकि विदेश जाना अचानक बेहद सस्ता हो गया है।

आज सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल

पिछले चार दिनों से जारी इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशनल संकट के बीच शनिवार सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल हो चुकी हैं। कई एयरपोर्ट पर हालात इतने खराब हैं कि पैसेंजर्स की आंखों में आंसू, चेहरों पर निराशा और एयरलाइन स्टाफ के साथ बहस के दृश्य बार-बार सामने आ रहे हैं। वहीं, एयरलाइन के ओपन-अपॉलजी देने और ऑपरेशन को स्थिर करने के दावे भी ग्राउंड रियलिटी में फीके पड़ते दिख रहे हैं।

हैरान कर देगा घरेलू हवाई किराया

इंडिगो की फ्लाइट्स के यात्री भारी देरी और कैंसिलेशन का सामना कर रहे हैं। इस बीच सबसे ज्यादा हैरान करने वाला मामला अचानक किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी है। आज दिल्ली से मुंबई जानेवाले यात्रियो के लिए सफर काफी महंगा हो गया है। फ्लाइट किराया अचानक इतना बढ़ गया की लोग हैरान रह गए। 4 दिसंबर को मेक माई ट्रिप पर दिल्ली से मुम्बई का मिनिमम किराया 21,159 रुपये दिखा, जबकि कुछ फ्लाइट के दाम 38,676 रुपये तक पहुंच गए। 5 दिसंबर के लिए भी किराये कम नहीं हैं। कल की न्यूनतम कीमत 17,788 रुपये और अधिकतम करीब 31,000 रुपये है। इन अचानक बढ़े दामो की सबसे बड़ी वजह इंडिगो की बड़ी उथल-पुथल मानी जा रही है।

घरेलू किराया में बेतहाशा बढ़ोतरी

दिल्ली-गोवाः 50 से 61 हजार रुपये

दिल्ली-उदयपुरः 81 हजार रुपये

दिल्ली-बेंगलुरुः 61 हजार रुपये

दिल्ली-चेन्नईः 41 हजार रुपये

दिल्ली-मुंबईः 35 से 69 हजार रुपये

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सस्ती

दिल्ली-अबु धाबीः 31 हजार से 69 हजार रुपये

दिल्ली-पारोः 42 हजार रुपये

दिल्ली-लंदनः 25 से 40 हजार रुपये

दिल्ली-सिंगापुरः 53 से 64 हजार रुपये

दिल्ली-बालीः 31 हजार रुपये

Skilled Homeo Doctor in Hyderabad for Reliable Acid Reflux Treatment

Get gentle and effective relief from acid reflux with a skilled homeo doctor in Hyderabad. Explore symptoms, causes, and holistic care.

Acid reflux is a common digestive discomfort experienced by many individuals today. It occurs when stomach acid flows back into the esophagus, creating irritation and a burning sensation. Symptoms such as heartburn, sour taste, bloating, chest discomfort, and throat irritation can affect sleep, productivity, and overall well-being. With increasing lifestyle pressures, more people are seeking a dependable homeo doctor in Hyderabad for safe, natural, and lasting relief.

Symptoms of Acid Reflux:

Acid reflux may cause chest burning, acidic burping, regurgitation, bloating, difficulty swallowing, hoarseness, and throat irritation. These symptoms often worsen after spicy meals, overeating, or lying down immediately after food.

Causes of Acid Reflux:

Several factors trigger acid reflux, including irregular eating habits, obesity, stress, smoking, alcohol consumption, pregnancy, and weakened digestive muscles. Since each person experiences acidity differently, consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad helps identify the true cause and promote long-term healing.

Homeopathy Treatment for Acid Reflux:

Homeopathy works holistically by understanding the individual’s lifestyle, emotions, food choices, and digestive tendencies. A qualified homeo doctor in Hyderabad focuses on addressing the root cause, improving digestion, reducing recurrence, and enhancing overall gut balance. Homeopathic care offers gentle, non-invasive, and long-lasting support without side effects.

Spiritual Homeopathy for Acid Reflux Relief:

Spiritual Homeopathy is known for its personalized and professional care. The clinic emphasizes detailed consultation, patient comfort, and a holistic treatment approach. With expertise in managing digestive problems, Spiritual Homeopathy is a trusted choice for anyone seeking an experienced homeo doctor in Hyderabad.

Call to Action:

For natural, safe, and long-lasting relief from acid reflux, consult a professional homeo doctor in Hyderabad today.

Comprehensive Personality Disorder Care at Homeopathy Clinic in Hyderabad

Personality disorders are complex mental health conditions that influence thoughts, emotions, and behavior patterns. Individuals with personality disorders often face challenges in social interactions, maintaining relationships, and coping with daily stress. Common signs include mood swings, impulsive behavior, emotional instability, social withdrawal, low self-esteem, and difficulty managing anger. Causes can include genetic predisposition, childhood experiences, environmental factors, and long-term psychological stress. Without proper care, personality disorders can severely impact personal and professional life, leading to emotional strain and reduced quality of life.

A homeopathy clinic in Hyderabad offers a natural and holistic approach to managing personality disorders. Homeopathy emphasizes understanding each individual’s emotional and mental patterns. Rather than just treating symptoms, homeopathy aims to restore emotional balance, enhance self-awareness, and improve coping mechanisms. Personalized consultations at a homeopathy clinic in Hyderabad help identify emotional triggers and provide tailored care plans. Many patients experience improved stress management, stronger interpersonal relationships, and enhanced mental stability through homeopathic treatment. Homeopathy encourages long-term emotional and mental well-being without dependence on chemical medications.

Spiritual Homeopathy, a leading homeopathy clinic in Hyderabad, provides compassionate and professional care for personality disorders. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, the clinic ensures that patients have access to personalized and holistic treatment across the city. The experienced team focuses on emotional support, mental health guidance, and individualized homeopathic care to help patients regain control over their thoughts, feelings, and actions. Spiritual Homeopathy is dedicated to helping individuals achieve emotional balance, mental clarity, and an improved quality of life through natural therapies.

Take the first step toward better mental health and emotional well-being. Call 9069176176 today to consult expert practitioners at Spiritual Homeopathy, a trusted homeopathy clinic in Hyderabad.

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का औपचारिक स्वागत, तीनों सेनाओं ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

#vladimirputinindia_visit

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार 4 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही यह यात्रा चार साल बाद पुतिन की पहली भारत यात्रा है। पुतिन के दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है। यह यात्रा आज सुबह राष्ट्रपति भवन में पूरे राजकीय सम्मान के साथ आगे बढ़ी।

रूसी राष्ट्रपति आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर में उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई।

पुतिन को 21 तोपों की सलामी

राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में पुतिन का सेरेमोनियल वेलकम हुआ, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। मुख्य गेट पर राष्ट्रपति अंगरक्षक दल और घुड़सवारों की सलामी, उसके बाद 21 तोपों की गूंज, और फिर तीनों सेनाओं की औपचारिक सलामी से स्वागत हुआ। इस पूरे समारोह ने भारत-रूस संबंधों की ऐतिहासिक गहराई को एक बार फिर दिखाया है। पुतिन ने परेड का निरीक्षण किया और भारतीय सैन्य टुकड़ियों से मुलाकात कर सम्मान स्वीकार किया।

साझेदारी के 25 साल पूरे

पुतिन की यह यात्रा भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है। यह साझेदारी अक्टूबर 2000 में शुरू हुई थी। दिसंबर 2010 में इसे बढ़ाते हुए ‘स्पेशल एंड प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ का दर्जा दिया गया था

इंडिगो की देशभर में 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द, एयरलाइन ने सरकार से मांगी 10 फरवरी तक की मोहलत

#indigodisruptionflightscancelledairline_apologises

भारत की प्रीमियम एयरलाइन इंडिगो की ऑपरेशनल दिक्कतें जारी हैं। गुरुवार को एयरलाइन ने फ्लाइट्स कैंसिल करने का रिकॉर्ड कायम कर दिया। इंडिगो की 500 से ज्यादा उड़ानें अब तक रद्द हो चुकी हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या में उड़ानों में देरी भी हुई है। लगातार तीसरे दिन एयरलाइन ने कई उड़ानें रद्द की हैं, जिसके चलते हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरे देश के एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक 4 नवंबर को पूरे देश में इंडिगो की 550 फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं। इनमें से करीब 191 तो दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद रूट की थीं। इतने बड़े स्तर पर उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी मच गई।

यात्रियों की बढ़ी मुश्किल

इंडिगो की फ्लाइट में देरी और रद होने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। लोग घंटों तक एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं। फ्लाइट्स रद्द होने के बाद यात्री टर्मिनल पर ही अपना सामान रखकर सही जानकारी मिलने का इंतजार करने लगे। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। कुछ ऐसा ही हाल हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी दिखा, जहां गुरुवार को हालात बेहद खराब रहे। इस वजह से 37 उड़ानें रद्द हुईं, कई यात्री रातभर फंसे रहे, कोई उचित सूचना या व्यवस्था नहीं की गई। इस दौरान कुछ यात्री गुस्से में एयरलाइन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए, 'इंडिगो बंद करो… इंडिगो मुर्दाबाद' कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, 12 घंटे से अधिक इंतजार कराया गया, होटल या व्यवस्था नहीं दी गई, हर घंटे कहा गया- 'क्रू आने वाला है।'

अगले दो-तीन दिन और बनी रहेगी समस्या

एयरलाइन ने इस पर एक बयान जारी किया है। अपने बयान में इंडिगो ने कहा कि पिछले दो दिनों में इंडिगो के नेटवर्क और ऑपरेशन में बहुत ज्यादा दिक्कतें आई हैं। हम अपने सभी कस्टमर्स और इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स से दिल से माफी मांगते हैं, जिन पर इन घटनाओं का असर पड़ा है। इंडिगो की टीमें MOCA, DGCA, BCAS, AAI और एयरपोर्ट ऑपरेटर्स के सपोर्ट से पूरी मेहनत से काम कर रही हैं। हम इन देरी के असर को कम करने और नॉर्मल हालात वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।एयरलाइन ने कहा है कि ठंड के मौसम में जब धुंध और भीड़ रहती है, तब क्रू की कमी की समस्या और गंभीर हो गई। इंडिगो ने कहा है शेड्यूल को स्थिर करने की कोशिशें अगले दो-तीन और जारी रह सकती हैं।

डीजीसीए ने मांगा जवाब

बता दें कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो पिछले कुछ दिनों से ऑपरेशनल दिक्कतों से जूझ रही है। बता दें कि पिछले महीने नवंबर में एयरलाइन की 1,232 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं और कई फ्लाइट्स में बहुत ज्यादा देरी हुई। परफॉर्मेंस में गिरावट के बाद, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने जांच शुरू करने का फैसला किया। इसने एयरलाइन से ऑपरेशन में भारी गिरावट के पीछे के कारण बताने को कहा। सिविल एविएशन बॉडी ने एयरलाइन से नवंबर महीने में तेजी से फ्लाइट कैंसिल होने और देरी होने के पीछे सही कारण बताने को कहा।

भारत की रक्षा व्यवस्था भू-स्थानिक इंटेलिजेंस और एआई के एकीकरण से तकनीकी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर

* जियोस्मार्ट इंडिया 2025 ने भारत की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा में भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। जियोस्पेशल वर्ल्ड द्वारा आयोजित जियोस्मार्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो 2025 भारत मंडपम, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में “डिफेंस एंड इंटरनल सिक्योरिटी: जियोस्पेशल इंटेलिजेंस फॉर स्ट्रैटेजिक प्रिपेयर्डनेस” विषय पर वरिष्ठ रक्षा अधिकारी, नीति निर्माता और उद्योग विशेषज्ञों ने चर्चा की। उन्होंने भू-स्थानिक इंटेलिजेंस, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और उन्नत डिजिटल तकनीकों के माध्यम से भारत की रक्षा संरचना में आ रहे परिवर्तन और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री के रोडमैप पर बात की।

लेफ्टिनेंट जनरल विकास रोहेला, एसएम, इंजीनियर-इन-चीफ ने कहा कि भू-स्थानिक इंटेलिजेंस और एआई के एकीकरण से भारत की रक्षा व्यवस्था तकनीकी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी स्टार्टअप उपग्रह निर्माण में सक्रिय हैं और सशस्त्र बल जीआईएस (GIS) आधारित सिस्टम, डिजिटल ट्विन्स तथा एआई (AI) संचालित युद्धक्षेत्र विश्लेषण अपना रहे हैं, जिससे भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी संचालन की अनिवार्य कड़ी बन चुकी है। यह परिवर्तन राष्ट्रीय लचीलापन, सीमांत प्रबंधन एवं आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत कर रहा है।

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अरुण सहगल, पीएचडी ने वैश्विक सामरिक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया अब अमेरिका की एकध्रुवीय नीति, अमेरिका-चीन द्विध्रुवीय प्रतिद्वंद्विता और रूस की त्रिध्रुवीय भूमिका में विभाजित है। इस परिप्रेक्ष्य में भारत एक स्वतंत्र रणनीतिक पहचान बना रहा है और उसे ‘इंडो-पैसिफिक’ क्षेत्र को सामरिक केंद्र बिंदु बनाना चाहिए, जहां समुद्री सुरक्षा और मुक्त नौवहन मार्ग सुनिश्चित करते हुए स्वायत्त विदेश नीति बनाए रखना जरूरी है।

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. विजय कुमार सिंह, मिजोरम के राज्यपाल ने कहा कि “भू-स्थानिक इंटेलिजेंस वह अदृश्य शक्ति है जो भविष्य के युद्धों में सफलता तय करेगी”। उन्होंने जियोइंट (GeoINT), जो इमेजरी, भू-आकृति विश्लेषण, स्थानिक डेटा, एआई और बहु-स्रोत खुफिया जानकारी का संयोजन है, को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली कमांडरों को अच्छी और तेज निर्णय क्षमता प्रदान करती है। भू-स्थानिक जागरूकता भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्रों की सफलता के लिए अनिवार्य है।

सत्र में यह निष्कर्ष निकला कि भू-स्थानिक इंटेलिजेंस आधुनिक रक्षा प्रणाली की मुख्य रीढ़ बन चुकी है जो वास्तविक समय में स्थिति की समझ, सहयोग और निर्णय क्षमता को मजबूत करती है। जियोस्मार्ट इंडिया 2025 ने सरकार, रक्षा क्षेत्र, शिक्षा व उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और एक सुरक्षित, तकनीकी रूप से सशक्त रक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

गले लगाकर दोस्त का वेलकम, पीएम मोदी ने पुतिन को गिफ्ट की रूसी भाषा में लिखी श्रीमद्भगवद्गीता

#russianpresidentvladimirputinindia_visit

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका गले लगाकर स्वागत किया और दोनों नेता एक ही कार में सवार हुए। इस मौके पर दोनों नेताओं की जोरदार केमिस्ट्री दिखी। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रशियन भाषा में भगवद गीता की एक कॉपी भी गिफ्ट की।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिवसीय भारत यात्रा ने गुरुवार रात से शुरू हो चुकी है। गुरूवार देर शाम जैसे ही उनका विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वहां मौजूद थे। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से गले मिलकर एक-दूसरे का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी और पुतिन एक ही कार में साथ 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे, जहां भारत और रूस के झंडों व खास लाइटिंग से सजे पीएम आवास में उनके सम्मान में विशेष डिनर का आयोजन किया गया।

पुतिन की भेंट की रूसी भाषा में लिखी भगवद्गीता

राष्ट्रपति पुतिन के स्वागत के दौरान पीएम मोदी ने रूसी भाषा में लिखी भगवद्गीता की प्रति भेंट की। पीएम मोदी ने उस पल की एक तस्वीर शेयर की और गीता को दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। पुतिन को गीता भेंट करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गीता की शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि अपने दोस्त, प्रेसिडेंट पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हमारी बातचीत का इंतजार रहेगा। भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है, जिससे हमारे लोगों को बहुत फायदा हुआ है।

पुतिन के गर्मजोशी के साथ स्वागत पर क्रेमलिन ने क्या कहा?

राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करने के लिए पीएम मोदी की अगवानी को लेकर क्रेमलिन की ओर से बयान जारी किया गया है। क्रेमलिन ने कहा कि पीएम मोदी का विमान के पास पर जाकर पुतिन से मिलने का निर्णय अप्रत्याशित था और रूसी अधिकारियों को इसकी पहले से सूचना नहीं दी गई थी। यूक्रेन युद्ध के बाद यह पुतिन की पहली भारत यात्रा है।

चार साल में पहली बार भारत आए पुतिन

बता दें कि पुतिन चार साल में पहली बार भारत आए हैं। रूसी राष्ट्रपति 5 दिसंबर तक नई दिल्ली में रहेंगे। अपने दौरे के दौरान, रूसी राष्ट्रपति पीएम मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस सालाना समिट भी करेंगे। जिससे डिफेंस, ट्रेड, साइंस और टेक्नोलॉजी, और कल्चर और मानवीय मामलों में सहयोग बढ़ने की उम्मीद है।

मीटिंग में क्या होगा खास?

आज होने वाला 23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन कई कारणों से बेहद महत्वपूर्ण है। यह यात्रा उस समय हो रही है जब दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उम्मीद है कि आज की बैठकों में रक्षा, ऊर्जा, विज्ञान–तकनीक, व्यापार और कनेक्टिविटी से जुड़े कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। रूसी मीडिया TASS के मुताबिक दोनों देश करीब 10 सरकारी समझौते और 15 से अधिक कारोबारी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने जा रहे हैं।

पांच वर्षों में देश के एक हजार शहरी केंद्रों का हाेगा डिजिटल मानचित्रण: मनोज जोशी

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। जियोस्मार्ट इंडिया 2025 के तीसरे दिन शहरी भूमि आधुनिकीकरण पर राष्ट्रीय नेतृत्व और तकनीकी विशेषज्ञों ने गहन चर्चा की। सत्रों में यह स्पष्ट हुआ कि भारत एकीकृत, सटीक और हाई-प्रिसीजन डिजिटल मैपिंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां वास्तविक समय में उपलब्ध भू-स्थानिक परतें शासन, अवसंरचना निर्माण और देश की व्यापक डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए अनिवार्य हैं।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी ने कहा कि भारत आने वाले महीनों में 157 शहरों में हाई-प्रिसीजन सर्वे पूरे करने की दिशा में है और अगले पांच वर्षों में 1,000 शहरी केंद्रों का व्यापक डिजिटल मानचित्रण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्य इस अभियान में शामिल हैं। बड़े राज्यों में 10 पायलट शहर और छोटे राज्यों में 1–2 शहर तय किए गए हैं, लेकिन लक्ष्य एक है। पूरे देश के शहरी भू-अभिलेखों को सटीक और अद्यतन बनाना। श्री जोशी ने जमीन पर मौजूद व्यावहारिक चुनौतियों की भी ओर इशारा किया। उन्होंने बताया कि कई शहरों में, जिनमें दरभंगा और दिल्ली के नजदीक अलवर शामिल हैं, निजी सर्वेयर अब भी टेप से माप करने जैसे पुराने तरीकों पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि अब समय है कि संपत्ति लेन-देन के लिए पूरी तरह लैटीट्यूड–लॉन्गिट्यूड आधारित डिजिटल स्केच अपनाए जाएँ। राजस्व विभागों को हाथ से बने रफ खाके छोड़कर जीआईएस-लिंक्ड रजिस्ट्रेशन सिस्टम अपनाने होंगे। नागरिक हमसे तेज़ चल रहे हैं, सरकार को भी उसकी गति पकड़नी होगी। उन्होंने उद्योग जगत से सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। “सरकारी अधिकारियों को जीआईएस की सीमित जानकारी है, हम सीख रहे हैं। निजी क्षेत्र को मार्गदर्शन में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। भारत में मजबूत जीआईएस बाज़ार तभी बनेगा जब दोनों क्षेत्र साथ मिलकर काम करेंगे।”

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आधुनिक भूमि मैपिंग अर्थव्यवस्था के लिए कितनी अहम है। “भारत की आर्थिक भावना का बड़ा आधार भूमि और संपत्ति मूल्य हैं। कोई व्यक्ति 50 लाख की संपत्ति खरीदकर आज उसे 4 करोड़ मानता है और उसी भावना से खर्च करता है। लेकिन हमारा दस्तावेजी सिस्टम इसकी गति से नहीं चल पा रहा। राजस्व विभागों की जिम्मेदारी है कि नागरिकों को स्पष्ट, सटीक और पारदर्शी अभिलेख उपलब्ध कराएं। भूमि अभिलेख विभाग के संयुक्त सचिव कुणाल सत्यार्थी ने तकनीकी प्रगति का विवरण देते हुए कहा कि भारत के जटिल शहरी स्वरूप को पारंपरिक सर्वे से आगे की तकनीक की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सरकार 57 शहरों में एक बड़े पायलट की शुरुआत कर रही है, जिसमें पंजीयन दस्तावेज, नगर निकाय टैक्स रिकॉर्ड और अन्य भू-अभिलेखों को एकीकृत कर “प्रोकार्ड” नामक एकमात्र प्रामाणिक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जो अपार्टमेंट स्तर तक स्वामित्व दर्शाएगा।

उन्होंने बताया, “भारत पहली बार ड्रोन, एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर के माध्यम से 5 सेंटीमीटर सटीकता वाली एरियल इमेज तैयार कर रहा है। पहले एक भूखंड का सर्वे पूरे दिन ले लेता था। 2014 में कॉर्स (CORS) प्रणाली लागू होने के बाद वही काम 10 मिनट में हो जाता है और सर्वेयर अब रोजाना 200 संपत्तियाँ माप सकते हैं।” सत्यार्थी ने केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में एरियल मैपिंग की चुनौतियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार उन्नत ऑब्लिक कैमरों, फाइव-लेंस इमेजिंग और घने वृक्षों के भीतर तक स्कैन करने में सक्षम LiDAR सेंसर का उपयोग कर रही है। “यह संयोजन 20–30 राज्यों में परीक्षण में है ताकि सबसे कठिन भू-भाग में भी सटीक नक्शे तैयार किए जा सकें।” जियोस्पेशल वर्ल्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि भारत उस मोड़ पर है जहाँ उच्च-गुणवत्ता, वास्तविक समय और एकीकृत डिजिटल मानचित्र राष्ट्रीय नियोजन के लिए अनिवार्य बन चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हम एक डिजिटल युग में हैं जहाँ लोकेशन स्वयं एक आर्थिक संपत्ति है। खाना मंगाने से लेकर टैक्सी बुक करने तक, आपकी लाइव लोकेशन मूल्य पैदा करती है। भारत अलग-अलग विभागों के अलग-अलग नक्शों के युग में नहीं रह सकता। वन नेशन, वन मैप अब नारा नहीं, आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों में शहरों, कृषि और अवसंरचना में भारी बदलाव आए हैं, इसलिए एक अद्यतन और एकीकृत डिजिटल आधार अब जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब चुनौती मैपिंग नहीं बल्कि डाटा को सामंजस्यपूर्ण बनाना है। “हर विभाग को एक ही संदर्भ फ्रेम पर काम करना होगा। ड्रोन सर्वे से लेकर क्लाउड आधारित AI सिस्टम तक, सभी को साझा भू-स्थानिक परतों पर काम करना होगा तभी हम मजबूत राष्ट्रीय जियोस्पैशल इकोसिस्टम तैयार कर पाएंगे।” सत्र में भूमि संसाधन विभाग के निदेशक श्याम कुमार भी उपस्थित रहे, जो नक्ष कार्यक्रम के कई महत्वपूर्ण हिस्सों की निगरानी करते हैं और केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सत्र का समापन इस एकमत आह्वान के साथ हुआ कि नक्ष कार्यक्रम की रफ्तार बढ़ाई जाए, मल्टी-लेयर क्षमता वाले आधुनिक जीआईएस (GIS) सॉफ्टवेयर विकसित किए जाएं और देशभर में 30 सेंटीमीटर सटीकता वाले सैटेलाइट बेस मैप सुनिश्चित किए जाएं, जब तक कि पूर्ण रिसर्वे पूरे न हो जाएं। इन चर्चाओं ने यह स्पष्ट किया कि भारत के भू-सुधार सिर्फ तकनीकी उन्नयन नहीं हैं बल्कि नागरिक सुविधाओं, व्यापार अनुकूलता, विवादों में कमी, संपत्ति बाज़ार की मजबूती और आने वाले दशक में खरबों रुपये की आर्थिक क्षमता को खोलने की दिशा में निर्णायक कदम हैं।