देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से 8 एनसीआर के, हर दूसरे शहर में गंभीर वायु प्रदूषण
#creaanalysiseveryothercityinthecountryhassevereair_pollution
हर साल दिवाली के आसपास और उसके बाद दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन का लेवल बढ़ जाता है। हवा की खराब क्वॉलिटी बिगड़ती जाती है। दम घोंटू हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, अगर आप सोचते हैं कि दिल्ली-एनसीआर देश के सबसे प्रदूषित शहर हैं तो आप गलत हैं। दरअसल, देश के 44 प्रतिशत यानी तकरीबन हर दूसरा शहर गंभीर वायु प्रदूषण से ग्रस्त है।
![]()
सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) के एक नए विश्लेषण के अनुसार दिल्ली व एनसीआर के अन्य शहरों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पीएम 2.5 हो या पीएम 10 दोनों का स्तर यहां के शहरों में मानक से बहुत अधिक है।
दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर
वर्ष 2025 में पीएम2.5 के आकलन के अनुसार दिल्ली देश का दूसरा और गाजियाबाद तीसरा सबसे प्रदूषित शहर है। 10 प्रदूषित शहरों में आठ एनसीआर के हैं। वहीं, दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में पीएम 10 का स्तर सबसे अधिक मिला है।
एनसीआर के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर
एनसीआर के 10 प्रदूषित शहरों में नोएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी, हाजीपुर, मुज़फ्फरनगर और हापुड़ शामिल हैं। पीएम10 के मामले में, दिल्ली 197 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर वार्षिक औसत के साथ सबसे ऊपर है। यह राष्ट्रीय मानक से तीन गुना है। गाजियाबाद (190 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर) और ग्रेटर नोएडा (188 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
बॉर्डर पर बसा ये शहर है सबसे ज्यादा प्रदूषित
सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर ने सैटेलाइट डेटा की मदद से देश के 4,041 शहरों में पीएम 2.5 प्रदूषण को लेकर रिसर्च की है। इस रिसर्च के मुताबिक, देश के करीब 44% शहर लंबे समय से वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं। इन शहरों में से सिर्फ 4% हिस्सा ही नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के दायरे में शामिल हैं। असम-मेघालय बॉर्डर के पास स्थित बर्नीहाट शहर देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है।
2019 से 2025 के बीच के पॉल्यूशन डेटा का हुआ एनालिसिस
सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर की रिसर्च रिपोर्ट में 2019 से 2025 के बीच के प्रदूषण के डेटा का एनालिसिस किया गया। इसमें सामने आया कि लिस्ट में शामिल 10 शहरों में हर साल कम से कम 1,787 शहरों में पीएम2.5 का स्तर तय सीमा से ज्यादा रहा। इस रिसर्च में हालांकि, कोविड से प्रभावित साल 2020 का डेटा शामिल नहीं किया गया।








फर्रुखाबाद l प्राविधिक शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव ने बताया है कि पॉलिटेक्निक के प्रत्येक वर्ग की "संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ०प्र०, लखनऊ के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भंति इस वर्ष भी सभी पाठ्यकम ग्रुपों की कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा (UPJEE (P) -2026) माह मई 2026 के त्रतीय सप्ताह में 15 से 22 मई 2026 तक आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है। सत्र 2026-27 हेतु एन०आई०सी० के पोर्टल https://jeecup. admission. nic.in पर आनलाईन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 15 जनवरी 2026 से 30 अप्रैल 2026 तक प्रस्तावित है।
In India’s rapidly growing spiritual-tech sector, a new player is emerging to bridge ancient traditions with modern digital convenience. Astroja, developed by iPOOJA Online Solutions Pvt. Ltd., is a comprehensive platform offering verified online astrology consultations, puja services, spiritual counseling, and a devotional e-commerce marketplace. Guided by the philosophy “Where Technology Unites Believers,” Astroja aims to provide authentic, accessible spiritual guidance to millions across India.
2 hours and 31 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.3k