झारखंड मंत्रिपरिषद के 17 बड़े फैसले: देशी माँगुर 'राजकीय मछली' घोषित; नेतरहाट के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन; देवघर में ₹113 करोड़ से 4-सितारा ह


Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज, 12 नवंबर 2025 को झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 17 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। इन फैसलों में आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी कर्मचारियों के हित और राज्य प्रतीक से संबंधित कई बड़े निर्णय शामिल हैं।

राजकीय मछली की घोषणा और पर्यटन को बढ़ावा

राजकीय मछली: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अनुरोध पर देशी माँगुर (Clarias magur) को झारखंड राज्य की "राजकीय मछली (State Fish)" घोषित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

देवघर में होटल: ₹113.97 करोड़ की अनुमानित लागत से होटल वैद्यनाथ विहार, देवघर का निर्माण, संचालन, रख-रखाव और प्रबंधन पी.पी.पी. (PPP) मोड पर 4 सितारा श्रेणी के होटल के रूप में करने के लिए स्वीकृति दी गई।

वित्तीय और विधायी मामले

शीतकालीन सत्र: षष्ठम झारखण्ड विधानसभा का चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र 05.12.2025 से 11.12.2025 तक आहूत किए जाने संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई।

गारंटी मोचन निधि: गारंटी मोचन निधि (Guarantee Redemption Fund) के संचालन हेतु भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से प्राप्त अधिसूचना के प्रारूप पर सहमति दी गई।

सड़क निर्माण: गिरिडीह-जमुआ रोड (SH-13) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण (कुल लम्बाई-28.44 कि.मी.) हेतु ₹133.01 करोड़ और सिमडेगा-रेंगारी-केरसई-बोलवा रोड (कुल लम्बाई 48.21 कि.मी.) के गुणवत्ता सुधार कार्य हेतु ₹29.76 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

लातेहार में लीज: चकला कोल परियोजना के लिए मे. हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के साथ 147.05 एकड़ गैरमजरूआ आम/खास भूमि की 30 वर्षों के लिए सशुल्क लीज बंदोबस्ती को स्वीकृति दी गई।

शिक्षा और कार्मिक विभाग

पुरानी पेंशन: नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने की स्वीकृति दी गई।

STEM लैब: राज्य के सभी 24 जिलों के एक-एक मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालयों (CM SoE) में STEM Lab (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित प्रयोगशाला) के अधिष्ठापन की स्वीकृति दी गई।

पोलिटेकनिक कर्मी: विश्व बैंक सम्पोषित पोलिटेकनिक शिक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के अंतर्गत संविदा के आधार पर नियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा नियमितीकरण को स्वीकृति दी गई।

कानून और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

वनरक्षी संवर्ग: वनरक्षी संवर्ग के 1315 पदों का प्रत्यर्पण कर प्रधान वनरक्षी के 1315 पदों के सृजन की स्वीकृति हेतु निर्गत अधिसूचना में संशोधन किया गया।

कानून कार्यान्वयन: तीन नए आपराधिक कानून के कार्यान्वयन हेतु Model Rules- e-Sakshya एवं e-Summons अधिसूचित किए जाने की स्वीकृति दी गई।

पुलिस नियमावली: झारखंड राज्य पुलिस रेडियो में अवर निरीक्षक, वितंतु संवर्ग और इंडिया रिजर्व बटालियन में आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु अधिसूचित नियम में संशोधन को स्वीकृति दी गई।

अंत में, मंत्रिपरिषद ने झारखंड स्थापना दिवस, 2025 के राजकीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अल्प अवधि शेष रहने के कारण, सीमित निविदा प्रक्रिया द्वारा चयनित ऐजेंसी को उद्धरित न्यूनतम दर के सामान्य अनुमानित दर से लगभग पचास प्रतिशत अधिक पर कार्यादेश निर्गत करने की स्वीकृति भी दी।

फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मास्टरमाइंड है मौलवी इमरान, डॉक्टर्स का किया माइंडवॉश, दिल्ली धमाके से जुड़े तार

#whoismaulviirfanahmedmastermindoffaridabadterrormodulelinkstodelhi_blasts 

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम में हुए एक कार विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इस बीच मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। अब तक की जांच से यह पता चला है कि इस विस्फोट का संबंध सोमवार को ही पकड़े गए फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मॉड्यूल का फंडाफोड़ किया है। इस मॉड्यूल में कई डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। अब एक बड़ा सवाल ये है कि लोगों की जिंदगियां बचाने वाले डॉक्टर्स कैसे जानलेवा हो गए?

लाल किले के पास हुए कार धमाके से कुछ घंटे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। इस मॉड्यूल में कई डॉक्टरों के शामिल होने के कारण इसे व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल कहा गया है। दिल्ली बम विस्फोट की जांच में अब यह खुलासा हुआ है कि इस मॉड्यूल के पीछे असली दिमाग मौलवी इरफान अहमद का था। जम्मू-कश्मीर पुलिस की कार्रवाई में इस शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

डॉक्टर्स का माइंडवॉश कर बनाया कट्टरपंथी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां का रहने वाला मौलवी इरफान कथित तौर पर एक व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल चला रहा था। यह मेडिकल छात्रों और युवा डॉक्टरों को निशाना बनाता था। सोमवार को नई दिल्ली में हुए कार विस्फोट से कुछ घंटे पहले फरीदाबाद में पकड़े गए नेटवर्क से भी इसका लिंक है। माना जा रहा है कि डॉक्टर्स का माइंडवॉश करके उन्हें कट्टरपंथी बनाने में इसका अहम रोल है।

जैश-ए-मोहम्मद से प्रेरित था मौलवी

खुफिया सूत्रों के अनुसार, मौलवी इरफान ने फरीदाबाद मॉड्यूल के डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों को कट्टरपंथी बनाया था। वह पहले श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टाफ़ था और छात्रों से लगातार संपर्क में था। इसके अलावा, वह नौगाम मस्जिद का इमाम भी रह चुका है। सूत्रों के अनुसार, मौलवी इरफान जैश-ए-मोहम्मद से प्रेरित था और छात्रों को इसके वीडियो दिखाता था वह टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से जैश-ए-मोहम्मद का प्रचार करता था। 

ऐसे मौलवी तक पहुंची पुलिस

19 अक्टूबर को बनपोरा नौगाम में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर सामने आने के बाद जांच शुरू हुई, जिनमें पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी दी गई थी। नौगाम पुलिस स्टेशन में यूएपीए, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पत्थरबाज़ों का इतिहास रखने वाले तीन सक्रिय कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। उन्होंने पूछताछ में पुलिस को मौलवी इरफान अहमद तक पहुंचाया। उनकी सूचना के आधार पर डॉ. अदील अहमद और शोपियां के मौलवी से जुड़े ज़मीर अहंगर को गिरफ़्तार किया गया।

Natural Arthritis Support with Homeopathy in Hyderabad — Reduce Pain & Improve Mobility

 Experience long-term arthritis relief with homeopathy in Hyderabad. Reduce joint pain, stiffness, and inflammation through a holistic healing approach.

Arthritis is a chronic joint condition that causes continuous pain, swelling, and stiffness, making daily activities difficult. People struggling with arthritis often find that tasks such as walking, bending, climbing stairs, or gripping objects become increasingly uncomfortable. Instead of quick, temporary solutions, many individuals now prefer homeopathy in Hyderabad, which focuses on long-term and natural relief.

Arthritis can develop from aging, lifestyle habits, past injuries, autoimmune disorders, or hereditary factors. The most common symptoms include joint stiffness, swelling, fatigue, constant pain, and decreased range of movement. If left untreated, arthritis may progressively worsen, reducing mobility and affecting emotional and physical well-being. Early and targeted care is essential to prevent further joint damage.

Homeopathy in Hyderabad provides a different approach to managing arthritis. Homeopathy aims to strengthen the body’s natural healing process rather than suppress symptoms. During a consultation, doctors assess overall health — including lifestyle patterns, emotional stress, and specific pain triggers — to tailor the treatment to the patient’s needs. This personalized method helps reduce inflammation, increase flexibility, and promote better joint health.

Patients who choose homeopathy in Hyderabad often notice steady improvements: reduced pain in the joints, ease of movement in the morning, better flexibility, and improved comfort during activities. Homeopathy supports the body naturally and does not encourage dependency on painkillers or temporary relief medication. The goal is long-term improvement in mobility and quality of life.

Spiritual Homeopathy is one of the most trusted clinics offering homeopathy in Hyderabad, known for its individualized care and detailed case evaluation. The clinic focuses on understanding every patient's unique symptoms and designing treatments to support lasting joint health, improved mobility, and overall wellness.

Don’t let arthritis hold you back. Take the first step toward natural relief with homeopathy in Hyderabad and regain control of your daily life.

Call: 9030176176

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, बॉबी देओल सुबह-सुबह घर लेकर लौटे, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

#dharmendrahealthupdatesdischargedfrom_hospital

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्टार्ज करा लिया गया है। हालात स्थिर देखते हुए उन्हें सुबह-सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। धर्मेंद्र बुधवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए। उन्हें एंबुलेंस में डिस्चार्ज कराकर बॉबी देओल घर ले गए। हालांकि, अभी उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा। बता दें कि 89 साल की उम्र में उन्‍हें सांस लेने की तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था।

Image 2Image 3Image 4Image 5

घर पर ही होगा इलाज

धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने की खबर सामने आते ही फैंस के बीच खुशी का माहौल है। हर किसी ने राहत की सांस ली है। वहीं, धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर अपडेट देते हुए डॉ. प्रतित समदानी ने 'पीटीआई' को बताया, धर्मेंद्र जी को सुबह करीब साढ़े सात बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है।

सनी देओल की टीम ने की अफवाहों से बचने की अपील

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सनी देओल की टीम ने ऑफिशियल बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, धर्मेंद्र अब अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं और घर पर अपना इलाज जारी रखेंगे। हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरह की अटकलें लगाने से बचें और इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें। टीम ने आगे लिखा, हम सभी के प्रेम, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। धर्मेंद्र जी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए दुआ करते रहें। कृपया उनका सम्मान करें, क्योंकि वे आप सभी से बहुत प्यार करते हैं।

1 नवंबर से अस्पताल में थे भर्ती

धर्मेंद्र को 1 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 11 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। धर्मेंद्र को आज सुबह एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल से घर ले जाया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी ताकि भीड़ न जुटे।

रांची जिला प्रशासन का 'जनता दरबार' पहल सफल: 11 अंचलों में राजस्व, पेंशन, दाखिल-खारिज समेत सैकड़ों मामले हुए हल


रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार, आज 11 नवंबर 2025 को रांची जिले के समस्त अंचलों में जनता दरबार का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करना रहा, ताकि नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें।

Image 2Image 3Image 4Image 5

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जनता दरबार का नियमित आयोजन किया जाए और राजस्व संबंधी मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रखी जाए।

मुख्य उपलब्धि और निष्पादन

जनता दरबारों में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, और जिला प्रशासन की जन-केन्द्रित कार्यशैली का जीवंत उदाहरण पेश करते हुए कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया। आवेदकों में इस त्वरित कार्रवाई से संतोष का भाव स्पष्ट रूप से देखा गया।

अंचल का नाम निष्पादित आवेदनों की कुल संख्या प्रमुख कार्य

बेड़ो 144 दाखिल खारिज (18), आवासीय (28), जाति (22), आय (30), KCC सत्यापन (15)

अरगोड़ा 156 वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन (20), पारिवारिक सूची (15), दाखिल खारिज (07)

चान्हो 97 आवासीय प्रमाण पत्र (35), जाति प्रमाण पत्र (34), पारिवारिक सदस्यता (07)

अनगड़ा 102 आवासीय प्रमाण पत्र (16), जाति प्रमाण पत्र (22), दाखिल खारिज (11)

नगड़ी 94 जाति प्रमाण पत्र (36), आय प्रमाण पत्र (31), दाखिल खारिज (03)

ईटकी 33 जाति प्रमाण पत्र (10), आवासीय प्रमाण पत्र (06), पंजी-2 सुधार (03)

रातू 41 दाखिल ख़ारिज (23), ऑनलाइन पंजी 2 सुधार (13)

खलारी 18 आय प्रमाण पत्र (06), आवासीय प्रमाण पत्र (04), जाति प्रमाण पत्र (03)

सिल्ली 57 पारिवारिक सदस्यता (06), तत्काल प्रमाण पत्र (06), आय प्रमाण पत्र (17)

सोनाहातु - जाति सुधार (1), तत्काल/जाति प्रमाण पत्र (1)

कुल निष्पादन सैकड़ों मामले हल राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज पर त्वरित कार्रवाई

उपायुक्त का संदेश

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार, "जनता से सीधे संवाद और सेवा का सबसे सशक्त माध्यम है।" उन्होंने अधिकारियों/कर्मियों को सेवा भाव से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन जनता के प्रत्येक उचित मामले में त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जिला प्रशासन ने जन शिकायत हेतु व्हाट्सएप नंबर (9430328080) भी जारी किया है।

Would you like me to search for the guidelines regarding the 'Panji 2 Sudhar' (Paji 2 Correction) process in Ranchi? निश्चित रूप से। आपके अनुरोध पर, मैंने झारखंड में पंजी-II (रजिस्टर-II) सुधार प्रक्रिया के संबंध में जानकारी खोजी है।

पंजी-II (Jamabandi/Register-II) जमीन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें रैयतों (जमीन मालिकों) के नाम, खाता संख्या, रकबा और प्लॉट संख्या जैसी जानकारी दर्ज होती है। इसमें किसी भी तरह की गलती होने पर सुधार की प्रक्रिया अपनाई जाती है।

विधानसभा 298 करनैलगंज में BLO, सुपरवाइजर एवं अधिकारियों की उपस्थिति में 120 से अधिक मतदाताओं को मिला SIR गणना प्रपत्र

गोण्‍डा।11 नवंबर,2025 उपजिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा एक महत्वपूर्ण मतदाता जागरूकता और दस्तावेज़ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बूथ संख्या- 12, 15, 23, 26 और 41 के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए SIR (Systematic Identification of Registered) गणना प्रपत्र का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया है कि अधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करते हुए लगभग 120 से अधिक मतदाताओं को ये महत्वपूर्ण प्रपत्र वितरित किए गए। उन्होंने बताया है कि SIR गणना प्रपत्र मतदाता सूची के सटीक और व्यवस्थित पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को मजबूत करता है।

इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और पहचान दस्तावेजों के महत्व के बारे में जागरूक करना और आगामी चुनावों के लिए व्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करना।

दिल्ली के बाद पाकिस्‍तान की राजधानी इस्‍लामाबाद में धमाका, 12 लोगों की मौत

#pakistan_bomb_blast_in_islamabad_several_dead

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद मंगलवार दोपहर उस वक्त दहल उठी जब जिला अदालत के बाहर जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज छह किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के सेक्टर जी-11 में कचहरी के बाहर धमाका हुआ है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने मीडिया को बताया है कि इस घटना में 12 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग जख़्मी हुए हैं। मोहसिन नकवी ने बताया है, दोपहर 12.39 बजे कचहरी पर एक आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले से बड़ा नुक़सान हुआ है जिसमें 12 लोग शहीद हो चुके हैं और 27 के क़रीब जख़्मी हैं, जिनका इलाज जारी है।

रक्षा मंत्री ने कहा- पाकिस्तान जंग के हालात में

इस घटना के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि पाकिस्तान जंग के हालात में है। उन्होंने एक्स पर लिखा, अगर कोई यह सोचता है कि पाकिस्तान की सेना अफगान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र और सुदूर बलूचिस्तान के इलाक़ों में जंग लड़ रही है तो आज इस्लामाबाद ज़िला कचहरी में हुआ आत्मघाती हमला एक वेकअप कॉल है कि यह सारे पाकिस्तान की जंग है। जनता की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सेना रोज़ाना बलिदान दे रही है। इस माहौल में काबुल के शासकों से कामयाब बातचीत की उम्मीद रखना निरर्थक है। काबुल के शासक पाकिस्तान में दहशतगर्दी को रोक सकते हैं लेकिन इस्लामाबाद तक जंग को लाना काबुल से एक पैग़ाम है जिसका पाकिस्तान भरपूर जवाब देने की पूरी ताक़त रखता है।

IAER – Institute of Advance Education and Research Launches BCA Program to Empower India’s Next Generation of IT Experts

The Institute of Advance Education and Research (IAER) has announced the launch of its new Bachelor of Computer Applications (BCA) program, aimed at preparing students for thriving careers in technology, software development, and digital innovation. With India’s IT industry evolving rapidly and global demand for digital skills at an all-time high, IAER’s program arrives at a crucial moment for aspiring technologists.The BCA program at IAER combines technical foundations with project-based learning, ensuring students not only understand programming languages but can also apply them to real-world challenges. The curriculum at the Institute of Advance Education and Research covers software development, data structures, networking, cybersecurity, database systems, cloud computing, and mobile app development—reflecting current and emerging industry trends.

IAER’s faculty consists of seasoned academicians and industry professionals who bridge theory with practical insight. The Institute of Advance Education and Research provides access to modern computer labs, high-speed infrastructure, and industry-grade software tools that simulate professional IT environments. Students at IAER work on live coding projects, hackathons, and internships that test their creativity, technical ability, and teamwork.

Recognizing that innovation lies at the heart of technology, IAER encourages BCA students to engage in research, start-up incubation, and community-based tech projects. The Institute of Advance Education and Research has also established collaborations with IT companies to ensure real-world exposure and networking opportunities. Guest lectures from technology leaders and alumni working in the IT field give students valuable perspectives on career growth and future trends.

One distinguishing feature of IAER’s BCA program is its focus on employability. The Institute of Advance Education and Research integrates placement training, aptitude workshops, and communication sessions into the curriculum. Students are guided in resume building, interview techniques, and professional presentation skills to ensure they are ready for the job market by graduation.

IAER’s commitment to student success extends beyond academics. The campus fosters an inclusive, innovation-driven environment where students learn to think critically, adapt to rapid change, and collaborate effectively. Clubs, coding competitions, and technical fests organized by IAER provide platforms for students to showcase their talents and build networks.

Career options for BCA graduates from IAER – Institute of Advance Education and Research are vast, ranging from software developer and system analyst to IT consultant, data analyst, or entrepreneur. With global demand for tech talent growing exponentially, IAER ensures its graduates are equipped for both domestic and international opportunities.

Admissions for the BCA program at IAER are open now. Interested candidates can visit www.iaer.ac.in for application details, scholarships, and campus tour information.

Through this forward-looking program, IAER – Institute of Advance Education and Research continues to uphold its goal of Achieving 100% Placement Success, empowering a new generation to lead in the digital era.

फरीदाबाद से गिरफ्तार “आतंकी” डॉक्टर मामले में नया खुलासा, महिला चिकित्सक से जुड़े तार

#faridabadterroristconnectionslinkedtofemaledoctorriflefoundincar

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामदगी के मामले में जांच एजेंसियों को एक और अहम सुराग मिला है। पुलिस ने एक महिला डॉक्टर की कार से एक असॉल्ट राइफल, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार डॉक्टर मुजम्मिल शकील के सहयोगी के नाम पर है, जो फरीदाबाद के एक अस्पताल में कार्यरत हैं।

जांच में पता चला कि आतंकी मुजम्मिल जिस कार को चलाता था, वह कार इस लेडी डॉक्टर की है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का नंबर सामने आने के बाद लेडी डॉक्टर खुद जम्मू पुलिस के पास गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस लेडी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है।

कार से AK-47 राइफल बरामद

यह कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट है, जिसका नंबर फरीदाबाद के कोड HR 51 से शुरू होता है। पुलिस ने डॉक्टर शकील से पूछताछ के बाद इस कार की तलाशी ली थी। कार से पुलिस ने एक AK-47 राइफल, तीन मैगजीन, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं। यह वाहन महिला डॉक्टर से जुड़ा हुआ पाया गया। इसी पूछताछ के दौरान शकील ने पुलिस को एक किराए के कमरे की जानकारी दी, जहां से 360 किलो विस्फोटक सामग्री, 20 टाइमर और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं।

अल-फलाह संस्थान में है कार्यरत

डॉक्टर शकील पिछले तीन वर्षों से फरीदाबाद के अल-फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में वरिष्ठ डॉक्टर के रूप में कार्यरत थे। वह संस्थान के परिसर में रहते थे, लेकिन इसके अलावा उन्होंने ढोज इलाके में एक कमरा किराए पर भी लिया हुआ था। करीब दस दिन पहले पुलिस को उनकी संदिग्ध गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने महिला डॉक्टर की कार और किराए के कमरे की जानकारी दी।

सहारनपुर के डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे

इस पूरे मामले की शुरुआत सहारनपुर के डॉ. आदिल की गिरफ्तारी से हुई थी। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि 2021–22 से डॉक्टरों का यह नेटवर्क कथित रूप से रैडिकलाइजेशन और आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हुआ था। पुलिस हैंडलर्स के रूप में हाशिम और बाद में श्रीनगर स्थित डॉ. ओमर के नाम सामने आए हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि महिला डॉक्टर ने हथियार और विस्फोटक सामग्री की लॉजिस्टिक सपोर्ट दी या नहीं। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वाहन उसके नाम या नियंत्रण में था या नहीं। उसके कॉल रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन इस नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है।

Skilled Homeo Doctor in Hyderabad for Learning Disabilities

Need a homeo doctor in Hyderabad for learning disabilities? Improve memory, concentration, and learning naturally with a holistic homeopathy approach.

Understanding Learning Disabilities

Learning disabilities affect how the brain processes and interprets information. Children with learning disabilities may find it difficult to read, write, spell, or understand lessons. These struggles can lead to poor academic performance, low self-esteem, and lack of motivation. Many parents mistake this condition as carelessness or lack of interest, but the truth is—children need the right guidance. Support from a specialized homeo doctor in Hyderabad can help improve learning ability naturally without causing stress or pressure on the child.

Symptoms and Causes

Learning disabilities can show up in different ways. Some commonly seen signs include:

  • Difficulty remembering what is taught
  • Slow or incorrect reading and writing
  • Trouble focusing or staying attentive
  • Challenges understanding instructions
  • Frustration or emotional outbursts during study time

Learning disabilities may develop due to genetic factors, developmental delays, emotional stress, premature birth, or nutritional imbalances. A trained homeo doctor in Hyderabad evaluates the child’s behavior, emotional responses, and cognitive patterns to identify the underlying cause.

How Homeopathy Helps

Homeopathy focuses on strengthening the child’s emotional and cognitive abilities. Instead of treating only the visible symptoms, an expert homeo doctor in Hyderabad studies the child’s personality, habits, and learning difficulties to form an individualized treatment plan. Homeopathy aims to:

  • Improve concentration and focus
  • Enhance grasping and memory power
  • Reduce anxiety linked to studies or performance
  • Boost self-confidence and learning interest

Homeopathy is gentle, non-toxic, and safe for children of all age groups.

Why Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy provides structured and personalized care for children with learning disabilities. Parents who are looking for a dependable homeo doctor in Hyderabad trust Spiritual Homeopathy because of its holistic approach, detailed assessment, and consistent improvement in children’s performance and confidence levels.

Take Action Today

Don’t let learning challenges limit your child’s future. Consult a professional homeo doctor in Hyderabad and start the journey toward better focus, memory, and learning.

Call 9030176176 to schedule an appointment.

झारखंड मंत्रिपरिषद के 17 बड़े फैसले: देशी माँगुर 'राजकीय मछली' घोषित; नेतरहाट के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन; देवघर में ₹113 करोड़ से 4-सितारा ह


Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज, 12 नवंबर 2025 को झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 17 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। इन फैसलों में आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी कर्मचारियों के हित और राज्य प्रतीक से संबंधित कई बड़े निर्णय शामिल हैं।

राजकीय मछली की घोषणा और पर्यटन को बढ़ावा

राजकीय मछली: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अनुरोध पर देशी माँगुर (Clarias magur) को झारखंड राज्य की "राजकीय मछली (State Fish)" घोषित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

देवघर में होटल: ₹113.97 करोड़ की अनुमानित लागत से होटल वैद्यनाथ विहार, देवघर का निर्माण, संचालन, रख-रखाव और प्रबंधन पी.पी.पी. (PPP) मोड पर 4 सितारा श्रेणी के होटल के रूप में करने के लिए स्वीकृति दी गई।

वित्तीय और विधायी मामले

शीतकालीन सत्र: षष्ठम झारखण्ड विधानसभा का चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र 05.12.2025 से 11.12.2025 तक आहूत किए जाने संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई।

गारंटी मोचन निधि: गारंटी मोचन निधि (Guarantee Redemption Fund) के संचालन हेतु भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से प्राप्त अधिसूचना के प्रारूप पर सहमति दी गई।

सड़क निर्माण: गिरिडीह-जमुआ रोड (SH-13) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण (कुल लम्बाई-28.44 कि.मी.) हेतु ₹133.01 करोड़ और सिमडेगा-रेंगारी-केरसई-बोलवा रोड (कुल लम्बाई 48.21 कि.मी.) के गुणवत्ता सुधार कार्य हेतु ₹29.76 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

लातेहार में लीज: चकला कोल परियोजना के लिए मे. हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के साथ 147.05 एकड़ गैरमजरूआ आम/खास भूमि की 30 वर्षों के लिए सशुल्क लीज बंदोबस्ती को स्वीकृति दी गई।

शिक्षा और कार्मिक विभाग

पुरानी पेंशन: नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने की स्वीकृति दी गई।

STEM लैब: राज्य के सभी 24 जिलों के एक-एक मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालयों (CM SoE) में STEM Lab (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित प्रयोगशाला) के अधिष्ठापन की स्वीकृति दी गई।

पोलिटेकनिक कर्मी: विश्व बैंक सम्पोषित पोलिटेकनिक शिक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के अंतर्गत संविदा के आधार पर नियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा नियमितीकरण को स्वीकृति दी गई।

कानून और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

वनरक्षी संवर्ग: वनरक्षी संवर्ग के 1315 पदों का प्रत्यर्पण कर प्रधान वनरक्षी के 1315 पदों के सृजन की स्वीकृति हेतु निर्गत अधिसूचना में संशोधन किया गया।

कानून कार्यान्वयन: तीन नए आपराधिक कानून के कार्यान्वयन हेतु Model Rules- e-Sakshya एवं e-Summons अधिसूचित किए जाने की स्वीकृति दी गई।

पुलिस नियमावली: झारखंड राज्य पुलिस रेडियो में अवर निरीक्षक, वितंतु संवर्ग और इंडिया रिजर्व बटालियन में आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु अधिसूचित नियम में संशोधन को स्वीकृति दी गई।

अंत में, मंत्रिपरिषद ने झारखंड स्थापना दिवस, 2025 के राजकीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अल्प अवधि शेष रहने के कारण, सीमित निविदा प्रक्रिया द्वारा चयनित ऐजेंसी को उद्धरित न्यूनतम दर के सामान्य अनुमानित दर से लगभग पचास प्रतिशत अधिक पर कार्यादेश निर्गत करने की स्वीकृति भी दी।

फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मास्टरमाइंड है मौलवी इमरान, डॉक्टर्स का किया माइंडवॉश, दिल्ली धमाके से जुड़े तार

#whoismaulviirfanahmedmastermindoffaridabadterrormodulelinkstodelhi_blasts 

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम में हुए एक कार विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इस बीच मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। अब तक की जांच से यह पता चला है कि इस विस्फोट का संबंध सोमवार को ही पकड़े गए फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मॉड्यूल का फंडाफोड़ किया है। इस मॉड्यूल में कई डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। अब एक बड़ा सवाल ये है कि लोगों की जिंदगियां बचाने वाले डॉक्टर्स कैसे जानलेवा हो गए?

लाल किले के पास हुए कार धमाके से कुछ घंटे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। इस मॉड्यूल में कई डॉक्टरों के शामिल होने के कारण इसे व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल कहा गया है। दिल्ली बम विस्फोट की जांच में अब यह खुलासा हुआ है कि इस मॉड्यूल के पीछे असली दिमाग मौलवी इरफान अहमद का था। जम्मू-कश्मीर पुलिस की कार्रवाई में इस शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

डॉक्टर्स का माइंडवॉश कर बनाया कट्टरपंथी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां का रहने वाला मौलवी इरफान कथित तौर पर एक व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल चला रहा था। यह मेडिकल छात्रों और युवा डॉक्टरों को निशाना बनाता था। सोमवार को नई दिल्ली में हुए कार विस्फोट से कुछ घंटे पहले फरीदाबाद में पकड़े गए नेटवर्क से भी इसका लिंक है। माना जा रहा है कि डॉक्टर्स का माइंडवॉश करके उन्हें कट्टरपंथी बनाने में इसका अहम रोल है।

जैश-ए-मोहम्मद से प्रेरित था मौलवी

खुफिया सूत्रों के अनुसार, मौलवी इरफान ने फरीदाबाद मॉड्यूल के डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों को कट्टरपंथी बनाया था। वह पहले श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टाफ़ था और छात्रों से लगातार संपर्क में था। इसके अलावा, वह नौगाम मस्जिद का इमाम भी रह चुका है। सूत्रों के अनुसार, मौलवी इरफान जैश-ए-मोहम्मद से प्रेरित था और छात्रों को इसके वीडियो दिखाता था वह टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से जैश-ए-मोहम्मद का प्रचार करता था। 

ऐसे मौलवी तक पहुंची पुलिस

19 अक्टूबर को बनपोरा नौगाम में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर सामने आने के बाद जांच शुरू हुई, जिनमें पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी दी गई थी। नौगाम पुलिस स्टेशन में यूएपीए, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पत्थरबाज़ों का इतिहास रखने वाले तीन सक्रिय कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। उन्होंने पूछताछ में पुलिस को मौलवी इरफान अहमद तक पहुंचाया। उनकी सूचना के आधार पर डॉ. अदील अहमद और शोपियां के मौलवी से जुड़े ज़मीर अहंगर को गिरफ़्तार किया गया।

Natural Arthritis Support with Homeopathy in Hyderabad — Reduce Pain & Improve Mobility

 Experience long-term arthritis relief with homeopathy in Hyderabad. Reduce joint pain, stiffness, and inflammation through a holistic healing approach.

Arthritis is a chronic joint condition that causes continuous pain, swelling, and stiffness, making daily activities difficult. People struggling with arthritis often find that tasks such as walking, bending, climbing stairs, or gripping objects become increasingly uncomfortable. Instead of quick, temporary solutions, many individuals now prefer homeopathy in Hyderabad, which focuses on long-term and natural relief.

Arthritis can develop from aging, lifestyle habits, past injuries, autoimmune disorders, or hereditary factors. The most common symptoms include joint stiffness, swelling, fatigue, constant pain, and decreased range of movement. If left untreated, arthritis may progressively worsen, reducing mobility and affecting emotional and physical well-being. Early and targeted care is essential to prevent further joint damage.

Homeopathy in Hyderabad provides a different approach to managing arthritis. Homeopathy aims to strengthen the body’s natural healing process rather than suppress symptoms. During a consultation, doctors assess overall health — including lifestyle patterns, emotional stress, and specific pain triggers — to tailor the treatment to the patient’s needs. This personalized method helps reduce inflammation, increase flexibility, and promote better joint health.

Patients who choose homeopathy in Hyderabad often notice steady improvements: reduced pain in the joints, ease of movement in the morning, better flexibility, and improved comfort during activities. Homeopathy supports the body naturally and does not encourage dependency on painkillers or temporary relief medication. The goal is long-term improvement in mobility and quality of life.

Spiritual Homeopathy is one of the most trusted clinics offering homeopathy in Hyderabad, known for its individualized care and detailed case evaluation. The clinic focuses on understanding every patient's unique symptoms and designing treatments to support lasting joint health, improved mobility, and overall wellness.

Don’t let arthritis hold you back. Take the first step toward natural relief with homeopathy in Hyderabad and regain control of your daily life.

Call: 9030176176

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, बॉबी देओल सुबह-सुबह घर लेकर लौटे, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

#dharmendrahealthupdatesdischargedfrom_hospital

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्टार्ज करा लिया गया है। हालात स्थिर देखते हुए उन्हें सुबह-सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। धर्मेंद्र बुधवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए। उन्हें एंबुलेंस में डिस्चार्ज कराकर बॉबी देओल घर ले गए। हालांकि, अभी उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा। बता दें कि 89 साल की उम्र में उन्‍हें सांस लेने की तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था।

Image 2Image 3Image 4Image 5

घर पर ही होगा इलाज

धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने की खबर सामने आते ही फैंस के बीच खुशी का माहौल है। हर किसी ने राहत की सांस ली है। वहीं, धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर अपडेट देते हुए डॉ. प्रतित समदानी ने 'पीटीआई' को बताया, धर्मेंद्र जी को सुबह करीब साढ़े सात बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है।

सनी देओल की टीम ने की अफवाहों से बचने की अपील

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सनी देओल की टीम ने ऑफिशियल बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, धर्मेंद्र अब अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं और घर पर अपना इलाज जारी रखेंगे। हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरह की अटकलें लगाने से बचें और इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें। टीम ने आगे लिखा, हम सभी के प्रेम, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। धर्मेंद्र जी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए दुआ करते रहें। कृपया उनका सम्मान करें, क्योंकि वे आप सभी से बहुत प्यार करते हैं।

1 नवंबर से अस्पताल में थे भर्ती

धर्मेंद्र को 1 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 11 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। धर्मेंद्र को आज सुबह एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल से घर ले जाया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी ताकि भीड़ न जुटे।

रांची जिला प्रशासन का 'जनता दरबार' पहल सफल: 11 अंचलों में राजस्व, पेंशन, दाखिल-खारिज समेत सैकड़ों मामले हुए हल


रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार, आज 11 नवंबर 2025 को रांची जिले के समस्त अंचलों में जनता दरबार का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करना रहा, ताकि नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें।

Image 2Image 3Image 4Image 5

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जनता दरबार का नियमित आयोजन किया जाए और राजस्व संबंधी मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रखी जाए।

मुख्य उपलब्धि और निष्पादन

जनता दरबारों में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, और जिला प्रशासन की जन-केन्द्रित कार्यशैली का जीवंत उदाहरण पेश करते हुए कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया। आवेदकों में इस त्वरित कार्रवाई से संतोष का भाव स्पष्ट रूप से देखा गया।

अंचल का नाम निष्पादित आवेदनों की कुल संख्या प्रमुख कार्य

बेड़ो 144 दाखिल खारिज (18), आवासीय (28), जाति (22), आय (30), KCC सत्यापन (15)

अरगोड़ा 156 वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन (20), पारिवारिक सूची (15), दाखिल खारिज (07)

चान्हो 97 आवासीय प्रमाण पत्र (35), जाति प्रमाण पत्र (34), पारिवारिक सदस्यता (07)

अनगड़ा 102 आवासीय प्रमाण पत्र (16), जाति प्रमाण पत्र (22), दाखिल खारिज (11)

नगड़ी 94 जाति प्रमाण पत्र (36), आय प्रमाण पत्र (31), दाखिल खारिज (03)

ईटकी 33 जाति प्रमाण पत्र (10), आवासीय प्रमाण पत्र (06), पंजी-2 सुधार (03)

रातू 41 दाखिल ख़ारिज (23), ऑनलाइन पंजी 2 सुधार (13)

खलारी 18 आय प्रमाण पत्र (06), आवासीय प्रमाण पत्र (04), जाति प्रमाण पत्र (03)

सिल्ली 57 पारिवारिक सदस्यता (06), तत्काल प्रमाण पत्र (06), आय प्रमाण पत्र (17)

सोनाहातु - जाति सुधार (1), तत्काल/जाति प्रमाण पत्र (1)

कुल निष्पादन सैकड़ों मामले हल राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज पर त्वरित कार्रवाई

उपायुक्त का संदेश

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार, "जनता से सीधे संवाद और सेवा का सबसे सशक्त माध्यम है।" उन्होंने अधिकारियों/कर्मियों को सेवा भाव से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन जनता के प्रत्येक उचित मामले में त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जिला प्रशासन ने जन शिकायत हेतु व्हाट्सएप नंबर (9430328080) भी जारी किया है।

Would you like me to search for the guidelines regarding the 'Panji 2 Sudhar' (Paji 2 Correction) process in Ranchi? निश्चित रूप से। आपके अनुरोध पर, मैंने झारखंड में पंजी-II (रजिस्टर-II) सुधार प्रक्रिया के संबंध में जानकारी खोजी है।

पंजी-II (Jamabandi/Register-II) जमीन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें रैयतों (जमीन मालिकों) के नाम, खाता संख्या, रकबा और प्लॉट संख्या जैसी जानकारी दर्ज होती है। इसमें किसी भी तरह की गलती होने पर सुधार की प्रक्रिया अपनाई जाती है।

विधानसभा 298 करनैलगंज में BLO, सुपरवाइजर एवं अधिकारियों की उपस्थिति में 120 से अधिक मतदाताओं को मिला SIR गणना प्रपत्र

गोण्‍डा।11 नवंबर,2025 उपजिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा एक महत्वपूर्ण मतदाता जागरूकता और दस्तावेज़ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बूथ संख्या- 12, 15, 23, 26 और 41 के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए SIR (Systematic Identification of Registered) गणना प्रपत्र का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया है कि अधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करते हुए लगभग 120 से अधिक मतदाताओं को ये महत्वपूर्ण प्रपत्र वितरित किए गए। उन्होंने बताया है कि SIR गणना प्रपत्र मतदाता सूची के सटीक और व्यवस्थित पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को मजबूत करता है।

इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और पहचान दस्तावेजों के महत्व के बारे में जागरूक करना और आगामी चुनावों के लिए व्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करना।

दिल्ली के बाद पाकिस्‍तान की राजधानी इस्‍लामाबाद में धमाका, 12 लोगों की मौत

#pakistan_bomb_blast_in_islamabad_several_dead

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद मंगलवार दोपहर उस वक्त दहल उठी जब जिला अदालत के बाहर जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज छह किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के सेक्टर जी-11 में कचहरी के बाहर धमाका हुआ है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने मीडिया को बताया है कि इस घटना में 12 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग जख़्मी हुए हैं। मोहसिन नकवी ने बताया है, दोपहर 12.39 बजे कचहरी पर एक आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले से बड़ा नुक़सान हुआ है जिसमें 12 लोग शहीद हो चुके हैं और 27 के क़रीब जख़्मी हैं, जिनका इलाज जारी है।

रक्षा मंत्री ने कहा- पाकिस्तान जंग के हालात में

इस घटना के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि पाकिस्तान जंग के हालात में है। उन्होंने एक्स पर लिखा, अगर कोई यह सोचता है कि पाकिस्तान की सेना अफगान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र और सुदूर बलूचिस्तान के इलाक़ों में जंग लड़ रही है तो आज इस्लामाबाद ज़िला कचहरी में हुआ आत्मघाती हमला एक वेकअप कॉल है कि यह सारे पाकिस्तान की जंग है। जनता की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सेना रोज़ाना बलिदान दे रही है। इस माहौल में काबुल के शासकों से कामयाब बातचीत की उम्मीद रखना निरर्थक है। काबुल के शासक पाकिस्तान में दहशतगर्दी को रोक सकते हैं लेकिन इस्लामाबाद तक जंग को लाना काबुल से एक पैग़ाम है जिसका पाकिस्तान भरपूर जवाब देने की पूरी ताक़त रखता है।

IAER – Institute of Advance Education and Research Launches BCA Program to Empower India’s Next Generation of IT Experts

The Institute of Advance Education and Research (IAER) has announced the launch of its new Bachelor of Computer Applications (BCA) program, aimed at preparing students for thriving careers in technology, software development, and digital innovation. With India’s IT industry evolving rapidly and global demand for digital skills at an all-time high, IAER’s program arrives at a crucial moment for aspiring technologists.The BCA program at IAER combines technical foundations with project-based learning, ensuring students not only understand programming languages but can also apply them to real-world challenges. The curriculum at the Institute of Advance Education and Research covers software development, data structures, networking, cybersecurity, database systems, cloud computing, and mobile app development—reflecting current and emerging industry trends.

IAER’s faculty consists of seasoned academicians and industry professionals who bridge theory with practical insight. The Institute of Advance Education and Research provides access to modern computer labs, high-speed infrastructure, and industry-grade software tools that simulate professional IT environments. Students at IAER work on live coding projects, hackathons, and internships that test their creativity, technical ability, and teamwork.

Recognizing that innovation lies at the heart of technology, IAER encourages BCA students to engage in research, start-up incubation, and community-based tech projects. The Institute of Advance Education and Research has also established collaborations with IT companies to ensure real-world exposure and networking opportunities. Guest lectures from technology leaders and alumni working in the IT field give students valuable perspectives on career growth and future trends.

One distinguishing feature of IAER’s BCA program is its focus on employability. The Institute of Advance Education and Research integrates placement training, aptitude workshops, and communication sessions into the curriculum. Students are guided in resume building, interview techniques, and professional presentation skills to ensure they are ready for the job market by graduation.

IAER’s commitment to student success extends beyond academics. The campus fosters an inclusive, innovation-driven environment where students learn to think critically, adapt to rapid change, and collaborate effectively. Clubs, coding competitions, and technical fests organized by IAER provide platforms for students to showcase their talents and build networks.

Career options for BCA graduates from IAER – Institute of Advance Education and Research are vast, ranging from software developer and system analyst to IT consultant, data analyst, or entrepreneur. With global demand for tech talent growing exponentially, IAER ensures its graduates are equipped for both domestic and international opportunities.

Admissions for the BCA program at IAER are open now. Interested candidates can visit www.iaer.ac.in for application details, scholarships, and campus tour information.

Through this forward-looking program, IAER – Institute of Advance Education and Research continues to uphold its goal of Achieving 100% Placement Success, empowering a new generation to lead in the digital era.

फरीदाबाद से गिरफ्तार “आतंकी” डॉक्टर मामले में नया खुलासा, महिला चिकित्सक से जुड़े तार

#faridabadterroristconnectionslinkedtofemaledoctorriflefoundincar

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामदगी के मामले में जांच एजेंसियों को एक और अहम सुराग मिला है। पुलिस ने एक महिला डॉक्टर की कार से एक असॉल्ट राइफल, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार डॉक्टर मुजम्मिल शकील के सहयोगी के नाम पर है, जो फरीदाबाद के एक अस्पताल में कार्यरत हैं।

जांच में पता चला कि आतंकी मुजम्मिल जिस कार को चलाता था, वह कार इस लेडी डॉक्टर की है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का नंबर सामने आने के बाद लेडी डॉक्टर खुद जम्मू पुलिस के पास गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस लेडी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है।

कार से AK-47 राइफल बरामद

यह कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट है, जिसका नंबर फरीदाबाद के कोड HR 51 से शुरू होता है। पुलिस ने डॉक्टर शकील से पूछताछ के बाद इस कार की तलाशी ली थी। कार से पुलिस ने एक AK-47 राइफल, तीन मैगजीन, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं। यह वाहन महिला डॉक्टर से जुड़ा हुआ पाया गया। इसी पूछताछ के दौरान शकील ने पुलिस को एक किराए के कमरे की जानकारी दी, जहां से 360 किलो विस्फोटक सामग्री, 20 टाइमर और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं।

अल-फलाह संस्थान में है कार्यरत

डॉक्टर शकील पिछले तीन वर्षों से फरीदाबाद के अल-फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में वरिष्ठ डॉक्टर के रूप में कार्यरत थे। वह संस्थान के परिसर में रहते थे, लेकिन इसके अलावा उन्होंने ढोज इलाके में एक कमरा किराए पर भी लिया हुआ था। करीब दस दिन पहले पुलिस को उनकी संदिग्ध गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने महिला डॉक्टर की कार और किराए के कमरे की जानकारी दी।

सहारनपुर के डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे

इस पूरे मामले की शुरुआत सहारनपुर के डॉ. आदिल की गिरफ्तारी से हुई थी। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि 2021–22 से डॉक्टरों का यह नेटवर्क कथित रूप से रैडिकलाइजेशन और आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हुआ था। पुलिस हैंडलर्स के रूप में हाशिम और बाद में श्रीनगर स्थित डॉ. ओमर के नाम सामने आए हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि महिला डॉक्टर ने हथियार और विस्फोटक सामग्री की लॉजिस्टिक सपोर्ट दी या नहीं। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वाहन उसके नाम या नियंत्रण में था या नहीं। उसके कॉल रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन इस नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है।

Skilled Homeo Doctor in Hyderabad for Learning Disabilities

Need a homeo doctor in Hyderabad for learning disabilities? Improve memory, concentration, and learning naturally with a holistic homeopathy approach.

Understanding Learning Disabilities

Learning disabilities affect how the brain processes and interprets information. Children with learning disabilities may find it difficult to read, write, spell, or understand lessons. These struggles can lead to poor academic performance, low self-esteem, and lack of motivation. Many parents mistake this condition as carelessness or lack of interest, but the truth is—children need the right guidance. Support from a specialized homeo doctor in Hyderabad can help improve learning ability naturally without causing stress or pressure on the child.

Symptoms and Causes

Learning disabilities can show up in different ways. Some commonly seen signs include:

  • Difficulty remembering what is taught
  • Slow or incorrect reading and writing
  • Trouble focusing or staying attentive
  • Challenges understanding instructions
  • Frustration or emotional outbursts during study time

Learning disabilities may develop due to genetic factors, developmental delays, emotional stress, premature birth, or nutritional imbalances. A trained homeo doctor in Hyderabad evaluates the child’s behavior, emotional responses, and cognitive patterns to identify the underlying cause.

How Homeopathy Helps

Homeopathy focuses on strengthening the child’s emotional and cognitive abilities. Instead of treating only the visible symptoms, an expert homeo doctor in Hyderabad studies the child’s personality, habits, and learning difficulties to form an individualized treatment plan. Homeopathy aims to:

  • Improve concentration and focus
  • Enhance grasping and memory power
  • Reduce anxiety linked to studies or performance
  • Boost self-confidence and learning interest

Homeopathy is gentle, non-toxic, and safe for children of all age groups.

Why Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy provides structured and personalized care for children with learning disabilities. Parents who are looking for a dependable homeo doctor in Hyderabad trust Spiritual Homeopathy because of its holistic approach, detailed assessment, and consistent improvement in children’s performance and confidence levels.

Take Action Today

Don’t let learning challenges limit your child’s future. Consult a professional homeo doctor in Hyderabad and start the journey toward better focus, memory, and learning.

Call 9030176176 to schedule an appointment.