संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला में 1323 जनों का हुआ मुफ्त इलाज

हजारीबाग रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला के आयोजन दिन बुधवार को संपन्न हुआ। जिसमें पहला दिन 651 और दुसरा दिन 672 जरूरतमंदों का मुफ्त उपचार किया गया। स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 1323 जनों का मुफ्त जांच एवं इलाज किया गया। इसमें निः शुल्क सेवाओं में डॉक्टर परामर्श, बी.पी.जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, मुफ्त दवा, दंत जांच, नेत्र जांच, शुगर एवं हीमोग्लोबिन जांच, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्श, एक समय का भोजन एवं अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच में भारी छूट दी गई। बड़ी संख्या में बच्चे, महिला एंव पुरूष जरूरतमंद पहुंचे एवं स्वास्थ्य मेला का भरपूर लाभ उठाया। 

मौके पर संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के संचालक डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने संबोधित कर कहा कि यह स्वास्थ्य मेला समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति के कारण कई लोग समय पर जांच और उपचार नहीं करा पाते, इसलिए मिशन होस्पिटल द्वारा इस तरह के शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य ज़रूरतमंद लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। साथ ही शहर एवं ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक करना भी इसका मुख्य लक्ष्य है। 

संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ जे.के. आर्य, डॉ ए एन सिंह, डॉ सचिन कुमार गुप्ता, डॉ मिताली सोरेन, डॉ पूजा बैरवा, डॉ शिखा खंडेलवाल, डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ राहुल रंजन, डॉ आदर्श खंडेलवाल, डॉ रंजीत कुमार एवं डॉ रिंकी यादव सहीत स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सरहानीय योगदान दिया।

कर्णपुरा कोल माइनिंग संवेदक संघ ने एनटीपीसी सिकरी साइट कार्यालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

हजारीबाग जिले के बड़कागांव केरेडारी सीमा पर स्थित एनटीपीसी के सिकरी साइट कार्यालय के समक्ष कर्णपुरा माइनिंग संवेदक संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया! धरना प्रदर्शन के दौरान कर्णपुरा कोल माइनिंग संवेदक संघ के लोगों ने एनटीपीसी प्रबंधन के ऊपर स्थानीय विस्थापित प्रभावित संवेदकों को उपेक्षा करने का आरोप लगाया! साथ हीं स्थानीय संवेदकों को नजरअंदाज कर बिहार उत्तरप्रदेश उड़ीसा समेत अन्य प्रदेशों के संवेदकों को टेंडर प्रक्रिया में मिलीभगत कर लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया है! इस दौरान धरना पर बैठे संवेदकों ने एनटीपीसी प्रबंधन के मनमानी रवैया के विरोध में जमकर नारेबाजी किया और कहा कि कर्णपुरा कोल माइनिंग संवेदक संघ द्वारा एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस चट्टी बरियातू कोल माइंस केरेडारी कोल माइंस और बादम कोल माइंस प्रबंधन को लिखित ज्ञापन सौंपकर स्थानीय विस्थापित प्रभावित संवेदकों को टेंडर प्रक्रिया में प्राथमिकता देने की बात कही! मांगे पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी जारी किया है!

जिले में विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया विश्व दिव्यांगता दिवस

आज दिनांक 03.12.2025 को हजारीबाग जिले में विश्व दिव्यांगता दिवस बड़े उत्साह एवं संवेदनशीलता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण तथा उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं एवं विशेष विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

संत माइकल मूक-बधिर विद्यालय, दीपूगढ़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संत माइकल मूक-बधिर विद्यालय, दीपूगढ़ा में दिव्यांग बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा द्वारा किया गया। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाट्य प्रस्तुति, शास्त्रीय नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को प्रभावित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर रौशनी बारला ने अपने संबोधन में संस्थान के बच्चों द्वारा पिछले एक वर्ष में शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में हासिल की गई उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 230 दिव्यांग बच्चे, उनके अभिभावक एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हजारीबाग झील परिसर में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ, दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत संस्था साइटसेवर दिव्य ज्योति संस्था, हजारीबाग के सहयोग से एम्फीथियेटर, हजारीबाग झील परिसर में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिए ट्राईसाइकिल रेस तथा दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ब्लाइंड स्टिक रेस आयोजित हुई। संगीत प्रतियोगिता में भी दिव्यांग प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा दृष्टिबाधित 24 दिव्यांगजनों को ‘Saarthi Smart Cane’ वितरित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के दीपक शर्मा, शशि कांत भारती, रमन विश्वकर्मा, देवाशीष, मुकेश, ललिता एवं रामेश्वर महतो का सराहनीय योगदान रहा।

स्पास्टिक विद्यालय का निरीक्षण एवं बच्चों को खाद्य पैकेट वितरण, इसके अतिरिक्त श्रीमती शिप्रा सिन्हा द्वारा स्वयंसेवी संस्था सामाजिक समस्या निवारण एवं कल्याण केंद्र, हुडहुडू द्वारा संचालित स्पास्टिक विद्यालय का भ्रमण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित 25 बच्चों के स्वास्थ्य, भोजन, मानसिक देखभाल व आवश्यक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली गई। अंत में बच्चों के बीच पौष्टिक आहार से युक्त फूड पैकेट का वितरण किया गया।

जिला प्रशासन ने सभी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को सम्मान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

धान अधिप्राप्ति के लिए स्टेकहोल्डरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित

खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति कार्य को व्यवस्थित एवं पारदर्शी तरीके से संचालित करने हेतु आज दिनांक 03.12.2025 को आपूर्ति विभाग, हजारीबाग द्वारा नगर भवन, हजारीबाग में स्टेकहोल्डरों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री मनोज कुमार उपस्थित रहे। 

प्रशिक्षण में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, लैंपस/व्यापार मंडल/FPO के अध्यक्ष एवं सचिव, राइस मिलर, प्रतिनियुक्ति जनसेवक, कर्मी एवं दंडाधिकारी सहित गोदामों के सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया।

ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान धान अधिप्राप्ति की संपूर्ण प्रक्रिया, तकनीकी प्रावधान, पोर्टल संचालन, पंजीकरण एवं सत्यापन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा पैक्स अध्यक्षों एवं राइस मिलरों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब दिए गए तथा उनके समाधान भी प्रस्तुत किए गए।

उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति कार्य को सुचारू, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से संपादित करने हेतु ऐसे प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य समय पर मिले और समस्त प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।

प्रमण्डलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल द्वारा महत्वपूर्ण अधिनियमों पर कार्यशाला आयोजित

हजारीबाग: आज (बुधवार) को समाहरणालय, हजारीबाग के सभागार में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व अभिलेख, भूमिधारण, किरायेदारी अधिकार एवं वन क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर केंद्रित एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया गया।​ यह कार्यशाला भू-राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित विभिन्न अधिनियमों के तहत लंबित मामलों की समीक्षा तथा उन पर विचार-विमर्श के लिए आहूत की गई।

कार्यशाला में विभिन्न अधिनियमों की महत्वपूर्ण धाराओं तथा उनके अंतर्गत लंबित प्रकरणों की Case History, मुख्य विषय एवं अधिनियमों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें The Bihar Tenants Holding (Maintenance of Records) Act, 1973 की धारा 14, 15, 16 एवं 18 पर आधारित मामले, किरायेदारी अभिलेखों के अद्यतन, धारणाधिकार की पुष्टि, रिकॉर्ड के अनुरक्षण, एवं राजस्व अभिलेखों में संशोधन और त्रुटि सुधार आदि विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई।

■CNT Act, 1908, धारा 46 एवं 49 के निहित भूमिहस्तांतरण प्रतिबंध, अवैध रूपांतरण, पुश्तैनी भूमि संरक्षण, परंपरागत अधिकारों के हनन से जुड़े मामलों की स्थिति संग अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया।

■BLR Act, 1950-धारा 4(h) के मद्देनजर अवैध कब्जा, अनधिकार, जमाबंदी, रद्दीकरण एवं पुनर्वितरण से जुड़े लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गई।

■JBCA एवं Forest Act, खास महल अधिनियमों के अंतर्गत केस–हिस्ट्री का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें वन, भूमि विवाद, अतिक्रमण, सीमांकन, विभागीय समन्वय से संबंधित मुद्दों की गहन समीक्षा की गई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने सभी राजस्व एवं वन-भूमि प्रकरणों का समयबद्ध और पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि अभिलेखों का नियमित अद्यतन अनिवार्य है और विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करके विवादों का शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए। ​उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भूमि संबंधी मामलों में अनावश्यक देरी आम नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है, अतः सभी अधिकारी इन मामलों का पूरी संवेदनशीलता के साथ निष्पादन सुनिश्चित करें। 

बैठक में उपायुक्त हजारीबाग, उप विकास आयुक्त हजारीबाग, अपर समाहर्ता हजारीबाग, जिला खनन पदाधिकारी, जिले के अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड अंचल निरीक्षक संग अन्य उपस्थित रहे।

पागर स्कूल में 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल और सोलर लैम्प वितरित, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल

पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।

इस महत्वपूर्ण पहल के तहत कुल 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल एवं सोलर पावर्ड लैम्प प्रदान किए गए। स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के अध्ययन वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित यह वितरण अभियान स्थानीय समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवाचारपूर्ण ऊर्जा समाधानों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोलर पावर जैसी हरित ऊर्जा न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करती है, बल्कि ग्रामीण एवं दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की पढ़ाई को भी अधिक सुगम बनाती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन, सीडी-सीएसआर टीम तथा सभी सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने मिलकर इस पहल को प्रभावी और प्रेरणादायक बनाया।

संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन सफल, 651 लोगों की हुई जांच

हजारीबाग रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास, मिशन ट्रस्ट से रेव्ह. दादू टुटी, रेनॉल्ड्स जॉय, अतुल तिर्की, अभिमलिक सूरिन एवं ट्रस्टी निपम खलखो सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।

मिशन होस्पिटल परिवार की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

स्वास्थ्य मेले के प्रथम दिन कुल 651 लोगों की निःशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। मेले में डॉक्टर परामर्श, बी.पी. जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, मुफ्त दवा वितरण, दंत एवं नेत्र जांच, शुगर और हीमोग्लोबिन जांच, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्श, एक समय का भोजन, अल्ट्रासाउंड एवं अन्य जांचों पर विशेष छूट जैसी सेवाएं दी गईं।

बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने पहुंचकर मेले का लाभ उठाया।

इस अवसर पर संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि यह स्वास्थ्य मेला समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति के कारण कई लोग समय पर जांच और उपचार नहीं करा पाते, इसलिए मिशन होस्पिटल समय-समय पर ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास जारी रखता है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे दिन, 03 दिसंबर, को और भी अधिक लोग स्वास्थ्य मेला का लाभ लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। डॉक्टर श्रीनिवास ने सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, ट्रस्ट सदस्यों तथा सहयोगियों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि दूसरे दिन भी विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सेवाएं प्रदान करेगी।

हजारीबाग से सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की नई टोली रवाना, बुजुर्ग श्रद्धालुओं का किया गया सम्मान

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्ग श्रद्धालुओं के सम्मान में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की नई यात्रा मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पश्चिमी मंडल अंतर्गत वार्ड नंबर 26 स्थित कुम्हाटोली पार नाला से विधिवत रूप से रवाना हुई।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, नगर सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, दीपू यादव, सांसद प्रतिनिधि रेणुका साहू, बीरेंद्र कुमार बीरू, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार, पूर्व वार्ड पार्षद भूलन राम, मोना वर्मा, मुकेश सोनी, शंकर वर्मा, विशाल, ऋषि सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

सभी अतिथियों ने पारंपरिक तरीके से पाँव पखारकर और अल्पाहार किट प्रदान कर श्रद्धालुओं को सम्मानित किया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ तीर्थ यात्रियों को उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख पवित्र धाम—अयोध्या, काशी, विंध्याचल और प्रयागराज—के लिए रवाना किया गया।

मौके पर समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल बुजुर्गों के सम्मान में एक प्रेरणादायी योजना चला रहे हैं, जिसके तहत अब तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 2000 से अधिक बुजुर्ग श्रद्धालुओं का तीर्थाटन का सपना पूरा हो चुका है। उन्होंने ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि क्षेत्र के बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव सांसद मनीष जायसवाल पर बना रहे और वे इसी तरह सेवा कार्य को आगे भी निरंतर जारी रखें।

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजन भड़के, चिकित्सीय लापरवाही का आरोप; सांसद मनीष जायसवाल ने दिए जांच के निर्देश

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार सुबह पदमा निवासी चौधरी यादव (उम्र लगभग 45 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। चौधरी यादव ने 30 नवंबर की शाम कीटनाशक दवा का सेवन किया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज में लापरवाही के कारण उनकी जान गई।

मृतक के भतीजे रणधीर कुमार यादव ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि डॉक्टर द्वारा लिखे गए इंजेक्शन के स्थान पर गलत इंजेक्शन स्लाइन के माध्यम से चढ़ा दिया गया। उन्होंने बताया कि मरीज बिल्कुल सामान्य थे और अस्पताल से डिस्चार्ज की मांग कर रहे थे, लेकिन अचानक उन्हें तेज जलन की शिकायत होने लगी और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने सभी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों की सूचना पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने संसद सत्र में होने के बावजूद उनसे फोन पर बातचीत की और अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को अस्पताल भेजा। रंजन चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पूरी जानकारी ली और आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से बहाल कर्मियों पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

रंजन चौधरी के अनुसार, सांसद मनीष जायसवाल ने इस मामले में हजारीबाग के उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) से बात की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इसके बाद रंजन चौधरी ने सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर अनुकरण पूर्ति से मिलकर मामले की जांच की मांग की। सुपरिंटेंडेंट की ओर से तीन चिकित्सकों की टीम बनाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी परिजनों के साथ अस्पताल में मौजूद रहे। पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से शव को घर भेजने की व्यवस्था की गई।

सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर अनुकरण पूर्ति ने कहा कि मामले की जानकारी प्राप्त होते ही जांच शुरू कर दी गई है। टीम बनाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा

फिलहाल मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चौधरी यादव के दो बेटे हैं और परिवार के लोग कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं।

हजारीबाग: HZB Arogyam Institute of Nursing में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, नाटक और प्रतियोगिताओं ने दिया संवेदनशील संदेश

हजारीबाग – HZB Arogyam Institute of Nursing में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक सशक्त और प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक स्वास्थ्य चेतना को मजबूती से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जो ज्ञान, आशा और बीमारी के विरुद्ध सामूहिक संघर्ष का प्रतीक था। दीप प्रज्वलन के पश्चात निदेशक हर्ष अजमेरा ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नर्सिंग संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाट्य प्रस्तुति रही, जिसमें एचआईवी/एड्स से जुड़े मिथकों, सामाजिक कलंक, सुरक्षित व्यवहार और समय पर परीक्षण जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। नाटक के संवादों और दृश्यों ने बीमारी से जुड़ी गलतफहमियों को दूर करते हुए दर्शकों को जागरूक और संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी। प्रस्तुति के बाद कई दर्शक आपस में चर्चा करते दिखे, जो कार्यक्रम की प्रभावशीलता को दर्शाता है।

इसके अलावा क्विज़ और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने शोध-आधारित तथ्यों और रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से जागरूकता का व्यापक संदेश दिया।

सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “एचआईवी/एड्स पर विजय केवल चिकित्सा उपायों से नहीं, बल्कि समाज की सोच में बदलाव, समय पर जांच और सहानुभूति से संभव है।” उन्होंने कहा कि सकारात्मक व्यवहार और परीक्षण ही महामारी की रोकथाम का सबसे बड़ा हथियार हैं। डॉक्टर अशोक ने प्रभावित लोगों के समर्थन और सामाजिक समावेशन पर विशेष जोर दिया।

निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि HZB Arogyam Institute of Nursing शिक्षा के साथ-साथ जनजागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा, “हम केवल स्वास्थ्यकर्मी नहीं, बल्कि समाज के संवेदनशील रक्षक तैयार कर रहे हैं।” उन्होंने भविष्य में और अधिक सामुदायिक कार्यक्रमों, मुफ्त जांच शिविरों और जागरूकता अभियानों के आयोजन का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम में डॉक्टर कपिल मुनि प्रसाद, डॉक्टर बी.एन. प्रसाद, डॉक्टर रंजना शरण, डॉक्टर राहुल तथा प्रिंसिपल शबनम उपस्थित रहीं। सभी ने चिकित्सा तथ्यों के साथ-साथ समाजस्तरीय नीतियों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रिंसिपल शबनम ने समापन भाषण में छात्रों, फैकल्टी और आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को मुख्य अतिथि और वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। समापन के दौरान सभी ने यह संदेश दोहराया कि एचआईवी/एड्स से जुड़े कलंक को मिटाने के लिए सामूहिक जागरूकता, समय पर जांच और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार आवश्यक है।

HZB Arogyam Institute of Nursing ने पुनः यह संकल्प लिया कि वह स्वास्थ्य शिक्षा और जन-जागरण के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर रहेगा और समाज को सशक्त बनाने के अपने प्रयासों को और मजबूत करेगा।