जिले में विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया विश्व दिव्यांगता दिवस
आज दिनांक 03.12.2025 को हजारीबाग जिले में विश्व दिव्यांगता दिवस बड़े उत्साह एवं संवेदनशीलता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण तथा उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं एवं विशेष विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
संत माइकल मूक-बधिर विद्यालय, दीपूगढ़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संत माइकल मूक-बधिर विद्यालय, दीपूगढ़ा में दिव्यांग बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा द्वारा किया गया। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाट्य प्रस्तुति, शास्त्रीय नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को प्रभावित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर रौशनी बारला ने अपने संबोधन में संस्थान के बच्चों द्वारा पिछले एक वर्ष में शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में हासिल की गई उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 230 दिव्यांग बच्चे, उनके अभिभावक एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हजारीबाग झील परिसर में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ, दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत संस्था साइटसेवर दिव्य ज्योति संस्था, हजारीबाग के सहयोग से एम्फीथियेटर, हजारीबाग झील परिसर में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिए ट्राईसाइकिल रेस तथा दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ब्लाइंड स्टिक रेस आयोजित हुई। संगीत प्रतियोगिता में भी दिव्यांग प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा दृष्टिबाधित 24 दिव्यांगजनों को ‘Saarthi Smart Cane’ वितरित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के दीपक शर्मा, शशि कांत भारती, रमन विश्वकर्मा, देवाशीष, मुकेश, ललिता एवं रामेश्वर महतो का सराहनीय योगदान रहा।
स्पास्टिक विद्यालय का निरीक्षण एवं बच्चों को खाद्य पैकेट वितरण, इसके अतिरिक्त श्रीमती शिप्रा सिन्हा द्वारा स्वयंसेवी संस्था सामाजिक समस्या निवारण एवं कल्याण केंद्र, हुडहुडू द्वारा संचालित स्पास्टिक विद्यालय का भ्रमण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उपस्थित 25 बच्चों के स्वास्थ्य, भोजन, मानसिक देखभाल व आवश्यक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली गई। अंत में बच्चों के बीच पौष्टिक आहार से युक्त फूड पैकेट का वितरण किया गया।
जिला प्रशासन ने सभी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को सम्मान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

आज दिनांक 03.12.2025 को हजारीबाग जिले में विश्व दिव्यांगता दिवस बड़े उत्साह एवं संवेदनशीलता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण तथा उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं एवं विशेष विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति कार्य को व्यवस्थित एवं पारदर्शी तरीके से संचालित करने हेतु आज दिनांक 03.12.2025 को आपूर्ति विभाग, हजारीबाग द्वारा नगर भवन, हजारीबाग में स्टेकहोल्डरों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हजारीबाग: आज (बुधवार) को समाहरणालय, हजारीबाग के सभागार में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व अभिलेख, भूमिधारण, किरायेदारी अधिकार एवं वन क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर केंद्रित एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला भू-राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित विभिन्न अधिनियमों के तहत लंबित मामलों की समीक्षा तथा उन पर विचार-विमर्श के लिए आहूत की गई।
पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।
हजारीबाग रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास, मिशन ट्रस्ट से रेव्ह. दादू टुटी, रेनॉल्ड्स जॉय, अतुल तिर्की, अभिमलिक सूरिन एवं ट्रस्टी निपम खलखो सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्ग श्रद्धालुओं के सम्मान में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की नई यात्रा मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पश्चिमी मंडल अंतर्गत वार्ड नंबर 26 स्थित कुम्हाटोली पार नाला से विधिवत रूप से रवाना हुई।
हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार सुबह पदमा निवासी चौधरी यादव (उम्र लगभग 45 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। चौधरी यादव ने 30 नवंबर की शाम कीटनाशक दवा का सेवन किया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज में लापरवाही के कारण उनकी जान गई।
हजारीबाग – HZB Arogyam Institute of Nursing में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक सशक्त और प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक स्वास्थ्य चेतना को मजबूती से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार उपस्थित हुए।
हजारीबाग: राजस्व मामलों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन चतरा समाहरणालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने की। इस कार्यशाला का उद्देश्य राजस्व प्रशासन से जुड़े प्रक्रियात्मक पहलुओं की समीक्षा करना तथा लंबित मामलों के निष्पादन की गति को तेज करना था।
54 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k