धान अधिप्राप्ति के लिए स्टेकहोल्डरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित
खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति कार्य को व्यवस्थित एवं पारदर्शी तरीके से संचालित करने हेतु आज दिनांक 03.12.2025 को आपूर्ति विभाग, हजारीबाग द्वारा नगर भवन, हजारीबाग में स्टेकहोल्डरों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री मनोज कुमार उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, लैंपस/व्यापार मंडल/FPO के अध्यक्ष एवं सचिव, राइस मिलर, प्रतिनियुक्ति जनसेवक, कर्मी एवं दंडाधिकारी सहित गोदामों के सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया।
ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान धान अधिप्राप्ति की संपूर्ण प्रक्रिया, तकनीकी प्रावधान, पोर्टल संचालन, पंजीकरण एवं सत्यापन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा पैक्स अध्यक्षों एवं राइस मिलरों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब दिए गए तथा उनके समाधान भी प्रस्तुत किए गए।
उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति कार्य को सुचारू, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से संपादित करने हेतु ऐसे प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य समय पर मिले और समस्त प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।

खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति कार्य को व्यवस्थित एवं पारदर्शी तरीके से संचालित करने हेतु आज दिनांक 03.12.2025 को आपूर्ति विभाग, हजारीबाग द्वारा नगर भवन, हजारीबाग में स्टेकहोल्डरों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हजारीबाग: आज (बुधवार) को समाहरणालय, हजारीबाग के सभागार में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व अभिलेख, भूमिधारण, किरायेदारी अधिकार एवं वन क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर केंद्रित एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला भू-राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित विभिन्न अधिनियमों के तहत लंबित मामलों की समीक्षा तथा उन पर विचार-विमर्श के लिए आहूत की गई।
पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।
हजारीबाग रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास, मिशन ट्रस्ट से रेव्ह. दादू टुटी, रेनॉल्ड्स जॉय, अतुल तिर्की, अभिमलिक सूरिन एवं ट्रस्टी निपम खलखो सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्ग श्रद्धालुओं के सम्मान में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की नई यात्रा मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पश्चिमी मंडल अंतर्गत वार्ड नंबर 26 स्थित कुम्हाटोली पार नाला से विधिवत रूप से रवाना हुई।
हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार सुबह पदमा निवासी चौधरी यादव (उम्र लगभग 45 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। चौधरी यादव ने 30 नवंबर की शाम कीटनाशक दवा का सेवन किया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज में लापरवाही के कारण उनकी जान गई।
हजारीबाग – HZB Arogyam Institute of Nursing में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक सशक्त और प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक स्वास्थ्य चेतना को मजबूती से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार उपस्थित हुए।
हजारीबाग: राजस्व मामलों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन चतरा समाहरणालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने की। इस कार्यशाला का उद्देश्य राजस्व प्रशासन से जुड़े प्रक्रियात्मक पहलुओं की समीक्षा करना तथा लंबित मामलों के निष्पादन की गति को तेज करना था।
हजारीबाग - इचाक प्रखंड के सिजुआ ग्राम स्थित बिरहोर बस्ती में सोमवार को फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा जरूरतमंद परिवारों के बीच ऊनी वस्त्र एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियों का वितरण किया गया। चेंबर द्वारा जैकेट, टोपी, स्वेटर, चप्पल, नहाने का साबुन, शैंपू एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम से बस्तीवासियों को प्रचंड ठंड से काफी राहत मिलेगी। चैंबर द्वारा सेवा का कार्य लगातार किया जा रहा है। इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि हमारा संगठन सामाजिक उत्तरदायित्व को सर्वोपरि मानता है। जाड़े के मौसम में कोई भी परिवार ठंड से परेशान न हो, इसी उद्देश्य से हम लगातार जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े और आवश्यक सामग्रियां पहुंचा रहे हैं। आने वाले दिनों में भी चेंबर ऐसे मानवसेवा कार्यों को और व्यापक रूप से आगे बढ़ाएगा। चेंबर के सचिव राकेश ठाकुर ने बच्चों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि
57 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k