*नदियाँ जीवन दायिनी हैं इन्हें बचाइये,गोमती मित्रों के साथ आईये*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल द्वारा हर रविवार आयोजित होने वाला साप्ताहिक श्रमदान रविवार 30 नवंबर को आम जनता को नदियों को बचाने के संदेश के साथ संपन्न किया गया,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने धाम पर उपस्थित श्रद्धालुओं से नदियों को बचाने व उसमें अनावश्यक वस्तुओं को प्रवाहित करने से बचने का संदेश दिया।
तो मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने गोमती मित्रों से घर-घर जाकर लोगों को विशेष कर महिलाओं से नदियों को बचाने की इस मुहीम में शामिल होने का अनुरोध करने को कहा। प्रातः ०६:०० बजे से शुरू हुये श्रमदान में गोमती मित्रों ने तट परिसर के साथ-साथ नदी के अंदर से कलश,मूर्तियां, मैले कपड़े,कांच के टुकड़े,तस्वीरों के फ्रेम आदि लगभग एक कुंतल कचरा बाहर निकाला।
उपस्थित लोगों का कचरा देखने के बाद यही कहना था कि अगर नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ी नदियों को केवल तस्वीरों में ही देख पाएगी श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,सेनजीत कसौधन दाऊ,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक,संत कुमार प्रधान,अजय प्रताप सिंह,आलोक तिवारी,राम क्विंचल मौर्या,अरुण,आयुष सोनी आदि उपस्थित रहे।
1 hour and 20 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k