बिना एचएसआरपी खनन सामग्री ढोते 2 ट्रक सीज

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एआरटीओ-प्रवर्तन एवं खनन अधिकारी के साथ खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना एचएसआरपी लगाए खनन सामग्री ढोते हुये 2 ट्रक सीज किए गए l साथ ही 35000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जाँच के दौरान पाया गया कि खनन विभाग के पोर्टल पर इनका पंजीकरण नहीं था।

सचिव एवं निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा समस्त जिलाधिकारियों से उपखनिजोें का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीकरण खनन के विभागीय पोर्टल पर कराये जाने की बात कहीं है ताकि इन वाहनों में लगे वी.टी.एस. के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा संजय प्रताप, खनन अधिकारी को खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त कर बकाया में संचालित 3 ट्रकों का भी सीज किया गया तथा इन पर रू0 35000 टैक्स तथा रू0 32000 का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।

दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताए हुईं


फर्रुखाबाद। ब्रह्दत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में बढ़पुर, मोहम्मदाबाद, कमालगंज, नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर सुरेश चंद ने 50 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता के समापन पर जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया।

इस दौरान ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कुलदीप यादव ,अरुण शर्मा, निष्कर्ष कटियार, कार्तिक यादव, लक्ष्मी वर्मा, आईटी टीचर- अजय कुमार,सरिता मिश्रा,रुचि राठौर, बृजेश कुमार, अमित कुमार, अखिलेश कुमार, ज्ञान सिंह, रामवीर सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

इस प्रकार विजेताओ में

50 मीटर दौड़( बालक)

प्रथम -लाखन सिंह

द्वितीय -लवकुश

तृतीय-अमीर चंद

50 मीटर दौड़ (बालिका )

प्रथम-आराध्या कश्यप

द्वितीय -आराध्या

तृतीय-रुखसार

कुर्सी दौड़(बालक)

प्रथम -प्रबल

द्वितीय-कुश

तृतीय -रजत

कुर्सी दौड़ ( बालिका)

प्रथम -निराली दीक्षित

द्वितीय- महक

तृतीय-रीतिका

सुलेख प्रतियोगिता-

प्रथम -रेनू

द्वितीय- श्रेया

तृतीय -रोहन

कला प्रतियोगिता-

प्रथम- रिया

द्वितीय -मोनिका मिश्रा

तिथि-राम जी

गणित प्रतियोगिता-

प्रथम -श्रेया

द्वितीय -सचिन

तृतीय-मोनिका मिश्रा

नृत्य प्रतियोगिता(बालक)-

प्रथम -विमल

द्वितीय- राम जी

नृत्य प्रतियोगिता (बालिका)

प्रथम -अंशिका

द्वितीय स्थान पर अंजलि रही l

ब्राह्मण बेटियों के संबंध मेंआई ए एस अधिकारी के घृणित बयान से राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा में आक्रोश

फर्रुखाबाद l राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा के दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्यो ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के को दिए ज्ञापन में गृह मंत्री से मांग की है कि मध्य प्रदेश शासन में कृषि विभाग के उपसचिव पद पर नियुक्त संतोष वर्मा आई०ए०एस० के द्वारा आरक्षण के समर्थन को लेकर जो बयान दिया है, वह बहुत ही घृणित व निन्दनीय है, साथ ही उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। यह कि आरक्षण के सम्बन्ध में ब्राहम्मण बेटियों के सम्बन्ध में जो टिप्पणी की है, उससे सम्पूर्ण भारत के ब्राहम्मण को अत्मीय ठेस पहुंची है, जिसे लेकर ब्राहम्मण समाज में रोष व्याप्त है। आरक्षण का उ‌द्देश्य समानता का स्तर बढ़ाना था, जो कि आज विषमता की खाई को और बढ़ा रहा है। राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा ने गृह मंत्री से मांग की है कि इस विकृत एवं दूषित मानसिकता के उपसचिव संतोष वर्मा को पदीय दायित्व से मुक्त करके विद्वेष मूलक एवं घृणित बयान देने के लिये मुकदमा दर्ज करके सामाजिक विद्वेष फैलाने, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को फैलाने के लिये विस्तृत जांच करा कर दण्डित किए जाने की मांग की है, ताकि आई०ए०एस० जैसे उच्च पदों पर बैठे लोग समाज और राष्ट्र को तोड़ने के षड़यंत्रों में शामिल न हो सके l राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है किसी भी संस्था का व्यक्ति को सामाजिक ताने-वाने को तोड़ने एवं राष्ट्र की अस्मिता से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देता है, इसलिये ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है, जिससे भविष्य में अन्य कोई व्यक्ति इस प्रकार की दूषित भावना के साथ कृत्य न करें। इस दौरान अभिषेक हुने अनुज दुबे हमेश दुबे मौजूद रहे l

सड़े गले आलू कोल्ड स्टोरेज मलिक मकान के आसपास फेंक कर पर्यावरण कर रहे प्रदूषित,किसान नेता ने डीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग


फर्रुखाबाद।शीतगृहों से रिहायसी मकानों के आसपास सड़े आलू फेंकने पर रोक लगवाने के साथ ही साथ कचरे की समुचित व्यवस्था कराने हेतु आलू विपणन संघ के निर्देशक अशोक कटिहार एडवोकेट ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्र दिया है जिसमें कार्रवाई किए जाने की मांग की है l उन्होंने कहा कि जनपद के शीतगृहाँ में सफाई कार्य चल रहा है और शीतगृह से निकलने वाला सड़ा, गला, हरा, छर्रे कटपीस व कचरा आलू सड़क के किनारे अथवा सार्वजनिक स्थान रिहायसी मकानों के आसपास फेंका जा रहा है। जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है एवं आम जन‌मानस को सड़े आलू की गन्ध के कारण कठिनाई हो रही है। 

यह गंद‌गी नालों के माध्‌यम से पतित पावनी गंगा में भी पहुंचती है। जिससे जन‌भावनायें आहत होती है और शीतगृह अधिनियम व पर्यावरण अधिनियम के विरुद्ध है। इस तरह के कूड़े, कचरे ग़दगी को शीतगृह मालिक नियमानुसार अपनी निजी भूमि में गड्‌डा खोद कर डलवायें, मिट्टी से ढक कर चूना का छिड़‌कने का उपयोग करें l उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि इस सम्बन्ध में जिला आलू विकास अधिकारी को आवश्यवक निर्देश दे जिससे इस प्रकार की गंदगी से लोगों को निजात मिल सके l 

भवदीचं

संविधान दिवस पर जिलाधिलारी द्वारा दिलाई गई संविधान की शपथ


फर्रुखाबाद l बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिलारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया, इस दौरान डीएम द्वारा सभी कर्मियों और अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई l साथ ही लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया व मुख्यमंत्री का संबोधन सुना गया व संविधान पर आधारित लघु फ़िल्म को देखा गया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

तटबंध का निर्माण कराया जाने को लेकर, तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति ने प्रशासन को दी चेतावनी, एक माह में निर्माण कार्य शुरू न होने पर, होगा आंदोलन

फर्रुखाबाद।तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति ने फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा (आशीष मिश्रा) के नेतृत्व में बहुत बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिले की सीमा तक गंगा जी के दोनों किनारो पर तटबंध बनाने के लिए ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की गई जनपद में बाढ़ से बचाव के लिए बहुत आवश्यक है कि तटबंध बने जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने इस मांग पर बहुत सकारात्मक रुख दिखाते हुए भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द इस पर कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी ।

फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि जनपद में प्रतिवर्ष भीषण बाढ़ से गंगा जी के दोनों किनारो पर बसे हजारों गांव और इसमें रहने वाली लाखों की जनता बहुत बुरी तरीके से प्रभावित होती है न जाने कितने लोगों की जान खेत , घर मकान एवं पशुधन की हानि होती है यह हर वर्ष होता है इसलिए बहुत आवश्यक है तदबंध बने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से बता दिया गया है की ठीक 1 महीने में अगर इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई प्रारंभ ना हुई तो जन संघर्ष समिति व्यापक आंदोलन प्रारंभ कर देगी।

उन्होंने कहा कि जनपद के प्रारंभिक गांव से लेकर जहां तक गंगा जी जनपद में बहती हैं वहां तक सैकड़ो लोगों के साथ में पदयात्रा की जाएगी जन-जन को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा और सरकार के ना सुनने पर जनपद की प्रत्येक तहसील पर बड़ा आंदोलन होगा किसी भी सूरत में जब तक तटबंध नहीं बनेगा तब तक यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है l प्रधान अनूप अग्निहोत्री ने कहा तटबंध क्षेत्र के लिए जीवन रेखा बनेगी जिससे लोगों की बर्बादी रुकेगी इसलिए इसका बनना बहुत आवश्यक है।

राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा गंगा जी के दोनों तरफ बसने वाले क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति चाहते हैं कि तटबंध बने बाढ़ के समय जो तबाही होती है उसे हमेशा के लिए बचा जा सकेगा बिलावलपुर प्रधान महाराम सिंह पाल ने कहा कि यदि तटवंद ना बना तो अगले वर्ष कई गांव नक्शे से मिट जाएंगे , डॉ पंकज राठौर ने कहा की हर हालत में तदबंधन बनना बहुत जरूरत है प्रधान गौरव सिंह कुशवाहा ने कहा तटबंध बनेगा तभी जीवन बचेगा तभी खेत बचेंगे ओपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि तटबंध बनने से लोगों का जीवन सुधर जाएगा गंगा पार का भविष्य सभर जाएगा करणी सेना के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह राठौड़ ने कहा करणी सेना पूरी तरीके से इस आंदोलन में सम्मिलित है और हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर तटबंध बनाओ अभियान में हिस्सेदारी लेगी, फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद के सभासद कृष्ण मोहन शर्मा उर्फ नन्हे पंडित, महेश अग्निहोत्री बाबू, उमेश गौतम, विश्वनाथ वर्मा, शशांक शेखर मिश्रा, आशुतोष अग्निहोत्री डब्बू आदि ने भी इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि सारे सभासद भविष्य में इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से निशु दुबे पूर्व सभासद, राजीव पाल,प्रशांत पाठक ,ओपेंद्र सिंह यादव, राहुल दीक्षित गुड्डा, प्रशांत मिश्रा, आयुष सक्सेना, सनी बाथम,श्याम मनोहर शुक्ला, लवी सक्सेना,सागर गुप्ता, ओम निवास पाठक, राजीव वर्मा, मोहित खन्ना, विष्णु मिश्रा, सुभाष कोटेदार, गौरव सिंह कुशवाहा प्रधान, रामवीर बाथम प्रधान, शिवांग बाजपेई, साहिल मिश्रा चित्रांश त्रिवेदी, राहुल, शाहिद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे l

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 के शत-प्रतिशत ईएफ डिजिटाईजेशन करने वाले 3 बीएलओ को डीएम ने किया सम्मानित

लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भ्रान्तियों को दूर कर जन जन तक पहुंचाए एसआईआर की सही जानकारी: डीएम

अपील-एसआईआर के तहत जल्द भरें गणना फार्म, अंतिम तिथि 4 दिसम्बर

फर्रूखाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत समयावधि से पूर्व ईएफ डिजिटाईजेशन का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 3 बीएलओ को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कलैक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और अन्य कार्मिकों को भी इसी उत्साह के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर अपील कीहै कि प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक एसआईआर के बारे में सही जानकारी पहुंचायें और भ्रान्तियों को दूर करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

जनपद में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत ईएफ डिजिटाईजेशन का कार्य चल रहा है, जिसमें 192 कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या- 140 नसरुल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ रंजीत कुमार, विधान सभा क्षेत्र 195 भोजपुर के भाग संख्या-267 दान मंडी निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ ममता दीक्षित व 195 विधान सभा भोजपुर के भाग संख्या 214 के बी0एल0ओ0 मधूप कुमार शाक्य ने ईएफ डिजीटाईजेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया है, जिस पर जिलाधिकारी ने आज तीन बीएलओ को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य हो रहा है, मीडिया के माध्यम से जनता को यह संदेश पहुंचाना है कि एसआईआर के प्रथम चरण की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर है, बीएलओ के द्वारा सभी के घरों में गणना फार्म पहुंचाये जा रहे हैं, सभी लोग जल्द से जल्द अपना अपना फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा करा दें, यदि फार्म भरने में कोई कठिनाई आ रही है तो इसके लिए पंचायत स्तर के कर्मचारी जैसे पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लेखपाल, बीएलओ आदि की सहायता ले सकते हैं, ये कर्मचारी आपका फार्म स्वयं भरकर आपसे वैरिफाई कराने के उपरान्त हस्ताक्षर करायेंगें और जमा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रांति पर विश्वास न करें, किसी भी वैद्य मतदाता का नाम नहीं कटेगा।जिलाधिकारी ने एसआईआर के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराया गया गणना फार्म ऑफलाइन के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। निर्वाचक https://voters.eci.gov.in/ पर विगत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली मे अपना और संबंधित रिश्तेदारों का नाम देख सकते हैं और गणना प्रपत्र से विवरण उपलब्ध करा सकते हैं। सहायता के लिए, निर्वाचक संबंधित बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उन निर्वाचकों को नोटिस जारी करेगा जिनका गणना-प्रपत्र में दिया गया विगत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली का विवरण या तो उपलब्ध नहीं है या डेटाबेस से मेल नहीं खाता है।

नोटिस प्राप्त होने पर निर्वाचक को निम्नलिखित श्रेणियों के आधार पर अभिलेख उपलब्ध कराने होंगे l किसी भी केंद्र सरकार/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के नियमित कर्मचारी/पेंशनभोगी को जारी किया गया कोई भी पहचान पर/पैंशन भुगतान आदेश,01.07.1987 से पहले सरकार स्थानीय प्राधिकरणों/बैंकों/डाकघर/एलआईसी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा भारत में जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र/प्रमाणपत्र/अभिलेख,सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट,मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालयों द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन शैक्षणिक प्रमाण पत्र

सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र

वन अधिकार प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ओबीसी/एससी/एसटी या कोई भी जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहाँ भी हो), राज्य स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर। सरकार द्वारा जारी कोई भी भूमि/मकान आवंटन प्रमाण पत्र, आधार के लिए, आयोग के पत्र संख्या 23/2025-ईआरएस/खंड ॥ दिनांक 09.09.2025 (अनुलग्नक ॥ द्वारा जारी निर्देश लागू होने। बिहार एसआईआर की मतदाता सूची का अंश. 01.07.2025 की संदर्भ तिथि के अनुसार,यदि भारत के बाहर जन्म हुआ है (विदेश में भारतीय मिशन द्वारा जारी जन्म पंजीकरण का प्रमाण संलग्न करें) यदि पंजीकरण/नागरिकीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त की है (नागरिकता पंजीकरण प्रमाणपत्र संलग्न करें) l जिलाधिकारी ने पत्रकारों से अपील की है कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया है, इसलिए एसआईआर को लेकर जनता में यदि कोई भ्रान्तियां फैली हों तो उन्हें दूर करें, सही जानकारी उन तक पहुंचाए और इस अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिलारी सदर,अपर उप जिलाधिलारी सदर व कर्मचारी व पत्रकार उपस्थित रहे।

महिलाओं को दिया गया होममेड अगरबत्ती मेकिंग का प्रशिक्षण, विधायक ने महिलाओं को दिए प्रमाण पत्र

फर्रुखाबाद ।बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को “बेसिक्स ऑफ़ होममेड अगरबत्ती मेकिंग” प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान सभा भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत संस्थान के निदेशक ओमेन्द्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया l समापन कार्यक्रम में विधायक ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ आज आत्मनिर्भरता और प्रगति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और घरेलू उद्योग स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

संस्थान के प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण की मूल तकनीकों से परिचित कराना और उन्हें स्व-रोजगार के लिए सक्षम बनाना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण एवं बाज़ार में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम का सफल संचालन संकाय सदस्य दिव्यांशु मिश्रा द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।

इस दौरान सहायक सोमेश शर्मा ने बताया कि संस्थान जल्द ही डेयरी फार्मिंग, सेल फोन रिपेयिरिंग एवं सॉफ्ट टॉय मेकिंग के नए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। ये सभी प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं, और इच्छुक ग्रामीण युवा फतेहगढ़ स्थित संस्थान के कार्यालय में पहुँचकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

अंत में प्रतिभागी महिलाओं ने संस्थान एवं मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण ने उनके आत्मविश्वास में वृद्धि की है और उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।बैंक ऑफ़ इंडिया आरसेटी भविष्य में भी महिलाओं एवं युवाओं के कौशल विकास और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अमृतपुर के नये कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का विधायक किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद l अमृतपुर में नये कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का शुभरम्भ विधायक अमृतपुर सुशील कुमार शाक्य द्वारा किया गया। जिसमें सेक्टर, जॉय में 25 व जॉब रोल में 25 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके अतंर्गत 18 वर्ष से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण कराकर रोजगार से जोडा जायेगा। व्यवस्था में प्रमुख रूप से नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, आशीष कुमार (जिला कौशल प्रबन्धक), रविन्द्र नाथ वर्मा कार्यदेशक, एंव रागस्त स्टॉफ रा०औ०प्र० संस्थान, अमृतपर उपस्थित रहे।

अवैध खनन फिर चरम पर: अमेठी कोहना में खनन माफिया बेखौफ, कार्रवाई का इंतजार

फर्रुखाबाद । जनपद फर्रुखाबाद में अवैध खनन एक बार फिर तेज हो गया है। अमेठी कोहना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खनन माफिया खुलेआम मिट्टी का दोहन कर रहे हैं। 21 नवंबर 2025 को शिकायत के बाद खनन अधिकारी ने मौके पर पहुँचकर जांच की थी, जहाँ एक खाली ट्रैक्टर खड़ा मिला। इसके बावजूद अब तक किसी भी खननकर्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जांच के बाद दो दिन तक खनन अस्थायी रूप से बंद रहा, लेकिन मंगलवार सुबह से फिर ट्रैक्टरों की कतार लग गई और अवैध खुदाई तेज कर दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि जिन वाहनों से मिट्टी निकाली जा रही है, उनमें से कई वाहन खनिज विभाग में पंजीकृत तक नहीं हैं।

धूल–शोर से त्रस्त लोग

लगातार ट्रैक्टरों की आवाजाही से गली-मोहल्लों में धूल और शोर का स्तर बढ़ गया है। लोग रोजाना परेशानी झेलने को मजबूर हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद सुधार नहीं हो पा रहा।

अनुमति से अधिक खुदाई, जमीन तालाब में तब्दील

ग्रामीणों का आरोप है कि खनन की जो अनुमति दी गई थी, उसके विपरीत कई गुना अधिक मिट्टी निकाली गई। निर्धारित क्षेत्र से बाहर जाकर मनमाने ढंग से मिट्टी काटकर पूरी जमीन को गहरे तालाब का स्वरूप दे दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन शिकायतें केवल कागजों तक सीमित रह जाती हैं और खनन माफिया बेधड़क अपना कारोबार जारी रखते हैं।

सूत्रों का दावा—खनन माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण

सूत्रों के मुताबिक, अवैध खनन में शामिल कुछ लोगों को राजनीतिक संरक्षण होने की वजह से उन पर कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती। इसी का नतीजा है कि करोड़ों का मिट्टी कारोबार लंबे समय से बिना रोक-टोक चलता आ रहा है।

प्रशासन हरकत में—एडीएम बोले, होगी सख्त कार्रवाई

मामले पर बात किए जाने पर एडीएम फर्रुखाबाद अरुण कुमार ने कहा—

“इसकी जानकारी हमें अभी नहीं थी। पूरे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।”

ग्रामीण अब उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार प्रशासन सख्त कदम उठाकर अवैध खनन पर रोक लगाएगा और इलाके में राहत लौटेगी।