*हम गरीबी मुक्त समाज बनाएं जहां कोई दुखी,लाचार न हो :पीएम मोदी* *___________________________* अजय सिंह *लखनऊ।* अयोध्या में आज ऐतिहासिक पल साका
*हम गरीबी मुक्त समाज बनाएं जहां कोई दुखी,लाचार न हो :पीएम मोदी*
*___________________________*


राहुल कुमार सिंह
*लखनऊ।* अयोध्या में आज ऐतिहासिक पल साकार हो गया. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पावन अवसर पर हाथ जोड़कर भगवान राम को प्रणाम किया. वैदिक मंत्रों के मंत्रोच्चार और अभिजीत मुहूर्त में हुए इस ध्वजारोहण ने पूरी रामनगरी को उत्सव के रंग में रंग दिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सदियों बाद घाव भर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, “आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष-बिंदु की साक्षी बन रही है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण उत्सव का यह क्षण अद्वितीय और अलौकिक है. ये धर्म ध्वजा केवल एक ध्वज नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है. ये ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है, सदियों से चले आ रहे स्वप्नों का साकार स्वरूप है, संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणीति है.

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये धर्मध्वज प्रेरणा बनेगा कि प्राण जाए, पर वचन न जाए अर्थात जो कहा जाए, वही किया जाए. ये धर्मध्वज संदेश देगा- कर्मप्रधान विश्व रचि राखा अर्थात विश्व में कर्म और कर्तव्य की प्रधानता हो. ये धर्मध्वज कामना करेगा- बैर न बिग्रह आस न त्रासा, सुखमय ताहि सदा सब आसा यानी भेदभाव, पीड़ा, परेशानी से मुक्ति और समाज में शांति एवं सुख हो.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “सदियों की वेदना आज विराम पा रही है. सदियों का संकल्प आज सिद्धी को प्राप्त हो रहा है. आज उस यज्ञ की पूर्णाहूति है, जिसकी अग्नि 500 वर्ष तक प्रज्जवलित रही. जो यज्ञ एक पल भी आस्था से डिगा नहीं.  एक पल भी विश्वास से टूटा नहीं.  ये धर्म ध्वजा केवल एक ध्वजा नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है.  इसका भगवा रंग, इस पर रची सूर्यवंश की ख्याति वर्णित ओम शब्द और वृक्ष राम राज्य की कीर्ति को प्रतिरूपित करता है. ये ध्वज संकल्प है, ये धवज सफलता है. ये ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है.  ये ध्वज संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणिति है.

पीएम मोदी ने कहा, “हम ऐसा समाज बनाएं, जहां गरीबी न हो, कोई दुखी या लाचार न हो. जो लोग किसी कारण से मंदिर नहीं आ पाते और दूर से मंदिर के ध्वज को प्रणाम कर लेते हैं, उन्हें भी उतना ही पुण्य मिल जाता है. ये धर्म ध्वज भी इस मंदिर के ध्येय का प्रतीक है. ये ध्वज दूर से ही रामलला की जन्मभूमि के दर्शन कराएगा. युगों युगों तक श्री राम के आदेशों और प्रेरणाओं को मानव मात्र तक पहुंचाएगा. संपूर्ण विश्व के करोड़ों राम भक्तों को इस अद्वितीय अवसर की शुभकामनाएं देता हूं.”

पीएम मोदी ने कहा, “हर उस दानवीर का भी आभार जिसने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग दिया. हर श्रमवीर, योजनाकार, वास्तुकार का अभिनंदन.  जब श्रीराम अयोध्या से वनवास को गए तो वे युवराज राम थे, जब लौटे तो मर्यादा पुुरुषोत्तम बनकर लौटे. विकसित भारत बनाने के लिए भी समाज की इसी सामूहिक शक्ति की आवश्यकता है. राम मंदिर का दिव्य प्रांगण भारत के सामूहिक सामर्थ्य की चेतना स्थली बन रहा है. यहां सप्तस्थली बने हैं- निषाद राज, मां सबरी का मंदिर है. यहां एक ही स्थान पर महर्षि वशिष्ठ, माता अहल्या, महर्षि अगस्त्य, संत तुलसीदास, महर्षि विश्वामित्र हैं. यहां जटायू जी और गिलहरी की मूर्तियां भी हैं. जो बड़े संकल्पों के लिए छोटे से छोटे प्रयास के महत्व को दिखाती हैं.”
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग* कादीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चोरी की मोटरसाइकिल संग एक चोर गिरफ्तार। कादीपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*




कादीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चोरी की मोटरसाइकिल संग एक चोर गिरफ्तार। कादीपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को दबोचकर न्यायालय भेज दिया। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को यह सफलता मिली है।अभियुक्त शिवम मिश्रा पुत्र विनोद कुमार मिश्रा निवासी सैदपुरकला थाना कादीपुर को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की होण्डा साइन मोटरसाइकिल नंबर DL3SDB9429 बरामद की गई।कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र तिवारी और कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया।
*सीसी रोड का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न* जनपद सुल्तानपुर के तहसील कादीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दौलतपुर में पूर्वांचल विकास निधि
*सीसी रोड का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न*
जनपद सुल्तानपुर के तहसील कादीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दौलतपुर में पूर्वांचल विकास निधि वर्ष 2024-2025  द्वारा सौ मीटर आर सी सी रोड का भव्य उद्घाटन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत राहुल पांडेय रमन पंडित जी द्वारा आचमन और मंत्र के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ तदोपरांत मुख्य अतिथि शैलेन्द्र प्रताप सिंह विधान परिषद सदस्य सुल्तानपुर अमेठी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर आर सीसी रोड का शुभारंभ किया विधान परिषद सदस्य ने बताया कि कादीपुर ब्लॉक में दौलतपुर गांव के निवासी प्रशांत यादव पूर्व जिला संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद के पत्र पर अमल करके रवींद्र यादव के घर से मोतीलाल यादव के घर की तरफ की सौ मीटर आर सीसी रोड विधिवत निर्माण हुआ इसी तरह दोनों जनपदों के लगभग गावो में आवागमन बाधित होने के समस्या को देखते हुए आवश्यकतानुसार रोड बनाया जा रहा है भाजपा सरकार ने रोड का काम पूरे देश में वृहद रूप से सड़कों का जाल बिछा दिया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सहदेव यादव,राम अचल यादव ,मोतीलाल यादव ,ऋषिकेश यादव,रजनीश यादव,केंशल,राम हिमचल,सुनील बर्मा,राधे गोसाई,शिवाकांत यादव,निर्मल,राजेश धुरिया,राम बहादुर धुरिया,विनोद यादव आदित्य यादव,मनीष यादव,दीपक यादव, राजित राम यादव ग्राम प्रधान, राकेश गुप्ता बीडीसी,पवनेश बर्मा,राजेश मौर्य,अनमोल अग्रहरि मोतिगरपुर,गिरीश उपाध्याय,राहुल सिंह विहिप मंत्री,दीपक अग्रहरि,सूर्यलाल गुप्ता,प्रदीप मौर्य,हरीशचंद्र, सहित सैकड़ों माताएं बहने एवं बंधुवर उपस्थित रहे।
*अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा-प्रतापगढ़ का हुआ जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन, जिलाध्यक्ष पद पर पुनः मिथलेश सिंह के नाम* *पर लगी मुहर*
*अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा-प्रतापगढ़ का हुआ जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन, जिलाध्यक्ष पद पर पुनः मिथलेश सिंह के नाम* *पर लगी मुहर*
*वन विभाग की मिलीभगत से बल्दीराय में धड़ल्ले से चल रही अवैध आरा मशीनें* *समाजसेवी ने डीएम-एसपी से की शिकायत* सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र
*वन विभाग की मिलीभगत से बल्दीराय में धड़ल्ले से चल रही अवैध आरा मशीनें*

*समाजसेवी ने डीएम-एसपी से की शिकायत*

सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र में वन विभाग की मिलीभगत से अवैध आरा मशीनों का कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बल्दीराय क्षेत्र के महमूदपुर, बघोना, पारा बाजार, शहजोरा, अरवल, सैनी, तिरहुत, हलियापुर, बहुरावा, मूसी, रसुलपुर, बालापार, डोभियारा, इसौली, भवानीगढ़, सुखबड़ेरी, असरखपुर, देहली बाजार, हरोरा, धनपतगंज, लंगड़ी बाजार सहित दर्जनों स्थानों पर अवैध आरा मशीनें संचालित हो रही हैं।बताया जा रहा है कि इन मशीनों पर आम, नीम, महुआ, शीशम, सागौन और गूलर जैसे हरे-भरे पेड़ों की लकड़ी की चिराई की जा रही है। सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि इस अवैध धंधे में वन विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत है,जिसके चलते कार्रवाई के बाद भी मशीनें फिर से चालू हो जाती हैं।कुछ दिन पूर्व वन विभाग की टीम ने पारा बाजार में एक अवैध आरा मशीन का चक्का-चुटकी और प्लेट जब्त किया था। मगर हैरानी की बात है कि मात्र दो दिन पहले वही सामान मशीन संचालकों को लौटा दिया गया.जिसके बाद वह अवैध मशीन दोबारा शुरू हो गई। इस पूरे मामले को लेकर समाज सेवी रंजीत सिंह ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर इन अवैध आरा मशीनों पर तत्काल रोक लगाने और दोषी वन विभाग अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
*एसडीएम के निर्देश पर बटवारा वाद में कब्जा व निर्माण कार्य रुका* *थानाध्यक्ष ने मौके पर की जांच, पक्ष और विपक्ष से वाद के दौरान निर्माण न करने
*एसडीएम के निर्देश पर बटवारा वाद में कब्जा व निर्माण कार्य रुका*

*थानाध्यक्ष ने मौके पर की जांच, पक्ष और विपक्ष से वाद के दौरान निर्माण न करने की हिदायत*

सुलतानपुर: जमीनी बटवारा वाद दायर होने के बाद भी निर्माण किये जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम जयसिंहपुर ने थानाध्यक्ष को निर्माण कार्य को रोके जाने का निर्देश दिया। हालांकि थानाध्यक्ष ने मौके पर जाकर शिकायतकर्ता व अन्य को बुलाकर बिना वाद का निस्तारण किये किसी को निर्माण न करने हेतु सहमति हस्ताक्षर कराया। मामला गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सरैया गांव से जुड़ा है जहाँ के सीताराम वर्मा ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया था कि बटवारे का वाद 116 दायर है फिर भी सत्यनारायण द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा। फिलहाल मौके पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है।
*मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर इसौली में संकल्प सभा सम्पन्न* *क्षेत्रीय महामंत्री बबिता अखिलेश तिवारी ने गिनाई उपलब्धियां* सुल्तानपुर। मो
*मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर इसौली में संकल्प सभा सम्पन्न*

*क्षेत्रीय महामंत्री बबिता अखिलेश तिवारी ने गिनाई उपलब्धियां*

सुल्तानपुर। मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर विकसित भारत संकल्प सभा शक्ति केंद्र चौपाल कार्यक्रम का आयोजन इसौली विधानसभा क्षेत्र के हेमनापुर शक्ति केंद्र विसावां में किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री बबिता अखिलेश तिवारी रहीं,जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जग प्रसाद वर्मा ने की।इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को विस्तार से बताया।बबिता तिवारी ने बताया कि मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ लोगों को आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत महिलाओं के लिए इज्जत घर, हर घर जल योजना,आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया,कौशल विकास योजना,नारी सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी,ड्रोन दीदी, बैंक सखी जैसी योजनाएं चलाईं।इस मौके पर मंडल महामंत्री डॉ.अमन वर्मा,मंडल उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा,पी.पी.सिंह,ज्योति प्रकाश पाण्डेय, अभी मिश्रा,राकेश तिवारी, राम मूर्ति पाण्डेय समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अत्यधिक गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने समस्त परिषदीय / मान्यता प्राप्त स्कूलों में 30 जून तक अवकाश घोषित कर दिया है । स्कूल अब
अत्यधिक गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने समस्त परिषदीय / मान्यता प्राप्त स्कूलों में 30 जून तक अवकाश घोषित कर दिया है । स्कूल अब 1 जुलाई से पूर्ववत खुलेंगे ।
** शर्मनाक काम करते पकड़े गए 21 पुजारी **

शर्मनाक काम करते पकड़े गए 21 पुजारी!!

काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसे लेकर कराते थे VVIP दर्शन

वाराणसी पुलिस ने किया इलाज!!


जेल भेजे गए कथित पुजारियों के नाम -
निखिल पांडेय, प्रतीक सिंह, मोनू सिंह, गुरुप्रसाद जायसवाल, विशाल पांडेय, ईशान मिश्रा, विनायक मिश्रा, संकठा प्रसाद, लकी पांडेय, राजू पांडेय, रंधावा विश्वकर्मा, अमीर, छोटू पांडेय, संजय पांडेय, मनीष पांडेय, सचिन जायसवाल, गोलू साहनी, अजय कुमार, बृजेश कुमार, पवन साहनी.
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग* सरेशाम युवक को मारी चाकू, वीआईपी इलाके जिलाधिकारी आवास के पास हुई घटना, घायल युवक को मेडिकल कॉलेज लाया गया, गंभीर हालत
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*



सरेशाम युवक को मारी चाकू, वीआईपी इलाके जिलाधिकारी आवास के पास हुई घटना, घायल युवक को मेडिकल कॉलेज लाया गया, गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर किया रेफर।


देर शाम लगभग 8 बजे की घटना जिलाधिकारी आवास और VKNS मॉल के सामने घटी घटना।


निज़ाम पट्टी निवासी रूसान खान को युवकों ने चाकू से हमलाकर किया लहूलुहान, अलीगढ़ में नीट की तैयारी कर रहा है घायल युवक, मौके पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी।