वर्षिक आम सभा एवं नवीन कार्यकारणी का गठन

फर्रुखाबाद l एथलेटिक एशोसिएशन का चार वर्षिय कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण एशोसिएशन के उपाध्यक्ष सिद्धार्त मिश्रा के निर्देश का अनुपालन में सचिव योगेश शुक्ला द्वारा वार्षिक आम सभा एंव नई कार्यकारणी गठन हेतु रविवार को जिला ऐशेसिएशन की बैठक आहुत की गई। बैठक में सचिव द्वारा गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। सर्व सम्मति एवं एक मत से जिला एथलेटिक एशोसिएशन की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया।

जिला एथलेटिक एशोसिएशन की कार्यकारणी में चेयरमैन मेजर सुनील दत्त द्विवेदी

वाइस चेरयमैनः- शिव रत्न सिंह, निशीत सक्सेना

अनुसुईया दीक्षित

रंजीत कटियार का चयन हुआ l

अध्यक्ष- सिद्धार्थ मिश्रा को चुना गया l

उपाध्यक्ष: के लिए राजीव बाजपेई ,अवनीन्द्र सक्सेना

संजीव कटियार ,शिवा गहरवार

लाल मियां को चुना गया l

सचिव :- योगेश शुक्ला का चयन किया गया l

सह सचिव- शिवम बाथम

लक्ष्मण टण्डन,अहमद, अमित सक्सेना

ज्योति कठेरिया चुना गया l

कोषाध्यक्षः- शैलेश मिश्रा का चयन किया गया l

चेयरमैन सिलेक्शन कमेटी में नन्दराम राठौर ,अनिकेत भारद्वाज,यदनाथ सिंह,अभिषेक मिश्रा चुना गया

चेयरमैन टेक्निकल कमेटी सुनील पाल, सुनील ,महेन्द्र मिश्र ,मनीष वर्मा, पुष्कर मिश्र चुना गया l

चीफ कोच जितेन्द्र कुमार,सदस्य प्रियंका कटियार, चिराग अग्रवाल को चुना गया l

स्वर्ग धाम से कफन खसोट करने वालों के खिलाफ होगी रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद।रविवार को स्वर्ग धाम सेवा दल की बैठक पांचाल घाट स्थित स्वर्ग धाम पर हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और अभी तक फैली अव्यवस्थाओं और अराजकता को समाप्त करने के लिए कठोरता से कार्रवाई करने का सर्व सम्मति से फैसला किया गया, पिछले कई दिनों से लगातार स्वर्गधाम पर हो रही अराजकता और अवस्थाओं के बारे में लोग शिकायत कर रहे थे।

पिछले तीन दिनों से स्वर्गधाम सेवादल के कार्यकर्ताओं के द्वारा अंतिम संस्कार के बाद विसरा सिराने के लिए नाव से जाने वाले लोगों से अधिक पैसा लेने वाले नाव चालकों के साथ में बहुत शक्ति से पेश आया गया और 2 नाव चालकों को घाट से हटा भी दिया गया अब सभी नव के चालकों को हिदायत दे दी गई है कि यदि कोई भी शिकायत आई तो सीधा पुलिसिया कार्रवाई करवाई जाएगी।

बैठक में फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि स्वर्ग धाम पर कई जनपदों से लोग अपने पारिवारिक जनों या परिचितों का अंतिम संस्कार करने के लिए आते हैं और उन लोगों के साथ में यहां पर लूट खसोट हो तो उसे फर्रुखाबाद का नाम खराब होता है इसलिए नाव चालकों एवं सफाई कर्मचारी को सख्त हिदायत दी गई है किसी भी सूरत में निर्धारित शुल्क से एक पैसा ज्यादा वसूल किया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी स्वर्गधाम सेवादल के द्वारा जल्द ही दाह संस्कार करने वाले लोगों को निशुल्क दाह संस्कार प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा क्योंकि अभी भी शिकायतें मिल रही है कि कफन खसोट गैंग के लोग इधर-उधर से मृतक के पारिवारिक जनों से संपर्क करके उनका आर्थिक शोषण करके प्रमाण पत्र जारी कर देते हैं और लोग उसके चक्कर में आकर उन लोगों को हजारो रुपए दे देते हैं जल्द ही जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से मिलकर कफन खसोट गैंग के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गैंगस्टर की कार्रवाई करवाई जाएगी किसी भी सूरत में अवैध वसूली और राजकता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा।

राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा कि सर्व धाम पर जिस प्रकार से गैर समुदाय के लोग आकर गंदगी करते हैं उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अब बजरंग दल की टीम लगातार सर्वनाम पर निगरानी रखेगी और जो भी इस प्रकार की नीच हरकत करता पाया गया उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी स्वर्ग धाम हम लोगों की आस्था का केंद्र है इससे खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

रामदास गुप्ता ने कहा कि घाट पर जो गंदगी रहती है उसके लिए प्रधान पूरी तरह से जिम्मेदार हैं क्योंकि जिला प्रशासन ने चार सफाई कर्मचारी सिर्फ और सिर्फ स्वर्गधाम पर कार्य करने के लिए दिए गए है, पर वह स्वर्गधाम पर काम ना करके अपनी मनमानी करते हैं घाट पर साफ सफाई रहे इसके लिए स्वर्गधाम सेवा दल की टीम स्वयं निगरानी करेगी , मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक यादव भी आज विशेष अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुए उन्होंने भी हर संभव सहयोग घाट को सुंदर और अच्छा बनाने में करने को कहा उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद का स्वर्ग धाम आसपास के कई जनपदों के बीच एकमात्र ऐसा स्थान है।

जहां पर लोग अपने पारिवारिकजनों या परिचितों का अंतिम संस्कार के लिए यहां लाते हैं और ऐसे स्थान पर गंदगी और अराजकता नहीं होनी चाहिए बैठक में निर्णय लिए गए कि पूरे स्वर्ग धाम परिसर की साफ सफाई निर्माण कार्य एवं रंगी पुताई कराई जाएगी इसके अलावा घाट पर बाल बनाने वाले लोगों के पहचान पत्र जारी किए जाएंगे वही लोग बाल काट सकेंगे कोई भी खोखा या दुकान रेती में नहीं लगने दी जाएगी l

इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से अनिल द्विवेदी, विष्णु मिश्रा, श्यामेंद्र दुबे नीरज, दिनेश यादव चुन्ना, सौरभ पांडे,केके द्विवेदी, मोहित खन्ना, पंकज राठौर, सुमित गुप्ता, रौनक सक्सेना, लवी सक्सेना, अनिल सिंह, नीरज गुप्ता, शाहिद बड़ी संख्या में सेवा दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पुलिया पर रेलिंग ना होने के कारण बाइक खड्ड में गिरी युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम

अमृतपुर फर्रुखाबाद । पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के अंतर्गत ग्राम काकर कठा निवासी प्रमोद कुमार कुशवाहा (45) पुत्र हरीराम कुशवाहा अपनी बाइक संख्या यूपी 27 बी यस 6371 को लेकर फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर के ग्राम भावन निवासी गिरीश चंद्र के घर अपनी( बुआ) के यहां गया था देर रात लगभग 12:00 बजे अपनी बाइक से अपने घर वापस जा रहा था राजपुर गुडेरा संपर्क मार्ग स्थित अमैयापुर पुलिया पर रेलिंग ना होने के कारण वह बाइक समेत नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई सुबह 6:50 पर भावन निवासी अनूप कुमार पुत्र जयद्रथ फर्रुखाबाद परीक्षा देने के लिए जा रहा था उसने प्रमोद को बाइक समेत नीचे पड़ा देखा सूचना मृतक के भाई को दी गई सूचना पर पहुंचे भाई ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोनू शाक्या हलका इंचार्ज रवी सोलंकी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।

मृतक के परिजन बहन माया पत्नी सुजजा पुत्री सावित्री करिश्मा अन्नया पुत्र अंकित दुर्गेश का रो रो कर बुरा हाल था उप निरीक्षक रवी सोलंकी ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना प्रभारी मोनू शाक्या ने बताया कि तहरीर नहीं मिली डॉक्टरी रिपोट आने पर कार्यवाही की जाएगी बताते चलें कि इस पुलिया पर रेलिंग लगवाने का आश्वासन पूर्व अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति द्वारा वर्ष 2023 में ही दिया गया था 2025 में आई बाढ़ में फिरसे उप जिला अधिकारी अमृतपुर संजय कुमार सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया था फिर भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रेलिंग लगाने का कार्य नहीं किया गया एक युवक की जान चली गई क्या पीडब्ल्यूडी विभाग रेलिंग लगवाएगा या फिर सिर्फ अधिकारियों का आश्वासन जनता के लिए सफेद हाथी साबित होगा यह आने वाला समय ही बताएगा

आबकारी के छापे में 40 लीटर अवैध शराब बरामद , लहन किया नष्ट


फर्रुखाबाद।आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी जी0पी0गुप्ता के निर्देश पर विशेष छापमार अभियान के दृष्टिगत को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 सुधांशु चौधरी द्वारा मय स्टॉफ अवैध शराब की बिक्री एवं अवैध मद्य निष्कर्षण के दृष्टिगत कोतवाली कायमगंज अंतर्गत स्थित ग्राम नरसिंहपुर में दबिश कार्यवाही की गई।दबिश में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 250 किलोग्राम लहन बरामद की गईं।

 बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत 02 अभियोग पंजीकृत किए गए।इसके अतिरिक्त कायमगंज क्षेत्र में स्थित आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया| स्टाक रजिस्टर, पास से बिक्री, ऑनलाइन पेमेंट, सीसीटीवी कैमरा का परीक्षण किया गया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु छापा मारा अभियान जारी रहेगा। ‎

समाधान दिवस में डीएम एसपी ने सुनी शिकायत

फर्रूखाबाद।‘थाना समाधान दिवस’ पर थाना मोहम्दाबाद पहुँचकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जन-सुनवाई की व आये हुए शिकायतकर्ताओ की शिकायतें सुनी व उनके समाधान के लिये संवंधित को निर्देशित किया गया l

प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में डीएम ने तेजी लाने के बीएलओ को दिए निर्देश

फर्रूखाबाद ।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिलारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विशेष अभियान दिवस के रूप में घोषित 22 नवंबर 2025शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सकबाई,विकास खंड मोहम्दाबाद व प्राथमिक विद्यालय तकीपुर के बूथो का निरीक्षण किया व बी0एल0ओ0 को गणना प्रपत्रों को भरकर फीड करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये।

बिना प्रपत्र माल ढोते पर 2 स्लीपर बसें और,2 ओवरलोड ट्रक भी सीज

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार को अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ अमित त्यागी के साथ स्लीपर बसों में माल ढोने की शिकायत पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना प्रपत्र माल ढोते हुए 2 बसें मण्डी में सीज की गईं l साथ ही इन पर 18000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। राज्य कर विभाग द्वारा माल की जाँच कर कर रोपण अलग से किया जायेगा। 

इस दौरान उन्होंने 4 ट्रकों में ओवर हाईट माल लदा होने के आरोप में चालान किया l साथ ही 2 ओवरलोड ट्रक भी सीज किये गये। परिवहन विभाग द्वारा शनिवार को 10 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1.10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा।

पैमाइश के बाद दबंगों ने उखाड़े बैरिकेड्स, किसान को दी जान से मारने की धमकी, किसान यूनियन दी घेराव की घोषणा, नवाबगंज में पुलिस बल तैनात रहा

 नवाबगंज फर्रुखाबाद।दलित की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया । विरोध करने पर किसान को जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में एससी. एसटी. एक्ट सहित अन्य धाराओं में आठ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष द्वारा थाने के घेराव की घोषणा करने पर थाना नवाबगंज शनिवार को पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। 

थाना क्षेत्र के गांव नगला जोधा के पीड़ित किसान किशनपाल जाटव ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनकी जमीन गनीपुर जोगपुर में स्थित है। लगभग चार दिन पहले पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व कर्मियों द्वारा जमीन की पैमाइश की गई थी। सीमांकन के लिए बांस-बल्ली लगाकर तार बंधवा दिए गए थे। 14 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे पुराना गनीपुर निवासी कुछ युवक अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और सीमांकन के लिए लगे बांस-बल्ले उखाड़ने लगे।

 किसान किशनपाल ने अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर जब इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उन्हें जाति सूचक गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने किशनपाल की तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुराना गनीपुर निवासी प्रदीप, प्रिंस, मंटू, संगम पुत्री बृजमोहन, सावित्री पत्नी बृजमोहन, और बरतल निवासी संजय व नगला हीरासिंह निवासी गजराज सिंह और तेज सिंह समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इस घटना को लेकर किसान संगठनों में भारी रोष है। भाकियू टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीशंकर जोशी ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को थाने का घेराव करने की घोषणा की थी। यूनियन के संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, शनिवार को सुबह से ही प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा । एसडीएम न्यायिक गजराज सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, और थाना प्रभारी अवधनारायण पांडेय के नेतृत्व में थाना जहानगंज, थाना मोहम्दाबाद पुलिस, पुलिस लाइन से बल, और पीएसी ने नगर में फ्लैग मार्च के साथ ही विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरे नगर में कड़ी नाकाबंदी की ।नगर के चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर 2 बजे तक भाकियू टिकैत की तरफ से कोई कार्यक्रम नहीं हुआ l 

थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की तरफ से थाने का घेराव करने के लिए शनिवार सुबह 10 बजे का समय दिया गया था। लेकिन दोपहर 2 बजे तक इंतजार करने के बाद भी भाकियू टिकैत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न होने पर पुलिस बल व पी.ए.सी. बल को वापस कर दिया गया है l

जिला अस्पताल में गंदगी देख आयोग सदस्य ने जताई नाराजगी, दिए साफ सफाई के निर्देश

 

फर्रुखाबाद।जनसुनवाई/समीक्षा बैठक उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ सदस्य सुनीता सैनी के आगमन पर विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 70 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जनसुनवाई में 10 महिलाओं द्वारा अपने-अपने समस्याओं का प्रार्थना पत्रों के माध्यम से सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं, सदस्या द्वारा राजेपुर कस्तुरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सी0एम0ओ0 ऑफिस का निरीक्षण किया एवं राम मनोहर लोहियाअस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई का निर्देश दिऐ व जिला जेल का निरीक्षण किया गया l 

इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सीओ सिटी, महिला थाना अध्यक्ष, कार्यक्रम अधिकारी , आबकारी अधिकारी, परियोजना निदेशक,चाइल्ड हेल्पलाइन व एचई डब्ल्यू के कार्मिक, जेंडर स्पेशलिस्ट व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।

लेखपाल संघ 8 दिसंबर को कार्य बहिष्कार करेगा, शनिवार को काली पट्टी बांधकर किया विरोध


 

फर्रुखाबाद।शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आहवान पर जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा के नेतृत्व में ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में जनपद की तीनों तहसीलों सदर, कायमगंज व अमृतपुर के तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व जिला-कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ समस्त लेखपाल साथियों ने प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा घोषित प्रदेश व्यापी आन्दोलन में काली पट्टी बाँधकर सरकार का ध्यान, लेखपालों पर हो रहे अन्याय की ओर केंद्रित किया है l  

प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा प्रस्तावित रुपरेखा के अनुरूप समस्याओं को लेकर 15 नवम्बर 2025 को तहसील -समाध्यान दिवस पर सभी तहसीलों में लेखपाल कार्य से विरत होकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है। उसके बाद सभी कार्य सुचारू रूप से जारी रहे। आगामी 08 दिसम्बर 2025 को प्रदेश की सभी तहसीलों द्वारा विचार विमर्श के बाद जिला कार्यकारिणी द्वारा मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मंत्री व विधायकों को दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया है l