पैमाइश के बाद दबंगों ने उखाड़े बैरिकेड्स, किसान को दी जान से मारने की धमकी, किसान यूनियन दी घेराव की घोषणा, नवाबगंज में पुलिस बल तैनात रहा
नवाबगंज फर्रुखाबाद।दलित की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया । विरोध करने पर किसान को जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में एससी. एसटी. एक्ट सहित अन्य धाराओं में आठ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष द्वारा थाने के घेराव की घोषणा करने पर थाना नवाबगंज शनिवार को पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
थाना क्षेत्र के गांव नगला जोधा के पीड़ित किसान किशनपाल जाटव ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनकी जमीन गनीपुर जोगपुर में स्थित है। लगभग चार दिन पहले पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व कर्मियों द्वारा जमीन की पैमाइश की गई थी। सीमांकन के लिए बांस-बल्ली लगाकर तार बंधवा दिए गए थे। 14 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे पुराना गनीपुर निवासी कुछ युवक अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और सीमांकन के लिए लगे बांस-बल्ले उखाड़ने लगे।
किसान किशनपाल ने अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर जब इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उन्हें जाति सूचक गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने किशनपाल की तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुराना गनीपुर निवासी प्रदीप, प्रिंस, मंटू, संगम पुत्री बृजमोहन, सावित्री पत्नी बृजमोहन, और बरतल निवासी संजय व नगला हीरासिंह निवासी गजराज सिंह और तेज सिंह समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस घटना को लेकर किसान संगठनों में भारी रोष है। भाकियू टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीशंकर जोशी ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को थाने का घेराव करने की घोषणा की थी। यूनियन के संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, शनिवार को सुबह से ही प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा । एसडीएम न्यायिक गजराज सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, और थाना प्रभारी अवधनारायण पांडेय के नेतृत्व में थाना जहानगंज, थाना मोहम्दाबाद पुलिस, पुलिस लाइन से बल, और पीएसी ने नगर में फ्लैग मार्च के साथ ही विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरे नगर में कड़ी नाकाबंदी की ।नगर के चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर 2 बजे तक भाकियू टिकैत की तरफ से कोई कार्यक्रम नहीं हुआ l
थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की तरफ से थाने का घेराव करने के लिए शनिवार सुबह 10 बजे का समय दिया गया था। लेकिन दोपहर 2 बजे तक इंतजार करने के बाद भी भाकियू टिकैत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न होने पर पुलिस बल व पी.ए.सी. बल को वापस कर दिया गया है l








4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k