बिना प्रपत्र माल ढोते पर 2 स्लीपर बसें और,2 ओवरलोड ट्रक भी सीज

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार को अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ अमित त्यागी के साथ स्लीपर बसों में माल ढोने की शिकायत पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना प्रपत्र माल ढोते हुए 2 बसें मण्डी में सीज की गईं l साथ ही इन पर 18000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। राज्य कर विभाग द्वारा माल की जाँच कर कर रोपण अलग से किया जायेगा। 

इस दौरान उन्होंने 4 ट्रकों में ओवर हाईट माल लदा होने के आरोप में चालान किया l साथ ही 2 ओवरलोड ट्रक भी सीज किये गये। परिवहन विभाग द्वारा शनिवार को 10 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1.10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा।

पैमाइश के बाद दबंगों ने उखाड़े बैरिकेड्स, किसान को दी जान से मारने की धमकी, किसान यूनियन दी घेराव की घोषणा, नवाबगंज में पुलिस बल तैनात रहा

 नवाबगंज फर्रुखाबाद।दलित की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया । विरोध करने पर किसान को जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में एससी. एसटी. एक्ट सहित अन्य धाराओं में आठ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष द्वारा थाने के घेराव की घोषणा करने पर थाना नवाबगंज शनिवार को पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। 

थाना क्षेत्र के गांव नगला जोधा के पीड़ित किसान किशनपाल जाटव ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनकी जमीन गनीपुर जोगपुर में स्थित है। लगभग चार दिन पहले पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व कर्मियों द्वारा जमीन की पैमाइश की गई थी। सीमांकन के लिए बांस-बल्ली लगाकर तार बंधवा दिए गए थे। 14 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे पुराना गनीपुर निवासी कुछ युवक अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और सीमांकन के लिए लगे बांस-बल्ले उखाड़ने लगे।

 किसान किशनपाल ने अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर जब इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उन्हें जाति सूचक गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने किशनपाल की तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुराना गनीपुर निवासी प्रदीप, प्रिंस, मंटू, संगम पुत्री बृजमोहन, सावित्री पत्नी बृजमोहन, और बरतल निवासी संजय व नगला हीरासिंह निवासी गजराज सिंह और तेज सिंह समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इस घटना को लेकर किसान संगठनों में भारी रोष है। भाकियू टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीशंकर जोशी ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को थाने का घेराव करने की घोषणा की थी। यूनियन के संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, शनिवार को सुबह से ही प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा । एसडीएम न्यायिक गजराज सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, और थाना प्रभारी अवधनारायण पांडेय के नेतृत्व में थाना जहानगंज, थाना मोहम्दाबाद पुलिस, पुलिस लाइन से बल, और पीएसी ने नगर में फ्लैग मार्च के साथ ही विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरे नगर में कड़ी नाकाबंदी की ।नगर के चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर 2 बजे तक भाकियू टिकैत की तरफ से कोई कार्यक्रम नहीं हुआ l 

थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की तरफ से थाने का घेराव करने के लिए शनिवार सुबह 10 बजे का समय दिया गया था। लेकिन दोपहर 2 बजे तक इंतजार करने के बाद भी भाकियू टिकैत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न होने पर पुलिस बल व पी.ए.सी. बल को वापस कर दिया गया है l

जिला अस्पताल में गंदगी देख आयोग सदस्य ने जताई नाराजगी, दिए साफ सफाई के निर्देश

 

फर्रुखाबाद।जनसुनवाई/समीक्षा बैठक उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ सदस्य सुनीता सैनी के आगमन पर विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 70 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जनसुनवाई में 10 महिलाओं द्वारा अपने-अपने समस्याओं का प्रार्थना पत्रों के माध्यम से सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं, सदस्या द्वारा राजेपुर कस्तुरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सी0एम0ओ0 ऑफिस का निरीक्षण किया एवं राम मनोहर लोहियाअस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई का निर्देश दिऐ व जिला जेल का निरीक्षण किया गया l 

इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सीओ सिटी, महिला थाना अध्यक्ष, कार्यक्रम अधिकारी , आबकारी अधिकारी, परियोजना निदेशक,चाइल्ड हेल्पलाइन व एचई डब्ल्यू के कार्मिक, जेंडर स्पेशलिस्ट व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।

लेखपाल संघ 8 दिसंबर को कार्य बहिष्कार करेगा, शनिवार को काली पट्टी बांधकर किया विरोध


 

फर्रुखाबाद।शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आहवान पर जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा के नेतृत्व में ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में जनपद की तीनों तहसीलों सदर, कायमगंज व अमृतपुर के तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व जिला-कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ समस्त लेखपाल साथियों ने प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा घोषित प्रदेश व्यापी आन्दोलन में काली पट्टी बाँधकर सरकार का ध्यान, लेखपालों पर हो रहे अन्याय की ओर केंद्रित किया है l  

प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा प्रस्तावित रुपरेखा के अनुरूप समस्याओं को लेकर 15 नवम्बर 2025 को तहसील -समाध्यान दिवस पर सभी तहसीलों में लेखपाल कार्य से विरत होकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है। उसके बाद सभी कार्य सुचारू रूप से जारी रहे। आगामी 08 दिसम्बर 2025 को प्रदेश की सभी तहसीलों द्वारा विचार विमर्श के बाद जिला कार्यकारिणी द्वारा मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मंत्री व विधायकों को दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया है l

45 वर्षीय महिला के ऑपरेशन करके 13 किलो 500 ग्राम का ट्यूमर निकाल कर सर्जन ने जान बचाई

फर्रुखाबाद lडा०राममनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय में कार्यरत "सर्जन" मेजर डा०रोहित तिवारी, के द्वारा चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस चिकित्सालय में आने वाले अति दयनीय, शोषित, गरीब आदि को निशुल्क सरकार की मंशा के अनुसार ऑपरेशन, और ओपीडी में परामर्श के साथ ही कभी-कभी अपने स्तर से आर्थिक सहायता आदि करना इनकी दिनचर्या में शामिल हो चुका है l

"सर्जन" मेजर डा०रोहित तिवारी, के द्वारा गुरुवार को एक महिला मरीज पूनम 45 वर्ष का सफल ऑपरेशन अपनी टीम के साथ किया गया, जो कि इससे पूर्व इस चिकित्सालय में किसी के द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। यह एक अकल्पनीय कार्य किया गया है l रोगी पूर्णरूप से स्वस्थ्य है और चल भी रही है। उन्होंने कहा कि 

 पूनम 45 वर्ष  13.5 किलो का जानलेवा ट्यूमर हटाकर 45 वर्षीय महिला की जान बचाई गई l उन्होंने कहा कि 

मरीज कई महीनों से गंभीर समस्याओं से जूझ रही थीं।

पेट में तेजी से बढ़ते ट्यूमर के कारण उन्हें आतों में रुकावट और पेशाब रुकनाबढ़ता दर्द, भूख कम, चलने-फिरने में कठिनाई

जांच में पता चला कि पेट में 13.5 किलो का विशाल मौजूद था, जो आंतों व मूत्राशय को दबाकर स्थिति को लगातार खराब कर रहा था। उन्होंने कहा कि अन्य संस्थानों की रिपोर्ट

निजी अस्पतालों ने ऑपरेशन का खर्च ₹5 लाख से अधिक बताया था l

उन्होंने कहा कि जी एस वी एम कानपुर ने मरीज को दिल्ली रेफर किया lएएम एस में सर्जरी की तारीख 2 साल बाद दी गई

स्थिति गंभीर थी और मरीज को तुरंत सर्जरी की आवश्यकता थी।

सर्जरी का निर्णय का निर्णय लिया गया l मरीज को लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ भर्ती करने के बाद इलाज किया गया l

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग खराब होने पर प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी, 10 विद्यार्थियों को टैबलेट नो किसानों को पांच बच्चों को दिए गए प्रम

फर्रूखाबाद।विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश के पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया, सर्वप्रथम मंत्री द्वारा कृषि विभाग की कृषि यंत्रीकरण योजनांतर्गत मधुबाला को कम्बाइन हार्वेस्टर की चाबी प्रदान की जिस पर 1019700 का अनुदान व उमेश चंद्र को लेजर लैंड लेवलर, अनुदान 135000 प्रदान की, मंत्री द्वारा 10 विद्यार्थियों को टैबलट वितरित कियें गये, इसके बाद उद्यान विभाग के सौजन्य से 09 किसानों कों एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत संकर शाकभाजी बीज उपलब्ध कराये गये l 

 उ0प्र0मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य)के 05 बच्चों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। इसके बाद मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को चाबी वितरण की गई l साथ ही एन0आर0एल0एम0 में 126 समूहों को प्रति समूह 30 हजार कुल 37.80 लाख रिवालविंग फंड वितरित किया, इसके बाद युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतरर्गत पांच लाभर्थियों को चेक वितरित कियें, मंत्री द्वारा पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के 05 समाज कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना के 03 व वृद्धावस्था पेंशन के 01 लाभर्थी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

समीक्षा में मंत्री द्वारा विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी, मंत्री द्वारा पूछा गया कि पिछली बैठक में गंगा नदी पर तटबंध बनाने के लिए सर्वे के निर्देश दिए गये थे, उसकी प्रगति क्या है l अधिशाषी अभियन्ता सिचाई द्वारा बताया गया कि तटबंध का सर्वे हो गया है 465.80 करोड़ की परियोजना का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है जिस पर शासन द्वारा कुछ आपत्ति लगायी है मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि सांसद व विधायको एवं जिलाधिकारी के साथ बैठक कर आपत्ति दूर करें , तटबंध के अन्दर आने वाले गांव के परिवारों की संख्या का सर्वे करा लें । सांसद ने बाढ़ में विस्थापित हुए लोगों को जमीन उपलब्ध करान की मांग की, मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यावाही करने का निर्देशित किया गया।

 अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया कि बाढ़ से कायमगंज के गांवों की बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है । मंत्री द्वारा निर्देशित किया कि जनपद की स्थापना दिवस को श्री राम नगरिया मेले में जिला महोत्सव दिवस के रूप मनाया जाये l सांसद द्वारा साहबगंज विजलीघर के जे0ई0 को हटाने की मांग की गई l एन एच ए आई की बेबर रोड पर गड्डो व नाले को रोड से ऊँचा होने की शिकायत की गई, मंत्री द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 व जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर टेक्निकल विंदुओं पर जाँच कराने के निर्देश दिये, हर घर जल परियोजना की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई, सुधार न होने पर कार्यवाही के निर्देश दिये,अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण की सी0एम0 डेशबोर्ड पर खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताई।

सांसद द्वारा पटेल पार्क में स्थापित सरदार पटेल जी की मूर्ति का सौंदर्यीकरण कराये जाने,रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की गई,जिलाधिलारी द्वारा बताया गया कि रानी अवंतीबाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना के लिए जगह निर्धारित हो गई है।

विधायक अमृतपुर ने कहा कि कही कही यूरिया महँगी बिकने की शिकायत प्राप्त हो रही है, सांसद द्वारा मक्का क्रय केंद्रों पर किसानों की मक्का न खरीदें जाने की शिकायत की, मंत्री द्वारा जिलाधिलारी को निर्देशित किया कि सभी क्रय केंद्रों पर हुई खरीद की टीम बनाकर जाँच कराई जाए, खरीद केवल किसानों से हो।

मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन परियोजनाओ का समय समय पर पर्यवेक्षण होता रहे, लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तिओ को ही मिले।

इस मौके पर सांसद,अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज, जिला अध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व समस्त जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जूनोटिक समिति की बैठक डीएम ने ली, दिए दिशा निर्देश

फर्रूखाबाद l राष्ट्रीय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जूनोटिक समिति की बैठक व राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला टास्कफोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में ए0सी0एम0ओ0 द्वारा अवगत कराया गया कि जूनोटिक डिजीज व रैबीज से बचाव के लिये समय से वैक्सीन लगवाये, देश मे प्रतिवर्ष 20 हजार मौते रैबीज बीमारी से होती है,लोहिया हॉस्पिटल में ऐंटी रैबीज सीरम उपलब्ध है, सभी सी0एच0सी पर ऐंटी रैबीज डोज उपलब्ध है।

जिलाधिलारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रैबीज से बचाव के लिये सभी पैट का वैक्सीनेशन समय से कराये, स्ट्रीट डॉग का वैक्सीनेशन कराया जाये, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि शैल्टर हाउस बनाने के लिये जगह चिन्हित कर ले।

जिलाधिलारी द्वारा आगामी सर्द ऋतु के दृष्टिगत सभी गौशालाओं में ठंड से बचाव के उपाय करने के लिये निर्देशित किया, रैन वसेरो की शुरुआत करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास प्राधिकरण व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खाद भण्डार कम्पिल का लाइसेन्स निलम्बित,दुकान एवं उर्वरक स्टाक सीज

बिकी पर रोक जॉच हेतु नमूने लिए 

फर्रुखाबाद l जनपद में पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध कटिया रोड कम्पिल स्थित महादेव खाद भण्डार से स्थानीय कृषकों बलवीर, उदयवीर, पप्पू एवं सुनील निवासी गंगपुर शाहपुर द्वारा डी०ए०पी० लेकर फसल की बुवाई करायी गयी। कृषकों द्वारा डी०ए०पी० की गुणवत्ता संदिग्ध प्रतीत होने पर इसकी लिखित शिकायत तहसील कायमगंज में की गयी। कृषकों द्वारा की गयी शिकायत के कम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर स्थानीय शिकायतकर्ता कृषकों की उपस्थिति में उर्वरक प्रतिष्ठान की जाँच की गयी। प्रथम दृष्टया स्थिति सन्देहास्पद होने के कारण जिला कृषि अधिकारी द्वारा दुकान में उपलब्ध डी०ए०पी० स्टाक 45 बोरी एवं कृषक के पास रखी डी०ए०पी० की बोरी से जॉच हेतु नमूना लिया गया।

उर्वरक विक्रेता का लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विकी रोक लगा दी गयी है. साथ ही दुकान में मौजूद उर्वरक स्टाक को सीज करते हुए दुकान को भी सील कर दिया गया है। ग्रहित किये गये नमूनें की गुणवत्ता जॉच होने तक दुकान सील रहेगी एवं दुकान में उपलब्ध उर्वरक स्टाक को सीज करते हुए रिकू नामक व्यक्ति को सील सुरक्षा हेतु सुपुर्द कर दिया गया है। उर्वरक नमूनें का परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर विकेत्ता के विरूद्ध एफ०आई०आर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि जनपद में गत वर्ष की तुलना में डेढ गुना डी०ए०पी० उर्वरक का वितरण किया जा चुका है l पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है एवं जनपद में रेलवे रैक एवं रोड मार्ग से लगातार उर्वरकों की आपूर्ति हो रही है। किसान विकी केन्द्र पर खतौनी एवं आधार अवश्य लेकर जायें। कृषक मि‌ट्टी की जाँच के आधार पर संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें। जनपद में उर्वरकों की आवश्यकतानुसार समुचित उर्वरक उपलब्ध है, कोई कमी नहीं है और न ही कमी होने दी जायेगी। माह नबम्बर के लक्ष्य के सापेक्ष यूरिया 22672 के सापेक्ष 29181 मै०टन (129 प्रतिशत), डी०ए०पी० 11682 के सापेक्ष 21150 मै०टन (181 प्रतिशत), पोटास 3060 के सापेक्ष 10506 गै०टन (340 प्रतिशत), एवं एन०पी०के० 15791 के सापेक्ष 27330 मै० टन (173 प्रतिशत), तथा सुपर फास्फेट 10509 के सापेक्ष 18716 मै०टन (178 प्रतिशत), उपलब्ध है। जनपद की सभी सहकारी समितियों पर तेजी से यूरिया की आपूर्ति करायी जा रही है। आगामी समय में उर्वरकों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।

आर्मी पब्लिक स्कूल में युवा संसद का हुआ आयोजन, प्रतिभागी छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कार देकर सम्मानित

फर्रुखाबाद lबच्चों में नेतृत्त्व विकास की प्रतिभा को विकसित करने की दृष्टि से सदनश: युवा संसद की प्रतियोगिता का आयोजन आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ कैण्ट में किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्टेशन कमाण्डर सिखलाई रेजीमेंट सेण्टर के कमाण्डेण्ट और विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर मनीष कुमार जैन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद मुकेश राजपूत का प्रतिनिधित्व नगर पंचायत संकिसा के चेयरमैन राहुल राजपूत ने किया। कक्षा नौ और कक्षा ग्यारह के छात्र और छात्राओं ने विभिन्न राजनैतिक दलों के रूप में सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाते हुए विभिन्न ज्वलन्त मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रश्नोत्तर काल में सभी ने एक दूसरी पार्टियों से प्रश्न पूछे और प्रश्नों के उत्तर देकर सन्तुष्ट करने का प्रयास भी किया गया। 

इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 ब की छात्रा काव्या मिश्रा को हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ वक्ता, कक्षा 11 अ के छात्र आकाश को अंग्रेजी में सर्वश्रेष्ठ वक्ता की ट्राफी से नवाजा गया। कक्षा ग्यारह अ की छात्रा आरजू को सर्वश्रेष्ठ प्रश्न करने वाली सांसद तथा छात्रा भार्गवी को सर्वश्रेष्ठ उत्तर देने वाली सांसद की ट्राफी प्रदान की गयी। कक्षा ग्यारहवीं अ के छात्र अनमोल दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ संसद सदस्य के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ओवर आल विजेता ट्राफी अशोका सदन को प्रदान की गयी।

विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर मनीष कुमार जैन ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र - छात्राओं और शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में नेतृत्व विकास और स्वस्थ राजनीति की भावना का विकास होता है। उन्होंने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में राजनैतिक पार्टियॉं रहेंगी, बिगड़ेगी लेकिन देश हमेशा रहेगा। हमें अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर देश के हित के बारे में सोंचना चाहिए। राहुल राजपूत ने भारतीय लोकतंत्र के भावी नेताओं की भूरि - भूरि प्रशंसा की। युवा संसद के अध्यक्ष के रूप में कक्षा बारहवीं स के छात्र शनि यादव ने निभाई। युवा संसद का संचालन वैष्णवी मिश्रा और अनामिका यादव ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।इस प्रतियोगिता के निर्णायक महेश चन्द्र उपाध्याय, डॉ० सुनील कुमार त्रिपाठी और रेनू राठौर रहीं। प्रतियोगिता का सफल संचालन में पूर्णिमा अग्निहोत्री, मो० आसिम हुसैन और पवन कुमार मिश्र ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण तथा वन्दे मातरम् गीत के साथ हुआ।

स्कूल वैन में आग लगी,बच्चों ने कूद कर बचाई जान

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद थाना कमालगंज क्षेत्र में मंगलवार को छात्र छात्राओं से भरी वैन में एकाएक आग लग गई।वैन में आग लगते ही बच्चों में हड़कम्प मच गया। बच्चों ने वैन से कूद कर जान बचाई।इस वैन में तकरीबन 20 छात्र छात्रा सवार थे।थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान कनकौली की स्कूल वैन मेंअखमेलपुर के निकट अचानक आग लग गई। आग लगते ही बच्चों में अफरा तफरी मच गई। बच्चों ने कूद कर अपनी जान बचाई ।

देखते देखते स्कूल वैन जल कर राख हो गई। स्कूल वैन में आग लगी देख भारी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुच गए। ग्रामीणों ने भारी मसक्त के बाद आग पर काबू पाया।घटना स्थल पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस स्कूल प्रबंधक सुशांत शाक्य से पूछताछ कर रही है।बताया गया है कि कंडम वाहनों से बच्चों को लाया ले जाया जाता है । थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया स्कूल स्कूल वैन की एस आई एमटी से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।