खाद भण्डार कम्पिल का लाइसेन्स निलम्बित,दुकान एवं उर्वरक स्टाक सीज
बिकी पर रोक जॉच हेतु नमूने लिए
फर्रुखाबाद l जनपद में पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध कटिया रोड कम्पिल स्थित महादेव खाद भण्डार से स्थानीय कृषकों बलवीर, उदयवीर, पप्पू एवं सुनील निवासी गंगपुर शाहपुर द्वारा डी०ए०पी० लेकर फसल की बुवाई करायी गयी। कृषकों द्वारा डी०ए०पी० की गुणवत्ता संदिग्ध प्रतीत होने पर इसकी लिखित शिकायत तहसील कायमगंज में की गयी। कृषकों द्वारा की गयी शिकायत के कम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर स्थानीय शिकायतकर्ता कृषकों की उपस्थिति में उर्वरक प्रतिष्ठान की जाँच की गयी। प्रथम दृष्टया स्थिति सन्देहास्पद होने के कारण जिला कृषि अधिकारी द्वारा दुकान में उपलब्ध डी०ए०पी० स्टाक 45 बोरी एवं कृषक के पास रखी डी०ए०पी० की बोरी से जॉच हेतु नमूना लिया गया।
उर्वरक विक्रेता का लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विकी रोक लगा दी गयी है. साथ ही दुकान में मौजूद उर्वरक स्टाक को सीज करते हुए दुकान को भी सील कर दिया गया है। ग्रहित किये गये नमूनें की गुणवत्ता जॉच होने तक दुकान सील रहेगी एवं दुकान में उपलब्ध उर्वरक स्टाक को सीज करते हुए रिकू नामक व्यक्ति को सील सुरक्षा हेतु सुपुर्द कर दिया गया है। उर्वरक नमूनें का परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर विकेत्ता के विरूद्ध एफ०आई०आर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि जनपद में गत वर्ष की तुलना में डेढ गुना डी०ए०पी० उर्वरक का वितरण किया जा चुका है l पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है एवं जनपद में रेलवे रैक एवं रोड मार्ग से लगातार उर्वरकों की आपूर्ति हो रही है। किसान विकी केन्द्र पर खतौनी एवं आधार अवश्य लेकर जायें। कृषक मिट्टी की जाँच के आधार पर संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें। जनपद में उर्वरकों की आवश्यकतानुसार समुचित उर्वरक उपलब्ध है, कोई कमी नहीं है और न ही कमी होने दी जायेगी। माह नबम्बर के लक्ष्य के सापेक्ष यूरिया 22672 के सापेक्ष 29181 मै०टन (129 प्रतिशत), डी०ए०पी० 11682 के सापेक्ष 21150 मै०टन (181 प्रतिशत), पोटास 3060 के सापेक्ष 10506 गै०टन (340 प्रतिशत), एवं एन०पी०के० 15791 के सापेक्ष 27330 मै० टन (173 प्रतिशत), तथा सुपर फास्फेट 10509 के सापेक्ष 18716 मै०टन (178 प्रतिशत), उपलब्ध है। जनपद की सभी सहकारी समितियों पर तेजी से यूरिया की आपूर्ति करायी जा रही है। आगामी समय में उर्वरकों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।






Nov 20 2025, 19:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0