मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही विकास कार्यों के योजनाओं के रैंकिंग की सीडीओ ने की समीक्षा बैठक

गोण्डा। 20 नवम्बर, 2025

बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकार अंकिता जैन ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास कार्यक्रमों के योजनाओं के रैंकिंग की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एनआरएलएम विभाग, जल निगम विभाग, फैमिली आईडी, पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोवेशन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्यों का शतप्रतिशत कार्य करते हुए फीडिंग कराकर रैंकिंग में सुधार लायें अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

समीक्षा बैठक के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें।

 निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।सीडीओ ने कहा कि सभी विभाग छोटी से छोटी कमियों पर विशेष ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, डीपीआरओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीसी उद्योग बाबूराम, सहायक पर्यटन अधिकारी सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

स्कूली बच्चों की दृष्टि सुरक्षा के लिए पहल: विवेकानंद इंटर कॉलेज में निःशुल्क चश्मा वितरण

कर्नलगंज, गोंडा। जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज द्वारा विद्यालयों में चलाए जा रहे स्कूल स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद, कर्नलगंज गोंडा में दृष्टि परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस कैंप में 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों की नेत्र जांच की गई, जिसमें दृष्टि दोष पाए जाने पर बच्चों को आज निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए।

चश्मा प्राप्त करने वाले छात्रों में अनूप शुक्ला, सौरभ, शिव, अवध राम, शिवम, मोहम्मद सदीक, मोहम्मद सलमान, अंशु, वंश गुप्ता, जीशान, अभिषेक, विवेक, शाहनवाज, सारिक, सिराज सहित कई अन्य विद्यार्थी शामिल रहे।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इसी प्रकार 8 से 14 वर्ष के ऐसे सभी स्कूली बच्चों को, जिनमें दृष्टि दोष पाया जाएगा, निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे। नेत्र परीक्षण अधिकारी एके गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में समय रहते नेत्र समस्याओं की पहचान कर उनकी दृष्टि सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

यातायात माह के अन्तर्गत गोण्डा पुलिस द्वारा स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज में व्यापक यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में यातायात माह-नम्बर 2025 के अंतर्गत जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज

19.11.2025 को क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज में एक विशेष यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में टीएसआई राकेश सिंह द्वारा कॉलेज के लगभग 350 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। छात्रों को यातायात संकेतों की पहचान, हेलमेट एवं सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग के दुष्परिणाम, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करने तथा पैदल चलते समय सड़क सुरक्षा के मानकों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा छात्रों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं अपने परिवार तथा समाज के अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की गयी साथ ही बताया गया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएँ नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं, जिन्हें केवल सतर्कता और नियमों के पालन से रोका जा सकता है।

यातायात माह के दौरान गोण्डा पुलिस द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं जनसमुदाय के बीच इसी प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे जनपद में सुरक्षित एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

महत्वपूर्ण संदेश-

01. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन अथवा इयरफोन का प्रयोग न करें।

02. नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना पूर्णतः वर्जित है।

03. दोपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

04. चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।

05. निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना व निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

06. दायें-बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें।

06. दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाएं।

07. वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।

08. वाहनों के आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाना आवश्यक है।

09. एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहनों को जाने हेतु पहले रास्ता प्रदान करें।

10. नशे अथवा मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं।

11. सड़क पर वाहन चलाते समय स्टंट न करें।

12. सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्तियों की मदद करें एवं 112 डायल कर सूचना दे।

कर्नलगंज CHC में नि:शुल्क नेत्र शिविर: 165 मरीजों की जांच, 28 मोतियाबिंद मरीज अयोध्या भेजे गए

कर्नलगंज, गोंडा। जिला दृष्टि हीनता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में नि:शुल्क स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 165 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 28 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए योग्य पाए गए।

ऑपरेशन योग्य मरीजों को निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा उपचार हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया। मरीजों को चिकित्सालय की ओर से निजी वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिन मरीजों में ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं पाई गई, उनका चश्मा परीक्षण कर उपयुक्त नंबर का चश्मा सुझाया गया।

ऑपरेशन हेतु भेजे गए मरीजों में सीतापति, रामसेवक, शिवरानी, विजय बहादुर सिंह, सत्या सिंह, उपदेश कुमारी, कल्पयानी देवी, जुगल किशोर गुप्ता, जोगी प्रसाद, राधा मोहन महाराज, राजकुमारी देवी, बाबू प्रसाद, सीता देवी, रामराजी देवी, रामां, गंगाराम, शिवराम, किशन प्रसाद, मेवालाल यादव व सुरेश सहित कई अन्य मरीज शामिल रहे।

नेत्र परीक्षण अधिकारी ए.के. गोस्वामी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में नि:शुल्क स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का आयोजन निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और जागरूक नागरिकों से अपील की कि नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों को शिविर का लाभ दिलाने हेतु प्रोत्साहित करें।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा थाना मोतीगंज का किया गया निरीक्षण, ग्राम प्रहरियों को वितरित किए गए कम्बल, गमछा व टॉर्च

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने थाना मोतीगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। थाना आगमन पर प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज ने उनका स्वागत किया, जिसके उपरांत उन्होंने गार्द की सलामी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क एवं विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया तथा स्वच्छता, अभिलेखों के अद्यतन व रख-रखाव, पारदर्शी कार्यप्रणाली, गश्त व्यवस्था एवं रात्रि चेकिंग को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को महिला एवं बालिका संबंधी शिकायतों पर संवेदनशील एवं त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पूर्वी महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों को कम्बल, गमछा एवं टॉर्च वितरित किए गए तथा उन्हें स्थानीय अपराधियों एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना समय से उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया गया। अंत में महोदय ने थाना स्टाफ को फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं जनहितैषी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गैर-इरादतन हत्या करने के 02 आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-417/2025 धारा 105 बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्तगण 01. बड़कन्नू उर्फ समरसिंह पुत्र रामरूप व 02. गंगाजली उर्फ मजहा पत्नी बड़कन्नू उर्फ समरसिंह को कटरा भोगचन्द मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 16.11.2025 को वादी सुनरा देवी पत्नी छोटेलाल नि0 ग्राम नरेन्द्रपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि गाँव के ही विपक्षीगण 01. बड़कन्नू उर्फ समरसिंह पुत्र रामरूप व 02. गंगाजली उर्फ मजहा पत्नी बड़कन्नू उर्फ समरसिंह वादिनी के पुत्र द्वारा स्ट्रीट लाइट जला देने की बात पर गाली गलौज देने लगे जिसपर वादिनी के ससुर जगदम्बा प्रसाद पुत्र गजराज उम्र करीब 70 वर्ष ने उन्हें गाली गलौज देने से मना किया तो दोनो विपक्षियों ने उनके ससुर को ईंट व डण्डों से मारा पीटा, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। इलाज हेतु उन्हे अयोध्या मेडिकल कॉलेज लेकर गये जहाँ पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज 18.11.25 को थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा आरोपी अभियुक्तगण 01. बड़कन्नू उर्फ समरसिंह पुत्र रामरूप व 02. गंगाजली उर्फ मजहा पत्नी बड़कन्नू उर्फ समरसिंह को कटरा भोगचन्द मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।

*थाना को0 देहात पुलिस द्वारा बलवा एवं जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-521/2025, धारा-191(2), 191(3), 190, 115(2), 118(1), 117(2), 109(1), 110, 352, 351(3) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त- भगवान शंकर सिंह उर्फ उत्तम सिंह पुत्र स्व0 गौरी शंकर नि0 शीतल सिंह पुरवा कोयली जंगल थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को नेवारी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 16.11.2025 को वादी मंजू देवी द्वारा थाना को0 देहात में लिखित तहरीर दी गयी कि लाला बगिया पुल पर पुरानी रंजिश की पंचायत हो रही थी जहां उसके पति आनन्द यादव तथा पटीदार किशनलाल यादव व दशरथ यादव पर विपक्षीगणों द्वारा असलहे से फायर कर तथा भाला/धारदार हथियार/लोहे की रॉड से जान से मारने की नीयत से हमला किया गया गया । हमले में आनन्द यादव के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें, तथा किशनलाल व दशरथ को भी गंभीर धारदार चोटें आईं है। मौके पर आए ग्रामीणों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ से आनन्द यादव को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर कर दिया गया । वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 18.11.2025 को थाना को0 देहात पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्त भगवान शंकर सिंह उर्फ उत्तम सिंह पुत्र स्व0 गौरी शंकर नि0 शीतल सिंह पुरवा कोयली जंगल थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को नेवारी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

यातायात माह-नवम्बर 2025 के अंतर्गत टेम्पो व ई-रिक्शा चालकों को किया गया जागरूक


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में “यातायात माह-नवम्बर 2025” के अंतर्गत आज 18.11.2025 को प्रभारी यातायात उ0नि0 जगदम्बा गुप्ता एवं टीएसआई श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा शहर क्षेत्र में संचालित टेम्पो एवं ई-रिक्शा चालकों के मध्य व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 114 वाहन चालक उपस्थित रहे। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा, सुरक्षित ड्राइविंग, ओवरलोडिंग से परहेज, निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालन, गलत दिशा में न चलने, रिफ्लेक्टर टेप के अनिवार्य उपयोग, स्टैण्डर्ड पार्किंग व्यवस्था तथा नशे की अवस्था में वाहन न चलाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तारपूर्वक प्रदान की गईं। तथा यातायात जागरूकता को और प्रभावी बनाने हेतु 120 पम्पलेट भी वितरित किए गए। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि यातायात नियमों का पालन न केवल कानूनी दायित्व है बल्कि स्वयं तथा यात्रियों की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण संदेश –

सड़क सुरक्षा के लिए पालन करें ये नियम

1. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन अथवा इयरफोन का प्रयोग न करें।

2. नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना पूर्णतः वर्जित है।

3. दोपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

4. चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।

5. निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना एवं निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

6. दायें-बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

7. दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाएँ।

8. वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।

9. वाहनों के आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाएँ।

10. एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहन को पहले रास्ता दें।

11. नशा कर वाहन बिल्कुल न चलाएँ।

12. सड़क पर खतरनाक स्टंट न करें।

13. दुर्घटना की स्थिति में घायल की मदद करें एवं तुरंत 112 पर सूचना दें।

थाना कोडिया पुलिस द्वारा 02 हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में थाना कौड़िया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-99/2025 धारा 103(1),352,351(3) बीएनएस से सम्बन्धित 02 हत्याभियुक्त 1. कमल बहादुर सिंह पुत्र अम्बिका सिंह व 2. भरत सिंह पुत्र अम्बिका सिंह निवासीगण ग्राम जेठपुरवा थाना कौडिया जनपद गोण्डा को बिछुड़ी नहर के पास से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी तेज बहादुर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह नि0 पश्चिम पुरवा मौजा जेठपुरवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा द्वारा थाना कौड़िया में लिखित तहरीर दी गयी जिसमें बताया गया कि दिनांक 19.05.2025 को सुबह उनका पुत्र बब्लू उर्फ श्याम अपने मुर्गी फार्म हाउस पर सो रहा था। तभी गांव के कमल बहादुर सिंह, भरत सिंह, अन्नू सिंह उर्फ राजेश सिंह (पुत्रगण अम्बिका सिंह) एवं राहुल सिंह (पुत्र अन्नू सिंह) एकराय होकर वहां आए और पुरानी रंजिश के चलते उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा उसके हाथ-पैर और नाक दबाकर जबरन मुंह में जहर पिला दिया और फरार हो गए। उनका बेटा बबलू किसी तरह घर आया और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद तत्काल उसे जिला अस्पताल गोण्डा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कौड़िया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 18.11.2025 को थाना कौडिया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. कमल बहादुर सिंह पुत्र अम्बिका सिंह व 2. भरत सिंह पुत्र अम्बिका सिंह निवासीगण ग्राम जेठपुरवा थाना कौडिया जनपद गोण्डा को बिछुड़ी नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना कौड़िया पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।

बेटियों के सम्मान व सुरक्षा के लिए आना चाहिए आगे

सीएचसी नवाबगंज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित, नवजात बच्चियों को मिला बेबी किट

गोण्डा। 17 नवम्बर,2025 महिला कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डा. राममोहन सिंह ने नवजात शिशुओं के साथ केक कटवाकर किया। उन्होंने कहा कि बेटी जन्म उत्सव का प्रतीक है और समाज में बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा जिले में बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य बेटियों को समान अधिकार और अवसर देना है। जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने कहा कि कन्या जन्मोत्सव न सिर्फ खुशी का अवसर है बल्कि यह समाज में सकारात्मक संदेश देता है कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान तभी सफल होंगे जब समाज मिलकर इसे अपनी जिम्मेदारी समझे।

कार्यक्रम में 11 नवजात बच्चियों को हिमालया बेबी किट और कपड़े वितरित किए गए। माता-पिता ने इस पहल के लिए महिला कल्याण विभाग का आभार जताया। इस अवसर पर पंकज कुमार राव, विपिन त्रिपाठी, प्रिया शर्मा, संजू वर्मा, ममता सिंह, शैलजा शुक्ला, मारिया खातून, निशा द्विवेदी, विभा मिश्रा, सरिता, चिंटू, अर्चना सहित स्वास्थ्य विभाग व महिला कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन कन्याओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।