आजमगढ़ : तहबरपुुुुर में आयोजित खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम दिखाया, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
![]()
आ
![]()
जमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले श्री शंकर जी दुर्गा जी इण्टर कालेज खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप यादव तृतीय यूपीएस लखनूपुर, 400 मी बालक वर्ग आदर्श प्रथम जमालपुरकाजी, कुलदीप गौड़ द्वितीय यूपीएस चकबारी, दुर्ग विजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, बालिका वर्ग जूनियर 100 मी प्रतिस्पर्धा में अंतिमा प्रथम कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा, सृष्टि द्वितीय कंपोजिट विद्यालय सरदहा, दुर्गविजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, 200 मीटर बालिका वर्ग में आंचल प्रथम कस्तूरबा तहबरपुर, अंकिता द्वितीय यूपीएस धनियाकुंडी, वैष्णवी तृतीय चंदाभारी, प्राथमिक दौड़ बालक वर्ग 50 मी, शिव शंकर प्रथम प्राथमिक विद्यालय मधशिया द्वितीय, साहिल शर्मा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पूराअचानक, आकाश यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर,100 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में प्रिंस यादव प्रथम पूराअचानक उदयभान द्वितीय धनिया कुंडी शशांक यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय नवापुरा, 200 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में श्रेयांश प्रथम मुकुंदपुर, उदयभान द्वितीय धनियाकुंडी, करन तृतीय मधसिया द्वितीय। 400 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में आयुष प्रथम पूराअचानक, रवि यादव द्वितीय नवापुरा, आर्यन तृतीय मधसिया द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा बाली बाल,कबड्डी,खो खो, कुश्ती, सुलेखा मानचित्र, अंताक्षरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया। खेल भावनाओं को जगाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व खेल प्रभारी नर्वदेश्वर उपाध्याय ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी, निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अलाउद्दीन, संतोष राय,स्वामी नाथ यादव, दिनेश पाल,राम आशीष राय, संतोष राय, सुबेदार यादव, राजभवन,ममता राय, शालिनी राय, नीलम यादव राजकुमार यादव ,उदय प्रताप, हनुमान गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिनेश यादव, संतोष कुमार यादव, चन्द्र शेखर राय,लाल चंद, सुरेश राम,लाल जी यादव, दिनेश यादव,सहित शिक्षक शिक्षिकाये एवं अभिभावक मौजूद रहे।


आ
जमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले श्री शंकर जी दुर्गा जी इण्टर कालेज खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप यादव तृतीय यूपीएस लखनूपुर, 400 मी बालक वर्ग आदर्श प्रथम जमालपुरकाजी, कुलदीप गौड़ द्वितीय यूपीएस चकबारी, दुर्ग विजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, बालिका वर्ग जूनियर 100 मी प्रतिस्पर्धा में अंतिमा प्रथम कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा, सृष्टि द्वितीय कंपोजिट विद्यालय सरदहा, दुर्गविजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, 200 मीटर बालिका वर्ग में आंचल प्रथम कस्तूरबा तहबरपुर, अंकिता द्वितीय यूपीएस धनियाकुंडी, वैष्णवी तृतीय चंदाभारी, प्राथमिक दौड़ बालक वर्ग 50 मी, शिव शंकर प्रथम प्राथमिक विद्यालय मधशिया द्वितीय, साहिल शर्मा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पूराअचानक, आकाश यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर,100 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में प्रिंस यादव प्रथम पूराअचानक उदयभान द्वितीय धनिया कुंडी शशांक यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय नवापुरा, 200 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में श्रेयांश प्रथम मुकुंदपुर, उदयभान द्वितीय धनियाकुंडी, करन तृतीय मधसिया द्वितीय। 400 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में आयुष प्रथम पूराअचानक, रवि यादव द्वितीय नवापुरा, आर्यन तृतीय मधसिया द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा बाली बाल,कबड्डी,खो खो, कुश्ती, सुलेखा मानचित्र, अंताक्षरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया। खेल भावनाओं को जगाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व खेल प्रभारी नर्वदेश्वर उपाध्याय ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी, निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अलाउद्दीन, संतोष राय,स्वामी नाथ यादव, दिनेश पाल,राम आशीष राय, संतोष राय, सुबेदार यादव, राजभवन,ममता राय, शालिनी राय, नीलम यादव राजकुमार यादव ,उदय प्रताप, हनुमान गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिनेश यादव, संतोष कुमार यादव, चन्द्र शेखर राय,लाल चंद, सुरेश राम,लाल जी यादव, दिनेश यादव,सहित शिक्षक शिक्षिकाये एवं अभिभावक मौजूद रहे।

आजमगढ़।मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत गांधी इण्टर कॉलेज कूबां आजमगढ़ में कल दिन मंगलवार को स्व राम मूर्ति सिंह स्मारक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें मुख्य अतिथि डी आर राणा फिल्म डायरेक्टर मुंबई, विशिष्ट अतिथि मान बहादुर सिंह, अध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार सिंह रहे। जिसमें विजेता उपविजेता श्री गिरिजा शरण इण्टर कॉलेज मुर्खा डोभी जौनपुर के छात्र/ छात्राएं रहे। जिसमें प्रथम स्थान बी टीम अर्चिता मौर्य श्रेया यादव कक्षा आठ बी द्वितीय स्थान ए टीम अंशिका यादव श्रेया यादव, तृतीय स्थान सी टीम, ओम मिश्रा श्रेयांश विश्वकर्मा एवं चतुर्थ स्थान अनुष्का गुप्ता प्रतिमा चौहान रही। इन सभी प्रारूपों में प्रथम अंक अंशिका यादव तथा द्वितीय अंक अर्चिता मौर्य ने प्राप्त किया। श्री गिरिजा शरण विद्यालय के छात्र विगत चार सालों से उस विद्यालय का शील्ड जीतते हुए आ रहे हैं । उक्त अवसर पर आनंद कुमार पाण्डेय इंद्रजीत राम विजय प्रताप सिंह डॉ विद्या प्रकाश सिंह राकेश यादव अजीत प्रताप सिंह रामप्रवेश यादव आनंद प्रकाश सिंह विनोद कुमार सिंह प्रमोद कुमार एवं अन्य अध्यापक छात्र-छात्राएं स्वयं सेवक/ सेविकाएं उपस्थित रहे। संचालन बलवंत सिंह यादव ने किया। श्री गिरिजा शरण इण्टर कॉलेज मुर्खा डोभी जौनपुर के प्रधानाचार्य श्री शैलेश कुमार सिंह विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागी रहे सभी छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शक रहे सभाजीत विश्वकर्मा राम प्रसाद मिश्र एवं निर्णायक मंडल के सदस्य रहे दिनेश कुमार सिंह जी को ढेर सारी बधाई दी।
आजमगढ़ । मिर्जापुर विकास खण्ड में पड़ने वाले सीधा सुल्तान गांव स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर पर संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संत महात्माओं द्वारा संत संग प्रवचन भजन कीर्तन सुन लोग भाव विभोर हो गये। सम्मेलन का शुभारंभ पंथ के धार्मिक पुस्तक गुरु अनन्यास के पूजन अर्चन के साथ हुआ। संत महात्माओं द्वारा भजन कीर्तन सुन लोग मनमुग्ध हो गये। पंथ के संत महात्माओं ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर शिव नारायण जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। कहा कि जाति ने पूछों जाति की,पूछ लीजिए ज्ञान, मोल करो तलवार की,पडन रहन दो म्यान। कहा कि जाति विरादरी से ऊपर उठकर ज्ञान जहां से भी मिल जा रहा है ले लेना चाहिए। कार्यक्रम में संत लाल त्यागी,दुर्वासा रविदास मंदिर के महंत राजकुमार गोपीनाथ, सोमनाथ, सोमनाथ, वीरेंद्र भारती, सरवन कुमार , ज्ञानेश्वर, रामाश्रय ,अनौरा, मास्टर, पलकधारी, साहब अंबारी सुभाष महंत बस्ती पलटन दास ब्रिगेड रामलवट, राम निहोर , बाबा सौदागर ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वामी शिवनारायण जी महाराज जाति पांति ढोंग पाखंड के प्रबल विरोधी व समता मूलक समाज के समर्थक थे। उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।अंत में आयोजक संतलाल त्यागी ने सबका आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिधौना ग्राम सभा में स्थित बांवन गांव कूबां की अधिष्ठात्री देवी मां सिद्धेश्वरी देवी मंदिर के पावन स्थल पर भव्य राम कथा की शुरुआत 10 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर दिन शुक्रवार तक चला और शनिवार को विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन हुआ ।कथावाचक पूज्य विश्वम्भर महराज जी राम कथा कहे। राम कथा को सुनने के लिए दूर दराज गांवों से भक्तगण आये और श्रद्धा भक्ति विश्वास तन मन धन से भक्तिमय होकर कथा को सुने। जब तक राम कथा हुआ पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। भंडारे में हजारों भक्तगण आए और प्रसाद को ग्रहण किये भगवान राम के कथा को सफल बनाने के लिए पूरे क्षेत्र के बच्चे बूढ़े नौजवान महिलाएं एवं क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। मां सिद्धेश्वरी जी की कृपा से यह कार्य सफल हुआ। क्षेत्रवासियों का कहना है कि हर धर्मस्थल व मंदिर पर ऐसे धार्मिक कार्य अवश्य होनी चाहिए जिससे हर लोगों के हृदय में श्रद्धा भक्ति और विश्वास बढ़ेगा और भगवान राम के चरित्र को जानकार लोग सच्चे रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे। जब तक राम कथा चला शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेहनाजपुर थाना प्रभारी मनीष पाल एवं उनके सहयोगियों का सहयोग रहा। जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे।




आजमगढ़।थानाध्यक्ष मेहनाजपुर मनीष पॉल ने रविवार को शाम के समय मेहनाजपुर स्थित संस्कृत फीलिंग सेंटर पर बाइक चालकों को हेलमेट वितरित कर उन्हें जागरूक किया। कुल 5 लोगों में हेलमेट बांटा गया। जो सड़क पर बगैर हेलमेट के बाइक चलाते नजर आए। इस दौरान एसओ ने कहा कि एक युवा देश का भविष्य हैं। नियम पालन करना और कराना भी आपकी जिम्मेदारी है। जो हेलमेट आपको दिया गया है, उसका यात्रा के दौरान हमेशा प्रयोग करें। प्रतिदिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसलिए अपना और अपनों का ख्याल रखें। जिस तरह प्रतिदिन सोना, जागना, खाना, दैनिक क्रिया में शामिल है। उसी तरह से यातायात नियम पालन को भी दिनचर्या में शामिल करें। सभी लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सड़क हादसों में कमी आएगी। बाइक चालकों को हेलमेट लगाकर चलने की शपथ दिलाई गई। एवं विशेष रूप से नशे में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने व नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने से रोकने और वाहन के आवश्यक दस्तावेज दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षिक राजेंद्र कुमार, उप निरीक्षक परमहंस मौर्या, उप निरीक्षक दीपक राय समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
आजमगढ़ । सरायमीर पुलिस ने एक 5 वारांटी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ० अनिल कुमार द्वारा चलाए जा रहे वारंटियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह के पर्यवेक्षण तथा थाना सरायमीर प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 10 नवम्बर 2025 को थाना सरायमीर पुलिस टीम द्वारा कुल 05 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।विवेक कुमार पुत्र श्रीराम सा0गढवा थाना सरायमीर आजमगढ उम्र करीब 23 वर्ष ,संजय कुमार पुत्र मगंरु राम सा0 गढवा थाना सरायमीर आजमगढ उम्र करीब 34 वर्ष, पवन कुमार पुत्र राधेकिशुन सा0 गढवा थाना सरायमीर आजमगढ उम्र करीब 24 वर्ष, दगंल कुमार पुत्र गुलाब सा0 पुनापोखर थाना सरायमीर आजमगढ उम्र करीब 32 वर्ष ,मो0 इबराहिम पुत्र असफाक अहमद सा0 हसनपुर थाना सरायमीर आजमगढ जनपद आमजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष है।
आजमगढ़। विकास खंड लालगंज के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान रियो वर्ल्ड एकेडमी के वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ देवदूत बानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत प्रताप व लालगंज प्रमुख प्रतिनिधी उद्धव सिंह सोनू ने दीप प्रज्जवलीत कर किया । रियो वर्ल्ड ऐकडमी के छात्र छात्राओ ने इस कार्यक्रम में सनातन संस्कृति की पूरी रूपरेखा धर्मयुग के रूप में दर्शाई। बोर्ड की परीक्षा में उत्तम परिणाम लाने वाले 22 बच्चों को 3 लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देवदूत वानर सेना के अजीत प्रताप सिंह रहें , एवम विशिष्ट अतिथियों की श्रेणी में डॉ शरद सिंह प्रदेश अध्यक्ष वानर सेना , शशिभूषण सिंह प्रवक्ता कर्रा डिग्री कॉलेज, पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह (सोनू),कटघर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि शरद यादव , विकास खंड लालगंज के प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह ,लालगंज भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव प्रेमनाथ सिंह "मास्टर साहब" , वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद राय, वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा "गुड्डू बाबा", राष्ट्रीयअखिलभारतीयक्षत्रिय महासभा_युवा पल्हना मंडल के अध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में सनातन की वर्षा करता महाभारत के कालखंडों का संक्षेप एवम प्रभावी मंचन अद्भुत था , विशेषकर द्रोपदी चीरहरण के दृश्य के मंचन के लिए जो मेहनत बच्चों के द्वारा की गई वह सराहनीय है ।दुर्योधन का किरदार निभा रहे राज शेखर सिंह , राधा रानी के चरित्र को निभा रही शगुन सिंह , द्रौपदी के किरदार में आराध्या तिवारी, श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों में शौर्य सिंह, सूर्यांश सिंह एवं आदित्य गौड़ एवम शकुनि मामा का किरदार करने वाले बालक उमंग सिंह का अभिनय अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन कौशिकी सिंह, दीपिका मिश्रा, विनीता, निहाल राय, देवांश सेठ, वेदांती, श्री सिंह ने श्रीमती पूजा मिश्रा के निर्देशन में किया।कार्यक्रम के अंत में पंचदेव सिंह व संतोष सिंह ने आभार व्यक्त किया ।
6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2