कर्नलगंज CHC में नि:शुल्क नेत्र शिविर: 165 मरीजों की जांच, 28 मोतियाबिंद मरीज अयोध्या भेजे गए
![]()
कर्नलगंज, गोंडा। जिला दृष्टि हीनता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में नि:शुल्क स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 165 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 28 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए योग्य पाए गए।
ऑपरेशन योग्य मरीजों को निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा उपचार हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया। मरीजों को चिकित्सालय की ओर से निजी वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिन मरीजों में ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं पाई गई, उनका चश्मा परीक्षण कर उपयुक्त नंबर का चश्मा सुझाया गया।
ऑपरेशन हेतु भेजे गए मरीजों में सीतापति, रामसेवक, शिवरानी, विजय बहादुर सिंह, सत्या सिंह, उपदेश कुमारी, कल्पयानी देवी, जुगल किशोर गुप्ता, जोगी प्रसाद, राधा मोहन महाराज, राजकुमारी देवी, बाबू प्रसाद, सीता देवी, रामराजी देवी, रामां, गंगाराम, शिवराम, किशन प्रसाद, मेवालाल यादव व सुरेश सहित कई अन्य मरीज शामिल रहे।
नेत्र परीक्षण अधिकारी ए.के. गोस्वामी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में नि:शुल्क स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का आयोजन निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और जागरूक नागरिकों से अपील की कि नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों को शिविर का लाभ दिलाने हेतु प्रोत्साहित करें।











1 hour and 57 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k