*सीसी रोड का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न* जनपद सुल्तानपुर के तहसील कादीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दौलतपुर में पूर्वांचल विकास निधि
*सीसी रोड का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न*
जनपद सुल्तानपुर के तहसील कादीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दौलतपुर में पूर्वांचल विकास निधि वर्ष 2024-2025 द्वारा सौ मीटर आर सी सी रोड का भव्य उद्घाटन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत राहुल पांडेय रमन पंडित जी द्वारा आचमन और मंत्र के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ तदोपरांत मुख्य अतिथि शैलेन्द्र प्रताप सिंह विधान परिषद सदस्य सुल्तानपुर अमेठी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर आर सीसी रोड का शुभारंभ किया विधान परिषद सदस्य ने बताया कि कादीपुर ब्लॉक में दौलतपुर गांव के निवासी प्रशांत यादव पूर्व जिला संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद के पत्र पर अमल करके रवींद्र यादव के घर से मोतीलाल यादव के घर की तरफ की सौ मीटर आर सीसी रोड विधिवत निर्माण हुआ इसी तरह दोनों जनपदों के लगभग गावो में आवागमन बाधित होने के समस्या को देखते हुए आवश्यकतानुसार रोड बनाया जा रहा है भाजपा सरकार ने रोड का काम पूरे देश में वृहद रूप से सड़कों का जाल बिछा दिया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सहदेव यादव,राम अचल यादव ,मोतीलाल यादव ,ऋषिकेश यादव,रजनीश यादव,केंशल,राम हिमचल,सुनील बर्मा,राधे गोसाई,शिवाकांत यादव,निर्मल,राजेश धुरिया,राम बहादुर धुरिया,विनोद यादव आदित्य यादव,मनीष यादव,दीपक यादव, राजित राम यादव ग्राम प्रधान, राकेश गुप्ता बीडीसी,पवनेश बर्मा,राजेश मौर्य,अनमोल अग्रहरि मोतिगरपुर,गिरीश उपाध्याय,राहुल सिंह विहिप मंत्री,दीपक अग्रहरि,सूर्यलाल गुप्ता,प्रदीप मौर्य,हरीशचंद्र, सहित सैकड़ों माताएं बहने एवं बंधुवर उपस्थित रहे।![]()



Nov 18 2025, 21:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k