राजद का बयान उसकी मानसिकता को उजागर करने वाला : ऋतुराज सिन्हा


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने राजद के विधान परिषद सदस्य माननीय श्री सुनील सिंह द्वारा दिए गए इस बयान — अगर चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं आया तो बिहार में नेपाल जैसी स्थिति बन जाएगी— पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बयान राजद और महागठबंधन की असली मानसिकता और चरित्र को उजागर करता है। ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि जब तक चुनाव परिणाम इनके पक्ष में आता है, तब तक चुनाव आयोग अच्छा लगता है, ईवीएम सही रहता है और लोकतंत्र मजबूत दिखता है। लेकिन जैसे ही हार दिखाई देने लगती है, अचानक ईवीएम खराब, चुनाव आयोग पक्षपाती और लोकतंत्र खतरे में नज़र आने लगता है। यही दोहरे मापदंड राजद और उसके सहयोगियों की राजनीतिक सोच को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है। यहाँ हिंसा, अराजकता या धमकियों की कोई जगह नहीं है। बिहार और बिहारवासी अपने लोकतंत्र की रक्षा करना अच्छे से जानते हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था को अस्थिर करने या जनता के निर्णय को चुनौती देने वाले बयानों को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऋतुराज सिन्हा ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे भड़काऊ बयान देने वालों पर तुरंत और कठोर कार्रवाई की जाए। अंत में उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र, संविधान और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के प्रति पूरी तरह समर्पित है। बिहार में अराजकता की भाषा बोलने वालों को जनता चुनाव परिणामों के माध्यम से एक बार फिर जवाब देने को तैयार है। [13/11, 7:25 pm] SB Verr Sir: *एग्जिट पोल के रुझान बता रहे हैं जनता का भरोसा विकास पर, अफवाहों की राजनीति को नकारा : नितिन नवीन* बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी माननीय श्री नितिन नवीन जी ने कहा कि एग्जिट पोल के रुझान इस बात के संकेत हैं कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए के विकास मॉडल पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की पार्टियों ने चुनाव के दौरान केवल अफवाह फैलाने और भ्रम की राजनीति करने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने अपने मत के ज़रिए इस नकारात्मक राजनीति को स्पष्ट संदेश दिया है। नितिन नवीन जी ने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार राज्य और देश के विकास को ध्यान में रखकर मतदान किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग उन नेताओं को मौका देने के मूड में हैं जो बिहार और देश के हित में सोचते हैं, न कि उन लोगों को जो पहले अपने और अपने परिवार के हित को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार आज प्रगति के रास्ते पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। बिहार का हर नागरिक चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग से जुड़ा क्यों न हो विकास और स्थिरता के लिए एनडीए के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है। नितिन नवीन जी ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में बिहार सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनने की दिशा में और तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
एग्जिट पोल के रुझान बता रहे हैं जनता का भरोसा विकास पर, अफवाहों की राजनीति को नकारा : नितिन नवीन*
*

बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी माननीय श्री नितिन नवीन जी ने कहा कि एग्जिट पोल के रुझान इस बात के संकेत हैं कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए के विकास मॉडल पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की पार्टियों ने चुनाव के दौरान केवल अफवाह फैलाने और भ्रम की राजनीति करने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने अपने मत के ज़रिए इस नकारात्मक राजनीति को स्पष्ट संदेश दिया है। नितिन नवीन जी ने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार राज्य और देश के विकास को ध्यान में रखकर मतदान किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग उन नेताओं को मौका देने के मूड में हैं जो बिहार और देश के हित में सोचते हैं, न कि उन लोगों को जो पहले अपने और अपने परिवार के हित को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार आज प्रगति के रास्ते पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। बिहार का हर नागरिक चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग से जुड़ा क्यों न हो विकास और स्थिरता के लिए एनडीए के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है। नितिन नवीन जी ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में बिहार सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनने की दिशा में और तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति के द्वारा किलकारी बिहार बाल भवन, सैदपुर रोड में “पीस पोस्टर प्रतियोगिता” का सफल आयोजन किया गया





पटना
। इस प्रतियोगिता में 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के साथ-साथ स्पेशल चाइल्ड जैसे बच्चों ने भी भाग लिया। प्रतिभागियों ने “विश्व में शांति” विषय पर “Together as One” को केंद्र में रखते हुए अपनी रचनात्मकता और कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। बच्चों के चित्रों में शांति, एकता और मानवता का सुंदर संदेश झलक रहा था। इस आयोजन में किलकारी बिहार बाल भवन की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति परिहार, कला शिक्षक रूपेश कुमार एवं मधुरिमा मिश्रा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति के सम्मानित सदस्य — लायन शिवानी — प्रेसिडेंट लायन रोहित शंकर — सेक्रेटरी लायन राजीव भार्गव — ज़ोन चेयरपर्सन लायन वरुण लाल सितारिया — लायंस क्लब ऑफ पटना नव्या बिहार लायन विमल — सेक्रेटरी लायन क्लब ऑफ़ पटना नव्या लायन सोनिया सिंह लायन नवीन लायन अनीता अग्रवाल कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही बच्चों के बीच नाश्ते और जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई। सभी अतिथियों एवं सदस्यों ने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा और रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
आधे चुनाव के बाद ही एनडीए के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता तय





लोकेशन पटना बाइट राजीव प्रतापरूडी महा गठबंधन ने कहा कि परिवर्तन की लहर दिख रही है इस पर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आधे चुनाव हो गए और आधे चुनाव में ही एनडीए के मुख्यमंत्री का रास्ता साफ हो गया। खेसारी लाल यादव ने कहा कि यदि रोजगार और फैक्ट्री बिहार में लगने लगेंगे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा इस पर राजीव प्रताप रुद्री ने कहा कि उनमें इतनी भी संवेदना नहीं है एक रोड शो में एंबुलेंस फसा रहा लेकिन वह रोड शो करते रहे। एमके स्टालिन ने कहा कि तेजस्वी बेस्ट सीएम हो सकते हैं इस पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हम लोगों ने लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखा है। लालू जी का चेहरा इतना खौफनाक चेहरा है कि दसवीं का चेहरा आते ही लाल जी का चेहरा नजर आ जाता है
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं राहुल गांधी



पटना केशव प्रसाद मौर्य का बयान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का ब्यान मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने का श्री राहुल गांधी को भी तेजस्वी यादव को भी और उनके महागठबंधन को अधिकार है लेकिन वास्तविकता क्या है बिहार का बच्चा-बच्चा बोल रहा है महागठबंधन का पहला चरण में ही खेल खत्म हो गया है दूसरे चरण में और बड़ी जीत एनडीए की होगी 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा बिहार जंगल राज्य का जो 25 साल है जब 2020 में हम लोगों को खत्म करके विकसित बिहार बनाने का काम कर लेंगे यहां रोजगार रोजगार देने का अवसर करें यहां ना कटा चलेगा ना बम चलेगा ना बंदूक चलेगा ना बाहर का कोई चलेगा माफिया के लिए सदा सदा के लिए बिहार से समाप्त हो जाएगा
फर्स्ट फ्रेम खरीदने पर दूसरा बिल्कुल मुफ्त



पटना राजधानी के दानापुर खगोल रोड मे बिहार का छठा स्पेक्टस्कारत डॉट कॉम का शो रूम खुला है।यहां आपको सभी तरह के चश्मे उचित मूल्य पर उपलब्ध् है यही नही आँखों की जाँच के बाद हर तरह के लेंस और फ्रेम उपलब्ध है ।  फर्स्ट फ्रेम की खरीद पर एक पर एक फ्री फ्री ऑफर भी चलाया जा रहा है।999 रुपये से फ्रेम उपलब्ध कराया जा रहा है।शो रूम के ऑनर संतोष कुणार गुप्ता ने बताया की हमारे यहां सभी रेंज के फ्रेम लेंस उपलब्ध है उचित रेट पर यही नही आँखों की जाँच निशुल्क कराई जाति है
महागठबंधन के सीएम फेस भी हार रहे चुनाव': पहले चरण के मतदान के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का दावा, बोले- NDA 2010 का रिकॉर्ड तोड़ेगी*
*


पटना, 6 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद, उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने चुनाव आयोग, प्रशासन और बिहारवासियों को धन्यवाद दिया। भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सम्राट चौधरी ने दावा किया कि मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए पिछले चुनाव से चार-पांच प्रतिशत अधिक मतदान होने की संभावना है। NDA की 'ऐतिहासिक' जीत का दावा सम्राट चौधरी ने पहले चरण के मतदान के रुझानों का हवाला देते हुए एनडीए की शानदार जीत का दावा किया। उन्होंने कहा: "पहले चरण के मतदान के बाद प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों से जो रिपोर्ट आई, उसके मुताबिक 121 सीटों में से करीब 100 सीट एनडीए जीत रही है। इस साल का परिणाम 2010 के चुनाव परिणाम का रिकॉर्ड तोड़ेगा।" लालू परिवार पर निशाना उपमुख्यमंत्री ने राजद और लालू यादव परिवार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि: "आज के चुनाव में महागठबन्धन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भी चुनाव हार रहे हैं।" "जिस तरह 2010 के चुनाव में लालू यादव परिवार का कोई सदस्य चुनाव जीतकर नहीं आया था, उसी तरह इस बार भी उनके परिवार का कोई चुनाव जीतकर नहीं आएगा। सभी को चुनाव में हार देखना पड़ेगा।" विकास और समृद्धि पर भरोसा सम्राट चौधरी ने महिलाओं और नौजवानों को विशेष बधाई दी, जिन्होंने घरों से निकलकर एनडीए को वोट दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है। उन्होंने विश्वास जताया कि 11 नवंबर को जब शेष सीटों के लिए मतदान होगा, तब भी बिहार की जनता "एनडीए को बहुमत देकर स्थायी सरकार और बिहार को समृद्ध, आर्थिक रूप से बढ़ाने के लिए अपना सहयोग देगी।" प्रेस वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख, विधानपार्षद अनिल शर्मा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, और प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू उपस्थित रहे।
एनडीए सरकार ने बिहार में विकास और सुशासन स्थापित कर के दिखाया: डॉ. दिलीप जायसवाल*
*
पटना, 4 नवंबर। बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल आज वैशाली के जंदाहा के रामअवतार हाई स्कूल खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास और सुशासन स्थापित कर के दिखाया है। जनसभा में आए लोगों की भीड़ को देखकर उत्साहित भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि वैशाली में ही नहीं, पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में लहर है। 14 नवंबर को एनडीए न केवल विजयी होगी, रिकॉर्ड सीटों से विजयी होगी। उन्होंने राजद के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि उस दौर में बिहार ने क्या-कुछ नहीं झेला था। उस दौर में बिहार ऐसे लड़खड़ाया कि उद्योग-धंधे करने वाले ही नहीं, छोटे रोजगार करने वाले भी बिहार छोड़कर भाग गए। युवा अपने भविष्य को अंधकारमय मानकर बिहार छोड़ गए। आज स्थितियां बदली हैं। आज सड़कें और आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास हुआ है। अन्य प्रदेशों में जा चुके लोग भी अपने प्रदेश लौट रहे हैं। उन्होंने राजद के मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत किए जाने को लेकर भड़कते हुए कहा कि एनडीए सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 10 हजार रुपये दे रही है। इसके बाद इन बहनों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे। इसमें भी राजद को पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बिहार का कभी भला नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर के दिखाया है और विकसित बिहार बनाकर भी दिखाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस चुनाव में सही का चुनाव करेगी।
मंत्री मंगल पांडेय का दावा: पहले चरण में एनडीए की शानदार बढ़त से विपक्ष हताश*
*

पटना: स्वास्थ्य व विधि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा है कि पहले चरण के मतदान में एनडीए की शानदार बढ़त से विपक्ष हताशा में है। बिहार की आधी आबादी यानी महिलाओं का एनडीए को पुरजोर समर्थन मिल रहा है, जिससे विपक्ष के मंसूबे पर मतदान के पहले ही पानी फिर गया है। *मतदाताओं का विश्वास* श्री पांडेय ने कहा कि बिहार के मतदाता विकास के साथ हैं। इस चरण में पौने दो करोड़ से अधिक महिला मतदाताओं को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार पर भरोसा है। *पहले चरण के मतदान के मुख्य बिंदु* - 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। - पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं। - 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
*मंत्री मंगल पांडेय का दावा: पहले चरण में एनडीए की शानदार बढ़त से विपक्ष हताश*

पटना: स्वास्थ्य व विधि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा है कि पहले चरण के मतदान में एनडीए की शानदार बढ़त से विपक्ष हताशा में है। बिहार की आधी आबादी यानी महिलाओं का एनडीए को पुरजोर समर्थन मिल रहा है, जिससे विपक्ष के मंसूबे पर मतदान के पहले ही पानी फिर गया है। *मतदाताओं का विश्वास* श्री पांडेय ने कहा कि बिहार के मतदाता विकास के साथ हैं। इस चरण में पौने दो करोड़ से अधिक महिला मतदाताओं को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार पर भरोसा है। *पहले चरण के मतदान के मुख्य बिंदु* - 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। - पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं। - 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।