राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सकरौरा में बच्चों को मिला दृष्टि का उजियारा
— *अंधता निवारण समिति गोंडा द्वारा नि:शुल्क चश्मा वितरण”*
कर्नलगंज (गोंडा)। जिला अंधता निवारण समिति, गोंडा के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज की ओर से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, सकरौरा कर्नलगंज में 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम पूर्व में विद्यालय में किए गए नेत्र स्क्रीनिंग कैंप के परिणामस्वरूप आयोजित किया गया, जिसमें अनेक बच्चों की दृष्टि कमजोर पाई गई थी।
कार्यक्रम के दौरान नेत्र परीक्षण अधिकारी एके गोस्वामी ने बताया कि दृष्टि संबंधी समस्याओं से जूझ रहे बच्चों की पहचान पहले चरण में की गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आज पात्र बच्चों को मुफ्त चश्मे उपलब्ध कराए गए ताकि वे बेहतर दृष्टि के साथ अपनी शिक्षा जारी रख सकें।
इस अवसर पर उत्कर्ष, अभिषेक, लव कुश, अहम शुक्ला, भोले, मंगल, कुलदीप, विक्रम, संदीप, सौरभ, पोरवाल सुशील, चंदन, नितिन शुक्ला, वैभव सिंह, संजीत, हर्ष, अमरजीत वर्मा, शिव प्रताप, अतुल, धर्मेंद्र, आशीष, अनिल कुमार, शिवम गौतम, अजय कुमार, अमन पांडे, अंशु मिश्रा, महेश कुमार सहित अनेक छात्रों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए।
श्री गोस्वामी ने कहा कि बच्चों की दृष्टि जांच और समय पर उपचार से न केवल उनकी पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है बल्कि भविष्य में अंधता की संभावनाएं भी कम होती हैं। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि यदि किसी बच्चे को दृष्टि से संबंधित परेशानी हो तो उसे तुरंत जांच कराएं।
विद्यालय प्रबंधन ने जिला अंधता निवारण समिति और स्वास्थ्य विभाग के इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक सराहनीय कदम बताया।
2 hours and 8 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1