दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितो को कांग्रेसियो ने दी श्रद्धांजलि।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया।इस हादसे में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगो की मौत और कई के घायल होने की खबर है।दुख की इस घड़ी में जापान ईरान अर्जेटीना और ब्रिटेन जैसे देशो ने भारत के साथ संवेदना जताई है। मंगलवार को चौक घंटाघर स्थित छुन्न गुरु की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में जुटे शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और नेताओं ने ब्लास्ट के मृतको को श्रद्धांजलि दी।वही घायलो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना की।शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी ने कहा की आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।देश विरोधी गतिविधियो में शामिल लोगो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जरूरत है।कांग्रेसियो ने दिल्ली ब्लास्ट के मृतको को एक करोड़ रुपये और घायलों को दस लाख रुपये मुआवजा देने के साथ पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच किये जाने की मांग की।इस दौरान:फुजैल हाशमी हरिकेश त्रिपाठी हसीब अहमद मानस शुक्ला अरशद अली अनूप त्रिपाठी परवेज सिद्दीकी प्रतिमा त्रिपाठी मो०हसीन राजकुमार शुक्ला नयन कुशवाहा गजाली खान संतोष मिश्रा तबरेज अहमद गीता भारतीय शकील अहमद नसरीन बानो मंदन मोहन मिश्रा अज़हर वारसी महताब खान गुलाम वारिस मो०जाहिद सहित आदि लोग मौजूद रहे।








4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k