प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल ने अर्जक पद्धति से शादी संपन्न कराई।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।ग्राम सभा छेदी का पूरा नूरपुर नसरतपुर सोरांव प्रयागराज के बहुत ही सम्मानित सभा लाल पटेल एवं भगौतीपुर खुटहना होलागढ़ प्रयागराज के निवासी बहुत ही सम्मानित राम सिंह पटेल ने दोनों परिवार के आपसी सामंजस्य से सैकड़ो साल से थोपी गई पाखंडवादी कुरीतियों से बचकर अर्जक पद्धति के विधि विधान द्वारा राम वाटिका चांदपुर सारी भारत सोरांव में भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल द्वारा शादी कराई गई।कार्यक्रम के अध्यक्ष शिव मूर्ति सिंह यादव जी रहे एवं कार्यक्रम के गवाह नरेंद्र पटेल एवं धर्मराज पटेल जी रहे एवं मंच के सामने बैठे सभी सम्मानित सैकड़ो लोग गवाह के रूप में मौजूद रहे।और मंच के सामने बैठे सभी सम्मानित प्रबुद्ध जनों से आग्रह किया की भविष्य में आप लोग भी उत्तर भारत के छोटे अंबेडकर कहे जाने वाले महामना रामस्वरूप वर्मा जी के द्वारा अर्जक पद्धति से शादी कराने का निर्णय ले।और यह तभी सम्भव होगा जब हम लोग अपने मूल मंत्र शिक्षा से भरपूर जागरूक बनेंगे और अपने महापुरुषों के बारे में जानेंगे तभी हम लोग अपने बहुजन समाज को आगे बढ़ाने की कोशिश कर पाएंगे।तभी हम लोग अपने समाज को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होंगे। और समाज के लोग इसी तरह से शादी विवाह की रस्म को निभाएंगे।क्योंकि किसी भी चीज को मानने के लिए हमें जानना बहुत जरूरी है।और बार एवं कन्या दोनों पक्षों से लगातार किसने और आशीर्वाद का कार्यक्रम जारी रहा सभी लोगों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है हम सभी लोगो को इसी तरह से भारतीय कुर्मी महासभा का साथ देना चाहिए।आज तक भारतीय कुर्मी महा सभा के द्वारा कई दर्जनो शादियां कराई जा चुकी है।






1 hour and 42 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k