महोली में डीएम ने किया ताबड़तोड़ निरीक्षण, दो स्टाफ नर्स का रोका वेतन
सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महोली का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, भर्ती वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, पैथॉलोजी, किचेन आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि शासन की मंशानुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये।
चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा अवस्थापना सुविधाओं में सुधार किया जाये। सभी स्थलों पर सफाई का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
जिलाधिकारी ने डिलीवरी रजिस्टर की गहनतापूर्वक जांच की तथा स्टॉफ नर्स संतोष सिंह द्वारा दर्ज किया गया विवरण त्रुटिपूर्ण पाये जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। स्टॉफ नर्स गरिमा मिश्रा एवं पूजा गौतम का आज का वेतन रोकते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बेडशीट नियमित रूप से बदलवायी जाये।
सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित यूनीफार्म में रहें। डिलीवरी रजिस्टर का पूरा विवरण दर्ज कराया जाये तथा जन्म पंजीकरण प्रमाण-पत्र डिस्चार्ज के समय ही उनके परिवारजन को दे दिया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती मरीजों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन एवं नाश्ते का वितरण सुनिश्चित किया जाये। फैमिली प्लानिंग के संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि डिलीवरी के उपरान्त समुचित काउंसलिंग की जाये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों, फार्मासिस्टों एवं अन्य कार्मिकों का विवरण भी प्राप्त किया। उन्होंने फार्मेसी में जाकर दवाओं के रख-रखाव, कोल्ड चेन आदि का भी गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि मानकों के अनुरूप दवाओं का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाये तथा दवाओं से संबंधित समस्त रिकार्ड अद्यतन रखा जाये। समय पर मांग पत्र भी प्रेषित कराया जाये, जिससे किसी प्रकार की दवाओं की कमी न हो।
निर्माणाधीन कार्यों में मिलीं खामियां, डीएम ने की कार्यवाही
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने तहसील महोली क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी महोली के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य तथा राजकीय पशुचिकित्सालय महोली के अनावासीय भवन के निर्माण कार्यों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा कराते हुये हस्तानांरित कराया जाये।
क्षेत्राधिकारी महोली के अनावासीय भवन में सीसी रोड की गुणत्ता खराब पाये जाने सीसी रोड की लागत का 10 प्रतिशत कटौती किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि मानकों के अनुरूप सीसी रोड का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराया जाये।
तत्कालीन जेई का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। अनावासीय भवन के एक कक्ष की छत में सीलन की समस्या दिखायी देने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल छत का स्लोप ठीक कराये जाने के निर्देश दिये।
राजकीय पशुचिकित्सालय महोली के अनावासीय भवन के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों के विलम्ब पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि विलम्ब की अवधि में नियमानुसार 02 प्रतिशत की दर से कटौती की जाये। उन्होंने चेतावनी दी कि सुधार न होने पर अधिक कटौती प्रस्तावित करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी प्रस्तावित की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी महोली सहित कार्यदायी संस्थाओं के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
88.3k