आजमगढ़:बी एस ए से मिला शिक्षा मित्रों का प्रतिनिधि मंडल
आजमगढ़। उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का एक प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिला । प्रतिनिधि मंडल ने समर कैंप के मानदेय भुगतान में हुई विसंगति से अवगत कराया। शिक्षा मित्र व अनुदेशको ने 21 दिन समर कैम्प के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया था। जिसमें मानदेय 6000 रुपए मिलना था। किन्तु विसंगति के चलते दो तीन ब्लाकों को छोड़ कर 17 दिन का 8457 रुपया भुगतान हुआ। मामले को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व डीसी ने गम्भीरता से लिया। और शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र बीआरसी से सूची मंगवाकर भुगतान कर दिया जाएगा। गतिमान अक्टूबर माह के मानदेय के संबंध में डीसी ने बताया कि अभी समस्त ब्लॉकों की बिल प्राप्त नहीं हुई है। जिन ब्लॉकों की बिल अभी नहीं गई है कल हर हाल में कार्यालय को प्राप्त करा दें। प्रतिनिध मंडल में जिला महामंत्री हीरा लाल सरोज,संगठन मंत्री अशोक कुमार यादव और मीडिया प्रभारी अमर शेखर मौजूद रहे।
आजमगढ़:मोबाइल वेटरनरी यूनिट से पशुपालकों को मिलेगी बड़ी राहत
आजमगढ़ ।जनपद के ग्राम सामेदा में मोबाइल वेटरनरी यूनिट (टोल फ्री नं. 1962) द्वारा लम्पी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) से प्रभावित पशुओं का इलाज किया जा रहा है। इस सेवा से ग्रामीण पशुपालकों को घर-घर पर त्वरित उपचार मिल रहा है। मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट पर तैनात डॉक्टर सरफराज अहमद तथा उनकी टीम ने घर घर जा कर बीमारी की जानकारी उपचार एवं बचाव की पूरी जानकारी दी। यह एक संक्रामक वायरल बीमारी है जो मुख्यतः गाय में फैलती है। इसमें पशु की त्वचा पर गाठें (गांठनुमा दाने), बुखार, दूध उत्पादन में कमी और कमजोरी देखने को मिलती है। यह रोग मच्छरों, मक्खियों और अन्य रक्तचूसक कीड़ों से फैलता है। गाँव के लोगों ने इस पहल की काफी सराहना की और कहा कि मोबाइल वेटरनरी यूनिट से समय पर इलाज मिलने से पशुओं की जान बच रही है और आर्थिक नुकसान भी कम हो रहा है। सरकार के इस पहल की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही हैं
आजमगढ़: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 16 नवंबर को भाजपाई निकालेंगे पदयात्रा
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी विधान सभा निजामाबाद की बैठक गुरुवार को महुवार (तहबरपुुुुर) स्थित एक मैरज हाल में हुई। भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 जयंती के उपलक्ष्य में 16 नवंबर को विधानसभा स्तर पर होने वाली पदयात्रा की तैयारी को लेकर रुप रेखा तक की गयी। तथा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक के मुख्य अतिथि व कार्यक्रम के संयोजक ठाकुर प्रसाद सिंह रहे । उन्होंने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल सच्चे राष्ट्रवादी थे। किन्तु जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया। गैर भाजपाई दलों ने सिर्फ उनके नाम का इस्तेमाल कर शासन किया है। हमें उनके द्वारा राष्ट्र प्रति किये गये योगदान की बताने की जरूरत है। बैठक में शैलेन्द्र यादव, रणविजय राय ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में की जानकारी देते हुए कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है। आशुतोष कुमार राय पंकज ने कार्यक्रम की रुप रेखा जानकारी दी ।बैठक की अध्यक्षता तहबरपुुुुर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष राय खदेरू व संचालन कार्यक्रम के सह संयोजक आशुतोष राय पंकज ने किया। बैठक में तहबरपुुुुर, निजामाबाद, मिर्जापुर, सरायमीर मण्डल अध्यक्ष,अजय यादव, अजय राय, अनुपम पाण्डेय, ओमकार नाथ पाण्डेय, जयप्रकाश सिंह, शेर बहादुर सिंह, सुर्य नारायन तिवारी, लालचंद यादव, अशोक राय, अभिषेक तिवारी, रामनाथ यादव, शैलेश प्रजापति, सुधीर पाठक, अनूप सिंह, बृजेश पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
आजमगढ़: देव दिवाली के शुभ अवसर पर दीपकों से जगमगाया देवालय
आजमगढ़। कार्तिक पूर्णिमा शुक्ल पक्ष देव दिवाली के शुभ पर्व पर सिधौना में स्थित शिवाशिव मंदिर व बांवन गांव कूबां की अधिष्ठात्री देवी मंदिर को दीपक, चमकीले झालर चमकीले लाइटों से सजाया गया। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भक्तगण पहले व्रत रहकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना किये। शाम के समय लोगों ने एकजुट होकर श्रद्धा भक्ति विश्वास दिखाते हुए मंदिरों पर दीपक जलाकर रोशनी की। एक साथ जलते हुई दीपकों से मंदिर सहित पूरा क्षेत्र आकर्षण का केंद्र बन गया। देव दीपावली दीपक को का पर्व कहा जाता है। इस पवित्र अवसर पर लोग अपने घरों को घाटों को एवं मंदिरों को रंगोली बनाकर सजाएं व अपने-अपने परिवार के लिए पूजा पाठ के साथ देवी देवताओं से अपने-अपने घरों में शांति सुख समृद्धि निरोगिता की कामना करते हुए दिखे। सिधौना बाजार में स्थित शिवाशिव मंदिर स्थल पर पहले वैदिक मंत्रों के साथ भगवान शिव पार्वती और नंदी जी की पूजा अर्चना व आरती सहित दीपक जलाया गया। जो बाजार में आकर्षण का केंद्र बन गया। इस त्यौहार के प्रति लोगों के अंदर उत्साह दिखाई दिया। सिद्धेश्वरी धाम पर उक्त अवसर पर राम प्रसाद मिश्रा वैभव सिंह हैप्पी, विक्रम सिंह बाघे, आनंद सिंह, तारा सेठ करिया प्रजापति विक्की सिंह अशोक यादव राकेश से ठ, काजू प्रजापति , छोटेलाल गुप्ता,मखन्चु सेठ राजन मिश्रा विक्की सिंह महेश प्रसाद मिश्र गोपाल सेठ किशन सेठ नखडू सेठ अनिल सेठ अनिल यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़:पिकअप बाइक की टक्कर में दो युवक घायल, रेफर
लालगंज आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत रोवापार गांधी इंटर कॉलेज कूबां के पास एक पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर ले जाया गया। जहां एक युवक को गंभीर चोट लगने के कारण उसे पीजीआई चक्रपानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान अनौनी गाजीपुर निवासी किशन प्रजापति पिता कैलाश प्रजापति और शुभम यादव पिता रामप्रवेश यादव के रूप में हुई है। यह दोनों चिल्लूपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदारी जा रहे थे। तभी से देवगांव से आ रही कबाड़ा लदी पिकअप से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर में डॉ सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि दोनों युवकों की हालत स्थिर है। शुभम यादव के गले में गंभीर चोट आई है। जिसके चलते उन्हें उच्च उपचार के लिए पीजीआई चक्रपानपुर रेफर किया गया है।
आजमगढ़: तहबरपुुुुर में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
आजमगढ़ ।तहबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसही जरमजेपुर गांव में अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है रात के किसी पहर उनको गोली मारी गई होगी। तड़के इसका पता चलने पर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना तड़के जैसे ही पुलिस को पहुंची मौके पर एसपी डॉ अनिल कुमार फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए मामले में एसएसपी ने जांच पड़ताल की और बताया कि रामजीत अपने भाइयों के परिवार के साथ ही रहते थे उनके कोई बच्चे नहीं है घटना के समय वह अकेले बरामदे में सो रहे थे पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
आजमगढ़; बाबा श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
आजमगढ । लालगंज नगर पंचायत कटघर लालगंज मे श्री श्याम सोसाइटी लालगंज के समस्त नगरवासियो की तरफ से नगर मे बाबा श्री खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर शनिवार को रात्रि श्याम संकीर्तन , भजन , जागरण का रस पान के साथ - साथ श्रध्दालुओ के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया । श्री श्याम जयन्ती पर अनुपम श्रृगार , श्रध्दा के साथ छप्पन भोग समर्पित किया गया। उपजिलाधिकारी लालगंज राजकुमार बैठा, कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय, चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव , अशोक सोनकर , राजेश गुप्ता ,कपीश सोनी , मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य नगरवासियों ने परिजनो सहित पहुंच कर श्री श्याम का दर्शन पूजन किया। भोजपुरी गायक राकेश विश्वकर्मा - हारा हूं बाबा मुझको तेरा सहारा - सब तेरो है सरकार मेरा तो कुछ भी नही - काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है। गायिका अर्चना राय किशोरी कुछ ऐसा इन्तजाम हो जाये व भोजपुरी गायक विजय हंस ने दिल कस तेरा नक्शा है सूरत तेरी प्यारी है गानो पर श्रद्धालु झूम उठे । गायको ने जन्मोत्सव कार्यक्रम मे समाबाध दिया जिससे कुछ देर के लिए नगर भक्तिमय हो गया ।कार्यक्रम के आयोजककर्ता आकाश सोनकर, विवेक सोनकर, हिमांशु सोनकर, विशाल, हर्ष ,रितेश, प्रशांत, ईशान गुप्ता , शिशान्शु, अमित जायसवाल , कार्तिक मिश्रा , कुणाल, राहुल , अमन कुमार, प्रियांश,सोनू , प्रांजल , गोल्डी , हरिओम , सानू सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे ।
आजमगढ़: मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक
आजमगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति चिराग जैन एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियान संचालित किया गया । जनपद की समस्त एण्टी रोमियो टीमों द्वारा पार्क, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मॉल्स एवं चिन्हित हॉट-स्पॉट स्थलों पर व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा निरोधात्मक कार्यवाही की गई।महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं रोजगार सेवक के साथ समन्वय स्थापित कर ग्राम, वार्ड एवं न्याय पंचायत स्तर पर चौपाल लगाई गई।
इस दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति केन्द्र, महिला हेल्पलाइन नंबर (1090, 181, 112 आदि), सरकारी योजनाओं, महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों एवं साइबर क्राइम से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
आजमगढ़: रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में पुलिस स्मृति दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
आजमगढ़।पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 25 अक्टूबर को पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के बीच मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल में शारीरिक स्फूर्ति, एकता और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करना था।  इस कार्यक्रम का आयोजन न केवल पुलिसकर्मियों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि जनसेवा और राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, जवान एवं उनके परिवारजन मौजूद रहे।
आजमगढ़: निजामाबाद मेला कमेटी के लोगों ने पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप, उपजिलाधिकारी निजामाबाद को अपने मांगों से संबंधित सौंपा ज्ञापन
जमगढ़। निजामाबाद कस्बे में भईया पर लगने वाले ऐतिहासिक मेलें में पुलिस के रवैए से मेला कमेटी के लोगों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है। लोगों ने भाजपा के पदाधिकारियों के समक्ष मेला कमेटी व कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिले के निजामाबाद कस्बा में भईया दूईज पर बड़ा मेला लगता है। लोगों के अनुसार स्थानीय पुलिस का रवैया ठीक नहीं रहा। निजामाबाद कस्वां स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष निजामाबाद प्रवीण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और मेला कमेटियों ने निजामाबाद पुलिस द्वारा जबरन धन उगाही को लेकर मेला कमेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया । और सभी कमेटियों ने भाजपा नेताओ के सामने त्याग पत्र दिया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि निजामाबाद में कई ऐसे दरोगा है जो कई सालों से पड़े हैं जो लोगों को प्रताड़ित करते रहते हैं। कहा कि निजामाबाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो भविष्य में मेला कभी नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद सभी कमेटी के लोगों ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह को अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा । लोगों ने निजामाबाद पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।भाजपा निजामाबाद विधानसभा के प्रत्याशी रहे मनोज यादव ने निजामाबाद तहसील पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि कुछ पुलिस के लोग सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी घिनौनी हरकत कर ऐतिहासिक मेला को समाप्त करना चाहते हैं। जिसके कारण कमेटी के लोग काफी आहत हैं। हम उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर विधिक कार्यवाही करने कि मांग करते हैं । ज्ञापन देने वालों में बाल गोपाल मिश्र मंडल अध्यक्ष, पंकज वर्मा सरस्वती दल अध्यक्ष ,चुन्नू गुप्ता बाल शनि महाराज दल, अंशु मधेशिया बाल श्रद्धा दल ,जितेंद्र उर्फ गंगू बाल क्रांति दलअध्यक्ष, मिनशु चौरसिया बाल शक्ति दल अध्यक्ष ,अर्जुन गुप्ता ,अजय गोपाल दल समित मौर्य बाल शक्ति दल अध्यक्ष ,आकाश मद्धेशिया जय बजरंग दल अध्यक्ष ,आलोक गोंड जय मां काली अध्यक्ष, अंशु न्यू बॉय क्लब ,ज्वाला साहू आदि लोग मौजूद रहे।