आजमगढ़; बाबा श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
आजमगढ । लालगंज
नगर पंचायत कटघर लालगंज मे श्री श्याम सोसाइटी लालगंज के समस्त नगरवासियो की तरफ से नगर मे बाबा श्री खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर शनिवार को रात्रि श्याम संकीर्तन , भजन , जागरण का रस पान के साथ - साथ श्रध्दालुओ के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया । श्री श्याम जयन्ती पर अनुपम श्रृगार , श्रध्दा के साथ छप्पन भोग समर्पित किया गया। उपजिलाधिकारी लालगंज राजकुमार बैठा, कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय, चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव , अशोक सोनकर , राजेश गुप्ता ,कपीश सोनी , मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य नगरवासियों ने परिजनो सहित पहुंच कर श्री श्याम का दर्शन पूजन किया। भोजपुरी गायक राकेश विश्वकर्मा - हारा हूं बाबा मुझको तेरा सहारा - सब तेरो है सरकार मेरा तो कुछ भी नही - काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है। गायिका अर्चना राय किशोरी कुछ ऐसा इन्तजाम हो जाये व भोजपुरी गायक विजय हंस ने दिल कस तेरा नक्शा है सूरत तेरी प्यारी है गानो पर श्रद्धालु झूम उठे । गायको ने जन्मोत्सव कार्यक्रम मे समाबाध दिया जिससे कुछ देर के लिए नगर भक्तिमय हो गया ।कार्यक्रम के आयोजककर्ता आकाश सोनकर, विवेक सोनकर, हिमांशु सोनकर, विशाल, हर्ष ,रितेश, प्रशांत, ईशान गुप्ता , शिशान्शु, अमित जायसवाल , कार्तिक मिश्रा , कुणाल, राहुल , अमन कुमार, प्रियांश,सोनू , प्रांजल , गोल्डी , हरिओम , सानू सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे ।
Nov 05 2025, 18:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k