आजमगढ़: तहबरपुुुुर में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
आजमगढ़ ।तहबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसही जरमजेपुर गांव में अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है रात के किसी पहर उनको गोली मारी गई होगी। तड़के इसका पता चलने पर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना तड़के जैसे ही पुलिस को पहुंची मौके पर एसपी डॉ अनिल कुमार फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए मामले में एसएसपी ने जांच पड़ताल की और बताया कि रामजीत अपने भाइयों के परिवार के साथ ही रहते थे उनके कोई बच्चे नहीं है घटना के समय वह अकेले बरामदे में सो रहे थे पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
आजमगढ़; बाबा श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
आजमगढ । लालगंज नगर पंचायत कटघर लालगंज मे श्री श्याम सोसाइटी लालगंज के समस्त नगरवासियो की तरफ से नगर मे बाबा श्री खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर शनिवार को रात्रि श्याम संकीर्तन , भजन , जागरण का रस पान के साथ - साथ श्रध्दालुओ के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया । श्री श्याम जयन्ती पर अनुपम श्रृगार , श्रध्दा के साथ छप्पन भोग समर्पित किया गया। उपजिलाधिकारी लालगंज राजकुमार बैठा, कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय, चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव , अशोक सोनकर , राजेश गुप्ता ,कपीश सोनी , मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य नगरवासियों ने परिजनो सहित पहुंच कर श्री श्याम का दर्शन पूजन किया। भोजपुरी गायक राकेश विश्वकर्मा - हारा हूं बाबा मुझको तेरा सहारा - सब तेरो है सरकार मेरा तो कुछ भी नही - काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है। गायिका अर्चना राय किशोरी कुछ ऐसा इन्तजाम हो जाये व भोजपुरी गायक विजय हंस ने दिल कस तेरा नक्शा है सूरत तेरी प्यारी है गानो पर श्रद्धालु झूम उठे । गायको ने जन्मोत्सव कार्यक्रम मे समाबाध दिया जिससे कुछ देर के लिए नगर भक्तिमय हो गया ।कार्यक्रम के आयोजककर्ता आकाश सोनकर, विवेक सोनकर, हिमांशु सोनकर, विशाल, हर्ष ,रितेश, प्रशांत, ईशान गुप्ता , शिशान्शु, अमित जायसवाल , कार्तिक मिश्रा , कुणाल, राहुल , अमन कुमार, प्रियांश,सोनू , प्रांजल , गोल्डी , हरिओम , सानू सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे ।
आजमगढ़: मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक
आजमगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति चिराग जैन एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियान संचालित किया गया । जनपद की समस्त एण्टी रोमियो टीमों द्वारा पार्क, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मॉल्स एवं चिन्हित हॉट-स्पॉट स्थलों पर व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा निरोधात्मक कार्यवाही की गई।महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं रोजगार सेवक के साथ समन्वय स्थापित कर ग्राम, वार्ड एवं न्याय पंचायत स्तर पर चौपाल लगाई गई।
इस दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति केन्द्र, महिला हेल्पलाइन नंबर (1090, 181, 112 आदि), सरकारी योजनाओं, महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों एवं साइबर क्राइम से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
आजमगढ़: रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में पुलिस स्मृति दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
आजमगढ़।पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 25 अक्टूबर को पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के बीच मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल में शारीरिक स्फूर्ति, एकता और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करना था।  इस कार्यक्रम का आयोजन न केवल पुलिसकर्मियों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि जनसेवा और राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, जवान एवं उनके परिवारजन मौजूद रहे।
आजमगढ़: निजामाबाद मेला कमेटी के लोगों ने पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप, उपजिलाधिकारी निजामाबाद को अपने मांगों से संबंधित सौंपा ज्ञापन
जमगढ़। निजामाबाद कस्बे में भईया पर लगने वाले ऐतिहासिक मेलें में पुलिस के रवैए से मेला कमेटी के लोगों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है। लोगों ने भाजपा के पदाधिकारियों के समक्ष मेला कमेटी व कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिले के निजामाबाद कस्बा में भईया दूईज पर बड़ा मेला लगता है। लोगों के अनुसार स्थानीय पुलिस का रवैया ठीक नहीं रहा। निजामाबाद कस्वां स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष निजामाबाद प्रवीण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और मेला कमेटियों ने निजामाबाद पुलिस द्वारा जबरन धन उगाही को लेकर मेला कमेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया । और सभी कमेटियों ने भाजपा नेताओ के सामने त्याग पत्र दिया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि निजामाबाद में कई ऐसे दरोगा है जो कई सालों से पड़े हैं जो लोगों को प्रताड़ित करते रहते हैं। कहा कि निजामाबाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो भविष्य में मेला कभी नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद सभी कमेटी के लोगों ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह को अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा । लोगों ने निजामाबाद पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।भाजपा निजामाबाद विधानसभा के प्रत्याशी रहे मनोज यादव ने निजामाबाद तहसील पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि कुछ पुलिस के लोग सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी घिनौनी हरकत कर ऐतिहासिक मेला को समाप्त करना चाहते हैं। जिसके कारण कमेटी के लोग काफी आहत हैं। हम उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर विधिक कार्यवाही करने कि मांग करते हैं । ज्ञापन देने वालों में बाल गोपाल मिश्र मंडल अध्यक्ष, पंकज वर्मा सरस्वती दल अध्यक्ष ,चुन्नू गुप्ता बाल शनि महाराज दल, अंशु मधेशिया बाल श्रद्धा दल ,जितेंद्र उर्फ गंगू बाल क्रांति दलअध्यक्ष, मिनशु चौरसिया बाल शक्ति दल अध्यक्ष ,अर्जुन गुप्ता ,अजय गोपाल दल समित मौर्य बाल शक्ति दल अध्यक्ष ,आकाश मद्धेशिया जय बजरंग दल अध्यक्ष ,आलोक गोंड जय मां काली अध्यक्ष, अंशु न्यू बॉय क्लब ,ज्वाला साहू आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: लालगंज के रेवसा गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन
जमगढ़ ।स्थानीय ब्लाक अंतर्गत रेवसा ग्राम सभा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा गौ पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
पशु डॉक्टर पन्नालाल ने बताया कि आप पशुपालक 1962 पर फोन करके अपने पशुओं के बारे में सकते हैं। आपके पशुओं का इलाज आपके यहां हो जाएगा इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है । उन्होंने बताया कि पशुओं के रखरखाव एवं समय से टीकाकरण व कृमि नाशक दवा को समय-समय से देने पर पशु कम बीमार होता है और अच्छी तरह भूख लगती है पशु स्वस्थ रहता है।
इस अवसर पर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार पांडेय, कैलाश यादव, मोहन यादव, उपासना सिंह, निखिल सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़:जहानागंज पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार
आजमगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक,वाराणसी, जोन वाराणसी, पुलिस उप-महानिरीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान 24 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में थाना जहानागंज की पुलिस टीम द्वारा थाना जहानागंज क्षेत्रान्तर्गत गोधौरा से बजहाँ जाने वाले मार्ग पर स्थित सीही गाँव के पास लगभग 03.05 बजे चेकिंग के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई । मुठभेड़ में हत्या के अभियोग से वांछित 02 अभियुक्त पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, निवासी बैठौली थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 25 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगी। तथा दूसरे अभियुक्त अभिषेक चौहान पुत्र सुबेदार चौहान, निवासी माहपुर(करहा), थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ, हालमुकाम नि0 कटघर गोपालपुर, थाना सिधारी, आजमगढ़, उम्र करीब 24 वर्ष के बांये पैर में गोली लगी है।गम्भीर हालत में घायल अभियुक्तों को ईलाज हेतु जिला अस्पाताल ले जाया गया है। इसके अतिरिक्त मौके से 01 अन्य अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, निवासी नीबी, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जहानागंज उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र मय हमराह, व0उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव मौजूद रहे।
आजमगढ़: भगवान शिव के अद्भुत झांकी के साथ माता लक्ष्मी भगवान गणेश मूर्ति का हुआ विसर्जन।
लालगंज आजमगढ़। ग्राम सभा सिधौना खास में दीपावली के एक दिन पहले ही माता लक्ष्मी भगवान गणेश जी की मूर्ति वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना करके बैठाई गई। जहां भक्तगण श्रद्धा भक्ति विश्वास के साथ सुबह शाम पूजा पाठ करते हुई नजर आए। आज भगवान शिव के आकर्षक अद्भुत झांकी के साथ माता लक्ष्मी भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए सिधौना गांव से सिधौना बाजार तक डमरु डीजे के साथ भक्ति धुन में नाचते हुए माता का जयकारा लगाते हुए नजर आए सिद्धेश्वरी मंदिर से होकर गागीं नदी के पास जाकर जल में लक्ष्मी और गणेश जी मूर्ति का विसर्जन किए। गांव के लोगों का कहना था कि हम सभी सुबह शाम माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा किये शाम की आरती में लोगों का भीड़ आरती के प्रति श्रद्धा भक्ति विश्वास कदम-कदम पर दिखाई दिया तीन-चार दिन महिलाएं बच्चे बूढ़े नौजवान सुबह शाम लक्ष्मी गणेश की पूजा में शामिल होकर भक्ति पूर्व नाचते गाते नजर आए। विसर्जन के समय पूजा पाठ के प्रति उत्साह एवं आपसी प्रेम दिखाई दिया। मूर्ति का विसर्जन करके लोग उत्साहित होकर अपने-अपने परिवार के प्रति मन में सुख समृद्धि शांति की कामना लेकर अपने-अपने घर चले गए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेहनाजपुर थाना प्रभारी मनीष पाल अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र के चारों तरफ घूमते हुए नजर आए जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे।
आजमगढ़: तरौधी गांव में विद्युत करेंट से चाची भतीजे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, गांव छाया मातम
आजमगढ़ । तहबरपुुुुर थानांतर्गत तरौधी (डिहवा) गांव में फसलो की सुरक्षा हेतु खेत में लगायें गये (तार) झटका मशीन में विद्युत धारा प्रवाहित होने के फलस्वरूप करेंट की चपेट में आने से खेत में पानी चाची भतीजा की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर गांव में सनसनी फ़ैल गयी। लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। तहबरपुुुुर थाने के तरौधी (डिहवा) गांव निवासी निवासी लालचंद यादव पुत्र टेल्हू गांव के दक्षिण भिंडी बोया है। लालचंद यादव भिन्डी की आवारा पशुओं से सुरक्षा हेतु खेत में तार से घेराबंदी किया है।खेत में तार से घेराबंदी के साथ साथ झटका मशीन लगा रखा था। कहा जा रहा है कि तार में विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी। लालचंद यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार को प्रातः लगभग 6 से गांव की 42 वर्षीय रजनी पत्नी हरेंद्र व 24 वर्षीय धीरज पुत्र राजेन्द्र पशुओं के चारा बरसीन बुवाई के लिए खेत में पानी भरने गये थे। रजनी विद्युत धारा प्रवाहित हो रहे बाढ़ के तार के चपेट में आ गयी और गिर पड़ी। चाची के बचाव के लिए गया भतीजा धीरज यादव भी विद्युत करेंट की चपेट में आ गया और झुलसने लगा। घटना को देख गांव के पिंटू यादव पुत्र दीप चंद तार को फरसे से काटा। घटना की सूचना मिलते परिजन और गांव के लोग पहुंच गये। चाची भतीजा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर गये और फिर जिला अस्पताल। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन लाश लेकर आरोपित लालचंद यादव के दरवाजे पर रख कर रोने लगे। खबर जंगल आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना मिलते ही तहबरपुुुुर थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार वर्मा , कंधरापुर अनुराग कुमार, कप्तानगंज देवेन्द्र नाथ दूवे, पुलिस क्षेत्राधिकारी बूढनपुर अजय प्रताप सिंह मय फोर्स के साथ पहुंच गये। पीड़ित परिजन जिलाधिकारी के आने की मांग कर रहे थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । घटना की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम व उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । उपजिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
आजमगढ़:धनतेरस के बजारी में मंहगाई क खूब उछाल रहल - अनीता राज
धनतेरस के बजारी में मंहगाई क खूब उछाल रहल धनतेरस के बजारी में मंहगाई क खूबे उछाल रहल

सोना चानी पूछा मत भइया झडुओं क भूचाल रहल  
मंहगाई के बादो खरीदें वाले क भरमार रहल

मनई मेहरारू लइका छेहर भीड़ लगवले दुकानी प
लमहर झाड़ू सब बा खरीदत कमर दुखत झुकानी प

डेढ़-डेढ़ सौ क दुई गो झाड़ू कइसों हमहूँ लेहनी कीन
झार - झार दलिद्दर निकारब आई हमरों बढ़िया दिन

झारत झारत घरवा बहिनी हाल बड़ा बेहाल भइल  दलिद्दर मुवना निकरल की नाही गरदा से अँखियाँ लाल भइल

कइसे तेलवा क दियना बारब मंहगाई के कंगाली प ,
बत्ती बुझाइके दिवाली मनाइब खूब बजाके थाली प                  (अनीता राज)