किसी भी समाज मे टकराव समस्या का समाधान नहीं है : सूरज प्रसाद चौबे राष्ट्रीय अध्यक्ष
लखनऊ । राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने पदाधिकारियों को बताया कि विगत कई दिन पूर्व में भीम आर्मी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था 15 अक्तुबर को उच्च न्यायालय ग्वालियर बार के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल मिश्रा को जूते की माला पहनाई जाएगी क्यों कि उन्होंने अंबेडकर को गंदा व्यक्ति बोला था,भीम आर्मी के इस बयान से पूरे देश के सवर्ण के आक्रोश व्याप्त हो गया,सभी सामाजिक संगठन के मुखिया मुखर हो कर एक साथ भीम आर्मी के कथित विवादास्पद बयान पर क्रिया की प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे तथा 15 अक्तुबर को ग्वालियर जाने की अपील की जाने लगी सामाजिक समरसता की स्थिति बिगड़ जाने की स्थित बन गई सवर्ण समाज के बढ़ते दबाव , पुलिस प्रशासन के सूझ बुझ से भीम आर्मी मध्य प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर 15 अक्टुबर के आंदोलन को वापस ले लिया एवं बयान पर खेद जताया । भीम आर्मी के आंदोलन वापस लेने से एक बात सवर्ण समाज को समझ में आनी चाहिए जब आप एक जुट ह। भीम आर्मी के आंदोलन वापस लेने से एक बात सवर्ण समाज को समझ में आनी चाहिए जब आप एक जुट हो कर आवाज उठाओगे तो अन्याय अत्याचार करने वालो के हौसले टूटेंगे मै राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे उन सभी सवर्ण संगठन,सवर्ण समाज के लोगों को धन्यवाद देता हु कि आप के एकता का प्रदर्शन किया एक साथ सवर्ण की आवाज उठाई जिस कारण से सामाजिक समरसता सौहार्द बना रहा जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ग्वालियर को भी धन्यवाद देता हु कि बहुत सुध बुध से काम लिए जिससे सामाजिक समरसता सौहार्द बना रहा, राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने सभी सवर्ण संगठन, सवर्ण समाज से कहा कि 15 अक्तुबर ग्वालियर का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है आप सभी शांति शौहर्द बनाए रखें हम सभी का प्रथम दायित्व है कि सामाजिक समरसता सौहार्द की मूल अवधारणा बनी रहे,राष्ट हित सर्वोपरि है ग्वालियर जाने की कोइ जरूरत नहीं है किसी भी समाज में टकराव समस्या का सामना नहीं है।





Oct 25 2025, 22:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k