आजमगढ़: बौद्ध धम्म के चलते भारत विश्वगुरू कहलाया- ज्वाला प्रसाद,अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर के सभागार में हुआ विचार गोष्ठी
जमगढ़। बुद्ध ज्योति संघ के तत्वावधान में आतापुर (मंझारी बाजार) स्थित अम्बेडकर पुस्तकालय सभागार में बौद्ध धम्म दीक्षा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत करुणा के सागर भगवान गौतमबुद्ध व बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ त्रिसरण पंचशील से हुआ। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बौद्ध धम्म दीक्षा दिवस समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए बुद्ध ज्योति संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने कहा कि बौद्ध धर्म दुनिया का सर्व श्रेष्ठ धम्म है। बौद्ध धम्म के चलते भारत विश्वगुरू कहलाया। उन्होंने कहा 14 अक्टूबर 1956 को बाबासाहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर ने नागपुर में बौद्ध धम्म की दीक्षा लिया था। बौद्ध धम्म विज्ञान पर आधारित है। जाति - पाति, ढोंग - पाखंड, आडम्बर का प्रवल विरोधी हैं। बौद्ध धम्म किसी की बात पर नहीं तर्क की कसौटी पर खरा उतरने की बात करता है।राजभवन ने कहा कि बौद्ध धम्म समता स्वतंत्रता बंधुत्व न्याय पर आधारित है। बौद्ध धम्म दीक्षाओ को आत्मसात करने की जरूरत है। अपने जीवन में उतार कर व्यक्ति स्वस्थ नागरिक बन सकता है। उन्होंने ने कहा कि हमें अभियान चलाकर जन जन में बौद्ध धम्म के विचारों की जरूरत है।
इस अवसर पर सुरेश, रामबली बौद्ध, हरिलाल,वी राम, नंदलाल, मिथिलेश कुमार, डाक्टर बाबू राम, दुर्ग विजय,ओमप्रकाश प्रजापति, फौजदार, चन्द्रभान, त्रिलोकी नाथ, मंगल राम, अमृत लाल,निनहकू प्रसाद, मिथिलेश कुमार,आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बौद्ध धम्म को आत्मसात करने की जरूरत है। बौद्ध धम्म ही एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकता है।
आजमगढ़: स्वयं सेवकों ने तहबरपुुुुर में किया पथ संचलन, दिया मानवता का संदेश, लोगों ने किया पुष्प वर्षा
जमगढ़। तहबरपुुुुर में स्वयं सेवकों ने पुलिस के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पथ संचलन कर लोगों के मन में राष्ट्र का भाव जगाया। तहबरपुुुुर के हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल टीकापुर के मैदान से राष्ट्रीय स्वयं संघ के लोगों ने पैदल मार्च निकालकर राष्ट्रीय एकता अखंडता व मानवता का संदेश दिया।कहा कि हमें निजी हित उपर उठ कर सेवा के भाव से कार्य करना चाहिए ।जिससे हमारा राष्ट्र समाज मजबूत हो सकें। शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर श्री विजय दशमी उत्सव पर्व मनायें जाने के अनुक्रम में तहबरपुुुुर ब्लाक स्थित हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल टीकापुर के प्रांगण से लोगों ने पथ संचलन कर एकता का संदेश दिया। संघ का जूलूस टीकापुर तिराहा , तहबरपुुुुर बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए महुवार तक जाने के बाद हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल में पुनः वापस आकर समाप्त हुआ । पथ संचलन के दौरान महिलाओं ने जगह- जगह पुष्प वर्षा किया । पथ संचलन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि कोण से थाना प्रभारी दल बल के साथ मौजूद रहे।विभाग के जिला संचालक सुरेश ने संघ पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि हिन्दू समाज को संगठित करना ही संघ का मुख्य उद्देश्य है। कहा कि हमें राग द्वेष बैर भाव से ऊपर उठकर लोगों के अंदर समता स्वतंत्रता समरसता का भाव जगाना है। इस अवसर पर महन्त हरिश्चंद्र, तहबरपुुुुर के खण्ड वाहक शिव प्रसाद,सह जिला संघचालक जगदीश राय , प्रमुख विभाग प्रचारक सतीश चंद्र राय , बृजेश राय, खण्ड कार्यवाह, कार्यक्रम प्रमुख आशुतोष राय उर्फ पंकज राय, शशिकांत राय,आशुतोष राय उर्फ खदेरू, दुर्गा चौबे,अजय राय, अभिषेक , मनोज राय एडवोकेट,प्रभात कुमार राय, दयाशंकर यादव, लालचंद्र यादव, राममिलन निषाद, राजेन्द्र चौहान, दिनेश प्रजापति, सूरज सैनी, बबलू राय, ओंमकार पाण्डेय , अतुल,संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक संघ के लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सत्ताबदी वर्ष पूरा होने पर किया गया पथ संचलन, जगह जगह लोगों ने किया पुष्प वर्षा

जमगढ़। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापन के 100 साल पूरा होने पर संगठनात्मक जिला फूलपुर द्वारा विजय दशमी उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तहबरपुुुुर खण्ड के न्याय पंचायत के श्री नरसिंह इण्टर कालेज बैरमपुर से पथ संचलन किया गया। इण्टर कालेज बैरमपुर में झंडा पूजन के साथ संघ के विचारों को बताया गया। तत्पश्चात संघ द्वारा पथ संचलन किया गया। पथ संचलन इण्टर कालेज से मंझारी, सेमरी बाजार होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ । जगह जगह लोगों ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा किया।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने स्थापना काल के 100 वर्ष पूर्ण किए हैं।उसके उपलक्ष में संघ द्वारा विजय दशमी कार्यक्रम के अंतर्गत न्यायपंचायत स्तर पर पथ संचलन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संघ द्वारा एक वर्ष के लिए कुल सात कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। पथ संचलन हर वर्ष जिले मे एक स्थान से होता था ।परन्तु शताब्दी वर्ष होने कारण हर मंडल( न्याय पंचायत) स्तर पर पथ संचलन का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सह जिला संघचालक जगदीश राय , प्रमुख विभाग प्रचारक सतीश चंद्र राय , सह जिला कार्यवाहक बृजेश राय , बृजेश राय, खण्ड कार्यवाह, कार्यक्रम प्रमुख आशुतोष राय उर्फ पंकज राय, आशुतोष राय उर्फ खदेरू, दुर्गा चौबे,अजय राय, शशिकांत राय, दयाशंकर यादव, लालचंद्र यादव, राममिलन निषाद, राजेन्द्र चौहान, दिनेश प्रजापति, सूरज सैनी, मनोज कुमार राय, ओंमकार नाथ पाण्डेय रमेश पाठक सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक संघ के लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: तारा गुप्ता ने यूजीसी नेट परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

राम प्रसाद मिश्र
लालगंज आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पश्चिम की प्रतिभाशाली छात्रा तारा गुप्ता ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा 2025 में 92 से अधिक पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तारा गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस इंग्लिश स्कूल चेवार से हुई। इसके बाद उन्होंने 12वीं की परीक्षा श्री गिरिजा शरण इंटर कॉलेज मोरखा डोभी जौनपुर से उत्तीर्ण की। तारा ने बीए और एमए दोनों की पढ़ाई बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी से वर्ष 2017 से 2022 के बीच पूरी की। इसके अतिरिक्त उन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से बीएड की डिग्री प्राप्त की। यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अब तारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए पात्र हो गई हैं। बता दे कि यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर बनने तथा पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है। तारा की इस सफलता से उनके परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि उनके पिता सरोज गुप्ता और माता माधुरी गुप्ता की प्रेरणा ने उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की शक्ति दी। वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों को देती हैं। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि क्षेत्र की अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है। इस खुशी में डिजिटल लाइब्रेरी के संस्थापक भानु प्रताप सिंह ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
आजमगढ़: नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार राम जतन चौहान, अंतिम संस्कार में टूटी दलीय सीमाएं
आजमगढ़। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत वामपंथी विचारक वरिष्ठ पत्रकार राम जतन चौहान पंच तत्व में विलीन हो गये।वे मंगलवार को प्रातः 6 -50 पर अंतिम सांसें लीं। राजतन चौहान जनपद के तहबरपुर थाने के रैसिंहपुर गांव के निवासी थे । श्री चौहान लगभग 72 वर्ष के थे। मंगलवार को प्रातः हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया । निधन की खबर सुनते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी। घर पर शांत्वना देने वालों का तांता लग गया।राम जतन जी के कुल तीन पुत्र व तीन पुत्रियां है। राम रतन जी का अंतिम संस्कार दत्तात्रेय धाम पर किया गया । अंतिम संस्कार में विभिन्न दलों के राजनीतिक लोग के आलावा पत्रकार समाजसेवी पहुंचे थे। अंतिम संस्कार में कांग्रेस के मिर्जापुर ब्लाक अध्यक्ष अजमल तथा संतलाल त्यागी, समाजवादी पार्टी के इसरार अहमद , समाजवादी पार्टी के निजामाबाद विधानसभा अध्यक्ष अशोक यादव भोला , इंजीनियर लाल चंद यादव पहलवान, भारतीय जनता पार्टी के मनोज राय, पंकज राय, अजय राय , संजय सिंह, राकेश पाठक, श्याम जी उपाध्याय, कृष्ण मोहन उपाध्याय, काशी नाथ यादव, अभिषेक पाण्डेय,खुननू यादव,राम सूरत भारती, विजेन्द्र सेनानी, काशी नाथ यादव, अबुल कैश सहित बड़ी संख्या में लोगों मौजूद रहे । श्री चौहान ने अपने पत्रकारिता 1980 में फैजाबाद से प्रकाशित जन् मोर्चा अखबार से शुरू किया। 1986 से 2000 तक आज अखबार के लिए कार्य किया। इसके बाद दैनिक जागरण में अपनी सेवा 2000 से 2021तक देते रहे। 2021 में दैनिक जागरण से सेवानिवृत होने के बाद खुद का अपना अखबार गांव जवार निकालकर इसका संपादन करना शुरू किया। रामजतन चौहान का जहां तेवर दिखा था वही व्यक्तिगत रूप से बहुत ही मिलनसार और मृदुल स्वभाव के थे। उन्होंने ने कभी खबरो से समझौता नहीं किया। जीवन के अंतिम समय तक समाज की बात करते रहे।
आजमगढ़: फरिहां बाजार में प्रतिबंधित झंडा लगाने को लेकर मचा हड़कंप, पुलिस ने हटाया
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया का प्रतिबंधित झंडा बीती रात अराजक तत्व ने विद्युत खंभों पर लगा दिया । प्रतिबंधित झंडा लगाने की खबर से हड़कंप मच गया। प्रतिबंधित झंड़े को पुलिस ने हटवा दिया। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया संगठन की स्थापना केरल के अबू बकर ने की थी। जिन्हें प्रतिबंधित समूह पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया PFI के संस्थापक होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे भारत में एक इस्लामी राष्ट्र स्थापित करने की PFI की योजना का मास्टरमाइंड होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तभी से यह संगठन प्रतिबंध कर दिया गया था। इस प्रतिबंधित संगठन का झंडा फरिहा चौक पर कुछ विद्युत के खंभों पर बीती रात में कोई लगा दिया था। सोमवार को सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो भड़कम मच गया। जानकारी होने पर फरिहा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह प्रतिबंधित झंड़े को हटवा दिया । चौकी प्रभारी ने बताया कि किसी अराजक तत्व ने प्रतिबंधित झंडा लगाया था। उसकी छानबीन किया जा रहा है।
आजमगढ़: डॉ. श्वेता राय बनीं दिल्ली विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर , जश्न का माहौल
आजमगढ़। तहबरपुुुुर ब्लाक स्थित मधसिया ग्राम के मूल निवासी शिक्षाविद  बैजनाथ राय की पौत्री एवं डॉ. ओम प्रकाश राय चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी की सुपुत्री डॉ. श्वेता राय को दिल्ली विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्य भार ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। डॉ. श्वेता की प्रारम्भिक शिक्षा आजमगढ़ के ग्रामीण अंचल के तहबरपुर ब्लाक में स्थित मधसिया ग्राम के ग्रामोदय बालिका विद्यालय से, अपने पूज्य दादा जी व दादी जी के संरक्षण व मार्गदर्शन से प्रारंभ होकर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल आजमगढ़, सनबीम एकेडमी सामने घाट वाराणसी से इंटरमीडिएट के उपरांत B. Sc. भूविज्ञान, M.Sc. जियो टेक्नोलॉजी तथा Ph.D. भूविज्ञान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से भूविज्ञान के सीनियर प्रोफेसर पी के सिंह जी व वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर आशा लता जी के मार्गदर्शन में पूरा किया।  इस प्रतिभावान बच्ची ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के B.Sc. UG प्रवेश परीक्षा के दौरान, सामान्य वर्ग में 5वां स्थान हासिल करके अपने क्षेत्र हेतु कीर्तिमान स्थापित किया। Ph.D. में प्रवेश हेतु होने वाली परीओं BHU RET, CSIR NET व IIT संस्थानों द्वारा Ph.D. प्रवेश हेतु आयोजित GATE परीक्षा भी पास करने के साथ इनके अनेकों पेपर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हुए हैं।           भारत में भू-विज्ञान हेतु सर्वप्रथम स्थापित व सर्वोत्तम प्रयोगशाला गुजरात की पीआरएल लैब, भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (Physical Research Laboratory) है और यह अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है, इसका मुख्य परिसर अहमदाबाद के नवरंगपुरा क्षेत्र में है, जिसकी स्थापना डॉ. विक्रम साराभाई ने 1947 में की थी, जिन्हें भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक भी माना जाता है, यह खगोल विज्ञान, सौर भौतिकी, ग्रह विज्ञान, अंतरिक्ष और वायुमंडलीय विज्ञान, भूविज्ञान और सैद्धांतिक भौतिकी जैसे क्षेत्रों में बुनियादी अनुसंधान करता है, पीआरएल इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) से जुड़ी एक इकाई है और यह भारत के अंतरिक्ष विभाग द्वारा समर्थित है, में अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों के साथ काम किया तथा वहां भी अपने कार्यों से वरिष्ठों का मन मोहा।            देखा जाए तो डॉ. श्वेता राय को शिक्षा के क्षेत्र में परिवार की अनुवांशिक विरासत को आगे बढ़ाने का सौभाग्य प्रभु से प्राप्त हुआ है। इनके दादा जी शिक्षाविद व समाजसेवी पूर्व प्रधानाचार्य बाबू बैजनाथ राय जी, इनके बड़े दादा जी पूर्व विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय आगरा विश्वविद्यालय प्रोफेसर पारस नाथ राय जी, छोटे दादा जी पूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रीय इंटर कालेज तहबरपुर श्री शेषनाथ राय जी, डॉ. रूद्र नाथ राय जी पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बड़े चाचा जी आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. सीपी राय जी, श्री सत्य प्रकाश राय जी पूर्व डीन फोरेंसिक विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. आनंद राय जी पूर्व वैज्ञानिक NASA अमेरिका, श्री वेद प्रकाश राय जी पुलिस उपाधीक्षक, डॉ. श्री प्रकाश राय प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय, चाची जी डॉ. प्रतिभा राय प्रवक्ता इंटर कालेज चंडेश्वर आजमगढ़, परिवार के सबसे छोटे चाचा जी प्रोफेसर जे पी राय जी सीनियर प्रोफेसर विधि विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, नानाजी डॉ चन्द्र केश राय जी पूर्व प्रधानाचार्य इंटर कालेज व संस्थापक श्रमजीवी बालिका विद्यालय सौहौली मार्टीनगंज आजमगढ़, नानी जी पूर्व अध्यापिका स्व. इत्रबास देवी जी, रौनापार क्षेत्र के बरडीहा ग्राम की, उस पूरे क्षेत्र में गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध अध्यापिका जिनकी प्रेरणा से आजादी के उपरांत उस क्षेत्र की सैकड़ों बच्चियां  पढ़ने के लिए घर से बाहर निकलीं व अध्यापक बन कर समाज को संवारने का काम किया, ऐसी प्रतिभावान परम पूज्य गुरु जी इनकी परनानी जी रहीं। इनकी माता जी श्री मती सुधा राय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरी, वाराणसी में वरिष्ठ सहायक अध्यापिका, पिता जी डॉ.ओ पी राय चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में तथा इनके पति डॉ. ऋषभ राय IIT खड्गपुर, पश्चिम बंगाल में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं।      डॉ श्वेता राय ने अपने लगन व  परीश्रम‌, परिवार के वरिष्ठ जनों, गुरु जनों के मार्गदर्शन व शुभाशीष से यह स्थान हासिल करके परिवार, समाज के साथ क्षेत्र वासियों का भी मान ऊंचा किया है। इनके इस अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार सहित क्षेत्र वासियों में हर्ष की लहर दौड़ रही है। इनकी यह उपलब्धि निश्चित ही ग्रामीण अंचलों से आने वाली युवा पीढ़ीयों हेतु प्रेरणा स्वरूप होगा, क्षेत्र वासी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
आजमगढ़: श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय लालगंज के छात्र-छात्राओं ने रस्साकसी एवं कबड्डी के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन
आजमगढ़ ।श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय लालगंज में वार्षिक उत्सव के छठवें दिन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह ने रस्साकसी, कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खेल सत्र का प्रारंभ किया। जिसमें छात्र और छात्राओं ने अपना जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पारंपरिक एवं क्षेत्रीय भोजनों का स्टॉल लगाकर खट्टे, मीठे एवं तीखेपन का स्वाद जुबान पर घोला।संयोजक मंडल में डॉ विपिन कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, डॉ सुनील कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह निर्णायक मंडल में डॉ दीपमाला मिश्रा, योगेश सिंह दयालू, डॉक्टर संगीता वर्मा, डॉ लक्ष्मीवंदना विश्वकर्मा, डॉ दुर्गावती, आशीष सिंह, डॉक्टर सीमा सिंह, प्रतिमा दूबे ने बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन किया। प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह सप्तदिवसीय विविध कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि विगत वर्ष से सांस्कृतिक एवं खेलकूद की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जो भविष्य में भी अनवरत जारी रहेगा जिसका एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर सृजनात्मकता के साथ ही साथ शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का विकास करना भी है। कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ अतुल कुमार यादव ने कार्यक्रम में सहयोग कर रहे सभी प्राध्यापक -प्राध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारिओं का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। दिलीप कुमार, संतोष कुमार यादव , अशोक कुमार सिंह, राजनाथ सिंह, शुभम गिरी, पखंडू , दयानाथ, फेकू यादव , शमशाद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
आजमगढ़: पूर्व क्षेत्रीय संयोजक भाजपा ओमप्रकाश सिंह के भाई के निधन पर शोक संवेदना ब्यक्त करने वालों का लगा तांता
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओम प्रकाश सिंह तिलखरा के बड़े भाई पद्माकर सिंह(85 वर्ष )का देहावसान 20 सितंबर को हो गया है।जिनका त्रयोदशाह पैतृक आवास तिलखरा में 3 अक्टूबर को सम्पन्न होगा।दलीय सीमाएं टूटीं।शोक संवेदना ब्यक्त करने वालों का लगा तांता। पद्माकर सिंह चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर थे। बड़े भाई कमलाकर सिंह का देहावसान काफी पूर्व हो चुका है।श्री सिंह अपने पीछे पूर्व प्रधान अरुण कुमार सिंह,नीरज सिंह आदि दो पुत्रों व मनोरमा ,मंजू , सुमन ,सीमा सिंह आदि चार पुत्रियां तथा अनिकेत सिंह,एस सिंह,प्रभव सिंह,अयांश सिंह,अद्विक सिंह आदि पौत्र तथा दीपक , ऐश्वर्य सिंह, सोमेश्वर सिंह,सोनू सिंह ,विजय आदि भतीजों तथा सुधाकर सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि दो भाइयों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष चन्द्रू सरोज, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह, जिला प्रचारक आलोक जी,जिला उपाध्यक्ष रामनयन सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष आदित्य नारायण राय,जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू,दी बार एसोसिएशन लालगंज के अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह , उमाशंकर मिश्र,दी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खन्ना, भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, लालगंज के मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, अशोक राय, कमलेश सिंह आदि ने कहा कि आवागमन सृष्टि का नियम है।जातस्य ही ध्रुवम् मृत्यु :,ध्रुवम् जन्म मृतस्य च। अर्थात जिसका जन्म हुआ है, उसकी मृत्यु निश्चित है। इसलिए इस अनिराकरणीय विषय पर हमें शोक नहीं करना चाहिए।ब्यक्ति के जाने के बाद उसके द्वारा किए गए कार्यों की स्मृतियां ही अवशेष रहती हैं।यादों के चिराग जल जाना ही जाने वाले को सच्ची श्रद्धांजलि है। शोक संवेदना ब्यक्त करने वालों में पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह,अजय जायसवाल , राम पूजन यादव, सर्वेश राय,ज्ञान सिंह,विनोद सिंह,जेपी सिंह ,अभय सिंह,आनन्द सिंह, धर्म राज सिंह,अरविंद सिंह मुन्ना, विजेन्द्र सिंह,अभिमन्यु सिंह, डा०गणेश सिंह,हनुमान विश्वकर्मा, प्रधान धन्नजय सिंह, दिनेश राम, रामाश्रय,भग्गू सिंह, परमात्मा, हवलदार, ओंकार,त्रिभुवन,अजय,दीपक आदि मुख्य थे।
आजमगढ़: घर में घुसा घड़ियाल मचा हड़कंप,बन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू , जाने कहां का है मामू हैदराबाद गांव में घड़िया
आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के हरैया विकास खण्ड में पड़ने वाले हैदराबाद गांव में एक व्यक्ति के घर में घड़ियाल घुसने का वीडियो सामने आया है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होना शुरू हो गया है । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घड़ियाल को काफी मशक्कत से लोग पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं । घड़ियाल को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही ।और यह कौतूहल का विषय बना रहा । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महुला गढ़वल बांध के दक्षिण तरफ स्थित हैदराबाद गांव निवासी सहेंद्र पुत्र गुल्लू के घर में मंगलवार रात करीब 10:00 बजे एक घड़ियाल अचानक घुस गया । जिससे परिवार जनों में हड़कंप भड़कम मच गया।परिवार के सदस्य बड़े ही सावधानी पूर्वक किसी तरह घर से बाहर निकले । इसकी सूचना आस पास के लोगो को दी। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घड़ियाल को रेस्क्यू कर पकड़ लिया और अपने साथ ले गए । गनीमत की बात रही की घड़ियाल से किसी को कोई हानि नहीं पहुंची है। यह घड़ियाल कहां से आ गया इसकी जानकारी कोई नहीं बता पा रहा है । लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है की बाढ़ क्षेत्र होने के चलते हो सकता है यह घड़ियाल नदी क्षेत्र से आकर घर में घुस गया ।