सिनेमा है राष्ट्र निर्माण की आत्मा, बाज़ार और मीडिया में फैली झूठी स्क्रिप्ट से बचेः गौतम अदाणी

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी इस बार किसी बिजनेस इंस्टिट्यूट या समिट में नहीं बल्कि सिनेमा के स्टूडेंट्स के बीच थे। गौतम अदाणी ने मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुभाष घई द्वारा स्थापित व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में सिनेमा के स्टूडेंट्स को संबोधन किया। उन्होंने सिनेमा के छात्रों और उद्योग जगत की हस्तियों को बताया कि सिनेमा राष्ट्र निर्माण की आत्मा है और साथ ही चेताया भी कि कहानियां - चाहे वे कला, मीडिया या बाजार में हों - भाग्य को तय करने की शक्ति रखती हैं। सिनेमा की सॉफ्ट पावर पर जोर अदाणी ने "जीना यहाँ, मरना यहाँ: राष्ट्र निर्माण की सिनेमाई आत्मा" शीर्षक से अपने मुख्य भाषण में कहा, कि सिनेमा एक चलायमान कविता और रंगों का तालमेल है। उन्होंने फिल्मों को समाज की सामूहिक चेतना, संस्कृतियों के बीच सेतु बनाने वाले उपकरण तथा सरकारों और नीतियों से भी अधिक समय तक टिकने वाली सॉफ्ट पावर का शक्तिशाली रूप बताया। मुंबई के फिल्म सिटी में 20 एकड़ के परिसर में फिल्म निर्माता सुभाष घई ने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल को 2006 में स्थापित किया। व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल भारत के प्रमुख फिल्म, संचार और रचनात्मक कला संस्थानों में से एक है। यह फिल्म निर्माण, अभिनय, एनीमेशन, फैशन, संगीत और मीडिया प्रबंधन में पाठ्यक्रम प्रदान करता है, और इसे लगातार दुनिया के शीर्ष फिल्म स्कूलों में स्थान दिया गया है। गौतम अदाणी ने दी गुरुदत्त और राजकपूर को श्रद्धांजलि फिल्म जगत के दिग्गज गुरुदत्त और राज कपूर की शताब्दी पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, गौतम अदाणी ने कहा कि उनका काम सिनेमा की परिवर्तनकारी शक्ति का उदाहरण है। उन्होंने कहा, "राज कपूर की 'अनाड़ी' के गीत सिर्फ़ कला नहीं, बल्कि दर्शन को समेटे हुए हैं। उन्होंने दुनिया को सही मायने में भारत के दर्शन कराए।" गौतम अदाणी ने कहा कि कैसे सोवियत संघ में राज कपूर की लोकप्रियता ने ऐसे समय में राष्ट्रों के बीच संबंधों को मज़बूत किया जब राजनीतिक गठबंधन कमज़ोर थे। भाषण के दौरान पूरा हाल तब तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया जब गौतम अदाणी ने सनेमा को अपनी ज़िंदगी की कहानी से जोड़ते हुए याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे सिनेमा ने उनके निजी सफ़र को आकार दिया। उन्होंने कहा, "मैं 16 साल की उम्र में खाली जेबों के साथ मुंबई आया था, लेकिन मेरे सामने सपनों का आसमान था। 30 साल की उम्र तक, मैंने भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना खड़ा कर लिया था, 32 साल की उम्र तक मैंने इसे सार्वजनिक कर दिया था, और 34 साल की उम्र तक मैं बंदरगाहों और बिजली के क्षेत्र में था। जिन नायकों को देखकर मैं बड़ा हुआ, उन्हें असल ज़िंदगी में भी जिया जा सकता है।" अदाणी समूह के अध्यक्ष ने अपनी भाषण का दायरा सिनेमा से आगे बढ़ाते हुए चेतावनी दी कि आज की परस्पर जुड़ी दुनिया में, कहानियां न सिर्फ संस्कृति को बल्कि अर्थव्यवस्थाओं और बाज़ारों को भी आकार देती हैं। मिसाल के तौर पर उन्होंने अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की जनवरी 2023 की रिपोर्ट का ज़िक्र भी किया। इस रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह की कंपनियों के मूल्य में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि - "यह रिपोर्ट एक झूठी पटकथा थी जिसे दुनिया भर में फैलाया गया। कुछ ही दिनों में, 100 अरब डॉलर से ज़्यादा का बाज़ार मूल्य नष्ट हो गया—इसलिए नहीं कि तथ्य बदल गए थे, बल्कि इसलिए कि धारणा से छेड़छाड़ की गई थी," उन्होंने का कि चुप्पी दूसरों को आपकी नियति लिखने का मौका देती है। सच को ज़ोर से बताया जाना चाहिए—प्रचार के तौर पर नहीं, बल्कि एक सच्चाई के तौर पर। अदाणी ने कहा कि हिंडनबर्ग प्रकरण सिर्फ़ एक कंपनी का मामला नहीं था, बल्कि एक केस स्टडी है कि कैसे गलत सूचना और मनगढ़ंत कहानियां बाज़ारों और अर्थव्यवस्थाओं को अस्थिर कर सकती हैं। उन्होंने पूछा, "जैसे सिनेमा राष्ट्रों की कहानियां कहता है, वैसे ही बाज़ार भी कहानियों से संचालित होते हैं। सवाल यह है कि इन्हें किस उद्देश्य से और कौन लिखता है?" अदाणी ने दी सिनेमा के भविष्य की झांकी गौतम अदाणी ने अपने भाषण में सिनेमा के भविष्य की चर्चा भी की। उन्होंने भविष्यवाणी की कि एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) फिल्म निर्माण में उसी तरह क्रांति लाएगी जैसे यह स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव ला रही है। उन्होंने कहा, "आने वाले दशक में, निर्माण की लागत 80% तक कम हो सकती है।"
"कल्पना कीजिए कि एक ही दिन में वैश्विक रिलीज़ हों, एआई-संचालित गीत-संगीत मिनटों में विभिन्न भाषाओं में रचा जाए, गतिशील पटकथाएं जो वास्तविक समय में बदलती रहें, ऐसी फ़िल्में जहां हर दर्शक अपना संस्करण देखे, और डिजिटल कलाकार जो पीढ़ियों से आगे तक जीवित रहें।" उन्होंने एआई स्टूडियो की भी कल्पना की, जहां मनुष्य और मशीनें सहयोग करते हैं और सिनेमा स्वयं बिजनेस बन जाता है। मतलब जो भी आप स्क्रीन पर देख रहे हैं वह हर वस्तु तुरंत खरीद के लिए उपलब्ध हो सकती है। अदाणी ने व्हिसलिंग वुड्स में पढ़ने वाले छात्रों से अपील की कि दुनिया के सामने भारतीय कहानियों को विदेशी नज़रिए से ना पेश करें। स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कैसे गरीबी को तमाशे की तरह पेश किया गया है। उन्होंने कहा, "अब कभी भी किसी भारतीय महात्मा की कहानी किसी विदेशी की नज़र से नहीं लिखी जानी चाहिए। भारत को उसकी आवाज़, उसके गीत, उसकी कहानियां वापस दे दीजिए।" व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग जगत के दिग्गज, शिक्षाविद और जानीमानी हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें फिल्म निर्माता सुभाष घई, फैकेल्टी मेंबर और भारत के मनोरंजन और मीडिया जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल थीं, जिन्होंने छात्रों के साथ मिलकर गौतम अदाणी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पीआर 24x7 की 'आइडिया चैंपियनशिप' में रोहित पांचाल बने विजेता; 73% स्कोर के साथ हासिल किया पहला स्थान

लखनऊ/इंदौर। भारत की अग्रणी पब्लिक रिलेशंस कंपनी, *पीआर 24x7* द्वारा की गई अनोखी पहल *'आइडिया चैंपियनशिप'* शानदार सफलता के साथ संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य एम्प्लॉयीज़ की रचनात्मकता और उनके नवीन विचारों को सामने लाना था, ताकि कंपनी के विकास को नई दिशा मिल सके। कंपनी ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि उसकी असली ताकत उसके लोग हैं और उनके विचार ही कंपनी की प्रगति का आधार हैं। इस प्रतियोगिता में कंपनी के विभिन्न विभागों से एम्प्लॉयीज़ ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को छह टीमों में विभाजित किया गया, जिनमें प्रत्येक टीम में छह सदस्य शामिल थे। हर टीम को चुनौती दी गई कि वे बिज़नेस ग्रोथ पर केंद्रित सबसे उत्कृष्ट और व्यावहारिक आइडिया प्रस्तुत करें। टीमों ने डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया रणनीति, ब्रांड वैल्यू, कस्टमर कनेक्ट और आंतरिक प्रक्रियाओं के सुधार जैसे विषयों पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इन विचारों ने न सिर्फ वर्तमान चुनौतियों का समाधान सुझाया, बल्कि भविष्य की दिशा में भी नए अवसरों की पहचान की। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच रोहित पांचाल ने सबसे अलग और प्रभावी विचार प्रस्तुत किया। उन्होंने कुल 100 अंकों में से 73 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस' का खिताब हासिल किया। उनका आइडिया 'चैंपियन आइडिया' घोषित किया गया, जिसे अब कंपनी की वास्तविक कार्यप्रणाली में लागू किया जाएगा। इस उपलब्धि ने न सिर्फ रोहित को व्यक्तिगत गौरव दिलाया, बल्कि पूरी कंपनी को भी नई दिशा प्रदान की। *इस उपलब्धि पर बोलते हुए, रोहित पांचाल, ने कहा* "सही अवसर और समर्थन मिलने पर कोई भी एम्प्लॉयी महज़ कार्यकर्ता नहीं रह जाता, बल्कि वह संगठन का वास्तविक इनोवेटर बन जाता है। यही मेरे लिए सबसे बड़ी सीख रही। लगभग 15 दिनों तक चली यह प्रतियोगिता कई चरणों को पार करती हुई फाइनल नतीजे तक पहुँची। इस दौरान, मैंने कई ऐसी बातें सीखीं, जो मुझे कंपनी के विकास और उसके साथ आगे बढ़ने में काम आएँगी। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों को निभाऊँगा।" उक्त प्रतिस्पर्धा के दौरान एम्प्लॉयीज़ ने शानदार टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और समर्पण का प्रदर्शन किया। कई टीमों ने अपने आइडियाज़ को प्रोटोटाइप और प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिससे उनकी सोच और अधिक प्रभावशाली दिखाई दी। प्रतिभागियों ने इस आयोजन को 'गर्व और योगदान का मंच' बताया, जहाँ वे अपनी रचनात्मकता को संगठन के हित में लागू कर सके। *पीआर 24x7 की 'आइडिया चैंपियनशिप'* ने यह साबित कर दिया कि सही अवसर मिलने पर एम्प्लॉयीज़ महज़ कार्यकर्ता नहीं रहते, बल्कि वे वास्तविक इनोवेटर भी बन जाते हैं। यह *आयोजन पीआर 24x7 2.0* की विकास यात्रा का नया पड़ाव है, जो आने वाले समय में इसे नवीन ऊँचाइयों पर ले जाएगा।
"नो एक्सेस, नो शॉर्टकट्स, फिर भी अनंत ने डिलीवर किया": अजेय के लेखक दिलीप झा

मुंबई, हाल ही में रिलीज़ हुई बायोपिक "अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी" में अभिनेता अनंत वी. जोशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवन यात्रा को पर्दे पर सजीव कर दिया है। फिल्म को लेकर दर्शकों और आलोचकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, खासकर अनंत की परफॉर्मेंस को लेकर। समीक्षकों का कहना है कि अनंत ने युवा पहाड़ी लड़के से लेकर दृढ़ राजनीतिक नेता तक के बदलाव को बारीकी और गहराई से दर्शाया है।

फिल्म का एक बड़ा आकर्षण इसका दमदार स्क्रिप्ट है, जिसे लिखा है मशहूर लेखक दिलीप झा ने। दिलीप झा पहले भी ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स बायोपिक "एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" लिख चुके हैं और इस बार फिर से उन्होंने एक प्रभावशाली सार्वजनिक शख़्सियत की कहानी को पर्दे पर उतारा है।

इंडस्ट्री में अनंत की परफॉर्मेंस की तुलना आज सुशांत सिंह राजपूत की "एम.एस. धोनी" से की जा रही है। दोनों ही कलाकारों ने ऐसे किरदार निभाए, जो देश की नज़रों में ज़िंदा दिग्गज हैं और जिनके हाव-भाव से लेकर व्यक्तित्व तक को पूरी तरह पकड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण है।

इस पर दिलीप झा कहते हैं, ;बायोपिक्स में सिर्फ डायलॉग ही नहीं, बल्कि उस व्यक्ति का पूरा सार पकड़ना जरुरी होता है। सुशांत ने धोनी की मजबूती को बखूबी जीया और अनंत ने अजेय सिंह बिष्ट की अटूट आस्था और दृढ़ विश्वास को बड़ी ईमानदारी से निभाया है। असली फर्क यह है कि सुशांत को धोनी के साथ लंबा वक्त बिताने का अवसर मिला, जिससे वो उनके बॉडी लैंग्वेज और बारीकियों को सीख सके। वहीं अनंत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का अवसर नहीं मिला, फिर भी उन्होंने गहन रिसर्च और पूरी समर्पण भावना से एक ऐसा किरदार निभाया जो बेहद प्रामाणिक लगता है। यह उनकी मेहनत और प्रतिभा का सबूत है।"

बिना सीधे इंटरैक्शन के भी अनंत वी. जोशी का यह कमाल का अभिनय उन्हें मौजूदा दौर के सबसे समर्पित और उभरते हुए अभिनेताओं में मजबूत पहचान दिला रहा है

व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल ने उद्योगपति गौतम अदाणी को डेवलपिंग इंडिया ऐज द सॉफ्ट पावर ऑफ द वर्ल्ड विषय पर छात्रों से संवाद को किया आमंत्रित

लखनऊ /मुंबई।: गौतम अदाणी ने व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के हमारे निमंत्रण को ससम्मान स्वीकार किया है। वे ‘सेलिब्रेट सिनेमा वीक’ के अवसर पर शुक्रवार, 10 अक्टूबर को हमारे छात्रों से संवाद करेंगे, ” व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल की अध्यक्ष मेघना घोष पुरी ने कहा, “हम सभी उनके विचार सुनने के लिए बेहद उत्साहित हैं।”

अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी भी अदाणी के साथ इस अवसर पर उपस्थित रहेंगी। इस दौरान कैंपस में मीडिया और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में नवीनतम एआई तकनीकों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

संस्थापक और चेयरमैन सुभाष घई ने कहा, “हमारे लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि हम गौतम अदाणी का स्वागत कर रहे हैं, जिनकी सफलता की कहानी आज भारत की प्रगति का प्रतीक है। हम श्री गौतम अदाणी और प्रीति अदाणी के आभारी हैं जिन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार किया। हमारे छात्रों के साथ उनका संवाद और राष्ट्र निर्माण में ‘सॉफ्ट पावर’ की भूमिका पर उनके विचार हम हमेशा याद रखेंगे।”

व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल 8 से 10 अक्टूबर तक ‘सेलिब्रेट सिनेमा वीक 2025’ मना रहा है, जिसमें 40 से अधिक वर्कशॉप्स आयोजित की जा रही हैं। इस वर्ष का विशेष आकर्षण राज कपूर और गुरु दत्त की जन्मशती को समर्पित है, जिसमें “भारतीय सिनेमा में कविता और संगीत का महत्व” विषय पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मिशन शक्ति के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 30 महिलाओं को किया सम्मानित

 प्रयागराज । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर आधारित मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को संगम सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 30 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वालो में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 निशा सोनकर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अंकिता पाण्डेय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 ऋचा तिवारी, डॉ0 प्रतिमा मिश्रा सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, एआरओ, कनिष्ठ सहायक, बीपीएम, बीसीपीएम, स्टाफ नर्स, एएनएम, आशाएं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधिकारी सम्मिलित है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं बधाई देते हुए कहा कि मिशन शक्ति अभियान का 5.0 संस्करण नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं के सशक्तीकरण, आत्मनिर्भरता के लिए एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाये जाने के लिए यह अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज कोई भी महिला किसी पुरूष से किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। कहा कि महिलाओं को अवसर प्राप्त होने पर वे अपने पदों का दायित्व बहुत ही जिम्मेदारी से निभाती है। उन्होंने कहा कि आज जहां कहीं भी सक्सेसफुल लोगो की लिस्ट आती है, उसमें महिलाओं एवं लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें लड़के और लड़कियों किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें और सभी को आगे बढ़ने का समान अवसर दें। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान की थीम-सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक नारी सशक्त नहीं होगी, तब तक प्रदेश समृद्ध नहीं होगा। कहा कि आधी जनसंख्या आपकी है, यदि आधी जनसंख्या कार्य नहीं करेगी, सशक्त नहीं होगी, तो देश और प्रदेश कैसे समृद्ध होगा। हम सभी महिलाओं को आगे बढ़ाये जाने एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु इस मिशन शक्ति अभियान से एक सकारात्मक माहौल बनायें। उन्होंने कहा कि महिलायें अपने कार्य के प्रति जागरूक रहती है, समय से एवं नियम कानून से अपने कार्यों को सम्पादन करती हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश तब तक विकसित नहीं होगा, जब तक हमारा देश बीमारियों एवं स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्त नहीं होगा। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर कार्य करने वाली स्वास्थ्य कर्मियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने एएनएम व आशा कार्यकत्रियों नारी सशक्तीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए उन्हें मजबूती के साथ कार्य करते हुए बच्चो का शत-प्रतिशत टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं की जांच एवं दवाईयों का वितरण अवश्य कराये जाने करने के लिए कहा है, जिससे जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि आप सभी एक बहुत बड़े अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आप केवल महिलाओं को ही सशक्त नहीं बल्कि पूरे समाज को स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज आपको सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि आप सभी लोग पूरे मनोयोग के और मेहनत के साथ कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री रविशंकर द्विवेदी, मिशन शक्ति अभियान में स्वास्थ्य विभाग की नोडल डॉ0 लतिका शुक्ला, वन स्टॉ सेंटर की प्रबंधक नीलेशा यादव, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालयों के समस्त प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक साहित सहयोगी विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आशुतोष मेमोरियल स्कूल में गरबा महोत्सव की धूम

 प्रयागराज lधनैचा-मलखानपुर,हनुमान गंज स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित गरबा और डांडिया महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में गोविंद वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान की निदेशिका डॉ अर्चना सिंह एवं सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य आनंद पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ नवदुर्गा की रूप सज्जा में विराजमान नौ कन्याओं की आरती उतारने से की गई | तत्पश्चात आस्था-अनुष्का बहनो ने माता रानी के तीन मधुर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा दामिनी ने मां काली के संघारकारी रूप का चित्रण एवं नृत्य प्रस्तुत किया । प्रोग्राम की अगली कड़ी में अतिथियों ने लकी ड्रा निकाला जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः साइकिल मिक्सर जूसर तथा आयरन एवं 50 गिफ्ट हैंपर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विशाल संख्या में अ‌न्यान्य महानुभाव तथा अभिभावक उपस्थित रहे। प्रोग्राम के तीसरे चरण में गरबा एवं डांडिया का आयोजन किया गयाl जिसमें आमंत्रित अतिथियों, अभिभावकों एवं स्कूल के बच्चों ने उल्लास के साथ गरबे का आनंद उठाया। इसके पूर्व विद्यालय परिसर में पधारने पर अध्यक्ष प्रोफेसर जे पी एन मिश्रा एवं निदेशक डॉक्टर गिरीश कुमार पांडे ने सभी अतिथियों का  स्वागत किया। विद्यालय के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं के महनीय सहयोग से कार्यक्रम गरिमामय रूप में संपन्न हुआ। मंच का संचालन शिक्षक वातेंद्र कुमार सिंह ने किया।

बुलेट चलाने की शौकीन युवती की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के छपिया फोरलेन पर मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरिहरपुर, बाँसगांव थाना क्षेत्र के हरनहीं चौकी की रहने वाली आरती पांडेय (पुत्री प्रभाकर पांडेय) को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से परिजनों और गांव में मातम का माहौल छा गया।

बताया गया कि आरती पांडेय बुलेट मोटर साइकिल चलाने की शौकीन थीं। मंगलवार को वह अपने पैतृक गांव से लिंक एक्सप्रेस-वे होते हुए बुलेट पर निकली थीं। खजनी क्षेत्र के छपिया फोरलेन पर अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आरती सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ीं। राहगीरों और मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में एनएचआई टीम और पुलिस को सूचना दी।

खजनी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवती को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने आरती को मृत घोषित कर दिया।

युवती की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पिता प्रभाकर पांडेय और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में भी इस दर्दनाक घटना से मातमी सन्नाटा छा गया। लोगों का कहना है कि आरती पढ़ाई के साथ-साथ बुलेट मोटरसाइकिल चलाने में भी निपुण थीं और अक्सर अपने शौक को लेकर चर्चा में रहती थीं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि फोरलेन पर तेज रफ्तार वाहनों का आवागमन बाइक चालकों के लिए बड़ा खतरा बना रहता है। आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क सुरक्षा और स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रूक सकें।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा अज्ञात वाहन की तलाश में सक्रिय हो गई है।

सीएम योगी द्वारा महानवमी और दशमी को होने वाले विभिन्न आयोजन

गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि पर दिनांक 1 अक्टूबर दिन बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या पूजन का अनुष्ठान करेंगे। इस अवसर पर वह मातृशक्ति के पांव पखारकर नारी सम्मान की सनातन आस्था का संदेश देंगे। 

महानवमी के अगले दिन गुरुवार दिनांक 2 अक्टूबर को गोरक्षपीठ में विजयदशमी पर्व पर नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार दिनभर अनुष्ठान का क्रम जारी रहेगा और शाम को गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में भव्य पारंपरिक विजयदशमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। शारदीय नवरात्र पर गोरक्षपीठ में शक्ति उपासना विशिष्ट होती है। 

   

2 अक्टूबर को विजयदशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रातः 9:20 बजे से गुरु गोरखनाथजी का विशिष्ट पूजन कर करेंगे । श्रीनाथ जी के पूजन के बाद गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित समस्त देव विग्रहों का पूजन गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा किया जाएगा। अपराहन एक बजे से तीन बजे तक गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलकोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। अपराह्न चार बजे से गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। पीठाधीश्वर, गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने रथ पर सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव व अन्य देव विग्रहों की पूजा-अर्चना, अभिषेक करेंगे। इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी। रामलीला मैदान से शोभायात्रा पुनः गोरखनाथ मंदिर पहुंचेगी और सायंकाल सात बजे से दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने परिसर में पारंपरिक प्रसाद का वितरण का होगा। इस भोज में अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं।

विजयदशमी को होगा पात्र पूजा कार्यक्रम

नाथपंथ की परम्‍परा के अनुसार हर वर्ष विजयदशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर की उपस्थिति में पात्र पूजा का कार्यक्रम होता है।

मिशन शक्ति 5.0:नारी सुरक्षा.नारी सम्मान अभियान के तहत पथरताल में कार्यक्रम आयोजित

थाना कोरांव क्षेत्र के डाॅ.भीमराव अम्बेडकर समुदायिक भवन पथरताल में महिला एस आई कृष्णा सोनी व शिवानी पटेल और सरिता पाल के नेतृत्व में महिला व पुरुष और छात्राओ को किया गया जागरूक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित है।मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत नारी सुरक्षा.नारी सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति के तहत यमुनानगर अन्तर्गत डॉ.भीम राव अम्बेडकर समुदायिक भवन पथरताल में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर भारी संख्या में महिला व पुरुष और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई।नारी सुरक्षा.नारी सम्मान नारी स्वालम्बन के लिए सरकार समर्पित है।

यमुनानगर थाना कोरांव क्षेत्र के डाॅ.भीमराव अम्बेडकर समुदायिक भवन पथरताल में मिशन शक्ति 5.0 तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान अभियान में महिला व पुरुष और छात्र छात्राओं को महिला उपनिरीक्षको ने किया जागरुक।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के कुशल प्रर्यवेक्षण में नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति 5.0के तहत जोन यमुनानगर के सहायक पुलिस आयुक्त मेजा संत प्रसाद उपाध्याय द्वारा थाना कोरांव इंस्पेक्टर राकेश कुमार बर्मा व अतिरिक्त निरीक्षक शैलेश सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक कृष्णा सोनी व सरिता पाल और शिवानी पटेल ने छात्र छात्राओ व महिला और पुरुष को जागरुक कर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम ने छात्राओ व महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक कर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090,महिला हेल्पलाइन नंबर 181,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076,पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112.साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई।इस अभियान में महिला उपनिरीक्षको द्वारा पम्पलेट भी वितरित किया गया।इस अवसर पर प्रशान्त पाण्डेय अधिवक्ता उपस्थित रहे।

विधायक कोरांव राजमणि कोल ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया

विन्ध्यवासिनी प्रसाद विद्याकान्त पंडित महाविद्यालय कोराव के छात्र छात्राओं ने प्रबन्धक व प्राचार्य के प्रति खुशी जाहिर की

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के विन्ध्यवासिनी प्रसाद विद्याकांत पंडित महाविद्यालय कोराव के परिसर में शासन के निर्देशानुसार 73 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल ने छात्र छात्राओ को टेबलेट वितरित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।विधायक राजमणि कोल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार छात्र-छात्राओ का ख्याल रखकर पढ़ने के लिए टैबलेट दिया जा रहा है जिससे छात्र छात्राओ को पढ़ने में कोई समस्या न हो।किसी भी परिस्थिति में आसानी से आप लोग घर बैठे पढ़ाई कर सकते है।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक विनय कुमार तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल का माला पहनकर स्वागत किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश मिश्र पूर्व मंत्री बार एसोसिएशन कोरांव ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोस्वामी तुलसीदास इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रदीप तिवारी अधिवक्ता ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमाशंकर तिवारी संजय शुक्ल.राकेश तिवारी पुनीत त्रिपाठी देवेन्द्र तिवारी अधिवक्ता सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मिश्र ने किया।