पटना के अस्पताल में कुख्यात चंदन को 30 सेकंड में मारी 14 गोली, फिर वीडियो बनाया और तब भागा मुख्य शूटर |
Patna | 18-07-2025 : पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को पांच अपराधी हथियार लेकर घुसे. अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर कमरा नंबर 209 में बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा इलाज के क्रम में भर्ती था. पांचो अपराधी कमरे में घुसे और 30 सेकेंड के अंदर चंदन पर ताबड़तोड़ 14 गोली मारकर फरार हो गया. पांचो शूटरों की पहचान कर ली गयी है. चंदन आजीवन सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया था. बावसीर का इलाज कराने वह अस्पताल में भर्ती थी. मर्डर मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित हुई है. ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.
![]()
Oct 13 2025, 10:21