प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान में 400 किलोग्राम अनबुक्ड माल पकड़ा गया 8770 रुपये जुर्माना।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है। प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़िंयों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है। दिनांक 06.10.2025 को देर रात्रि मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अमरीश राय मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पंकज रजक;टिकट निरीक्षक उत्तम कुमार एवं टिकट निरीक्षक राजेश कुशवाह के सुपरविजन में स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या12428,12802, 22450,20802,12582 एवं 15657 में औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उक्त गाड़ियों में 400 किलोग्राम बिना बुक किया हुआ माल पकड़ा गया।इस बिना बुक किए माल पर 8,770/-रुपए जुर्माना वसूल किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

प्रयागराज मंडल में सितम्बर माह में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान।

61039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है। प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।प्रयागराज मण्डल द्वारा 01 सितम्बर,2025 से 30 सितम्बर 2025 चलाये गए टिकट चेकिंग अभियान में 61039 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 3.89.35.152/ -जुर्माना वसूल किया गया।इसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 30493 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 2.43.41. 635/ -अनियमित यात्रा करने वाले 27249 यात्रियों को प्रभारित कर रु.1,41,18, 235/- एवं अनबुक्ड लगेज के 3297 मामलो में रु.4,75, 282/-जुर्माना वसूल किया गया।

प्रमुख स्टेशनो पर प्रभारित यात्रियों एवं जुर्माने का विवरण:-

प्रयागराज जंक्शन

15053 यात्रियों को प्रभारित कर रू.1,04,27,721/-जुर्माना वसूल किया।जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 7329 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 63,47, 275/-अनियमित यात्रा करने वाले 7638 यात्रियों को प्रभारित कर रु.40,47, 822/-एवं अनबुक्ड लगेज के 86 मामलो में रु. 32624/-जुर्माना वसूल किया गया ।

प्रयागराज छिवकी

रेलवे स्टेशन पर 5644 यात्रियों को प्रभारित कर रु 38,26, 725/-जुर्माना वसूल किया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 2084 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 20,17, 195/-अनियमित यात्रा करने वाले 3419 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 17,89,785/-एवं अनबुक्ड लगेज के 141मामलो में रु. 19,745/-जुर्माना वसूल किया गया ।

कानपुर सेंट्रल

14765 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 95,84,876/-जुर्माना वसूल किया। जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 7009 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 59,56,870/-अनियमित यात्रा करने वाले 6527 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 34,82,423/-एवं अनबुक्ड लगेज के 1229 मामलो में रु. 1,45,583/-जुर्माना वसूल किया गया।

सूबेदारगंज

रेलवे स्टेशन पर 1943 यात्रियों को प्रभारित कर रु.12,05, 340/-जुर्माना वसूला जिसमें, बिना टिकट यात्रा करने वाले 751 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 7,08,410/-अनियमित यात्रा करने वाले 919 यात्रियों को प्रभारित कर रु.4,66,355/- एवं अनबुक्ड लगेज के 273 मामलो में रु.30,575/-जुर्माना वसूल किया गया।

टूंडला जंक्शन

7968 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 56,70,610/-जुर्माना वसूल किया जिसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 4727 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 39,68, 465/-अनियमित यात्रा करने वाले 3164 यात्रियों को प्रभारित कर रु.16,88,130/ एवं अनबुक्ड लगेज के 77 मामलो में रु. 14015/-जुर्माना वसूल किया गया।

अलीगढ़ जंक्शन

6253 यात्रियों को प्रभारित कर रू.36,48,360/-जुर्माना वसूल किया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 3578 यात्रियों को प्रभारित कर रु.24,89,770/ अनियमित यात्रा करने वाले 2378 यात्रियों को प्रभारित कर रु.11,21,070/-एवं अनबुक्ड लगेज के 287 मामलो में रु.37,520/-जुर्माना वसूल किया गया।

मिर्जापुर

रेलवे स्टेशन रेलवे 1110 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 6,30,240/-जुर्माना वसूल किया, जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 392 यात्रियों को प्रभारित कर रु.2,89, 590/-अनियमित यात्रा करने वाले 678 यात्रियों को प्रभारित कर रु.3,34,990/- एवं अनबुक्ड लगेज के 40 मामलो में रु.5750/-जुर्माना वसूल किया गया।

इटावा जंक्शन

रेलवे स्टेशन पर 1950 यात्रियों को प्रभारित कर रू.9,63, 690/-जुर्माना वसूल किया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 1382 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 7,43,240/-अनियमित यात्रा करने वाले 424 यात्रियों को प्रभारित कर रु.1,97,350/- एवं अनबुक्ड लगेज के 144 मामलो में रु.23100/-जुर्माना वसूल किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

किसानों के प्रदर्शन पर प्रशासन ने दिखाया तत्परता

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।तहसील सोरांव क्षेत्र के जुड़ापुर दादू समिति पर किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के बीच प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए समस्याओं का निस्तारण किया।भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे के नेतृत्व में किसानों ने समिति के सचिव के खिलाफ खाद वितरण में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन किया।

सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी सोरांव ज्ञानेन्द्र नाथ एवं अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा मौके पर पहुंचे और किसानों की शिकायतें सुनीं। अधिकारियों ने तत्काल समिति पर जाकर किसानो को खाद वितरण कराया और उनकी समस्याओं का समाधान कराया। उर्वरक निरीक्षक व अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसी भी दशा में कालाबाजारी या ओवररेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

इस पर सतत निगरानी रखी जाएगी।अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि खाद क्रय के समय अपनी खतौनी साथ लाएं तथा संस्तुत मात्रा में ही उर्वरक का उपयोग करे ताकि खाद का न्यायसंगत वितरण सुनिश्चित किया जा सके।

यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अन्तर्गत जनपद स्तर पर स्वदेशी मेला का आयोजन।

 09अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक भारत स्काउट एवं गाइड इण्टर कॉलेज परिसर।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रयागराज ने बताया है कि दिनांक 09.10.2025 से 18.10. 2025 तक भारत स्काउट एवं गाइड इण्टर कॉलेज ममफोर्डगंज प्रयागराज परिसर में उद्योग एवं उद्यमिता विकास विभाग एवं उ0प्र0 व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण के तत्वाधान में यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अन्तर्गत जनपद स्तर पर स्वदेशी मेला आयोजित किया जा रहा है।उ0प्र0 सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश के विभिन्न विभागो(उद्योग विभाग खादी एवं ग्रामोद्योग हस्तशिल्प एम0एस0एम0ई0 युवा कल्याण महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण कौशल विकास)के विभिन्न योजनान्तर्गत विशेषकर एक जनपद एक उत्पाद मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना माटी कला बोर्ड व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थी तथा प्रदेश के समस्त जनपदों के उत्कृष्ट हस्तशिल्पियों/उद्यमियों द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शन व विक्रय किया जायेगा।मेला प्रांगण मे प्रतिदिन सायंकाल उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया जायेगा।प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः11 बजे से सायं 9 बजे तक संचालित होगी। जन सामान्य से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या मे मेले मे भाग लेकर स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करे।

वामा वेलनेस कैम्प: पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य के लिए एक समर्पित पहल।

9.527 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों का 34 जनपदों में स्वास्थ्य परीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मियों एवं उनके परिवार के कल्याणार्थ एक समर्पित संस्था के रूप में कार्यरत है जिसकी पदेन अध्यक्षा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की धर्मपत्नी मीनाक्षी सिंह है।वामा सारथी की अध्यक्षा मीनाक्षी सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में वामा सारथी को पिछले तीन माह में एक नई संजीवनी प्राप्त हुई है जो अब संवेदना, सहयोग और सशक्तिकरण का सजीव प्रतीक बन चुकी है।वामा सारथी अध्यक्षा द्वारा एक नवीन पहल करते हुए आज दिनांक 5-10-2025 को उत्तर प्रदेश के 34 जनपदो में डॉ.लाल पैथ लैब्स के सहयोग से वामा वेलनेस कैम्प का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य उनकी विभिन्न diagnostics, समग्र सेहत की जांच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रोगों की समय से पहचान सुनिश्चित करना रहा।यह उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में पहली बार सामूहिक स्तर पर इतनी किफायती दरों पर उत्कृष्ट स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं ।

प्रथम चरण में वामा वेलनेस कैंप प्रदेश के 34 जनपदों में आयोजित किया गया जिनके नाम क्रमशःआगरा अलीगढ़ प्रयागराज आज़मगढ़ बागपत बहराइच बरेली बस्ती भदोही बिजनौर बुलंदशहर वाराणसी देवरिया अयोध्या फ़िरोज़ाबाद गाज़ियाबाद गाज़ीपुर गोरखपुर, हापुड़ हरदोई जौनपुर झांसी कानपुर नगर खीरी, लखनऊ मथुरा मऊ, मेरठ मुरादाबाद मुज़फ़्फ़रनगर रामपुर सहारनपुर शाहजहांपुर एवं सुलतानपुर है।इन सभी जनपदो में कुल 9.527 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजन द्वारा वामा वेलनेस कैंप में सहभागिता की गयी जिसमें 5.498-पुरूषों तथा 2.221-महिलाओ एवं 221-बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस वामा वेलनेस कैंप में लखनऊ के 311प्रयागराज के 256 मेरठ के 140 खीरी के 225 सुलतानपुर के 175 बुलंदशहर के 160 झांसी के 332 कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा सहभागिता की गयी।यह आकड़े इस पहल की व्यापकता और पुलिस परिवारो में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता का प्रतीक है।इस कैंप में पुलिस कर्मियों और उनके परिवारजनों को अत्यंत रियायती CGHS दरों पर स्वास्थ्य जांच की विश्वस्तरीय सुविधा Dr. Lal Pathlab के सहयोग से उपलब्ध कराई गई।प्रदेश स्तर पर वामा सारथी के 06 Verticals का गठन किया गया है जिसमें Health and Wellness Committee में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पत्नियाँ-

1. डॉ0 चेतना गुप्ता 

2. डॉ0 रिचा चौधरी

3. डॉ0 कोमल

4. डॉ0 आंकाक्षा गुप्ता

5. डॉ0 अरूणिमा

शामिल है।इन सभी ने इस प्रदेश स्तरीय अभियान के संचालन में पूर्ण योगदान दिया।

जनपदों में वेलनेस कैम्प के कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु वामा सारथी की सचिव चारू गाबा के पर्यवेक्षण में हेल्थ एवं वेलनेस कमेटी एवं जनपद स्तर पर वामा सारथी की स्थानीय अध्यक्षा ने सक्रिय भूमिका निभाई।कमिश्नरेट प्रयागराज में वेलनेस कैम्प कार्यक्रम के सुचारु रुप से संचालन के दौरान डा0 संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज चेतना गुप्ता जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ0 सुमन पूनिया व अन्य उच्च अधिकारी की उपस्थिति में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व पुलिस परिवार के सदस्यों के हेल्थ वेलनेस कैम्प के सफल आयोजन में पुलिस वालिन्टियर नें भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।यह स्वास्थ्य शिविर न केवल पुलिस बल की कार्य क्षमता और मानसिक सजगता को बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है,बल्कि यह वामा सारथी की उस मूल सोच का भी प्रतीक है जिसके अन्तर्गत एक स्वस्थ सशक्त और सुरक्षित पुलिस परिवार का निर्माण सुनिश्चित किया जा रहा है।

आम जनता को राहत देने के जीएसटी की दरें कम कर मोदी ने दिया उपहार-अमरनाथ यादव।

घटी जीएसटी मिला उपहार, भाजपा ने जताया प्रधानमंत्री मोदी सरकार को आभार।

करछना में सम्मेलन कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया आम नागरिकों को जागरूक।

प्रयागराज।घटी जीएसटी मिला उपहार-धन्यवाद मोदी सरकार विषयक सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी यमुनानगर के करछना विधान सभा में आयोजित।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ल ने किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव उपस्थित रहे।यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी सरकार ने व्यापारियों और आम जनता को राहत देने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेकर कर प्रणाली को सरल बनाया है।अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबो और मध्यम वर्ग के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है।विधायक करछना पियूष रंजन निषाद ने कहा कि जीएसटी में कमी आम जनमानस के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का एक बड़ा कदम है।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इसी अवसर पर इलाहाबाद-झांसी एमएलसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की बैठक भी करछना में आयोजित हुई।बैठक में संतोष त्रिपाठी ओमप्रकाश निषाद त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय ब्लॉक प्रमुख चाका अनिल सहित भारी संख्या में व्यापारी कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

पीठाधीश्वर महेश अवधूत महाराज ने युवा प्रकोष्ठ नीरज द्विवेदी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश विश्व हिंदू महासंघ युवा प्रकोष्ठ के नीरज द्विवेदी को गौ सेवा और संगठन सामाजिक समरसता को मजबूत करने के लिए सम्मानित किया गया।यह सम्मेलन नई दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में आयोजित किया गया था जिसमें पूरे भारत से आए हुए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।वही इस कार्यक्रम में शामिल रहे यमुनानगर बभनी हेठार माण्डा प्रयागराज के नीरज द्विवेदी विश्व हिंदू महासंघ के युवा प्रकोष्ठ में प्रदेश मंत्री के रूप में कार्यरत है विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कालका पीठाधीश्वर महेश अवधूत महाराज ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया-

सम्मेलन के मुख्य बिन्दु-

गौ सेवा और संगठन समर्थता: सम्मेलन में गौ सेवा और संगठन समर्थता को बढ़ावा देने के लिए कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश: आदित्यनाथ महाराज ने अपने सम्बोधन में गौ सेवा और संगठन समर्थता के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रतिनिधियो की भागीदारी: सम्मेलन में पूरे भारत से आए हुए प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने अनुभवों को साझा किया।

इस अवसर पर नीरज द्विवेदी ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व की बात है और वे आगे भी गौ सेवा और संगठन समर्थता के लिए कार्य करते रहेगे।

विद्युत करन्ट के चपेट में आने से युवक की मौत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत थाना कोराव क्षेत्र के चौकी बड़ोखर अन्तर्गत बडोखर गांव निवासी हरे कृष्ण मिश्र ने नगर पंचायत कोरांव में अपना निजी मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे।उनके बडे बेटे हनुमान मिश्र उम्र लगभग 20 वर्ष ने रविवार को बिजली का तार लगाते वक्त विधुत करन्ट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।परिजन ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे लेकिन रास्ते में ही हनुमान ने दम तोड दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया।इस घटना से क्षेत्र में शोक लहर दौड़ पड़ी।

वर्ल्ड मीडिया टाइम्स के संगम सम्मान समारोह में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई और दीपक पटेल रहे मुख्य अतिथि।

पत्रकार,डॉक्टर.अधिवक्ता और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित।

 चुनौतियों के बीच पूरी की 10 साल की यात्रा-सय्यद नसीम अहमद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।वेब पोर्टल वर्ल्ड मीडिया टाइम्स के सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को संगम सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नुरुल्लाह रोड स्थित करेला बाग के एक विवाह समारोह स्थल पर आयोजित हुआ, जिसमें शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई और फूलपुर के विधायक दीपक पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय ‘बबुवा’ वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मास कम्यूनिकेशन विभाग के प्रोफेसर चोपड़ा ने की। समारोह में शहर भर के अनेक पत्रकारों, अधिवक्ताओं, डॉक्टरों और समाजसेवियों को “संगम सम्मान” से सम्मानित किया गया।

वर्ल्ड मीडिया टाइम्स के संपादक सैयद नसीम अहमद ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्ष 2015 में इस पोर्टल की स्थापना की गई थी। तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए आज यह संस्था 10 वर्षों का गौरवशाली सफर पूरा कर चुकी है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पुत्र व उप-संपादक सैयद मोहम्मद आमिर को दिया।

कार्यक्रम में सैयद मोहम्मद आमिर ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश प्रभारी अनवर खान के योगदान की सराहना की।

समारोह में सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से शहीदुर रब, चौधरी सईद अहमद, नफीस अनवर, पत्रकार संदीप तिवारी, मोहम्मद मोईन, अमित श्रीवास्तव, आनंद राज, अकरम शगुन मोहम्मद लाईव डॉ. फिरोज, डॉ. रशीद, डॉ. नजमा, पवन पटेल, पवन पाल, डॉ. शमशाद, सलाउद्दीन, उमर, आरो भारद्वाज सहित करीब 200 लोगों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। समारोह में गरिमामयी माहौल और उत्साह के बीच वर्ल्ड मीडिया टाइम्स के 10 वर्ष पूर्ण होने का जश्न यादगार बन गया।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में अग्रसेन महोत्सव 2025–सेवा संस्कृति और समाज का उत्सव।

बुजुर्ग सम्मान स्वास्थ्य शिविर शिक्षा जागरूकता और रोजगार मेले के संग दिखी सामाजिक एकता की मिसाल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय अग्रसेन महोत्सव 2025 का आयोजन एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज प्रयागराज में भव्यता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।इस महोत्सव में समाज की एकता संस्कृति स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार का अद्भुत संगम देखने को मिला।रविवार को महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारम्भ हुआ।मेले में महिलाओं और बच्चों द्वारा लगाए गए रचनात्मक स्टॉलों में स्थानीय उत्पाद, पुस्तकें और फूड स्टॉल विशेष आकर्षण बने। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रबंधुओं द्वारा सजाए गए खाद्य एवं कलात्मक स्टॉलों ने कार्यक्रम में जीवंतता और उत्साह का रंग भर दिया।महोत्सव के दौरान आयोजित रोजगार मेला युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और 25 से अधिक प्रतिष्ठित नियोक्ताओं ने लगभग 100 रिक्तियों की जानकारी दी। रोजगार मंच संयोजक एवं मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग तथा सहमंत्री संदीप अग्रवाल ने पंजीकरण प्रक्रिया में अभ्यर्थियों और नियोक्ताओं को मार्गदर्शन दिया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा प्रयागराज का अग्रवाल समाज समाज सुधार और युवा मार्गदर्शन में सदैव अग्रणी रहा है।अग्रसेन महोत्सव युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।प्रश्न मंच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता के संयोजक परिमल अग्रवाल आलोक अग्रवाल अनुज अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल रहे जबकि प्रयोजन कल्याणी मार्केटिंग और न्यू चौधरी गार्डन द्वारा किया गया।प्रथम पुरस्कार– विपिन अग्रवाल द्वितीय– अनुज अग्रवाल तृतीय– अनिरुद्ध अग्रवाल तथा कई प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।इसके पश्चात आयोजित प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में वर्ष 2024–25 की कक्षा 10 से 12 के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति डॉ.पीयूष रंजन अग्रवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा अग्रवाल समाज की नई पीढ़ी में शिक्षा और संस्कार दोनों का समन्वय दिखता है यही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। कार्यक्रम के संयोजक विपुल मित्तल आशीष गोयल प्रफुल्ल मित्तल और सह संयोजक सचिन अग्रवाल (सीए)पूजा अग्रवाल (सीए)नमन मित्तल एवं अंशु अग्रवाल रहे।प्रयोजक–शिवदर्शन अग्रवाल।

महोत्सव का मुख्य आकर्षण अग्र-रत्न सम्मान समारोह रहा जिसमें समाज सेवा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अग्रबंधुओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केसरवानी एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने पुरस्कार वितरित कर उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा अग्रसेन महोत्सव समाज सेवा संस्कार और संस्कृति का अद्भुत उदाहरण है।अग्रवाल समाज ने शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को जनसेवा से जोड़ा है यह अनुकरणीय है।सम्मानित व्यक्तियो में शामिल है–न्याय के क्षेत्र से न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिरला शिक्षा से प्रो.प्रशांत अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंसी में सीए शाश्वत सिंघल चिकित्सा क्षेत्र से डॉ.प्रदीप अग्रवाल उद्योग क्षेत्र से प्रमोद बंसल व्यापार से शिवदर्शन लाल अग्रवाल समाज सेवा से अजीत बंसल तथा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड–श्याम सुंदर सर्राफा।आयोजन के संयोजक–पीयूष रंजन अग्रवाल मनोज अग्रवाल अभिषेक मित्तल मनीष गोयल; सह संयोजक–आशीष अग्रवाल अजय अग्रवाल आशीष गोयल अनुज अग्रवाल अंकुर अग्रवाल।स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी अग्रसेन समाज ने उल्लेखनीय योगदान दिया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लगभग 20 यूनिट रक्तदान हुआ जिसका आयोजन आन्हा ब्लड बैंक एवं डॉ.निकुंज अग्रवाल के सहयोग से किया गया।महिलाओं ने भी बढ़चढ़ हिस्सा लिया जिसमें प्रीति मालवीय ने रक्तदान किया।रक्तदान संयोजक–तुषार गुप्ता संकेत अग्रवाल डॉ.आशीष अग्रवाल डॉ.अंकित अग्रवाल एवं नितीश अग्रवाल।निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ECG, BMI, वजन LFT, HB और RBS जैसी जाँचें की गई जिसमें डॉ. आशीष टंडन, डॉ. गौरव अग्रवाल,डॉ.मनोज पाण्डेय,डॉ.शुभम अग्रवाल,डॉ. सबिता अग्रवाल,डॉ.मेहा अग्रवाल,डॉ.बीना गुप्ता और डॉ. दीपाली श्रीवास्तव ने सेवाएँ प्रदान कीं।महापौर गणेश केसरवानी ने कहा“अग्रसेन महोत्सव प्रयागराज की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा यह उत्सव समाज में संस्कार सहयोग और एकता की भावना को प्रबल करता है।कार्यक्रम का समापन एक भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ जिसमे तीन आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने नृत्य गायन और कविता-पाठ से दर्शकों का मन मोह लिया। संयोजक–निधि बंसल अजीत बंसल;सह संयोजक–अंकित अग्रवाल अमरीश अग्रवाल जय प्रकाश अग्रवाल ध्वनित अग्रवाल; पुरस्कार प्रयोजक–सोनल अग्रवाल विकल्प अग्रवाल; सांत्वना पुरस्कार प्रयोजक– रूचि अग्रवाल नवीन अग्रवाल।

समापन समारोह की गरिमा विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी एवं दीपक पटेल की उपस्थिति से और बढ़ गई।विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी ने कहा अग्रसेन महोत्सव ने सामाजिक एकता और सहयोग की नई मिसाल पेश की है।वहीं विधायक दीपक पटेल ने कहा ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच और विकास की भावना को सशक्त करते है।जयंती संयोजक डॉ.बी.बी. अग्रवाल ने कहा अग्रसेन महोत्सव समाज के हर वर्ग को एक मंच पर लाने और सेवा के भाव को बढ़ाने का प्रयास है। अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा हमारा उद्देश्य है कि समाज के हर व्यक्ति तक सेवा शिक्षा और सहयोग की भावना पहुँचे।अग्रसेन महोत्सव उसी दिशा में एक सशक्त कदम है।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने कहा महिलाओ युवाओ और बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने इस महोत्सव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।