स्वास्थ्य सेवा आपके द्वार - मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार सहगल ने किया मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ
पटरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) की ओर से आज मोबाइल मेडिकल यूनिट (Mobile Medical Unit - MMU) का शुभारंभ किया गया। इस यूनिट का उद्घाटन श्री ए. के. सेहगल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, PVUNL द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, PVUNL के अधिकारीगण तथा चिकित्सा दल के सदस्य उपस्थित थे।
तीन वर्षों की अवधि के लिए प्रारंभ की गई यह मोबाइल हेल्थ क्लिनिक परियोजना, पीवीयूएनएल की सामुदायिक विकास (CD) गतिविधियों के अंतर्गत संचालित होगी। यह यूनिट परियोजना के आसपास स्थित 13 गांवों में नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी।
इस सेवा के अंतर्गत प्रत्येक माह 24 दिनों तक गांव-गांव जाकर मुफ्त चिकित्सा परामर्श, सामान्य स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवा वितरण तथा किट द्वारा बेसिक पैथोलॉजिकल टेस्ट की सुविधा दी जाएगी।
इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में चिकित्सक, प्रशिक्षित नर्स, फार्मासिस्ट/कंपाउंडर स्वास्थ्य सेवा देने हेतु उपस्थिति रहेंगे ।
इस पहल से लगभग 13 गांवों के करीब 1,20,000 ग्रामीणों लाभान्वित होंगे। PVUNL द्वारा यह कदम क्षेत्र के ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उनके द्वार तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Oct 06 2025, 18:53