नारी सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजन
![]()
फर्रूखाबाद।मिशन शक्ति’’ के विशेष अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर 90 दिवसीय “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद की विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं ने अपने सघर्ष से सफलता तक की कहानी व्यक्त की, कार्यक्रम सांसद,अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक अमृतपुर विधायक कायमगंज, पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर रेंज, जिलाधिकारी फर्रूखाबाद एवं मा0 नगर पालिका अध्यक्ष फर्रूखाबाद द्वारा उपस्थित माहिलाओं को सम्बोधित किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रों सफल महिलाओं को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
समारोह में पुलिस अधीक्षक , मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर एवं जनपद के समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहें ।
Sep 29 2025, 19:39