90 किलोमीटर का लिंक रोड 1100 करोड़ में बनेगा, ढिलावल में बनेगा ओवर ब्रिज
![]()
फर्रुखाबाद। विकास के लिए सक्रिय विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा है कि फर्रुखाबाद बाईपास ग्राम ढिलावल व घारमपुर के बीच रेलवे का ओवर ब्रिज बनेगा। उन्होंने शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों को विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने जनपद वासियों की ओर से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। विधायक ने यह जानकारी देते हुए बताया फर्रुखाबाद बाईपास के ग्राम ढिलावल व घारमपुर के बीच रेलवे लाइन का अंडरपास मंजूर हुआ था जिसको मैंने निरस्त करवा दिया है। अब उसके स्थान पर ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए लिंक एक्सप्रेसवे को कैबिनेट की मंजूरी देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। 90 किलोमीटर
जनपद को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए लिंक एक्सप्रेसवे को कैबिनेट की मंजूरी देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। 90 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे की योजना 900 करोड़ से बढ़कर 1100 करोड़ हो गई है। इसके बन जाने से जिले का नाम प्रदेश के औद्योगिक मैप पर दर्ज हो जाए जाएगा। गुरसहायगंज मार्ग के चौडीकारण की योजना मंजूरी की कगार पर है जिले में ट्रांसपोर्ट यातायात की व्यवस्था हो जाने पर बाहर की फैक्ट्रियां आने लगेगी। जिले के विकास के लिए बिजली पानी एवं सड़क बहुत जरूरी है। मंजूर दोनों नए बिजली घर बनने वाले हैं बाबा नीम करोरी धाम के लिए भी बिजली घर मंजूर हो गया है। उन्होंने बताया कि मैंने विधानसभा के रिकार्ड से पिताजी के उस रिकॉर्ड को निकलवा कर सुना है जिसमें वह 1977 में पहली बार विधायक बनने के बाद गंगा पार में कड़का बांध बनवाने एवं शहर में सीवर बनवाने के लिए बोले थे। सदर विधायक ने बताया कि सीवर के लिए 600 करोड रुपए मंजूर हो गए हैं। निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जल निगम के अधिकारियों से प्रयास कर रहा हूं। सीवर लाइन को तीन चरण में बनाए जाने की योजना बनाई गई है। पहले चरण में फतेहगढ़ दूसरे चरण में आवास विकास कॉलोनी एवं तीसरे चरण में चौक बाजार से बीबीगंज की ओर सीवर लाइन का निर्माण कराया जाएगा। तीसरे चरण में चौक बाजार से बीबीगंज की ओर सीवर लाइन का निर्माण कराया जाएगा। अंडरग्राउंड पाइप लाइन की योजना के लिए 226 करोड रुपए भी मंजूर होने वाले हैं हर घर जल की योजना 2026 में पूरी हो जाने पर जल का संकट दूर हो जाएगा। उन्होंने बताया शहर क्षेत्र के लिए 35 ट्रांसफार्मर मंजूर कराए गए हैं जर्जर लाइन भी बदली जाएगी। सदर विधायक ने बताया इथेनॉल की फैक्ट्री व पानी की बोतल बनाने वाली फैक्ट्री लगने जा रही है। ढाई सौ करोड़ की लागत से मुंबई की चिप्स फैक्ट्री लगवाने का प्रयास करेंगे। जिससे बेरोजगारों को लाभ होगा।
उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से संकिसा, नीबकरोरी, गुड़गांव देवी मंदिर एवं राम नगरिया मेले का विकास कराया जा रहा है समय आने पर जिले का नाम भी बदल जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास के मामले में फर्रुखाबाद पूर्व मुख्यमंत्री वाले जनपद इटावा से आगे चल रहा है। इस दौरान भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी मौजूद रहे।
Sep 29 2025, 09:40