आलू विकास एवं विपणन संघ की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव क्रासर
आलू के विदेशी निर्यात पर से हटे मंडी शुल्क, आलू आधारित उद्योग स्थापित करने की मांग
फर्रुखाबाद। आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ प्रबंध कमेटी की बैठक सभापति विमल कटियार की अध्यक्षता में सातनपुर मंडी स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का संचालन सहायक निबंधक सहकारिता अजय पालीवाल ने किया।
बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि सदस्यता बढ़ाई जानी चाहिए इसके साथ ही आलू विपणन संघ से ही धान गेहूं दलहन के बीजों का वितरण कराया जाए। आलू पर आधारित उद्योग की स्थापना करने संबंधी की प्रस्ताव पारित किया गया। कहां गया कि फर्रुखाबाद व कन्नौज किसी में भी प्राथमिक वरीयता देकर आलू आधारित उद्योग की स्थापना कराई जाए। इसके साथ ही नेपाल इत्यादि देशों में आलू के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निर्यात पर से मंडी शुल्क समाप्त किया जाए। इसके साथ ही भाड़ा अनुदान ₹25 प्रति पैकेट अथवा खरीद के हिसाब से किया जाए। आलू को राशन की दुकानों से वितरित कराया जाए।
बैठक में सर्वसम्मत से तय किया गया कि संस्था के दो वाहन हैं एक एम्बेसडर कार व मोटरसाइकिल कैम्प में है । इन वाहनों को नीलाम किया जाए ताकि संस्था के संपत्ति को बेकार होने से बचाया जा सके। सुरक्षा की दृष्टि से संस्था में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ की जर्जर भवन की मरम्मत कराई जाए फर्नीचर आदि की व्यवस्था ठीक से की जाए। सभापति विमल कटियार में आए हुए सभी सदस्यों का आभार जताया व भविष्य में सार्थक सहयोग करते रहने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के जीएसटी के बारे में किए गए प्रयासों को लागू करने की बात कही और कहा कि यह प्रयास काफी दूरगामी परिणाम देने वाले हैं।
बैठक में निदेशक बा भाजपा जिला अध्यक्ष मैनपुरी ममता राजपूत अशोक कटियार, सुशील द्विवेदी, किरण सिंह, राजवती बाथम ,अनिल दोहरे, अनुराधा गौतम ने भाग लिया। सभापति ने सभी के प्रति आभार जताया। यह जानकारी किसान नेता व निदेशक अशोक कटियार ने दी।
Sep 27 2025, 18:01