करियर मेला में छात्राओं को दी गई विभिन्न जानकारियां
![]()
फर्रुखाबाद l समग्र शिक्षा के अंतर्गत महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फतेगढ़ में करियर मेला का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को करियर संबंधी मार्गदर्शन एवं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव एवं सी.ओ. सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय द्वारा किया गया।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्राओं को दिशा-निर्देश प्रदान किए।
सी.ओ. सिटी ने यूपीपीसीएस की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने राजनीति के क्षेत्र में बेटियों के लिए उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला।एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनामिका सक्सेना ने उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रोफेसर बनने की प्रक्रिया बताई।
वहीं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विधात्री मिश्रा ने नीट परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने बताया कि छात्राओं ने अपने करियर निर्माण हेतु “पंख डायरी” का निर्माण किया, जिसमें उन्होंने अपने भविष्य की योजनाएँ लिखीं।
नोडल शिक्षिका सरिता त्रिवेदी ने करियर मेले के महत्व पर प्रकाश डाला।सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तपस्या, पूर्वी सिंह,गुनगुन बाथम आदि छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंत में, कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार प्रधानाचार्या द्वारा व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षिका सरिता त्रिवेदी ने किया ।
छात्राओं ने मिशन शक्ति से संबंधित जागरूकता बढ़ाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।इस मौके पर महिला थाना प्रभारी रक्षा सिंह प्रवक्ता ऋचा तिवारी,गुलशन जहाँ, नीलम कश्यप,दीप्ति सिंह, अर्चना गुप्ता निर्मला सिंह दिव्यांशी गौतम आदि शिक्षिकाएँ अभिभावक उपस्थित रहीं।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आज कक्षा १२ ट्रेड की छात्रा प्रियांशी कुमारी को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया । छात्रा ने बताया कि आज उसे एक लक्ष्य मिला है और वह शिक्षा ग्रहण कर भविष्य में प्रधानाचार्य बनने के लिए तैयारी करेगी ।छात्रा ने प्रभार ग्रहण करने के बाद शिक्षक बैठक ली विद्यालय में अनुशासन व्यवस्था एवं पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया । सभी शिक्षिकाओं ने माला पहनाकर छात्रा का सम्मान किया ।
Sep 27 2025, 17:58