चेयरमैन ने नगर पालिका को सौंपे दो ट्रैक्टर माउंटेन लोडर, सफाई व विकास कार्यों में मिलेगी तेजी
बलरामपुर। 25 सितंबर बलरामपुरआदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने जनहित में एक और सराहनीय कदम उठाया है नगरपालिका को दो ट्रैक्टर माउंटेन लोडर सौंपते हुए उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने व विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए आधुनिक मशीनरी का होना आवश्यक है। नगर पालिका परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में चेयरमैन ने ट्रैक्टर लोडरों की चाबियां कर्मचारियों को सौंपीं। उन्होंने बताया कि ये लोडर कूड़ा उठाने,निर्माण सामग्री लाने-ले जाने तथा जमीन समतल करने जैसे कार्यों में सहायक सिद्ध होंगे।
डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नगरपालिका की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आधुनिक संसाधनों के उपयोग से न सिर्फ कर्मचारियों का परिश्रम कम होगा,बल्कि शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण में भी सुधार आएगा। चेयरमैन ने यह भी बताया कि आगामी समय में और भी मशीनरी व उपकरणों की खरीद की योजना है,जिससे नगर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं और बेहतर मिल सकें।
इस अवसर पर डीपी सिंह बैस,सभासद नन्द लाल तिवारी,आनंद किशोर चिंटू,मनोज साहू,सुशील गुप्ता,मनीष तिवारी,अक्षय शुक्ला,रूपेश कुमार मिश्र नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी,सफाई निरीक्षक,अन्य अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। सभी ने चेयरमैन के इस कदम की सराहना की।
Sep 25 2025, 16:38