सड़क पर जलभराव और जर्जर हालात को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में बदहाल सड़कों और जलभराव की समस्या को लेकर पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट ने गुरुवार को अपर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
मुख्य समस्या
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हर्रैया सतघरवा विकासखंड अंतर्गत कोड़री से मथुरा बाजार जाने वाली सड़क ताल-तलैया बनी हुई है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से आवागमन बाधित हो रहा है। इसके अलावा मथुरा बाजार से सिकटिहवा मोड़, लक्ष्मनपुर बाजार व मथुरा घाट तक जाने वाली सड़कें भी टूटी हुई हैं। जगह-जगह कीचड़ और गंदगी फैली हुई है, जिससे आम जनता परेशान है।
पुल निर्माण की जरूरत
ज्ञापन में मांग की गई है कि कई स्थानों पर बाढ़ का पानी सड़क पर बहने लगता है। ऐसे सभी डिप पर पुल का निर्माण कराया जाए। खासकर लौकहवा डिप, झीने नाला डिप, साहेबनगर डिप सहित अन्य स्थानों पर पुल व पाइप लाइन निर्माण की आवश्यकता बताई गई है।
प्रतिनिधिमंडल ने रखा पक्ष
पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि इन सड़कों व पुलों का निर्माण और मरम्मत तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएगा। इस अवसर पर अमित त्रिपाठी, आमिर खान, मित्रसेन मिश्र, अनस शाह, छोटकउ तिवारी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Sep 25 2025, 15:00