सड़क पर जलभराव और जर्जर हालात को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में बदहाल सड़कों और जलभराव की समस्या को लेकर पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट ने गुरुवार को अपर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

मुख्य समस्या

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हर्रैया सतघरवा विकासखंड अंतर्गत कोड़री से मथुरा बाजार जाने वाली सड़क ताल-तलैया बनी हुई है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से आवागमन बाधित हो रहा है। इसके अलावा मथुरा बाजार से सिकटिहवा मोड़, लक्ष्मनपुर बाजार व मथुरा घाट तक जाने वाली सड़कें भी टूटी हुई हैं। जगह-जगह कीचड़ और गंदगी फैली हुई है, जिससे आम जनता परेशान है।

पुल निर्माण की जरूरत

ज्ञापन में मांग की गई है कि कई स्थानों पर बाढ़ का पानी सड़क पर बहने लगता है। ऐसे सभी डिप पर पुल का निर्माण कराया जाए। खासकर लौकहवा डिप, झीने नाला डिप, साहेबनगर डिप सहित अन्य स्थानों पर पुल व पाइप लाइन निर्माण की आवश्यकता बताई गई है।

प्रतिनिधिमंडल ने रखा पक्ष

पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि इन सड़कों व पुलों का निर्माण और मरम्मत तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएगा। इस अवसर पर अमित त्रिपाठी, आमिर खान, मित्रसेन मिश्र, अनस शाह, छोटकउ तिवारी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

बलरामपुर के ब्लडमैन आलोक अग्रवाल हरियाणा के करनाल में हुए सम्मानित जनपद का किया नाम रोशन

बलरामपुर।जनपद में ब्लडमैन के नाम से आलोक अग्रवाल को हरियाणा के करनाल में अंतर्राष्ट्रीय संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फ़ोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड ऐक्टिविस्ट्स) के द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय सिल्वर जुबली समारोह में सर्वश्रेष्ठ राज्य कोऑर्डिनेटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देते हुए निफा के फाउंडर चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू ने गोल्डेन मोमेंट्स सभागार में उपस्थित अवार्डी एवं पदाधिकारियों के समक्ष बताया कि सम्पूर्ण देश के 28 प्रदेशों एवं 8 केंद्र शासित ौराज्यों में इनके द्वारा सर्वश्रेष्ठ रूप से कार्य किया गया जबकि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है और यहाँ से सबसे ज्यादा प्रतिभागी भी आए हैं, जिनके समस्त आँकड़े, फ़ोटोज़ एवं अन्य सभी विवरण व जानकारियां समय से हमें सबसे पहले इनके द्वारा उपलब्ध कराई जाती रही हैं। मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ अश्विनी शेट्टी, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार बराना, राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी ब्रह्म सरूप, श्रवन शर्मा एवं अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में उन्हें यह सम्मान दिया गया है।

सम्मानित होने के बाद आलोक अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों एवं सभी जिला पदाधिकारियों के सहयोग के कारण प्राप्त हुआ है और यह मेरे लिए गौरवशाली क्षण हैं कि सबसे बड़े प्रदेश के कोऑर्डिनेटर के रूप में मुझे इस सम्मान को ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

ब्लडमैन आलोक अग्रवाल अब तक स्वयं 36 बार रक्तदान करने के साथ ही साथ लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करते रहते हैं एवं अनगिनत जरूरतमंदों को देश के विभिन्न राज्यों में रक्त भी उपलब्ध करा चुके हैं।

जनपद बलरामपुर से महिला अवार्डी के रूप में पूजा गुप्ता को यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड के साथ ही वर्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस, इंग्लैंड का प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। पूजा को रक्तदान करने, बालिकाओं व महिलाओं को ब्यूटीशियन कोर्स सिखाने, विभिन्न सामाजिक हित के कार्य करने के लिए यह अवार्ड दिया गया है। कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों से आए समाजसेवियों, निफा के पदाधिकारियों व अवार्डी के साथ ही जापान, मॉरीशस एवं इंग्लैंड के अतिथि भी सम्मिलित रहे।

इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत के प्रत्येक जिले से एक एक महिला व पुरूष को जिला स्तर का अवार्ड, राज्य स्तर पर भी एक एक अवार्ड एवं नेशनल स्तर पर कुल दस लोगों को अवार्ड दिए गए हैं। प्रत्येक राज्य अवार्डी को ₹10000/- एवं नेशनल अवार्डी को ₹50000/- नकद पुरस्कार भी दिया गया है। उत्तर प्रदेश से एक नेशनल, दो महिला एवं दो पुरुष राज्य पुरस्कार अवार्डी भी घोषित किए गए।

जनपद के दोनों अवार्डी को उनकी इस विशेष उपलब्धि पर निफा उत्तर प्रदेश की संरक्षिका सिंगरामऊ स्टेट, जौनपुर की महारानी एवं प्रख्यात समाजसेविका डॉ अंजू सिंह, अध्यक्ष दिलीप कुमार दूबे, सचिव राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों, निफा की बलरामपुर जिले की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, विभिन्न संगठनों के अधिकारियों एवं अन्य तमाम लोगों ने बधाई दी है एवं उनके द्वारा समाज को दिए जा रहे योगदान की सराहना की है।

इसी समारोह में विगत मार्च में आयोजित संवेदना 2 अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविरों के अभियान में देश में सर्वाधिक कैम्प एवं रक्तदान कराने वाले टॉप 10 राज्यों में उत्तर प्रदेश को छठवाँ स्थान प्राप्त करने पर दिए गए सम्मान को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दूबे, सचिव राजीव गोयल एवं कोऑर्डिनेटर आलोक अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से ग्रहण किया गया।

धर्म ध्वजा धारी परिषद व हिंदू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित किया गया फलाहार

जनपद बलरामपुर उतरौला नगर के रामलीला मैदान में धर्म ध्वजा धारी परिषद व हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से फलाहार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी व पूर्व विधायक डुमरियागंज,विशिष्ट अतिथि तपसी धाम महंत जय बक्स दास जी महाराज,फक्कड़ दास मंदिर के महंन्त अरुण कुमार,अनूप चंद्र गुप्ता चैयरमेन प्रतिनिधि,राकेश तिवारी ब्लॉक प्रमुख,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी देवीपाटन मंडल अध्यक्ष वैश्य समाज,धर्मराज वर्मा चैयरमैन बढ़नी चाफा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में फलाहार के उद्देश्य और महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया एक साथ बैठकर जब सभी ने फलाहार किया तो आपसी समरसता की बयार बहती दिखाई दी वक्ताओं ने सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन को जरूरी बताया फलाहार को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि फलहार कार्यक्रम हिंदू एकजुटता के लिए जरूरी है नवरात्र में इसका काफी महत्व है विशिष्ट अतिथि अनूप चंद्र गुप्ता प्रतिनिधि ने कहा कि फलाहार से ऊंच-नींच,छुआछूत जैसी भावना दूर होती है हिंदू समाज को संगठित और एकता सूत्र में बांधने में का काम करता है ।

इससे पहले आयोजक धर्म ध्वजा धारी परिषद व हिंदू वाहिनी हियुवा के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का फूलमाला व अंग वस्त्र व शाल पहनाकर स्वागत किया संबोधन के बाद फलहार कार्यक्रम शुरू हुआ सभी ने एक साथ बैठक जो फलाहार करना शुरू किया जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक बलरामपुर, झूमा सिंह क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य भाजपा,संतोष कसौधन सभासद,अमित गुप्ता,विशाल गुप्ता जिलाध्यक्ष,जिला संयोजक गुलशन गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता,रूपेश गुप्ता नगर अध्यक्ष,नगर प्रभारी अशोक चौरसिया,दीपक चौधरी,फरेंन्द्र गुप्ता नगर अध्यक्ष भाजपा,संदीप वर्मा,महेश गुप्ता,हेमंत गुप्ता,अशोक सोनी,संतोष पटवा,मोहित गुप्ता,आशीष कसौधन, अमरचंद गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता,गोपाल मोदनवाल,मनोज सिंह कसेरा, किशन हिंदुस्तानी,राज गुप्ता, सनी गुप्ता आदि कई हजारों की संख्या में लोग फलाहार के कार्यक्रम में मौजूद रहे।

विधानसभा तुलसीपुर के परसपुर करौंदा ग्राम में तालाब सुंदरीकरण के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला

बलरामपुर। 24 सितंबर विधानसभा तुलसीपुर के ग्राम परसपुर करौंदा में तालाब सौंदर्य करण के नाम पर लाखों रुपए घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। अमृत सरोवर योजना अंतर्गत सरोवर सफाई मरम्मत के नाम पर धरातल के बजाय कागजों में खर्च कर दिया गया लाखों रुपया तैनात भ्रष्ट एवं लापरवाह अधिकारी जो अपने ग्राम के तालाब को नगर पंचायत की भूमि बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है, जानकारी के अनुसार यह अमृत सरोवर ग्राम पंचायत परसपुर करौंदा के नई देवी मंदिर के पास स्थित है जो अपने विकास के लिए आज भी तरस रहा है जहां पर अमृत सरोवर विकास के नाम पर 5 सालों से कोई कार्य न होने का ग्राम निवासी दावा करते हैं बताया जाता है कि एक दिन भी मनरेगा मजदूरों के माध्यम से कोई काम नहीं कराया गया है और साफ सफाई मरम्मत तथा खुदाई के नाम पर कागज में सब खेल कर दिया गया।

इसमें ग्राम वासियों ने प्रधान तथा सेक्रेटरी पर मिली भगत का आरोप भी लगाया है जबकि बताया जाता है करीब ₹900000 तैनात अधिकारियों द्वारा सौंदर्य करण के नाम पर निकाला गया है ग्राम वासियों ने अपना नाम न लेने की शर्त पर उच्च अधिकारियों द्वारा इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है। इसी प्रकार यदि शासन प्रशासन निष्पक्ष जांच करें तो पूरे जनपद में इसी प्रकार के मामले प्रकाश में आ सकते हैं।

घटी GST मिला उपहार,धन्यवाद मोदी सरकार

बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में लागू किए गए ‘नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार’ अब जनपद बलरामपुर में भी जागरूकता अभियान का रूप ले चुके हैं। आज जनपद के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों फराशखाना,पहलवारा एवं चौक बाजार में व्यापारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए GST स्लैब में हुए ऐतिहासिक सुधारों पर विस्तृत चर्चा की गई।

व्यापारियों को दी गई जानकारी,उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने पर ज़ोर कार्यक्रम के दौरान स्थानीय व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें तथा उपभोक्ताओं को नई GST दरों की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें। वक्ताओं ने बताया कि नए स्लैब के तहत आम उपभोक्ताओं की रोज़मर्रा की ज़रूरतों की वस्तुओं पर टैक्स 0% तक कर दिया गया है,जिससे सीधी आर्थिक राहत मिल रही है।

सुगम,पारदर्शी और जनहितकारी बना GST बताया गया कि मोदी सरकार द्वारा किए गए ये बदलाव न केवल व्यापार प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बना रहे हैं,बल्कि यह देश के आर्थिक तंत्र को अधिक संगठित और जनहितैषी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। व्यापारियों ने भी इन सुधारों का स्वागत करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पलटू राम,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू'

भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,नगर अध्यक्ष आनंद स्वरूप श्रीवास्तव,पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,संजय शर्मा,

सभासद प्रतिनिधि संजय मिश्रा,सभासद राघवेंद्र कांत सिंह 'मंटू',विनोद गिरि,सिद्धार्थ साहू, बंटी साहू,आनंद किशोर गुप्ता,मनीष तिवारी,राजेश कश्यप,पतंजलि योग समिति से अजय मिश्रा,अनन्य गौरव,अमन बंसल एवं सौरभ तुलस्यान और अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

बलरामपुर में आज का यह संवाद कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए GST सुधारों को स्थानीय स्तर तक पहुंचाने और व्यापारियों व उपभोक्ताओं को जागरूक करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल साबित हुआ।

“घटी GST मिला उपहार – धन्यवाद मोदी सरकार” का नारा आज व्यापारियों और आम जनता की जुबान पर था,जो इन बदलावों को लेकर प्रसन्नता और विश्वास को दर्शाता है।

नवरात्र के तृतीय दिवस पर फलाहार का कार्यक्रम रामलीला मैदान उतरौला नगर में आयोजित किया जाएगा

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर मे उतरौला नगर में धर्म ध्वजाधारी परिषद व हिंदू युवा वाहिनी के तत्वाधान में आज नवरात्र के तृतीय दिवस पर आयोजित फलाहार का कार्यक्रम दोपहर 11:00 से स्थान रामलीला मैदान उतरौला में आयोजित किया जाएगा,धर्म ध्वजा धारी परिषद व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक के आवास पर पहुंचकर अंगवस्त्र पहनाकर आमंत्रित किया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बृजमोहन दास महाराज संरक्षक एवं अध्यक्ष धर्म ध्वजा धारी परिषद अयोध्या व राघवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक,प्रदेश प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी व विशिष्ट अतिथि महेंद्र दास महाराज हनुमानगढ़ी मंदिर बलरामपुर,राम प्रताप वर्मा विधायक उतरौला,पलटू राम सदर विधायक बलरामपुर,भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा,सविता गुप्ता चैयरमैन उतरौला,अनूप चंन्द्र गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी देवीपाटन मंडल अध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर,भाजपा नेत्री शेरावाली शुक्ला आदि लोगो को फलाहार के कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं ने आमंत्रित किया।

जिसमें जिलाध्यक्ष विशाल गुप्ता, जिला संयोजक गुलशन कमलापुरी,नगर प्रभारी अशोक चौरसिया,नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता,महेश गुप्ता उपाध्यक्ष आदि लोगों ने फलाहार कार्यक्रम के लिए जनपद बलरामपुर में काफी संख्या में लोगों को भी इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया है जिसमें धर्म ध्वजा धारी परिषद व हिंदू युवा वाहिनी के हिंदू जनमानस के लोग काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

बलरामपुर चेयरमैन ने कर्मचारी राज कुमार चौहान के निधन पर जताया शोक

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के जलकल कर्मचारी राज कुमार चौहान के आकस्मिक निधन पर मीटिंग हॉल में कर्मचारियों के साथ शोकसभा की गई सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जिसमें अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य ने कहा कि जलकल कर्मचारी राज कुमार चौहान ने अपनी ईमानदारी से ड्यूटी करते चले आ रहे थे व उनको कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

जिसमें 2 मिनट के शोक सभा में लिपिक नागेंद्र कुमार,अवनीश यादव अवर अभियंता सिविल,धर्मेंद्र गौड़ अवर अभियंता जलकल,रामनारायण यादव,सभासद प्रतिनिधि विनोद गिरी,गौरव मिश्रा,अरविंद सिंह, रामेश्वर यादव,अनिल बाल्मीकि, करसमाहर्ता रवीन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार पांडेय,अजय कुमार कसेरा,राधेश्याम यादव, अतीक अहमद,विजय कुमार, अब्दुल वाहिद व आउटसोर्सिंग में मनीष श्रीवास्तव,शिवांशु मिश्रा, उदयन मिश्रा,कृष्ण प्रताप सिंह, आशुतोष रेहान जावेद आदि सभी कर्मचारी के लोंगो ने 2 मिनट के लिए शोक सभा मौन रखकर किया।

नीमा संगठन द्वारा साइन नर्सिंग होम पर लगाया गया निशुल्क हृदय रोग जांच व उपचार शिविर

बलरामपुर ।तुलसीपुर आयुष चिकित्सकों का संगठन नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा)के द्वारा स्थानीय जरवा रोड स्तिथ साईं नर्सिंग होम पर एक ह्रदय रोग जांच एवम उपचार का निशुल्क शिविर लगाया गया।शिविर के मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ल विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया।लखनऊ के प्रख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा इलाज किया गया।

नीमा अध्यक्ष डा मो.शरीफ खां ने आए हुए अतिथि व चिकित्सक को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। डाक्टर पंकज कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों की खान पान शैली बदल गई है और जंक फूड व फ़ास्ट फूड का बढ़ रहा प्रयोग से लगभग सभी दिल के मरीज होते जा रहे हैं।व्यक्ति को कुछ व्यायाम व स्वस्थ भोजन व दिनचर्या में बदलाव कर ह्रदय रोग से बचा जा सकता है क्योंकि ह्रदय रोग एक गम्भीर बीमारी है,जो कि ह्रदयाघात का कारण बन सकती है।शिविर में कुल 80 मरीजों का जांच व उपचार कर उनको दवाएं दी गई।डाक्टर ईश देव आर्य,डाक्टर रवि मिश्र,डाक्टर प्रदीप दुबे,केसरी प्रसाद शुक्ल,मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी मौजूद रहे।

संतोषी माता मंदिर से परेड होते हुए टू लेन सीसी सड़क को मिली मंजूरी

चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने मुख्यमंत्री एंव सदर विधायक पल्टूराम का जताया आभार

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में विकास कार्यों को रफ्तार देते हुए नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने एनवोसी देते संतोषी माता मंदिर से परेड के चारों तरफ होते हुए पीपल तिराहा तक पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित करते हुए निमार्ण एंव चौड़ीकरण हेतु मुख्यमंत्री एंव मुख्य अभियंता तथा पूर्व राज्यमंत्री सदर विधायक पल्टूराम के द्वारा लगातार प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप संतोषी माता मंदिर से परेड के चारों तरफ से पीपल तिराहा एंव सिटी मोंटेसरी स्कूल तक भी जोड़ा जायेगा 2.440 किलोमीटर लंबी टू लेन सीसी सड़क के निर्माण को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है।

इस परियोजना के अंतर्गत कुल लागत ₹9 करोड़ 90 लाख 3 हजार रुपए निर्धारित की गई है। सड़क निर्माण के साथ-साथ विद्युत एवं अन्य विभागों द्वारा शिफ्टिंग कार्यों के लिए ₹2.5 करोड़ की राशि भी प्रस्तावित की गई है।

यह परियोजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है,जिसके माध्यम से तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। यह सड़क न केवल सुगम यातायात का साधन बनेगी,बल्कि क्षेत्रीय व्यापार,शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच को भी सुलभ बनाएगी।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।

शक्तिपीठ देवीपाटन तुलसीपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थल

जयसिह

बलरामपुर । शक्तिपीठ देवीपाटन तुलसीपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थल है, जहां शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान देश के कोने -, कोने से श्रद्धालुओं का आगमन होता है । यह शक्तिपीठ भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है, जहां देवी सती का वाम स्कंध गिरा था।

नवरात्रि पर्व की तैयारियां

नवरात्रि पर्व को लेकर देवीपाटन मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं¹ ² ³:

- सुरक्षा व्यवस्था: मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

- स्वच्छता और पेयजल: मंदिर परिसर की विशेष सफाई और सजावट कराई जा रही है श्रद्धालुओं की हर सुविधा मंदिर और जिला प्रशासन की दृष्टि में है। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ पेयजल आदि आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ मेला

परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने निम्नलिखित प्रबंध किए हैं। नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए बसों और ट्रेनों के माध्यम से परिवहन की सुचारू व्यवस्था संचालित हैं।

नवरात्रि पर्व का महत्व हिंदू धर्म में बहुत अधिक है। इस दौरान श्रद्धालु देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं। देवीपाटन शक्तिपीठ नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का केंद्र बना हुआ है।

इस शब्द की देवीपाटन में एक अखंड धूना सदियों से जलता हुआ बताया जा रहा है जहां दर्शन के लिए श्रद्धालु अपनी मनौतिया मानकर फल प्राप्त करते हैं

इस प्रकार, शक्तिपीठ देवीपाटन में सदैव की तरह पुनः इस नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की विशेष आस्था और श्रद्धा दिखेगी और बड़ी संख्या में भक्तगण मां पाटेश्वरी का दर्शन करेंगे।मंदिर और जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध में जुटा हुआ है।