बलरामपुर के ब्लडमैन आलोक अग्रवाल हरियाणा के करनाल में हुए सम्मानित जनपद का किया नाम रोशन
बलरामपुर।जनपद में ब्लडमैन के नाम से आलोक अग्रवाल को हरियाणा के करनाल में अंतर्राष्ट्रीय संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फ़ोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड ऐक्टिविस्ट्स) के द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय सिल्वर जुबली समारोह में सर्वश्रेष्ठ राज्य कोऑर्डिनेटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देते हुए निफा के फाउंडर चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू ने गोल्डेन मोमेंट्स सभागार में उपस्थित अवार्डी एवं पदाधिकारियों के समक्ष बताया कि सम्पूर्ण देश के 28 प्रदेशों एवं 8 केंद्र शासित ौराज्यों में इनके द्वारा सर्वश्रेष्ठ रूप से कार्य किया गया जबकि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है और यहाँ से सबसे ज्यादा प्रतिभागी भी आए हैं, जिनके समस्त आँकड़े, फ़ोटोज़ एवं अन्य सभी विवरण व जानकारियां समय से हमें सबसे पहले इनके द्वारा उपलब्ध कराई जाती रही हैं। मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ अश्विनी शेट्टी, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार बराना, राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी ब्रह्म सरूप, श्रवन शर्मा एवं अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
सम्मानित होने के बाद आलोक अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों एवं सभी जिला पदाधिकारियों के सहयोग के कारण प्राप्त हुआ है और यह मेरे लिए गौरवशाली क्षण हैं कि सबसे बड़े प्रदेश के कोऑर्डिनेटर के रूप में मुझे इस सम्मान को ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
ब्लडमैन आलोक अग्रवाल अब तक स्वयं 36 बार रक्तदान करने के साथ ही साथ लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करते रहते हैं एवं अनगिनत जरूरतमंदों को देश के विभिन्न राज्यों में रक्त भी उपलब्ध करा चुके हैं।
जनपद बलरामपुर से महिला अवार्डी के रूप में पूजा गुप्ता को यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड के साथ ही वर्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस, इंग्लैंड का प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। पूजा को रक्तदान करने, बालिकाओं व महिलाओं को ब्यूटीशियन कोर्स सिखाने, विभिन्न सामाजिक हित के कार्य करने के लिए यह अवार्ड दिया गया है। कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों से आए समाजसेवियों, निफा के पदाधिकारियों व अवार्डी के साथ ही जापान, मॉरीशस एवं इंग्लैंड के अतिथि भी सम्मिलित रहे।
इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत के प्रत्येक जिले से एक एक महिला व पुरूष को जिला स्तर का अवार्ड, राज्य स्तर पर भी एक एक अवार्ड एवं नेशनल स्तर पर कुल दस लोगों को अवार्ड दिए गए हैं। प्रत्येक राज्य अवार्डी को ₹10000/- एवं नेशनल अवार्डी को ₹50000/- नकद पुरस्कार भी दिया गया है। उत्तर प्रदेश से एक नेशनल, दो महिला एवं दो पुरुष राज्य पुरस्कार अवार्डी भी घोषित किए गए।
जनपद के दोनों अवार्डी को उनकी इस विशेष उपलब्धि पर निफा उत्तर प्रदेश की संरक्षिका सिंगरामऊ स्टेट, जौनपुर की महारानी एवं प्रख्यात समाजसेविका डॉ अंजू सिंह, अध्यक्ष दिलीप कुमार दूबे, सचिव राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों, निफा की बलरामपुर जिले की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, विभिन्न संगठनों के अधिकारियों एवं अन्य तमाम लोगों ने बधाई दी है एवं उनके द्वारा समाज को दिए जा रहे योगदान की सराहना की है।
इसी समारोह में विगत मार्च में आयोजित संवेदना 2 अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविरों के अभियान में देश में सर्वाधिक कैम्प एवं रक्तदान कराने वाले टॉप 10 राज्यों में उत्तर प्रदेश को छठवाँ स्थान प्राप्त करने पर दिए गए सम्मान को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दूबे, सचिव राजीव गोयल एवं कोऑर्डिनेटर आलोक अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से ग्रहण किया गया।
Sep 25 2025, 14:59