विधानसभा तुलसीपुर के परसपुर करौंदा ग्राम में तालाब सुंदरीकरण के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला
बलरामपुर। 24 सितंबर विधानसभा तुलसीपुर के ग्राम परसपुर करौंदा में तालाब सौंदर्य करण के नाम पर लाखों रुपए घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। अमृत सरोवर योजना अंतर्गत सरोवर सफाई मरम्मत के नाम पर धरातल के बजाय कागजों में खर्च कर दिया गया लाखों रुपया तैनात भ्रष्ट एवं लापरवाह अधिकारी जो अपने ग्राम के तालाब को नगर पंचायत की भूमि बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है, जानकारी के अनुसार यह अमृत सरोवर ग्राम पंचायत परसपुर करौंदा के नई देवी मंदिर के पास स्थित है जो अपने विकास के लिए आज भी तरस रहा है जहां पर अमृत सरोवर विकास के नाम पर 5 सालों से कोई कार्य न होने का ग्राम निवासी दावा करते हैं बताया जाता है कि एक दिन भी मनरेगा मजदूरों के माध्यम से कोई काम नहीं कराया गया है और साफ सफाई मरम्मत तथा खुदाई के नाम पर कागज में सब खेल कर दिया गया।
इसमें ग्राम वासियों ने प्रधान तथा सेक्रेटरी पर मिली भगत का आरोप भी लगाया है जबकि बताया जाता है करीब ₹900000 तैनात अधिकारियों द्वारा सौंदर्य करण के नाम पर निकाला गया है ग्राम वासियों ने अपना नाम न लेने की शर्त पर उच्च अधिकारियों द्वारा इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है। इसी प्रकार यदि शासन प्रशासन निष्पक्ष जांच करें तो पूरे जनपद में इसी प्रकार के मामले प्रकाश में आ सकते हैं।
Sep 24 2025, 17:22