घटी GST मिला उपहार,धन्यवाद मोदी सरकार
बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में लागू किए गए ‘नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार’ अब जनपद बलरामपुर में भी जागरूकता अभियान का रूप ले चुके हैं। आज जनपद के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों फराशखाना,पहलवारा एवं चौक बाजार में व्यापारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए GST स्लैब में हुए ऐतिहासिक सुधारों पर विस्तृत चर्चा की गई।
व्यापारियों को दी गई जानकारी,उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने पर ज़ोर कार्यक्रम के दौरान स्थानीय व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें तथा उपभोक्ताओं को नई GST दरों की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें। वक्ताओं ने बताया कि नए स्लैब के तहत आम उपभोक्ताओं की रोज़मर्रा की ज़रूरतों की वस्तुओं पर टैक्स 0% तक कर दिया गया है,जिससे सीधी आर्थिक राहत मिल रही है।
सुगम,पारदर्शी और जनहितकारी बना GST बताया गया कि मोदी सरकार द्वारा किए गए ये बदलाव न केवल व्यापार प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बना रहे हैं,बल्कि यह देश के आर्थिक तंत्र को अधिक संगठित और जनहितैषी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। व्यापारियों ने भी इन सुधारों का स्वागत करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पलटू राम,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू'
भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,नगर अध्यक्ष आनंद स्वरूप श्रीवास्तव,पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,संजय शर्मा,
सभासद प्रतिनिधि संजय मिश्रा,सभासद राघवेंद्र कांत सिंह 'मंटू',विनोद गिरि,सिद्धार्थ साहू, बंटी साहू,आनंद किशोर गुप्ता,मनीष तिवारी,राजेश कश्यप,पतंजलि योग समिति से अजय मिश्रा,अनन्य गौरव,अमन बंसल एवं सौरभ तुलस्यान और अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
बलरामपुर में आज का यह संवाद कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए GST सुधारों को स्थानीय स्तर तक पहुंचाने और व्यापारियों व उपभोक्ताओं को जागरूक करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल साबित हुआ।
“घटी GST मिला उपहार – धन्यवाद मोदी सरकार” का नारा आज व्यापारियों और आम जनता की जुबान पर था,जो इन बदलावों को लेकर प्रसन्नता और विश्वास को दर्शाता है।
Sep 24 2025, 17:11