पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने देर रात्रि क्षेत्र में भ्रमण कर कानून व्यवस्था की स्थिति का लिया जायजा
![]()
गोण्डा। जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं हाल ही में ड्रोन से रोकी एवं चोरी से जुड़ी शिकायतों की वास्तविकता का स्वयं आकलन करने हेतु
पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा 15/16.09.2025 की देर रात्रि को 12 से 4 बजे तक शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रात्रि भ्रमण किया ।
उन्होंने देर रात मुख्य बाजार, संवेदनशील चौराहों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों तथा आउटर एरिया में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था, पेट्रोलिंग एवं पुलिस तैनाती का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम/मोहल्ला सुरक्षा समितियों , आम नागरिकों, व्यापारियों और रात्रि पाली में कार्यरत कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर उन्हें आश्वस्त किया कि—
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल डायल-112 या नजदीकी थाना/चौकी को दें। पुलिस द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी ।
किसी भी दशा में कानून अपने हाथ में ना लें , कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें ।
रात्रि भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने, चौकियों को अलर्ट रखने और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहकर गश्ती दल को और प्रभावी बनाने तथा आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाने हेतु तैनाती सुदृढ़ करने के आदेश दिए।
इसी प्रकार जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया था तथा आम जनमानस को जागरूक किया गया।
जनपद पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा प्रत्येक नागरिक को निरंतर सुरक्षा एवं शांति के प्रति आश्वस्त किया जा रहा है ।
Sep 16 2025, 17:49