ड्रोन उड़ान हेतु अनिवार्य पंजीकरण एवं कानूनी प्रावधान

गोण्डा। वर्तमान समय में जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ड्रोन कैमरा/खिलौना ड्रोन उड़ाकर माहौल को अशांत करने का प्रयास कर रहे हैं । साथ ही ड्रोन से चोरो द्वारा रेकी करने एवं चोरी की घटनाएं कारित करने जैसी सम्बन्धी अफवाहें फैलाई जा रही हैं । जिसके कारण आमजन में भय व असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न हो रहा है । इसी के दृष्टिगत गोण्डा पुलिस द्वारा आम जनमानस को जागरूक करने हेतु निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए गए है :-

प्रत्येक थाना क्षेत्र में ड्रोन पंजीकरण हेतु एक रजिस्टर बनाया गया है जिसमें ड्रोन यूनिक संख्या, पायलट/मालिक का विवरण व ड्रोन मैकेनिक का ब्यौरा आदि दर्ज करवाकर ड्रोन उड़ाने की पूर्वानुमति प्राप्त करना अनिवार्य है । अनुमति उपरान्त ही ड्रोन उड़ाया जाए ।

ड्रोन केवल दिन के समय ही उड़ाए जा सकते है । रात्रि में ड्रोन उड़ाना निषेध है । रात्रि में ड्रोन उड़ाए जाने हेतु डीजीसीए की अनुमति तथा थाने को सूचित करना अनिवार्य है ।

ड्रोन से निजी संपति/व्यक्ति की बिना अनुमति फोटोग्राफी या खतरनाक सामग्री ले जाना गैर कानूनी है ।

उपरोक्त नियमों के उल्लघंन पर 01 लाख रूपये तक का जुर्माना और ड्रोन रजिस्ट्रेशन का निलंबन एवं ड्रोन जब्तीकरण कार्यवाही की जाएगी । पुलिस प्रशासन द्वारा जनता से अनुरोध है कि ड्रोन सम्बन्धी संचालन के नियमों का कड़ाई से पालन करें । सुरक्षा एवं गोपनीयता का ध्यान रखे किसी भी नियम के उल्लंघन से बचे।

गोण्डा पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी भी संदिग्ध ड्रोन या वस्तु की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल डायल-112 पर सूचित करें । स्वयं कानून हाथ में न लें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें ।

बिना तथ्यों को जाने सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह को न फैलाएं तथा ऐसी जानकारी तत्काल पुलिस को दें । गोण्डा पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है ।

गोण्डा पुलिस का रात्रि गश्त अभियान: सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के प्रयास

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में 14 और 15 सितंबर की देर रात जनपद में व्यापक रात्रि गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों और बीट आरक्षी सक्रिय रहे।

मुख्य बिंदु:

सर्किल और थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच।

ढाबों, पेट्रोल पंपों, बैंकिंग प्रतिष्ठानों और एटीएम पर विशेष चेकिंग।

पिकेट ड्यूटी, बैंक ड्यूटी और अन्य सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी गश्त और यूपी-112 पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार भ्रमण।

सोशल मीडिया पर सतत निगरानी, अफवाह और भ्रामक सूचना का निराकरण।

जनता से अपील: संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

पुलिस अधीक्षक का संदेश:

विनीत जायसवाल ने स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि जनपदवासियों को सुरक्षित और निश्चिंत वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

शहर में छत गिरने की घटना में एक की मृत्यु, तीन घायल

गोण्डा। 14 सितंबर,2025

गोंडा शहर के मोहल्ला मेवातियान, पूरे नूरी मस्जिद की गली में एक व्यक्ति अपने पुराने मकान की छत को मजदूरों से तोड़वा रहा था, उसी समय अचानक हादसा हो गया। मकान की जर्जर छत अचानक भरभरा कर गिर गई, जिससे मौके पर काम कर रहे चार व्यक्ति मलबे के नीचे दब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया और तत्काल मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों का दल पहुंचा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, प्रभारी जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी तहसील सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, तहसीलदार सदर मनीष कुमार, जिला आपदा विशेष राजेश श्रीवास्तव तथा एसडीआरएफ की टीम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी में जुट गए।

स्थानीय पुलिस व प्रशासन की मदद से सभी घायलों को तत्परता के साथ मलबे से बाहर निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, हालांकि दुर्भाग्यवश इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील एवं प्रभारी जिलाधिकारी अंकिता जैन ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों से भेंट कर सांतवना व्यक्त की गई तथा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।

घायलों का विवरण

1. इंतजाम पुत्र ननकू आयु 23 वर्ष निवासी काशीराम कालोनी गोण्डा।

2. गुफरान आयु 20 वर्ष निवासी राजा मोहल्ला नई बस्ती।

3. शाहिल पुत्र सोनू आयु 30 वर्ष निवासी महराजगंज।

मृतक

1. राम प्रकाश पुत्र नन्द राम आयु 40 वर्ष निवासी पाण्डेय पुरवा थाना खरगूपुर।

वामा सारथी संघ की ओर से पुलिस परिवारों के लिए कौशल प्रशिक्षण हेतु परिचयात्मक कार्यशाला का आयोजन

गोण्डा। आज 13.09.2025 को वामा सारथी संघ के तत्वावधान में रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा स्थित बहुउद्देश्यीय हॉल में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के लाभार्थियों/सदस्यों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कराए जाने के उद्देश्य से एक परिचयात्मक कार्यशाला/अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर वामा सारथी संघ की अध्यक्ष डॉ. तनवी जायसवाल , नोडल अधिकारी अभिषेक दवाच्या, एवं उपाध्यक्ष भाविका उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस परिवार के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनने, रोज़गार के अवसर प्राप्त करने तथा सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त होने में सहायक सिद्ध होंगे।

 कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न विषयों जैसे—स्वरोजगार व उद्यमिता विकास, हस्तकला एवं लघु उद्योग, कम्प्यूटर व डिजिटल शिक्षा, सिलाई-कढ़ाई एवं घरेलू उत्पाद निर्माण, संचार एवं व्यक्तित्व विकास कौशल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

 कार्यक्रम में कुशल प्रशिक्षक भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म वितरित किए गए जिनमें पुलिस परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात, आगामी प्रशिक्षण मॉड्यूल को और प्रभावी बनाने हेतु एक मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम को और व्यापक स्तर पर ले जाने पर चर्चा हुई।

 अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने इस पहल को पुलिस परिवारों के कल्याण व उत्थान की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया। इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार के अनेक सदस्य उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए तथा आगामी प्रशिक्षण मॉड्यूल में प्रतिभाग करने की सहमति व्यक्त की।

थाना खरगूपुर पुलिस ने 02 अभियुक्तों को 02 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के कुशल नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व रात्रिगश्त के दौरान विरमापुर नहर पुलिया पर झारखण्डी मोड़ के पास से अभियुक्तगण 1. विजय वर्मा उर्फ विन्जय पुत्र रामविशुन उर्फ प्रधाने वर्मा व 02. रंजीत मौर्य पुत्र सीताराम मौर्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- 12/13.09.2025 की रात को थाना खरगूपुर के उ0नि0 कामेश्वर राउत मय हमराह क्षेत्र भ्रमण व रात्रिगश्त में रवाना थे । रात्रिगश्त के दौरान पुलिस द्वारा विरमापुर नहर पुलिया पर झारखण्डी मोड़ के पास से अभियुक्तगण 1. विजय वर्मा उर्फ विन्जय पुत्र रामविशुन उर्फ प्रधाने वर्मा व 02. रंजीत मौर्य पुत्र सीताराम मौर्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया ।

थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 218/2025 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

विज्ञान और शोध के क्षेत्र में सहभागिता बढ़ाये छात्र

गोण्डा। 12 सितम्बर,2025

कटरा बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में महिला कल्याण विभाग द्वारा गत 10 दिनों से संचालित विशेष जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

कार्यक्रम के अंतिम दिन “गर्ल्स/वूमेन एक्सेलिंग इन एसटीईएम” विषय पर छात्राओं को जागरूक किया गया। इसमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डाला गया। यह बताया गया कि शिक्षा के माध्यम से महिलाएं नवाचार को बढ़ावा देती हैं तथा लैंगिक समानता स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। साथ ही छात्राओं को प्रेरित किया गया कि वे विज्ञान और शोध के क्षेत्र में भी अपना भविष्य संवार सकती हैं। डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्रों में महिलाओं की सहभागिता बढ़ रही है और बालिकाओं को इस दिशा में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि एसटीईएम शिक्षा से बालिकाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं और समाज में नई दिशा दे सकती हैं। वहीं, जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने कहा कि विज्ञान और नवाचार में महिलाओं की भूमिका से देश को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान वार्डेन ऋचा मिश्रा, शिक्षिका अर्चना श्रीवास्तव, शादमा इस्माईल, कविता आर्य, अनुराधा शुक्ला, रीनू यादव एवं केतकी देवी सहित विद्यालय की सभी छात्राएं मौजूद रहीं।

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहां बालिकाओं ने एसटीईएम शिक्षा से जुड़कर भविष्य निर्माण का संकल्प लिया।

श्रावस्ती में “विकसित उत्तर प्रदेश 2047” पर संवाद, पत्रकारों से लेकर छात्रों तक ने दिए सुझाव


गोण्डा।श्रावस्ती, 12 सितम्बर 2025 - शासन की दूरदर्शी एवं महत्वाकांक्षी पहल “समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश 2047” के अंतर्गत श्रावस्ती में दो महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहला कार्यक्रम विकास भवन सभागार श्रावस्ती में हुआ, जबकि दूसरा संवाद राजकीय महामाया इंटर कॉलेज इकौना में आयोजित किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों की अध्यक्षता आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील, सेवानिवृत्त आईपीएस प्रमोद कुमार तिवारी एवं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से की।

विकास भवन सभागार का संवाद

विकास भवन सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में जनपद के पत्रकार बन्धुओं, राज्य/जनपद स्तरीय खिलाड़ियों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश को विकसित बनाने हेतु समाज के विभिन्न वर्गों के विचारों को एक मंच पर संकलित करना था।

सेवानिवृत्त आईपीएस प्रमोद कुमार तिवारी ने “समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश/2047” की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में उत्तर प्रदेश की विशेष भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग सक्रिय रूप से योगदान दे।

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए संकल्प के अनुरूप उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। नागरिकों की सहभागिता से ही एक समृद्ध, समान एवं वैश्विक स्तर पर सम्मानित राज्य का निर्माण संभव होगा। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि अभियान के तहत छात्रों, शिक्षकों, किसानों, व्यवसायियों, उद्यमियों, मीडिया व अन्य लक्षित समूहों से संवाद कर फीडबैक लिया जा रहा है। इसके लिए “समर्थ पोर्टल” विकसित किया गया है, जिस पर नागरिक क्यूआर कोड स्कैन कर अपने सुझाव दर्ज कर सकते हैं। चयनित सुझावों को प्रदेश की क्षेत्रीय रणनीति में शामिल किया जाएगा।

इकौना इंटर कॉलेज का संवाद

इसी क्रम में राजकीय महामाया इंटर कॉलेज इकौना में भी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार तिवारी ने “विकसित उत्तर की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत से जुड़े छात्रों, अध्यापकों, प्रधानाचार्यों और शिक्षाविदों के विचार प्रदेश के भविष्य निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उनके सुझावों के आधार पर आने वाले वर्षों में ठोस रणनीति तैयार होगी।

आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, तकनीकी नवाचार और रोजगारपरक अवसरों से ही प्रदेश को विकास की दिशा दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने जोड़ा कि यह संवाद कार्यक्रम केवल विचार-विमर्श तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य की ठोस कार्ययोजना का आधार बनेगा।

छात्रों व शिक्षकों के सुझाव

संवाद के दौरान छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने क्रमशः अपने विचार रखे। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग, तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना, नवाचार को प्रोत्साहन देना और रोजगार उन्मुख शिक्षा पर विशेष ध्यान देने जैसे सुझाव प्रमुख रहे। मुख्य अतिथि ने इन विचारों की सराहना की और कहा कि युवाओं की दृष्टि तथा शिक्षकों का अनुभव मिलकर ही राज्य को नई दिशा देंगे।

उपस्थितजन व समापन

इन दोनों कार्यक्रमों में आयुक्त व जिलाधिकारी की धर्मपत्नी सहित वरिष्ठ वैज्ञानिक एस.पी. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव, जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव, नगर पालिका भिनगा की अधिशासी अधिकारी डॉ. अनीता शुक्ला, पत्रकार बन्धु, खिलाड़ी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया और नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने सुझाव “समर्थ पोर्टल” पर दर्ज कर प्रदेश के विकास में योगदान दें।

थाना को0 नगर पुलिस ने 02 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 708/25 धारा 331(4),305(।) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्तगण- 01. सैफ अली पुत्र स्व0 छोट्टन, 02. नौशाद अली उर्फ खतरा पुत्र स्व0 इस्लाम अली को बादशाह बाग चौराहे जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर उनके कब्बे से चोरी का माल बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादिनी रेशमा पत्नी मोहम्मद नदीम, निवासी काशीराम कालोनी पंतनगर द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 09.09.2025 को मायके गई थी और घर पर ताला बंद था। दिनांक 10.09.2025 को सुबह 10 बजे घर लौटने पर पाया कि गैस सिलेंडर, 400 ग्राम चाँदी का पाजेब, 04 अदद सोने की बाली, 01 सोने की नथ, 01 चाँदी की पायल व ₹5100/- नकद चोरी हो गए। वादिनी की तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर थाना को0 नगर पुलिस द्वारा चोरी करने के 02 आरोपी अभियुक्तों-01. सैफ अली पुत्र स्व0 छोट्टन, 02. नौशाद अली उर्फओ खतरा पुत्र स्व0 इस्लाम अली को बादशाह बाग चौराहे जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर उनके कब्बे से चोरी का माल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

चोरी एवं ड्रोन उड़ाने की अफवाहों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा का ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण एवं जनता से संवाद

गोण्डा। वर्तमान समय में जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी एवं चोरों के आने संबंधी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इन अफवाहों के कारण ग्रामीणों में भय व असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न हो रहा है। साथ ही कुछ शरारती तत्व खिलौना ड्रोन उड़ाकर भी माहौल को अशांत करने का प्रयास कर रहे हैं । इन परिस्थितियों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी/हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों को निर्देशित किया गया है कि सभी अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर ग्राम सुरक्षा समितियों/ग्राम प्रधानों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करें ।

पुलिस टीम गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करे कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि किसी क्षेत्र में कोई संदिग्ध अथवा बाहरी व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल डायल-112, नजदीकी चौकी अथवा थाने पर दें । पुलिस मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति की सत्यापन/पूछताछ करेगी ।

ग्रामीणों को समझाया जाए कि संदिग्ध व्यक्ति को देखकर कानून अपने हाथ में न लें, अन्यथा किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । प्र0नि0/थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाएं तथा गश्त के दौरान संवेदनशील स्थलों एवं मुख्य मार्गों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।

यह भी कहा कि जनपदीय पुलिस का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीणों के मध्य विश्वास, शांति एवं सुरक्षा का वातावरण बनाए रखना है। ग्राम सुरक्षा समितियों के माध्यम से गांव-गांव जाकर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि जनपद के किसी भी कोने में अफवाहों या शरारती तत्वों के कारण शांति व्यवस्था प्रभावित न हो सके।

*उन्होंने स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया ।

भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आमने-सामने संवाद स्थापित किया गया तथा ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जनपदीय पुलिस हर समय जनता की सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर और प्रतिबद्ध है। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि माध्यमों पर प्रसारित होने वाली झूठी, भ्रामक व गुमराह करने वाली खबरों पर भरोसा न करें। किसी भी सूचना की पुष्टि आधिकारिक माध्यम से ही करें तथा सतर्क रहते हुए पुलिस का सहयोग करें।

[

पाक्सो एक्ट के प्रति बच्चों को किया जागरूक

गोण्डा।11 सितंबर,2025

बेलसर ब्लाक के विजयनगर स्थित महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 09वें दिन का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना समाज की जिम्मेदारी है। जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता पर बल दिया। 

वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए और कार्यालय सहायक अंकित कुमार पाण्डेय ने योजनाओं का लाभ पाने की प्रक्रिया समझाई। 

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों-छात्राओं को पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गई। साथ ही विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल श्रम उन्मूलन, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, निराश्रित महिला पेंशन तथा घरेलू हिंसा निवारण संबंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया गया। 

कार्यक्रम में साइबर क्राइम से बचाव के उपाय, महिला सशक्तिकरण और विभिन्न शासकीय योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श दिया गया तथा बाल विवाह निषेध और महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 1098, 112, 1090 आदि की उपयोगिता बताई गई। 

इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर कृष्ण कुमार मिश्रा, प्रवक्ता राम कुमार शास्त्री, बुधराम, उमाशंकर शुक्ला, दुर्गेश गुप्ता, अजय शंकर तिवारी, अंजुम सिद्दीकी, प्राची श्रीवास्तव, सूरज यादव, मीना, दीप्ति सिंह, लक्ष्मी विश्वकर्मा, शिवप्रसाद तिवारी, सविता पाठक, अम्बरीश पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।