डीएम ने सैनिक कल्याण बंधुओं के साथ की समीक्षा बैठक

गोण्डा। 01 सितम्बर 2025

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण बंधुओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के पूर्व सैनिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न समस्याओं व शिकायतों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सैनिक बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले सैनिकों एवं उनके परिवारों के प्रति प्रशासन की विशेष संवेदनशीलता होनी चाहिए।

बैठक में स्वास्थ्य, पेंशन, आवास, शिक्षा, भूमि संबंधित मुद्दों सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों पर निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यवाही करें तथा निस्तारण की सूचना संबंधित सैनिक बंधु को अवश्य दें।

उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सभी लंबित मामलों की नियमित समीक्षा करें और उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण की प्रक्रिया को गति दें। इसके साथ ही उन्होंने सैनिक कल्याण से जुड़े सभी विभागीय कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करने का भी सुझाव दिया, जिससे एकीकृत रूप से सभी मामलों की निगरानी की जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के साथ खड़ा है तथा उनकी हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में सैनिक बंधुओं ने अपनी अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, जिन पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से विचार करते हुए समाधान का भरोसा दिलाया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीएमओ, नगर पालिका प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

थाना वजीरगंज पुलिस ने हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार व बरामद

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-279/2025 धारा 103(1) बीएनएस से सम्बन्धित हत्याभियुक्त छोटे लाल यादव पुत्र स्व० राजाराम यादव को चडौवा पुल से थोडी दूर पर झिलाही रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी राम सेवक पुत्र खदेरू यादव निवासी ग्राम दुर्जनपुर पचूमी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गई कि उसकी बहन लालमनी उर्फ छोटका की शादी करीब 30 वर्ष पूर्व छोटे लाल पुत्र राजाराम यादव नि० ग्राम छोटी गौरिया थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के साथ हुई थी, नशे की लत के कारण अपने नाम की जमीन बेंच दिया है और बहन एवं उसके बच्चों के हिस्से की जमीन को भी बेचने के लिए अकसर झगड़ा करता था, 29.09.2025 को वादी की बहन जो घास काटने गई थी, उसे पति छोटेलाल ने हंसिया से मार दिया है,जिससे उसकी मृत्यु हो गई । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

आज 01.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त छोटे लाल यादव पुत्र स्व० राजाराम यादव को चडौवा पुल से थोडी दूर पर झिलाही रोड के पास से गिरफ्तार किया गया । थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हैं न्यायालय भेजा गया।

अपना गोण्डा भी राजधानी से कम नही - सूरज सिंह

गोण्डा। सपा नेता सूरज सिंह ने आज सेकेंड वाइफ रेस्टॉरेंट की श्रृंखला में "चाय गरम" कैफे का शुभारम्भ नगर के विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष विधि-विधान से किया।

इस मौके पर सूरज सिंह ने कहा कि अपना गोण्डा राजधानी लखनऊ से कम नहीं। उन्होंने कहा कि यह बात हमने इसलिए कहा क्योंकि आज के समय में गोण्डा में अच्छे डॉक्टर्स हैँ, इलाज हैँ, वकील हैँ अर्कीटेक्ट हैँ शॉपिंग सेंटर हैँ होटल हैँ रेस्टॉरेंट हैँ, कैफे हैँ, यदि कुछ नहीं है तो विश्वविद्यालय, सीवर जाम से बचाव, जलभराव से छुटकारा, रोजगार, जनेश्वर मिश्र-लोहिया जैसा पार्क, इकाना जैसा स्टेडियम आदि।

गोण्डा को अखिलेश यादव जी पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री स्व० पंडित सिंह जी ने 2012 से 2017 की समाजवादी सरकार में लखनऊ-जरवल-गोण्डा फोरलेन सहित 5 बड़ी सड़क, लगभग 50 बड़े पुल, 70 हज़ार बच्चों को लैपटॉप, 50 हज़ार महिलाओं को समाजवादी पेंशन, 102 एम्बुलेंस, 108 एम्बुलेंस, डायल 100, इंजीनियरिंग कॉलेज, क़ृषि महाविद्यालय, लोहिया आवास, जनेश्वर मिश्र ग्राम आदि दिया।

सूरज सिंह ने कहा कि 2027 में सपा सरकार बनने पर इन सभी आवश्यकताओं की सुदृढ़ व्यवस्था कर गोण्डा वालों को और भी गर्व महसूस करने का अवसर देने का सम्पूर्ण प्रयास करूंगा।

सूरज सिंह ने देवेंद्र सिंह प्रबंध निदेशक यश इंटरप्राइजेज एवं अध्यक्ष व्यापार सभा सपा-गोण्डा और सम्पूर्ण टीम को शुभकामना दी।

इस अवसर पर रणजीत बबलू, फहीम पप्पू, शिव सम्पत, रनंजय सिंह, यश प्रताप, ऋषिकेश पाठक, जगदीश रैतानी, भूपेंद्र आर्या, बिक्कू सिंह, संजय साहू, लाल चंद गौतम, अंश प्रताप, मेराज अहमद, सचिन सत्येंद्र, एड आनंद शुक्ल, शैलेश मिश्रा, फारुख अली, विकास मोदनवाल, शिवा, आशीष, परवल तिवारी आदि मौजूद रहे।

गोंडा में पुलिस मुठभेड़: चोरी की बुलेट संग दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल

गोंडा। इटियाथोक थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में रविवार देर रात दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा और चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है।

चोरी की बुलेट से खुला राज

दरअसल, 19 अगस्त को कस्बा इटियाथोक स्थित गोण्डा-बलरामपुर मार्ग पर राघवेंद्र प्रताप शाही के आवास के बाहर खड़ी उनकी बुलेट मोटरसाइकिल (UP-43 BH 6159) चोरी हो गई थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक गोंडा ने घटना का संज्ञान लेते हुए एसओजी और इटियाथोक पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर दी।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी

31 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात में शामिल आरोपी बुलेट मोटरसाइकिल से लालापुरवा की तरफ से हर्रैया झूमन मार्ग पर आने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मनीष तिवारी (निवासी ख्वाजाजोत, थाना धानेपुर) गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी सुरेंद्र कुमार भारती (निवासी पैकोरा, थाना मोतीगंज) को पुलिस ने घेरकर दबोच लिया।

अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच जारी

घायल मनीष को जिला अस्पताल गोंडा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस तथा चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ इटियाथोक थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आम आदमी पार्टी जनपद गोण्डा द्वारा “हर घर संपर्क अभियान” का आयोजन

गोण्डा।31 अगस्त 2025। रविवार को आम आदमी पार्टी, जनपद गोण्डा (उत्तर प्रदेश) ने मनकापुर विधानसभा के अंतर्गत बक्सरा आज्ञाराम नवडिवा चौराहा, शिव मंदिर, मनकापुर, जनपद गोण्डा में “हर घर संपर्क अभियान” का सफल आयोजन किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र 'अज्जू पण्डित' (जनपद गोण्डा) ने की।

इस दौरान मुख्य रूप से

देवेन्द्र प्रताप (पूर्व विधानसभा प्रभारी, मनकापुर, जनपद गोण्डा),

शिवम कुमार (विधानसभा अध्यक्ष, मनकापुर, जनपद गोण्डा)

आयुष शुक्ला (विधानसभा अध्यक्ष, सदर गोण्डा) मौजूद रहे।

साथ ही कार्यकर्ताओं में

अखिलेश त्रिपाठी, प्रांजल तिवारी, राजा तिवारी, अमन चौहान, सोनू कुमार, मंजीत यादव, विजय तिवारी, आलोक तिवारी, अश्वनी तिवारी, सत्य प्रकाश मौर्या, दीपक तिवारी, राम औतार यादव, शिवम कुमार, अजय कुमार, लाल मणि, मिठ्ठलाल वर्मा, मोनू, कन्हैया लाल, शिव पुजारी यादव, प्रभु यादव, महेश्वर ,अजय सिंह, सुजीत यादव, बृजनन्दन सिंह उर्फ पिंटू सिंहभी मौजूद रहे ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र 'अज्जू पण्डित' (जनपद गोण्डा) ने कहा कि –

"आम आदमी पार्टी का उद्देश्य जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और समाधान हेतु हर स्तर पर संघर्ष करना है। हर घर संपर्क अभियान इसी दिशा में एक सशक्त कदम है।कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्था स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सफलतापूर्वक की गई।

परिवार परामर्श केन्द्र में 01 जोड़ा एक साथ रहने को हुए राजी

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

क्षेत्राधिकारी कार्यालय शिल्पा वर्मा, यशोदानंदन त्रिपाठी, राजमंगल मौर्य, गंगाधर शुक्ल, म0आ0 ज्योति राजभर म0आ0 ज्योति राजभर आदि उपस्थित रही।

जिलाधिकारी ने जिला स्वच्छता समिति एवं डिजिटल लाइब्रेरी योजना की प्रगति की समीक्षा कर दिए शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

गोण्डा। 30 अगस्त,2025

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्ड प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला स्वच्छता समिति एवं डिजिटल लाइब्रेरी परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी योजनाओं को तय समय-सीमा में पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों में संचालित सभी विकास कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग की जाए। ग्राम स्वच्छता, शौचालय निर्माण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन जैसी योजनाओं में गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत सचिव और ग्राम प्रधानों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए ताकि विकास कार्य धरातल पर दिखाई दें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायतों में साफ सफाई एवं दवा छिड़काव समय से कराना सुनिश्चित करें।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता से संबंधित सभी कार्यों को प्राथमिकता पर लेते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाए। खुले में शौच मुक्त (ODF) स्थायित्व, कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय का बराबर निरीक्षण करते हुए सक्रिय रखा जाए ताकि समय से खुले।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने डिजिटल लाइब्रेरी योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में प्रत्येक विकास खंड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना एवं संचालन को नियमानुसार शीघ्र प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पुस्तक चयन, इंटरनेट सुविधा, कंप्यूटर सेटअप आदि की व्यवस्थाएं मानकों के अनुसार हों।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला स्वच्छता मिशन समन्वयक, सूचना विज्ञान अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक, बैंकर्स अधिकारियों को लंबित आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

गोण्डा। 30 अगस्त,2025

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (DLCC) एवं बैंकर्स अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई तथा उनके त्वरित एवं नियमानुसार निस्तारण हेतु अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बैंकर्स से कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टैंड-अप इंडिया, डीडीयूजीवाई, किसान फसल बीमा, एवं अन्य स्वरोजगार योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों की समयबद्ध जांच एवं निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त होना चाहिए, जिससे कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को रोजगार और आर्थिक सहायता मिल सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनसुनवाई पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों व आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के निस्तारण में अनावश्यक विलंब की स्थिति कतई स्वीकार्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे बैंकर्स के साथ समन्वय बनाते हुए लाभार्थियों को समय से सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रभावशीलता तभी सिद्ध होगी जब उनका लाभ वास्तव में पात्र लोगों तक पहुंचे।

अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में संचालित सभी योजनाओं की मासिक समीक्षा की जाएगी और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, जिला अग्रणी बैंक के अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीडीएम नाबार्ड सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारीगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

गोण्डा। 30 अगस्त,2025

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोण्डा के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों तथा विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो ने प्रतिभाग किया।

बैठक में जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को समय से लाभ प्रदान करने पर बल देते हुए कहा कि यह योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी पात्र छात्र को योजना से वंचित न रखा जाए और सभी आवेदनों का निस्तारण शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने सामाजिक कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं विद्यालय/महाविद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया कि आवेदन प्रक्रिया, सत्यापन कार्य, ऑनलाइन पोर्टल पर डाटा एंट्री एवं अनुमोदन की प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं त्वरित गति बनाए रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी को गंभीरता से लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्ति में वित्तीय सहायता देना है, ताकि कोई भी छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शत-प्रतिशत पात्र विद्यार्थियों का पंजीकरण, आधार सीडिंग, बैंक खातों का सत्यापन एवं समय से भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कन्या समाज की शक्ति और भविष्य की हैं आधारशिला

गोण्डा। 30 अगस्त,2025

शुक्रवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इटियाथोक में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डॉ. सुनील पासवान ने केक काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कन्या हमारे समाज की शक्ति और भविष्य की आधारशिला हैं। इनके जन्म पर खुशियां मनाना और सम्मान देना आवश्यक है। कार्यक्रम में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाहिए।

उन्होंने मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा पर भी जोर दिया। जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने कहा कि आज समाज में बेटियों को बराबरी का हक मिल रहा है, लेकिन वास्तविक बदलाव तभी संभव होगा जब हर परिवार बेटी के जन्म को उत्सव के रूप में मनाए। जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने कहा कि बालिकाओं को केवल विद्यालय भेजना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं से जोड़ना भी जरूरी है। उन्होंने कन्याओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर एस.पी. द्विवेदी, पंकज कुमार राव, दिनेश कुमार, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार पटेल, प्रभाकर मिश्रा, मनोज कुमार वर्मा, सौरभ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।