थाना वजीरगंज पुलिस ने हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार व बरामद
![]()
गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-279/2025 धारा 103(1) बीएनएस से सम्बन्धित हत्याभियुक्त छोटे लाल यादव पुत्र स्व० राजाराम यादव को चडौवा पुल से थोडी दूर पर झिलाही रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी राम सेवक पुत्र खदेरू यादव निवासी ग्राम दुर्जनपुर पचूमी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गई कि उसकी बहन लालमनी उर्फ छोटका की शादी करीब 30 वर्ष पूर्व छोटे लाल पुत्र राजाराम यादव नि० ग्राम छोटी गौरिया थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के साथ हुई थी, नशे की लत के कारण अपने नाम की जमीन बेंच दिया है और बहन एवं उसके बच्चों के हिस्से की जमीन को भी बेचने के लिए अकसर झगड़ा करता था, 29.09.2025 को वादी की बहन जो घास काटने गई थी, उसे पति छोटेलाल ने हंसिया से मार दिया है,जिससे उसकी मृत्यु हो गई । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
आज 01.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त छोटे लाल यादव पुत्र स्व० राजाराम यादव को चडौवा पुल से थोडी दूर पर झिलाही रोड के पास से गिरफ्तार किया गया । थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हैं न्यायालय भेजा गया।
Sep 01 2025, 19:14