गोंडा में पुलिस मुठभेड़: चोरी की बुलेट संग दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल
गोंडा। इटियाथोक थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में रविवार देर रात दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा और चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है।
चोरी की बुलेट से खुला राज
दरअसल, 19 अगस्त को कस्बा इटियाथोक स्थित गोण्डा-बलरामपुर मार्ग पर राघवेंद्र प्रताप शाही के आवास के बाहर खड़ी उनकी बुलेट मोटरसाइकिल (UP-43 BH 6159) चोरी हो गई थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक गोंडा ने घटना का संज्ञान लेते हुए एसओजी और इटियाथोक पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर दी।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
31 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात में शामिल आरोपी बुलेट मोटरसाइकिल से लालापुरवा की तरफ से हर्रैया झूमन मार्ग पर आने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मनीष तिवारी (निवासी ख्वाजाजोत, थाना धानेपुर) गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी सुरेंद्र कुमार भारती (निवासी पैकोरा, थाना मोतीगंज) को पुलिस ने घेरकर दबोच लिया।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच जारी
घायल मनीष को जिला अस्पताल गोंडा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस तथा चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ इटियाथोक थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Sep 01 2025, 16:48