परिवार परामर्श केन्द्र में 01 जोड़ा एक साथ रहने को हुए राजी

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

क्षेत्राधिकारी कार्यालय शिल्पा वर्मा, यशोदानंदन त्रिपाठी, राजमंगल मौर्य, गंगाधर शुक्ल, म0आ0 ज्योति राजभर म0आ0 ज्योति राजभर आदि उपस्थित रही।

जिलाधिकारी ने जिला स्वच्छता समिति एवं डिजिटल लाइब्रेरी योजना की प्रगति की समीक्षा कर दिए शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

गोण्डा। 30 अगस्त,2025

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्ड प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला स्वच्छता समिति एवं डिजिटल लाइब्रेरी परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी योजनाओं को तय समय-सीमा में पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों में संचालित सभी विकास कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग की जाए। ग्राम स्वच्छता, शौचालय निर्माण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन जैसी योजनाओं में गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत सचिव और ग्राम प्रधानों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए ताकि विकास कार्य धरातल पर दिखाई दें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायतों में साफ सफाई एवं दवा छिड़काव समय से कराना सुनिश्चित करें।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता से संबंधित सभी कार्यों को प्राथमिकता पर लेते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाए। खुले में शौच मुक्त (ODF) स्थायित्व, कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय का बराबर निरीक्षण करते हुए सक्रिय रखा जाए ताकि समय से खुले।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने डिजिटल लाइब्रेरी योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में प्रत्येक विकास खंड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना एवं संचालन को नियमानुसार शीघ्र प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पुस्तक चयन, इंटरनेट सुविधा, कंप्यूटर सेटअप आदि की व्यवस्थाएं मानकों के अनुसार हों।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला स्वच्छता मिशन समन्वयक, सूचना विज्ञान अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक, बैंकर्स अधिकारियों को लंबित आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

गोण्डा। 30 अगस्त,2025

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (DLCC) एवं बैंकर्स अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई तथा उनके त्वरित एवं नियमानुसार निस्तारण हेतु अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बैंकर्स से कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टैंड-अप इंडिया, डीडीयूजीवाई, किसान फसल बीमा, एवं अन्य स्वरोजगार योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों की समयबद्ध जांच एवं निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त होना चाहिए, जिससे कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को रोजगार और आर्थिक सहायता मिल सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनसुनवाई पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों व आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के निस्तारण में अनावश्यक विलंब की स्थिति कतई स्वीकार्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे बैंकर्स के साथ समन्वय बनाते हुए लाभार्थियों को समय से सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रभावशीलता तभी सिद्ध होगी जब उनका लाभ वास्तव में पात्र लोगों तक पहुंचे।

अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में संचालित सभी योजनाओं की मासिक समीक्षा की जाएगी और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, जिला अग्रणी बैंक के अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीडीएम नाबार्ड सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारीगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

गोण्डा। 30 अगस्त,2025

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोण्डा के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों तथा विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो ने प्रतिभाग किया।

बैठक में जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को समय से लाभ प्रदान करने पर बल देते हुए कहा कि यह योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी पात्र छात्र को योजना से वंचित न रखा जाए और सभी आवेदनों का निस्तारण शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने सामाजिक कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं विद्यालय/महाविद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया कि आवेदन प्रक्रिया, सत्यापन कार्य, ऑनलाइन पोर्टल पर डाटा एंट्री एवं अनुमोदन की प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं त्वरित गति बनाए रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी को गंभीरता से लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्ति में वित्तीय सहायता देना है, ताकि कोई भी छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शत-प्रतिशत पात्र विद्यार्थियों का पंजीकरण, आधार सीडिंग, बैंक खातों का सत्यापन एवं समय से भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कन्या समाज की शक्ति और भविष्य की हैं आधारशिला

गोण्डा। 30 अगस्त,2025

शुक्रवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इटियाथोक में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डॉ. सुनील पासवान ने केक काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कन्या हमारे समाज की शक्ति और भविष्य की आधारशिला हैं। इनके जन्म पर खुशियां मनाना और सम्मान देना आवश्यक है। कार्यक्रम में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाहिए।

उन्होंने मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा पर भी जोर दिया। जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने कहा कि आज समाज में बेटियों को बराबरी का हक मिल रहा है, लेकिन वास्तविक बदलाव तभी संभव होगा जब हर परिवार बेटी के जन्म को उत्सव के रूप में मनाए। जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने कहा कि बालिकाओं को केवल विद्यालय भेजना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं से जोड़ना भी जरूरी है। उन्होंने कन्याओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर एस.पी. द्विवेदी, पंकज कुमार राव, दिनेश कुमार, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार पटेल, प्रभाकर मिश्रा, मनोज कुमार वर्मा, सौरभ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

गणेश प्रतिमा विसर्जन एवं बारावफात आदि त्यौहारों को लेकर डीएम व एसपी ने की सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक

गोण्डा।30 अगस्त, 2025 आगामी आयोजित होने वाले गणेश प्रतिमा विसर्जन, बारावफात एवं अन्य त्योहारों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। जहां लोग त्योहार को लेकर उत्साहित हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसी के तहत त्योहार पर शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की मीटिंग की गई।

बैठक जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एवं पूर्वी तथा समस्त उपजिलाधिकारीगण एवं पुलिस क्षेत्राधिकारीगण व सभी थानाध्यक्षगण, सभी धर्मों के धर्मगुरू और संभ्रांत नागरिकगण मौजूद रहे।

पुलिस अधिकारियों ने की लोगों से अपील

जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद करते हुए उन्हें आगामी गणेश प्रतिमा विसर्जन, बारावफात एवं अन्य त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने और किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने के बारे में समझाया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

सभी लोगों से अपील करते हुए उन्हें समझाया गया कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस एवं प्रशासन को सूचना दें। जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और सभी लोग त्योहार को शांति पूर्व ढंग से मना सके।इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवा या अन्य कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट ना करें जिससे कि आपसी माहौल बिगड़े।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 पर आयोजित खेल प्रतियोगिताएं एवं सम्मान समारोह*

गोण्डा 29 अगस्त, 2025

"राष्ट्रीय खेल दिवस" एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के पावन अवसर पर जनपद गोण्डा में विविध खेल गतिविधियों एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (क्षेत्रीय खेल कार्यालय), गोण्डा में आयोजित हुआ, जिसमें हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन, सांसद गोण्डा प्रतिनिधि श्री रमाशंकर मिश्र, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि श्री सोनू सिंह सहित जनपद के अनेक गणमान्य अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जनपद की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी कु. वैष्णवी चौधरी को सम्मानित किया गया। उनके द्वारा खेल जगत में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। उनका यह सम्मान न केवल जनपद के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि यह दर्शाता है कि गोण्डा जनपद खेल प्रतिभाओं से परिपूर्ण है।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल संस्थानों से आए हुए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हॉकी, फुटबॉल एवं क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेलों में खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजन के माध्यम से युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता एवं उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि “राष्ट्रीय खेल दिवस हम सबको याद दिलाता है कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि यह समाज को जोड़ने और राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा खेलों के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए एवं विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं मेडल दिए गए। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव,ताइक्वांडो खेल सचिव प्रत्यूष, सहित सभी संबंधित अधिकारी, कोच, खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण*

निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ सफाई एवं मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश-डीएम

गोण्डा 29 अगस्त, 2025

जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा आज जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों एवं उनके परिजनों को स्वच्छ वातावरण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल एक संवेदनशील स्थान है, जहां सफाई की व्यवस्था सर्वोपरि होनी चाहिए। गंदगी या अव्यवस्था की स्थिति किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने मरीजों के बैठने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि प्रतीक्षालयों एवं ओपीडी क्षेत्रों में पर्याप्त बैठने की सुविधा सुनिश्चित की जाए ताकि मरीजों व उनके परिजनों को अनावश्यक असुविधा न हो।

इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए कि मरीजों को बाहर से दवा या जांच लिखने की प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाई जाए। सभी आवश्यक दवाएं एवं परीक्षण अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराए जाएं और मरीजों को अनावश्यक आर्थिक बोझ न उठाना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा मरीजों के हित में जो भी योजनाएं एवं सुविधाएं निर्धारित की गई हैं, उनका लाभ मरीजों तक पूरी तरह से पहुंचना चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा निःशुल्क दवाएं, जांच सुविधाएं, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी अनेक सेवाएं दी जा रही हैं, जिनकी जानकारी हर मरीज को दी जानी चाहिए और उन्हें इसका समुचित लाभ भी मिलना चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि इन योजनाओं की जानकारी पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से अस्पताल परिसर में प्रमुखता से प्रदर्शित की जाए।

जिलाधिकारी ने सभी को चेताया कि लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सीएमएस, मेडिकल स्टाफ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*थाना को0 नगर पुलिस ने जालसाज अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 434/2025 धारा 319(2),318(4),316(2),131,352,351(3),61(2),338,336(3) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त परमानन्द त्रिपाठी उर्फ राहुल पुत्र शिवानन्द त्रिपाठी निवासी रानीपुरवा, जानकी नगर, जनपद गोण्डा को गुरूनानक चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी आदित्य सिंह द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षीगणों ने मेडिकल व्यवसाय में निवेश का झाँसा देकर उससे व उसके साथियों से कुल लगभग ₹1,47,34,000/- (एक करोड़ सैंतालीस लाख चौंतीस हजार रुपये) रूपयों की ठगी की गयी है। विपक्षीगणों ने स्वयं को सिक्रोनी फार्मा लि0 कम्पनी का एजेंट बताकर फर्जी बोर्ड, कूटरचित प्रपत्र एवं चेक दिखाकर धोखाधड़ी की। जब प्रार्थी व साथीगण पैसा मांगने पहुँचे तो विपक्षीगणों ने गाली-गलौज, मारपीट की तथा असलहा लहराकर जान से मारने की धमकी दी है। वादी की तहरीर पर थाना को0 नगर में 06 नामजद अभियुक्तांे के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 29.08.2025 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त परमानन्द त्रिपाठी उर्फ राहुल पुत्र शिवानन्द त्रिपाठी निवासी रानीपुरवा, जानकी नगर, जनपद गोण्डा को गुरूनानक चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*थाना को0 देहात पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-110/2025, धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त शत्रोहन पाण्डेय पुत्र रामरंग निवासी दुफेडिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को ग्राम दुफेडिया से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी मदन कुमार पाण्डेय पुत्र गिरजादत्त पाण्डेय नि0 दुफेडिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 देहात में लिखित तहरीर दी गयी कि उसके ही गांव की रहने वाली वंदना व उसके पति शत्रोहन द्वारा उसके पुत्र सुनील कुमार पाण्डेय को लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। अत्यधिक प्रताड़ना से तंग आकर उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली है। वादी की तहरीर पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकत हुआ। आज दिनांक 29.08.2025 को थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त शत्रोहन पाण्डेय पुत्र रामरंग निवासी दुफेडिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को ग्राम दुफेडिया से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।