जिलाधिकारी ने जिला स्वच्छता समिति एवं डिजिटल लाइब्रेरी योजना की प्रगति की समीक्षा कर दिए शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
![]()
गोण्डा। 30 अगस्त,2025
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्ड प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला स्वच्छता समिति एवं डिजिटल लाइब्रेरी परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी योजनाओं को तय समय-सीमा में पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों में संचालित सभी विकास कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग की जाए। ग्राम स्वच्छता, शौचालय निर्माण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन जैसी योजनाओं में गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत सचिव और ग्राम प्रधानों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए ताकि विकास कार्य धरातल पर दिखाई दें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायतों में साफ सफाई एवं दवा छिड़काव समय से कराना सुनिश्चित करें।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता से संबंधित सभी कार्यों को प्राथमिकता पर लेते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाए। खुले में शौच मुक्त (ODF) स्थायित्व, कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय का बराबर निरीक्षण करते हुए सक्रिय रखा जाए ताकि समय से खुले।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने डिजिटल लाइब्रेरी योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में प्रत्येक विकास खंड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना एवं संचालन को नियमानुसार शीघ्र प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पुस्तक चयन, इंटरनेट सुविधा, कंप्यूटर सेटअप आदि की व्यवस्थाएं मानकों के अनुसार हों।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला स्वच्छता मिशन समन्वयक, सूचना विज्ञान अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Aug 31 2025, 17:33