*थाना को0 नगर पुलिस ने आपराधिक विश्वासघात करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*
गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-293/2025 धारा 318(4),316(5) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त राशिद खान पुत्र मो0 उमर खान, निवासी उम्मेदजोत मुन्नन खां चौराहा, फैजाबाद रोड, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 17.04.2025 को वादी राजेश कुमार सिंह (लीगल एवं रिकवरी एक्जीक्यूटिव, श्रावस्थी एग्रोटेक प्रा०लि०, लखनऊ) द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि कम्पनी पोल्ट्रीफीड (मुर्गीदाना) का उत्पादन व विक्रय करती है। राशिद खान पुत्र मो० उमरखान, प्रोपराइटर एम०के० पोल्ट्री फार्म निवासी जनपद गोण्डा ने कम्पनी से कमीशन एजेन्ट के रूप में व्यवसाय किया। व्यवसायिक लेन-देन के उपरान्त अभियुक्त ने कम्पनी की बकाया धनराशि रुपये 36,54,236/- का भुगतान नहीं किया तथा व्यवसाय बन्द कर दिया। इस प्रकार अभियुक्त ने जानबूझकर कम्पनी की धनराशि हड़प कर आपराधिक विश्वासघात किया है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 29.08.2025 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त राशिद खान पुत्र मो0 उमर खान, निवासी उम्मेदजोत मुन्नन खां चौराहा, फैजाबाद रोड, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
Aug 29 2025, 17:44