*थाना को0 नगर पुलिस ने आपराधिक विश्वासघात करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-293/2025 धारा 318(4),316(5) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त राशिद खान पुत्र मो0 उमर खान, निवासी उम्मेदजोत मुन्नन खां चौराहा, फैजाबाद रोड, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 17.04.2025 को वादी राजेश कुमार सिंह (लीगल एवं रिकवरी एक्जीक्यूटिव, श्रावस्थी एग्रोटेक प्रा०लि०, लखनऊ) द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि कम्पनी पोल्ट्रीफीड (मुर्गीदाना) का उत्पादन व विक्रय करती है। राशिद खान पुत्र मो० उमरखान, प्रोपराइटर एम०के० पोल्ट्री फार्म निवासी जनपद गोण्डा ने कम्पनी से कमीशन एजेन्ट के रूप में व्यवसाय किया। व्यवसायिक लेन-देन के उपरान्त अभियुक्त ने कम्पनी की बकाया धनराशि रुपये 36,54,236/- का भुगतान नहीं किया तथा व्यवसाय बन्द कर दिया। इस प्रकार अभियुक्त ने जानबूझकर कम्पनी की धनराशि हड़प कर आपराधिक विश्वासघात किया है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 29.08.2025 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त राशिद खान पुत्र मो0 उमर खान, निवासी उम्मेदजोत मुन्नन खां चौराहा, फैजाबाद रोड, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर एलबीएस में हुआ सद्भावना कबड्डी मैच*

गोण्डा। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के मुख्य परिसर के क्रीडांगन में कबड्डी, वालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कबड्डी प्रतियोगिता, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा एवं सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज ,गोंडा की कबड्डी टीमों के बीच प्रातः 10:00 बजे आयोजित किया गया। कबड्डी मैच का उद्घाटन प्राचार्य, प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार, प्रोफेसर जितेंद्र सिंह, कीड़ा-संयोजक डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव , क्रीड़ा-सचिव डॉ. मनोज कुमार मिश्रा , क्रीड़ा परिषद के सदस्य डॉ. चमन कौर, मनीष शर्मा, डॉ. अरुण कुमार वर्मा, रुखसाना बेगम इत्यादि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए खेलों के महत्व को समझाया और खेल भावना को बनाए रखने की बात कही। कबड्डी का फाइनल मैच श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा एवं सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज, गोंडा के बीच हुआ जिसमें सरयू डिग्री कॉलेज की टीम विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता कबड्डी टीम को ट्रॉफी और मेडल प्राचार्य द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान वालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री शरद पाठक, सुरेंद्र एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

*आयुक्त ने आईसीडीएस की मंडलीय समीक्षा बैठक की, सैम-मैम बच्चों की बढ़ती संख्या पर जताई चिंता*

गोंडा, 28 अगस्त 2025।. - देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने गुरुवार को कमिश्नरेट सभागार में एक महत्वपूर्ण मंडलीय समीक्षा बैठक की। बैठक में आईसीडीएस विभाग के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मंडल के सभी जिलों की जिलेवार समीक्षा की गई, जिसमें संबंधित अधिकारियों ने विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक में आयुक्त ने विशेष रूप से सैम (गंभीर कुपोषित) और मैम (मध्यम कुपोषित) बच्चों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में सैम और मैम बच्चों की संख्या में वृद्धि हो रही है, वहां तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं। कुपोषण को कम करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली को और सशक्त बनाने तथा लाभार्थियों तक समय से पोषण आहार पहुंचाने पर जोर दिया। आयुक्त ने निर्देश दिए कि बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और गंभीर कुपोषित बच्चों को उपचार के लिए तुरंत पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) भेजा जाए।

इसके अलावा बैठक में पूरक पोषण आहार वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को लाभान्वित करने की स्थिति, टीकाकरण अभियान और जनजागरूकता कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंद तक पहुंचाने में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे, इसलिए विभागीय कार्यों की गति और गुणवत्ता दोनों पर ध्यान देना जरूरी है।

बैठक के अंत में आयुक्त ने कहा कि आईसीडीएस विभाग समाज के सबसे कमजोर वर्ग — बच्चों और माताओं — से जुड़ा है, इसलिए इसकी योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदनशीलता और तत्परता अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लक्ष्यों को समय पर हासिल किया जाए और सैम-मैम बच्चों की संख्या में ठोस कमी लाने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाई जाए।

*मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त सख्त, धीमी रफ्तार वाले विभागों को लगाई फटकार*

देवीपाटन मण्डल गोंडा 28 अगस्त 2025। - देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने गुरुवार को मंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) एवं मुख्य विकास अधिकारियों (सीडीओ) के साथ विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक की। बैठक में जुलाई माह में हुए विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति पर गहन चर्चा की गई।

आयुक्त ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जिन विभागों की कार्यप्रगति धीमी है, उन्हें सुधार के लिए तुरंत कदम उठाने होंगे। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से पर्यटन, पंचायती राज और ऊर्जा विभाग की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी जताई।

पर्यटन विभाग पर असंतोष जताते हुए आयुक्त ने उपनिदेशक पर्यटन को निर्देश दिए कि वे संबंधित संस्थाओं के साथ नियमित बैठक कर कार्यों की गति बढ़ाएं और सभी निर्माण कार्य समय से पूरे कराएं। वहीं, ऊर्जा विभाग की धीमी प्रगति पर आयुक्त ने जब सवाल उठाया तो मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने सफाई देते हुए कहा कि हाल ही में मंडल में बाढ़ की स्थिति बनने के कारण रैंकिंग प्रभावित हुई है, हालांकि अगले माह तक इसमें सुधार कर लिया जाएगा।

बैठक के दौरान आयुक्त ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के सापेक्ष महिला एवं बाल विकास, युवा कल्याण, लोक निर्माण विभाग, श्रम एवं सेवायोजन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, मत्स्य, पिछड़ा वर्ग कल्याण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, ग्राम्य विकास, अतिरिक्त ऊर्जा, समाज कल्याण, सिंचाई एवं जल संसाधन समेत कई विभागों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

आयुक्त ने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास योजनाओं की गति तेज की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि सरकारी योजनाओं का लाभ समय से जनता तक पहुंचे। उन्होंने विशेष रूप से कृषि विभाग को आदेश दिए कि किसानों को खाद की आपूर्ति समय से हो तथा खाद की कमी को लेकर फैल रही झूठीअफवाहों से लोगों को जागरूक किया जाए।

बैठक में आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि सभी जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी अपने-अपने जनपदों में विकास कार्यों की नियमित समीक्षा करें और कार्यों की गति को धीमा न होने दें। उन्होंने कहा कि जनता को लाभान्वित करने में किसी प्रकार की बाधा अस्वीकार्य होगी।

*कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम*

गोण्डा 28 अगस्त,2025। बेलसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में महिला कल्याण विभाग की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को महिला एवं बालिका से संबंधित योजनाओं, अधिकारों और सुरक्षा उपायों की जानकारी देना। इस दौरान प्रतिभागियों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई, ताकि किसी भी समस्या या आपात स्थिति में वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ लेने के लिए जानकारी होना बेहद आवश्यक है। उन्होने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व स्पांसरशिप योजना के बारे में विस्तार से बताया। जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों को पहचानने और शिक्षा को प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी। जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ी-लिखी और जागरूक बालिका ही आगे चलकर एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है। इस दौरान छात्राओं को पम्पलेट का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की वार्डेन सविता मिश्रा तथा अध्यापक सुमन पाण्डेय, बबिता गुप्ता, शशि और विन्ध्यवासिनी मौजूद रहीं।

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने किया खाद वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण

गोण्डा/बलरामपुर।27 अगस्त 2025 । देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बुधवार को बलरामपुर जनपद में विकास कार्यों और खाद वितरण व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।

सबसे पहले वे बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) सेखुईकला पहुंचे, जहां किसानों को खाद वितरण हो रहा था। इस दौरान आयुक्त ने लाइन में लगे किसानों से सीधे संवाद किया और उन्हें संतुलित मात्रा में ही यूरिया खरीदने व प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को समय से और पारदर्शी तरीके से खाद उपलब्ध कराई जाए।

इसके बाद आयुक्त ने बेलवा सुल्तानजोत तटबंध का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं और मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

आयुक्त ने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने, श्रमिकों व मशीनों की संख्या बढ़ाने और तय समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान बलरामपुर के जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

आयुक्त ने की बलरामपुर में बाढ़ पूर्व तैयारियों की गहन समीक्षा

गोण्डा/बलरामपुर।27 अगस्त 2025 देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बुधवार को बलरामपुर कलेक्ट्रेट सभागार में वहां की बाढ़ की स्थिति एवं बाढ़ पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बाढ़ प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।

बैठक का उद्देश्य संभावित बाढ़ की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना था।

आयुक्त ने सबसे पहले तटबंधों पर चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तटबंधों के निर्माण और मरम्मत कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यही बाढ़ नियंत्रण की सबसे अहम कड़ी है। साथ ही स्टोरों और तटबंधों पर एकत्रित भंडारण सामग्री की स्थिति का भी आकलन किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ से संबंधित सभी उपकरण, राहत सामग्री एवं नावें पहले से ही पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहनी चाहिए, ताकि आकस्मिक स्थिति में तत्काल कार्रवाई हो सके।

बैठक के दौरान बलरामपुर के जिलाधिकारी ने आयुक्त को अवगत कराया कि वर्तमान समय में जिले का कोई भी गांव फिलहाल बाढ़ की स्थिति में नहीं है और हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। उन्होंने बताया कि नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और संवेदनशील स्थानों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आयुक्त ने बॉर्डर एरिया पर स्वास्थ्य कैंप लगाने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अलर्ट मोड में रहें और हर स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ की चुनौती का सामना केवल विभागीय तैयारी से ही नहीं बल्कि जनभागीदारी से भी किया जा सकता है। इसलिए राहत और बचाव कार्यों में स्थानीय जनता को भी जागरूक किया जाए।

उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई, जल निगम और आपूर्ति विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में दवाओं, पेयजल और खाद्यान्न की पर्याप्त आपूर्ति हर हालत में सुनिश्चित की जानी चाहिए।

बैठक के अंत में आयुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रत्येक अधिकारी को अपने दायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करना होगा।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में नव चयनित 37 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र किया गया वितरित

गोण्डा। 27 अगस्त, 2025 जिला पंचायत सभागार गोंडा में एक गरिमामयी समारोह के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में नव चयनित 37 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह आयोजन नारी सशक्तिकरण एवं बाल विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में कुल 2536 मुख्य सेविका की भर्ती की गई है, जिसमें से 2425 मुख्य सेविकाओं के नियुक्ति पत्र वितरण हेतु संस्तुति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री उ०प्र० द्वारा जनपद लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया, जिसके क्रम में आज जनपद में नव चयनित 37 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत घनश्याम मिश्र ने उपस्थित होकर नव चयनित मुख्य सेविकाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग में नियुक्त यह नई टीम समाज में कुपोषण, बाल अधिकारों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।

इस अवसर पर विधायक तरबगंज प्रेम नारायन पाण्डेय, विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा, तथा विधायक करनैलगंज अजय सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया और कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली मुख्य सेविकाओं की भूमिका बेहद अहम है।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि चयनित मुख्य सेविकाएं विभागीय दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें, ताकि बच्चों और महिलाओं के समग्र विकास में कोई कमी न रह जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने में ये सेविकाएं कड़ी मेहनत करें।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने भी नियुक्त मुख्य सेविकाओं को विभागीय कार्यों की बारीकियों से अवगत कराते हुए उन्हें सहयोग और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र की भी उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि महिला कर्मचारियों की यह नियुक्ति शासन की महिला सशक्तिकरण नीति को धरातल पर साकार करने का एक बड़ा उदाहरण है।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी उपाध्याय, परियोजना अधिकारी बेलसर अभिषेक कुमार दूबे, परियोजना अधिकारी झंझरी राम प्रकाश मौर्या, वरिष्ठ सहायक ज्ञानेन्द शरण, डीसी कार्यक्रम विभाग राजकुमार, अतुल कुमार यादव, कम्प्यूटर सहायक इमरान, सरोज तिवारी, पिंकी दूबे सहित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्य अधिकारी एवं चयनित मुख्य सेविकायें उपस्थित रही।

*चाइल्ड हेल्पलाइन गोंडा द्वारा नाबालिक बच्चों की मदद के लिए नगरकोतवाली के बगल खोया पाया का लगाया गया कैंप*

गोण्डा । महिला कल्याण विभाग द्वारा कजरीतीज मेले के शुभ अवसर पर दुखहरण नाथ मंदिर गोंडा के पास दिनांक 25 व 26 अगस्त, 2025 को जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन गोंडा द्वारा नाबालिग बच्चों की मदद करने के लिए नगर कोतवाली गेट के बगल खोया पाया कैंप लगाया गया था। जिसमें भूले भटके परिजन से बिछड़े हुएं लगभग 50 बच्चों को उनके परिजन से मिलाया गया तथा परेशान व थके हुए बच्चों की मदद के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मचारी पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। इस कार्यक्रम में न्यायपीठ बालकल्याण समिति अध्यक्ष द्वारा पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस कार्यक्रम रोस्टर के अनुसार बारी बारी से चाइल्ड हेल्पलाइन टीम गोंडा की काउंसलर नीतू त्रिपाठी, सुपरवाइजर शांतनु उपाध्याय, अलका पाण्डेय, शिवा कन्नौजिया, अमित पांडेय, विशेष प्रजापति, केस वर्कर देवी दयाल तिवारी, देवमणि मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह, आंचल गुप्ता, हितेश भारद्वाज व मुकेश भारद्वाज मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने कजरी तीज पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पृथ्वीनाथ मंदिर का किया निरीक्षण

गोण्डा। आज 25.08.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा थाना खरगूपुर क्षेत्रान्तर्गत पृथ्वीनाथ मंदिर में भगवान शिव की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर जनपदवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की गई।

कजरीतीज-त्यौहार के अवसर पर होने वाले जलाभिषेक/मेले को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत उन्होंने मौके पर पहुँचकर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था व बैरिकेटिंग व्यवस्था का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए बताया कि मेले/मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए।

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता रखी जाए तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा जाए। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाए। आमजन के साथ सकारात्मक संवाद स्थापित कर पुलिस की मित्रवत छवि को और मजबूत किया जाए।