*मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर एलबीएस में हुआ सद्भावना कबड्डी मैच*
![]()
गोण्डा। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के मुख्य परिसर के क्रीडांगन में कबड्डी, वालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कबड्डी प्रतियोगिता, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा एवं सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज ,गोंडा की कबड्डी टीमों के बीच प्रातः 10:00 बजे आयोजित किया गया। कबड्डी मैच का उद्घाटन प्राचार्य, प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार, प्रोफेसर जितेंद्र सिंह, कीड़ा-संयोजक डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव , क्रीड़ा-सचिव डॉ. मनोज कुमार मिश्रा , क्रीड़ा परिषद के सदस्य डॉ. चमन कौर, मनीष शर्मा, डॉ. अरुण कुमार वर्मा, रुखसाना बेगम इत्यादि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए खेलों के महत्व को समझाया और खेल भावना को बनाए रखने की बात कही। कबड्डी का फाइनल मैच श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा एवं सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज, गोंडा के बीच हुआ जिसमें सरयू डिग्री कॉलेज की टीम विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता कबड्डी टीम को ट्रॉफी और मेडल प्राचार्य द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान वालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री शरद पाठक, सुरेंद्र एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
Aug 29 2025, 17:42